कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये? (Airtel, JIO, VI, BSNL)

0

क्या आपको पक्का यक़ीन है की आपके फ़ोन में या आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग लगा हुआ है? इस पोस्ट में हम जानिंगे की हमारे नंबर पर कॉल फ़ॉरवर्डिंग (Call Divert) लगा हुआ है कैसे जाने? और Airtel, JIO, VI या BSNL किसी भी नंबर की कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये?

कैसे पता करे कॉल फॉरवर्ड है या नहीं?

आप अपने फ़ोन में *#62# कोड को डायल करके आसानी से यह पता कर सकते हो की आपके नंबर पर कॉल फ़ॉरवर्डिंग लगी हुई है या नहीं। इसके एलवा आप किसी दूसरे फ़ोन से अपने फ़ोन पर काल करके भी पता लग सकते हो की कॉल फॉरवर्ड हो रही है या नहीं!


फ़ोन सेटिंग से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये?

1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डायलर पैड ओपन कर लेना है। अब ऊपर कोने में आपको 3 dots दिखाई देगी, उसपर क्लिक करें।

dailer pad

2: अब आपको settings में जाना है।


3: अब यहाँ पर आपको कॉलिंग अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4: अब आप अपने मोबाइल में जितने सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, उनके नाम आपको दिखाई देंगे। उनमें से जिस सिम कार्ड से आप कॉल फॉरवर्ड हटाना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।


calling accounts

5: सिम कार्ड के नाम के ऊपर क्लिक करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन आपको मिलेंगे, उनमें से कॉल फॉरवर्डिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


6: अब आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से जिस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आपने कॉल फॉरवर्ड किया हुआ है उसके ऊपर क्लिक कर दें।

7: अब आपकी स्क्रीन पर एक टर्न ऑफ वाला ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा होगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।


जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो आपके सिम कार्ड से अर्थात आपके मोबाइल से कॉल फॉरवर्डिंग हट जाता है।

अगर आप अपने फ़ोन में कॉल फ़ॉरवर्डिंग लगाना चाहते हो तो कॉल फॉरवर्ड (Divert) कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

USSD कोड से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये?

1: अपने मोबाइल में कॉल डायलर (Dialer) ओपन करें।

2: अब ##002# कोड को डायल करें।

3: अब आपको उस सिम कार्ड के माध्यम से इस कोड को डायल करना है जिस सिम कार्ड का कॉल फॉरवर्डिंग आप हटाना चाहते हैं।

जैसे ही आप यह कोड डायल करते हैं वैसे ही उस नंबर का कॉल फॉरवर्डिंग डीएक्टीवेट हो जाता है और फिर से आपके नंबर पर फोन आना चालू हो जाता है।

Previous articleपुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (पुराना व्हाट्सएप कैसे लाये)
Next articleचोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूँढे गूगल की मदद से (1 मिनट में)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here