वैसे तो हर मोबाइल में पहेले से ही गूगल प्ले स्टोर का एप्लीकेशन होता है, लेकिन अगर आपके फ़ोन में नहीं है, तो आप उसको अलग से किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो।
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि play store पर लाखों ऐप्स होती हैं। जिनमें से हम अपनी मर्जी से किसी भी App को एक क्लिक में अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन जब play store ना हो तो ऐसे में ऐप को डाउनलोड करने में कई बार कठिनाई आती है। इसलिए अगर किसी कारणवश आपके मोबाइल में प्ले स्टोर नहीं दिखाई दे रहा है, तो नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है प्ले स्टोर डाउनलोड करने का।
अगर आपके फ़ोन में व्हाट्सएप या यूट्यूब नहीं है तो आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हो;
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?
1. सबसे पहेले आपको नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए uptodown वेबसाइट पर जाना है।
2. अब यहाँ पर आपको Get the latest version वाले बटन पर क्लिक करना है।
3. उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा इसमें Download के बटन पर क्लिक करें।
4. अब आपको Download Anyway पर क्लिक करना है। इसके तुरंत बाद प्लेस्टोर की डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।
5. अब डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करें तथा Install के बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल करें।
6. अगर आपके स्मार्टफोन में Install होने में कोई दिक्कत आती है तो Unknown Sources के ऑप्शन को settings में जाकर on कर दें।
7. उसके बाद वापस इस फाइल पर आए और इस पर Tap करें। यहां install का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
8. इतना करते ही यह App आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा। install होने के बाद अब आप देख सकते हैं Home screen में, प्ले स्टोर का यह App आपको दिखाई दे रहा है।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
Google Play Store Enable Kaise Kare?
अगर आपके मोबाइल में प्ले स्टोर नहीं दिखाई दे रहा है तो हो सकता है कि वह Disable हो चुका हो, आप उसको फिर से Enable कर सकते हैं बिना प्ले स्टोर को डाउनलोड किए बगैर।
और अपने मोबाइल में प्ले स्टोर वापस ला सकते हैं तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे आप गूगल प्ले स्टोर को अपने मोबाइल में Enable कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को ओपन करें।
2. Application manager के ऑप्शन पर Tap करें।
3. यहां आपके सारे Apps आपको दिखाई देंगे।
4. Apps की इस लिस्ट में से आप Play store ऐप को ढूंढे, और इस App पर Tap करें।
5. अब यह ऐप अगर आपने Disable किया होगा तो यहां पर स्क्रीन पर Enable का बटन दिखाई देगा उस पर Tap कर दें।
6. इतना करते ही हमेशा के लिए यह App Enable हो जाएगा। और अब आप अपनी होम स्क्रीन में इस ऐप को देख सकते हैं और प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
दोस्तों यह दोनों तरीके अब आपके पास है या तो आप मैनुअली इसको डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अगर यह डिसेबल हो चुका है तो आप इसे ऐप को वापस से मोबाइल पर लाने के लिए इस ऐप को इनेबल कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करने के फ़ायदे;
दोस्तों प्ले स्टोर अगर आपके मोबाइल में डिसेबल हो जाता है या काम नहीं करता है? तो फिर ऐसे में आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर installed है तो आपको कहीं सारे फायदे मिलते हैं।
• अगर प्लेस स्टोर इंस्टॉल नहीं होता है तो आप अपने मोबाइल के अन्य एप्स को भी अपडेट नहीं कर पाते है। आपके मोबाइल में प्ले स्टोर होने का यह सबसे बड़ा फायदा है।
• दूसरा गूगल से किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं एक क्लिक में!
• तीसरा आपको अपने इंटरेस्ट के ऐप्स प्ले स्टोर पर दिखाई देते हैं। साथ ही गूगल प्ले स्टोर से ट्रेंडिंग गेम्स, एप्स की जानकारी हासिल करके उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर नहीं चल रहा है तो आप थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी अप्प्स डाउनलोड कर सकते है.
उम्मीद है की अब आपको गूग़ले प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीक़ा पता चल गया होगा, और आप जान गये होगे की आसानी से किसी भी मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.