अगर आप अपने android मोबाइल फ़ोन को apple iPhone बनाना चाहते हो, अगर android को ios में convert करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आसानी से फ्री में अपने किसी भी किसी भी Android फ़ोन को iPhone कैसे बनाये?
अगर आप अपने Android phone से Bore हो चुके हो और उसके theme, look, design से भी bore हो गए हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी trick & app के बारे में बताऊंगा। जिससे आप अपने Android phone को IOS convert कर सकोगे और आपका फ़ोन एक दम iphone की तरह लगने लगेगा।
Android फ़ोन को iPhone कैसे बनाये?
#1: सबसे पहले अपने android मोबाइल फ़ोन में iOS Launcher iPhone 15 एप्लीकेशन install कर ले.
#2: जैसे ही एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए अब उसे ओपन करें।
#3: अब आपको Terms Of Service एक्सेप्ट करना है तभी आप Android को iPhone में बदल सकते हैं।
#4: अब आपको भाषा Select कर लेनी है।
#5: अब आप इसके होमपेज पर Set as Default पर क्लिक करना है।
#6: दोस्तों अब आप अपने android मोबाइल फ़ोन को बिल्कुल IPhone की तरह use कर सकते हो.
All settings को customize करे के बाद save कर दे अब आप अपने Android phone में ही iPhone का मज़ा ले सकते हो.
iOS Launcher iPhone 15 के फायदे
- यह लांचर काफी ज्यादा पावरफुल है और इसको करीब 1 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
- iOS लांचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह मात्र 12 एमबी का है।
- इसकी सहायता से आप का एंड्रॉयड स्मार्टफोन पूरे तरीके से आईफोन की तरह ही कार्य करता है।
- इसके साथ ही इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से सभी एप्लीकेशन के आईकन भी iOS आइकन की तरह ही दिखाई देता है।
- यह लॉन्चर पूर्ण तरीके से एंड्रॉयड को आईफोन की तरह बना देता है।
अगर आपको इन स्टेप्स में कोई दिक़्क़त आ रही है तो आप यह वीडियो देख सकते हो;
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी android मोबाइल फ़ोन को iphone ios में convert कर सकते हो.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;
एंड्राइड को पूर्ण तरीके से आईफोन में बदलना तो काफी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि ऐसा संभव नहीं है। लेकिन अगर आप अपने एंड्रॉयड को एक आईफोन वाली लुक देना चाहते हैं तो आप iPhone Launcher का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी सहायता से आपका एंडॉयड फोन आईफोन की तरह ही दिखाई देगा।
एंड्राइड को एप्पल जैसा बनाने के लिए आप को iOS Launcher iPhone 15 नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। इसके बाद इसमें आपको सेट अप करना है तथा आप का एंड्रॉयड स्मार्टफोन एप्पल जैसा दिखाई देने लग जाएगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Great Article, thnks for sharing this.
thanks & keep visit.
Mahesh Kumar