यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें (स्टेप by स्टेप गाइड)

1

दोस्तों अगर आपके फ़ोन में Youtube App नही है, या फिर आप अपने computer या laptop में youtube app download करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की आसानी से अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन या Computer में YouTube Download Kaise Kare? YouTube Download Karna Hai? 1 मिनट में यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

YouTube Download Karna Hai? 1 मिनट में यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप YouTube app को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर online वीडियो या फिल्में देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में YouTube Download Karna Hai? 1 मिनट में यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें? मोबाइल से एवं कंप्यूटर में बताने जा रहे हैं।


यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें?

दोस्तों Youtube को चलाने के दो ऑप्शन है या तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट Youtube.com पर जाकर वीडियो देख सकते हैं या फिर आप इसके App को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर किसी भी वीडियो को Online Stream कर सकते हैं। 

लेकिन दूसरा वाला तरीका ज्यादा आसान है क्योंकि एक क्लिक में आप यूट्यूब ऐप से किसी भी वीडियो को वॉच कर पाते हैं। तो सबसे पहले हम जानते हैं कैसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल में यूट्यूब ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद हम कंप्यूटर में यूट्यूब डाउनलोड करने का तरीका जानेंगे।


प्ले स्टोर से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सिंपल Steps को अपने मोबाइल में फॉलो करें। सबसे पहले Play store पर जाएं और search Bar में Youtube सर्च करें। अब रिजल्ट में कई सारी Apps दिखाई देगी या फिर आप नीचे दिए गए लिंक से भी YouTube ऐप को Find कर सकते हैं।

Download

अब यहां आपको install का बटन दिखाई देगा। तो install पर क्लिक करके Youtube ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर दीजिए।Install & update YouTube


इंस्टॉल होने के बाद अब इस App को ओपन करें। आपको Youtube के होम टैब में और Trending tab में कई सारी वीडियो दिखाई दे रही है तो आप अपने यूट्यूब ऐप से कोई भी वीडियो पर क्लिक करके देख सकते हैं।

ऊपर आपको एक search Bar मिलेगा जिससे आप किसी भी वीडियो को सर्च करके देख सकते हैं।Search on youtube

Chrome से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप क्रोम ब्राउजर से यूट्यूब डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपके पास क्रोम ब्राउजर होना जरूरी है। आइए आगे के स्टेप्स जानते हैं।


1. सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
2. अब आपको सर्च बॉक्स पर जाना है और वहां पर Download YouTube Apk लिखकर सर्च कर लेना है।search download YouTube apk

3. अब जो भी पहला रिजल्ट apk mirror आपके सामने आएगा आपको उसे ओपन कर लेना है।open result

Download YouTube APK


आप चाहो तो ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हो।

4. अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है तथा वहां पर आपको यूट्यूब के सभी वेरिएंट्स दिखने लगेंगे। अब आप को सबसे फ्रेश और ऊपर वाले वेरिएंट के आगे डाउनलोड आइकन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।tap on download icon

5. अब आपको See Available Downloads के बटन पर क्लिक करना है।tap on see download

6. अब आपको फिर से स्क्रॉल करना है तथा Download Icon पर क्लिक करना है।again tap on download icon

7. अब आपको Download APK Bundle पर क्लिक करना है। जिस पर क्लिक करते ही आपकी डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।tap on download apk bundle

इस प्रकार आप यूट्यूब डाउनलोड होने के बाद उसे आसानी से इंस्टॉल करके इंजॉय कर सकते हैं।

जिओ फ़ोन में यूट्यूब ऐप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपके पास एक जिओ फोन है तो आप उसमें भी यूट्यूब ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपने अब तक यूट्यूब App इंस्टॉल नहीं किया और नहीं जानते कैसे करें? बता दें इसकी प्रोसेस अलग है।

क्योंकि जियो फोन में Kaios काम करता है। तो नीचे हम आपको स्टेप्स बता रहे हैं जिनको ध्यान से अगर आप फॉलो करते हैं तो आप अपने जियो फोन में भी Youtube ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने Jio फोन के Jio Store में जाना है।Open Jio Store
  • अब आपको Entertainment वाले सेक्शन में जाना है।Tap on entertainment tab
  • अब आपको थोड़ा स्क्रॉल करना है और वहां पर आपको YouTube दिखाई देगा। उसपर आपको क्लिक करना है।Tap on YouTube
  • अब आपको Install के बटन पर क्लिक करना है।Install YouTube

