पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Purana WhatsApp Kaise Laye?


अगर आपका Whatsapp delete, uninstall या आपका phone restore हो गया है, और अब आप यह सोच रहे हो की पुराना whatsapp वापस कैसे आएगा? तो आपको tension लेने की कोई ज़रूरत नही है, क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से अपना पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Purana WhatsApp Kaise Laye? Old WhatsApp वापस कैसे लाये? या Delete whatsapp message recover kaise kare?

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Purana WhatsApp Kaise Laye?

दोस्तों यह तो आप जानते ही होगे की whatsapp एक बहुत ही ज़्यादा popular messaging app है, ओर whatsapp में हमें regular updates देखने को मिलते रहेते हैं। ओर latest versions में changes भी देखने को मिलते रहते हैं।


तो अगर आप whatsapp के new & latest version से ख़ुश नही हो ओर आप अपने whatsapp के old version को miss कर रहे हो तो आप अपना पुराना वाला whatsapp वापस पा सकते हो।

या फिर अगर किसी वजह से आपसे आपका whatsapp uninstall या delete हो गया है, ओर आप फिर से अपना पुराना वाला whatsapp वापस लाना चाहते हो तो आपको tension लेने की कोई ज़रूरत नही है, क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से अपना पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Purana WhatsApp Kaise Laye? Old WhatsApp वापस कैसे लाये? या Delete whatsapp message recover kaise kare?

Mobile Se Delete Photo Wapas Kaise Laye? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।


यह भी पढ़े: WhatsApp से Deleted मैसेज को कैसे देखे और पढ़े?

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

Old whatsapp apk आपको google playstore पर नही मिलेगा, इसलिए नीचे दिए गये लिंक से download कर ले।


Download Old WhatsApp

link पर जाने के बाद आपको whatsapp के बहुत सारे versions मिल जयिंगे, आपको जो भी version जितना भी पुराना whatsapp download करना है, आप कर सकते हो।

आप ज़्यादा पुराना WhatsApp इस्तेमाल नही कर सकते।


अब whatsapp apk को download करने के बाद अपने मोबाइल फ़ोन से current whatsapp को uninstall करके downloaded whatsapp apk को install कर ले।

यह भी पढ़े: हमारी Whatsapp Profile Pic किसने देखी है कैसे जाने

Purana WhatsApp Kaise Laye? 

अगर आप whatsapp के latest version ओर features से ख़ुश नही हो, ओर अपना पुराना वाला whatsapp apk लाना चाहते हो नीचे बताए गये steps को follow करो।


अपना पुराना वाला whatsapp वापस लाने के लिए आपको अपना latest whatsapp uninstall करना पड़ेगा, ओर अगर आप चाहते हो की वापस से old whatsapp install करने पर आपके सारे messages वापस आ जाए, तो आपको पहेले अपना whatsapp chat का backup लेना पड़ेगा।

WhatsApp Backup Kaise Le?

  • सबसे पहेले अपने फ़ोन में whatsapp open करे,
  • अब whatsapp setting में जाए;
  • फिर Chat में जाए;
  • then click on chat back up
  • अब backup पर click करके आप अपने google account (drive) में backup ले सकते हो।

Now you are Done!

अब आपको पुराना वाला whatsapp वापस लाने के लिए old whatsapp apk को download करके install करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े: Top 10 New WhatsApp Tips & Tricks In Hindi

अब whatsapp install करने के बाद simply usko open करे, ओर अपना mobile number डालकर login करे।

अब आपसे backup recover करने के कहा जाएगा, उसमें Restore option पर click करे, अगर आप Skip कर दोगे, तो आपके सारे whatsapp messages delete हो जयिंगे।

Now you are Done!

अब अगर आप old whatsapp apk को नही वलकी अपने पुराने whatsapp chat (messages) को वापस लाना चाहते हो तो चलिए देखते हैं की Delete WhatsApp Messages Wapas Kaise Laye?

Deleted WhatsApp Chat Wapas Kaise Laye?

अगर आपका Whatsapp delete, uninstall या आपका phone restore हो गया है, या फिर किसी भी वजह से आपके whatsapp messages (chat) delete हो गए हैं ओर आप उसको recover करना चाहते हो तो simply नीचे बताए गये steps को follow करे।

  • Open File Explorer on your device
  • अब File Manager में WhatsApp > Databases में जाए;
  • Rename msgstore.db.crytp12 to msgstore-latest.db.crytp12
  • Rename msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12 to msgstore.db.crytp12
  • अगर आपने Google Drive backups enable कर रखा है तो, open Google Drive, tap on Backups, delete the WhatsApp backup file
  • अब अपना whatsapp Uninstall and reinstall करे।
  • अब whatsapp open करे अपने number से login करे,
  • the आपको restore from the backup file का option मिलेगा।
  • उस पर click करके आप अपने old whatsapp messages को वापस ला सकते हो।

Now you are Done!

अगर आपको इन steps में कोई problem आ रही है तो Whatsapp Se Deleted Message Recover Kaise Kare? उसकी detailed guide यहाँ है।

अगर आप अपने facebook से delete messages को वापस लाना चाहते हो तो फेसबुक पर Deleted Messages को Recover कैसे करें? उसकी detailed guide यहाँ है।

अगर आपका facebook, whatsapp, gmail, instagram account hack हो गया है, ओर आप उसको recover करना चाहते हो तो Facebook Account Ko Recover Kaise Kare?Instagram Account Ko Recover Kaise Kare? ओर जीमेल अकाउंट रिकवर (Gmail Account Recover) कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

तो guys इस तरह से आप अपना पुराना whatsapp वापस ला सकते हो, उम्मीद है की अब आप जान गये होगे की आसानी से अपना पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Purana WhatsApp Kaise Laye? या Delete whatsapp message recover kaise kare?

Hope की आपको पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? Purana WhatsApp Kaise Laye? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, ओर हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

4 COMMENTS

  1. esse puarana wala whatsapp bapas aa jayega kya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here