Email/Gmail Account (ID) Recover Kaise Kare?

46

अगर आपका ईमेल या जीमेल अकाउंट हैक हो गया है, आप पासवर्ड भूल गये हैं या फिर आपने डिलीट कर दिया है। या फिर किसी भी वजह से अगर आप अपना जीमेल अकाउंट रिकवर करना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम जानिंगे Email/Gmail Account (ID) Recover Kaise Kare?

अगर आपको लगता है की किसी ने आपका जीमेल आईडी हैक कर लिया है तो आपको जीमेल हैक कैसे होता है? और जीमेल अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये? के यह पोस्ट पढ़ने चाइए।


Email/Gmail Account Recover Kaise Kare?

नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से 1 मिनट के अंदर अपना कोई भी जीमेल अकाउंट रिकवर कर सकते हो।

1: सबसे पहेले आपको नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके गूगल रिकवरी पेज पर जाना है।

Google Account Recovery Page

2: अब यहाँ पर आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और फिर उसका पासवर्ड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है। आप अपना कोई भी पुराना पासवर्ड डाल सकते हो जो भी आपको याद हो!


3: अब आपके सामने अकाउंट रिकवर करने के लिए 2 ऑप्शन दिख जायिंगे।

  • पहेले ऑप्शन से रिकवर करने के लिए आपका ईमेल आईडी आपके किसी भी एक फ़ोन में लॉगिन होना चाइए।
  • दूसरे ऑप्शन से रिकवर करने के लिए आपके पास वो नंबर होना चाइए जो आपके ईमेल से जुड़ा हुआ है। उसका आख़ीर का 2 नंबर आपको यहाँ पर देखने को मिल जाएगा।


(पहला ऑप्शन) फ़ोन से रिकवर करें

  • अब अगर आप पहेले ऑप्शन से रिकवर करते हो तो आपको पूछा जाएगा की क्या आपके पास वो फ़ोन है जिसमे आपका जीमेल अकाउंट लॉगिन है, अगर हाँ! तो आपको Yes पर क्लिक करना है।

  • अब आपको अपना वो फ़ोन ओपन करना है जिसमे आपका यह वाला जीमेल आईडी लॉगिन है, उस फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन भी ON कर ले।
  • अब आपको जीमेल की तरफ़ से एक नोटिफिकेशन आयेगा, आपको उसपर क्लिक करके उसको ओपन कर लेना है और फिर Yes, its me पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही आपका जीमेल अकाउंट ओपन हो जाएगा। अगर आपके फ़ोन में जीमेल आईडी लॉगिन नहीं है, तो आप दूसरा रिकवरी मेथड चुन सकते हो। 

(दूसरा ऑप्शन) नंबर से रिकवर करें

  • नंबर से रिकवर करने के लिए आपको 2nd ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपका वो फ़ोन नंबर डालना है जो आपके जीमेल से जुड़ा हुआ है। आपको उसके आख़ीर के 2 नंबर यहाँ पर देखने को मिल जायिंगे।


  • नंबर डालने के बाद आपको सेंड बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा, उसको डालकर next पर क्लिक करना है।

अब आपका जीमेल अकाउंट ओपन हो जाएगा। तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी ईमेल या जीमेल अकाउंट को रिकवर कर सकते हो।


अगर आप अपना फ़ेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर करना चाहते हो तो इन पोस्ट को पढ़ सकते हो।

Previous articleAndroid फ़ोन को iPhone कैसे बनाये? (1 क्लिक में)
Next articleगूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Tanishq
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

46 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here