बस इस तरह कुछ ही सेकंड में यूट्यूब का यह ऐप आपके जियो फोन में इंस्टॉल हो जाएगा और सामने स्क्रीन पर Open का ऑप्शन सो हो जाएगा। ओपन पर क्लिक करते ही अब आप यूट्यूब ऐप के होम पेज पर पहुंचकर यूट्यूब ऐप से कोई भी वीडियो सर्च करके देख सकते हैं।

कंप्यूटर या लैपटॉप में यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

एंड्राइड की भांति यूट्यूब के ऑफिशियल ऐप को अपने PC या Laptop पर भी आसानी से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन कई सारे लोग यह तरीका नहीं जानते और वे Youtube की वेबसाइट से ही वीडियोस देखते हैं।

लेकिन बता दें ऐसी ट्रिक्स है जिससे आप Youtube को अपनी Home screen से देख सकते है. अपने Windows 10 Computer में YouTube app को डाउनलोड करने के लिए Windows Key दबाए। अब search bar में टाइप करें Microsoft store टाइप करें। और आपके सामने Microsoft store ओपन हो जाएगा।

अब यहां आपको कई सारी Apps दिखाई देंगी, लेकिन पहली बार Microsoft store पर आए है, तो यहां पर Apps डाउनलोड करने के लिए आपको Sign in करना होगा।

अपनी Gmail id के साथ Sign in करने के बाद Youtube ऐप डाउनलोड करने के लिए Search Bar में टाइप करें Youtube अब रिजल्ट में कुछ ऐप्स दिखाई देगी,

तो यहां पर पहले आप Filter में available on all devices कर लीजिए। फिर आपको Youtube ऐप स्क्रीन पर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब यहां Install On This Device का ऑप्शन राइट साइड में दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

install on this device

Install On This Device पर क्लिक करते ही अपनी identity को Verify करने के लिए जो पासवर्ड या पिन पूछता है उसे Enter कर लीजिए।

इस प्रकार अपने Microsoft store को वेरीफाई करने के बाद आपके सामने install on my device का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपके डिवाइस में यह App इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा। और home Screen पर आपको यह ऐप दिखाई देगा।

लेकिन अगर आप Windows 7 or Windows 8 use कर रहे हैं तो भी आप अपने कंप्यूटर में Youtube ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीका ऊपर वाले तरीके से ज्यादा आसान है तो आइए जानते हैं

यूट्यूब शॉर्टकट कैसे बनाये?

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Chrome ब्राउज़र ओपन करें। और youtube.com साइट पर जाएं।
  • यूट्यूब वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर आपको 3 Dots ब्राउज़र के Right side में दिखाई देंगे उस पर क्लिक कर दें।Tap on three dots
  • अब यहां दिए गए ऑप्शंस में से More tools के ऑप्शन पर क्लिक करें और Create shortcut के बटन पर क्लिक कर दें।Create shortcut
  • उसके बाद आपको एक Shortcut Create करने के लिए YouTube टाइप करना है, उसके बाद Create के बटन पर क्लिक कर दें।Now tap on create
  • इतना करते ही अब आप अपने कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर आएं, आप यहां पाएंगे Youtube का एक icon दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दें।Open YouTube
  • जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आप आ जाएंगे यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट पर।

तो इस तरह अब आप एक क्लिक में YouTube की वेबसाइट पर आकर अपनी पसंदीदा वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हैं।

तो अब आपके पास दो ऑप्शन है यूट्यूब ऐप को इस्तेमाल करने के, उम्मीद है इन दोनों में से कोई ना कोई तरीका आपके काम आएगा कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए।

FAQ;

गूगल से यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

यूट्यूब डाउनलोड करने का पूरा तरीक़ा आर्टिकल में बताया गया है।

पुराना यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

गूगल पर पुराना यूट्यूब वर्शन सर्च करके आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से पुराने यूट्यूब एपीके को डाउनलोड कर सकते हो।

उम्मीद है की अब आपको YouTube Download करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन या Computer में यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें? YouTube Download Karna Hai? 1 मिनट में यूट्यूब डाउनलोड कैसे करे?

Hope की आपको यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें? का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here