इस पोस्ट में हम जानिंगे की हमारे नंबर पर कॉल फ़ॉरवर्डिंग (Call Divert) लगा हुआ है कैसे जाने? और Airtel, JIO, VI या BSNL किसी भी नंबर की कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये?
अगर आप अपने फ़ोन में कॉल फ़ॉरवर्डिंग लगाना चाहते हो तो कॉल फॉरवर्ड (Divert) कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
फ़ोन सेटिंग से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये?
1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डायलर पैड ओपन कर लेना है। अब ऊपर कोने में आपको 3 dots दिखाई देगी, उसपर क्लिक करें।
2: अब आपको settings में जाना है।
3: अब यहाँ पर आपको कॉलिंग अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब आप अपने मोबाइल में जितने सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, उनके नाम आपको दिखाई देंगे। उनमें से जिस सिम कार्ड से आप कॉल फॉरवर्ड हटाना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
5: सिम कार्ड के नाम के ऊपर क्लिक करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन आपको मिलेंगे, उनमें से कॉल फॉरवर्डिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
6: अब आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से जिस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आपने कॉल फॉरवर्ड किया हुआ है उसके ऊपर क्लिक कर दें।
7: अब आपकी स्क्रीन पर एक टर्न ऑफ वाला ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा होगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो आपके सिम कार्ड से अर्थात आपके मोबाइल से कॉल फॉरवर्डिंग हट जाता है।
USSD कोड से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाये?
अधिकतर कंपनियों के द्वारा कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधाओं को ऑफ करने के लिए यूएसएसडी कोड दिए जाते हैं। इसमें सामान्य तौर पर बड़े पैमाने पर ##002# यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल होता है।
1: अपने मोबाइल में कॉल डायलर (Dialer) ओपन करें।
2: अब ##002# कोड को डायल करें।
3: अब आपको उस सिम कार्ड के माध्यम से इस कोड को डायल करना है जिस सिम कार्ड का कॉल फॉरवर्डिंग आप हटाना चाहते हैं।
जैसे ही आप यह कोड डायल करते हैं वैसे ही उस नंबर का कॉल फॉरवर्डिंग डीएक्टीवेट हो जाता है और फिर से आपके नंबर पर फोन आना चालू हो जाता है।
कैसे पता करे कॉल फॉरवर्ड है या नहीं?
आप अपने फ़ोन में *#62# कोड को डायल करके आसानी से यह पता कर सकते हो की आपके नंबर पर कॉल फ़ॉरवर्डिंग लगी हुई है या नहीं।
इसके एलवा आप किसी दूसरे फ़ोन से अपने फ़ोन पर काल करके भी पता लग सकते हो की कॉल फॉरवर्ड हो रही है या नहीं!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;
कॉल फॉरवर्डिंग डीएक्टीवेट कोड ##002# है।
अधिकतर मोबाइल में कॉल फॉरवर्ड सिस्टम होता है।
जी हां! आप फीचर फोन में भी कॉल फॉरवर्ड कर सकते हैं।
नहीं कॉल फॉरवर्ड करने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
जी हां! आप अपनी इच्छा के मुताबिक कॉल फॉरवर्ड बंद या चालू कर सकते हैं।
- कॉल हैक कैसे करे? मोबाइल कॉल को हैक कैसे करे?
- मोबाइल फोन के मेसेज और कॉल डिटेल हैक कैसे करे?
- किसी भी मोबाइल को बिना छुए हैक कैसे करे?
अगर आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपके सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे।