[NEW*] BGMI TIPS & TRICKS IN HINDI

0

BGMI एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर गेम है। हर कोई इस गेम में महारत हासिल करना चाहता है। परंतु कुछ लोगों को यह पता नहीं की गेम के दौरान प्रो प्लेयर्स कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं।

यदि आप भी प्रो प्लेयर्स की तरह गेम खेलना चाहते हैं, तो आपको इन BGMI TIPS & TRICKS का इस्तेमाल अपनी गेम में जरूर करना चाहिए। चलिए जानते हैं कि किन टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप भी प्रो प्लेयर्स बन सकते हैं।


BGMI TIPS & TRICKS IN HINDI

BGMI एक बैटल रॉयल गेम है। इसका मतलब यह होता है कि आपको बाकी प्लेयर्स को एलिमिनेट करके अंत तक बच कर गेम जितना होता है। BGMI मैं एक गेम में 100 प्लेयर्स होते हैं। चिकन डिनर करने के लिए आपको पहले स्थान पर आना होता है।

इसके लिए आपको अंत तक बचकर रहना पड़ेगा। नीचे दी गई टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप BGMI में प्रो प्लेयर बन जाएंगे। चलिए BGMI ट्रिक के बारे में जानते हैं।

1: कैंपिंग करें

BGMI एक ऐसा गेम है जिसमें जीतने के लिए आपको अंत तक बचकर रहना पड़ेगा और कैंपिंग इसके लिए सबसे भूमिका निभाती है। कैंपिंग में आपको प्ले जोन के अकॉर्डिंग घरों में छिपकर रहना होता है जिससे कि आप दूसरे प्लेयर्स की नजर से बचकर रहे। यदि आप भी BGMI में एक प्रो प्लेयर बनना चाहते हैं और अपने रैंक को आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको कैंपिंग अवश्य करनी चाहिए।

2: सप्लाई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में गेम के दौरान मैप में अलग-अलग जगह पर सप्लाई ड्रॉप्स गिराए जाते हैं। इन सप्लाई ड्रॉप्स में ऐसी इक्विपमेंट होती है जो कि नॉर्मल घरों या अन्य जगहों पर नहीं मिलती है। इसके लिए आपको सप्लाई ड्रॉप्स को लूटना है जिससे आपके पास अच्छी लूट रहेगी और आप उसका इस्तेमाल अपने दुश्मनों या अन्य प्लेयर्स को आसानी से एलिमिनेट कर पाएंगे।


3: स्मोक ग्रेनेड्स का यूज करें

स्मोक ग्रेनेड्स BGMI में ऐसे ग्रेनेड होते हैं जिनका इस्तेमाल करके एक जगह पर धुंआ किया जा सकता है। यदि आप खुली जगह में है और आपके ऊपर अन्य प्लेयर्स फायरिंग कर रहे हैं तो आप स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल करके उनसे बच सकते हैं। दूसरे प्लेयर्स को छिपकर मरने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

4: ईयरफोन का इस्तेमाल करें

यदि आप इस गेम में इयरफोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप कभी भी प्रो प्लेयर नहीं बन सकते हैं। इयरफोन आपको दूसरे प्लेयर की पोजीशन बताने में सहायता कर रहे हैं। दुश्मन या अन्य प्लेयर दाएं तरफ से आ रहा है या बाएं तरफ से आ रहा है, यह जानने के लिए इयरफोंस की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। तो जब भी आप BGMI गेम को खेल रहे हैं तो हमेशा ईयर फोन लगाकर ही खेले इससे आपके जितने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

5: अपने टीममेट्स के साथ रहें

अगर आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में रैंक पुश करना चाहते हैं तो अपने टीममेट्स से दूर कभी भी मत जाएं। क्योंकि एक प्लेयर को मारना किसी दो किसी भी दूसरी टीम के लिए बहुत आसान कार्य हो जाता है। और यदि आप अपने टीममेट्स के साथ होंगे तो आपको मारना किसी भी दूसरी टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा और यदि आप नॉक डाउन हो भी जाते हैं तो आपको रिवाइव करने के लिए आपके टीममेट्स वहां पर होंगे। तो हमेशा बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में अपने टीममेट्स के साथ ही रहे।


6: सही गन्स का चयन करें

गेम खेलते दौरान इस बात का विशेश ध्यान रखें कि आपके पास एक दूर रेंज की तथा एक नजदीक रेंज की गन होनी चाहिए। कभी भी ऐसा ना करें कि आपके पास दोनों ही नजदीक रेंज या दोनों ही दूर रेंज की गन हो। अगर आपको बीजीएमआई में एक प्रो प्लेयर की तरह खेलना है तो आपको हमेशा अपने पास एक नजदीक अथवा एक दूर रेंज की गन रखनी चाहिए जिससे कि आपको अन्य प्लेयर्स को एलिमिनेट करने में आसानी हो और आपकी टीम के जीतने के चांसेस बढ़ जाएं।

7: माइक हमेशा ऑन रखें

अगर आपकी टीम मेंबर्स आपसे तो यह सुनिश्चित करें कि आपका माइक हमेशा ऑन हो जिससे कि आपको और आपके टीम मेंबर्स को कम्युनिकेट करने में कोई भी दिक्कत न आए। इससे आपको आपकी टीम के हर एक मूव के बारे में पता होगा जिससे कि आपकी टीम के जीतने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

8: बेफिजूल में फायरिंग ना करें

आपको अंत तक बचकर रहना है तो आप इस बात को सुनिश्चित करें कि आपका कोई भी टीममेट बेफिजूल फायरिंग ना करें। यदि आपका कोई भी टीममेट या आप बेफिजूल फायरिंग कर रहे हैं तो इससे आप अपनी लोकेशन दूसरे टीम्स या अन्य प्लेयर्स को बता रहे हैं जिससे कि उनको आपको मारने के लिए आसानी रहेगी और इससे आपका रैंक डाउन हो सकता है। तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप या आपका कोई भी टीममेट बेफिजूल फायरिंग ना करें।


9: ग्राफिक को लो रखें

अगर आपका डिवाइस एक नॉर्मल डिवाइस है मोबाइल की रैम स्टोरेज कम है या प्रोसेसर की स्पीड कम है, तो आप हमेशा BGMI में अपने ग्राफिक्स को लो रखें। ग्राफिक को बहुत ज्यादा बढ़ा देने से फ्रेम रेट ड्राप हो सकता है। जिससे कि आपकी गेम लैग कर सकती है।

इससे आप एनीमी को एलिमिनेट नहीं कर पाएंगे और आपकी मृत्यु हो सकते हैं। तो यदि आपका एक नॉर्मल डिवाइस है तो यह सुनिश्चित करें कि आपका ग्राफिक्स हमेशा लो रहे जिससे कि आपकी गेम स्मूथली चले।

10: गाड़ी का इस्तेमाल करें

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के अंदर गाड़ियों की बहुत अहम भूमिका रहती है। यदि आप इस गेम के अंदर गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है। गाड़ी का इस्तेमाल करने से आप आसानी से उनके अंदर पहुंच जाते हैं।


मैप के अंदर बहुत सारा डिस्टेंस आप कुछ ही देर के अंदर कर सकते हैं। दूसरे प्लेयर्स को एलिमिनेट करने के लिए भी गाड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसीलिए आपको हमेशा गाड़ी का इस्तेमाल करना है ताकि आप अंत तक गेम में बने रहे।

11: सही लैंडिंग करें

यदि आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में अंत तक बने रहता चाहते हैं, तो हमेशा भीड़ भाड़ जैसे की पोचिंकी, जॉर्जपूल, स्कूल आदि जगहों के ऊपर न उतरे। इन जगहों पर बहुत सारे प्लेयर्स एक साथ उतरते हैं। जिससे कि आपका जल्दी एलिमिनेट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं और आपका रैंक बहुत कम हो सकता है। तो हमेशा आप ऐसे ही जगह के ऊपर लैंडिंग करें जहां पर बहुत कम प्लेयर्स जाएं। Erangel मैप के अंदर यशनया, प्रिजन, milta power, मेंशन, फॉर्म आदि जगहों के ऊपर लैंड कर सकते हैं।

12: Gyroscope का इस्तेमाल करें

BGMI में एक प्रो प्लेयर की तरह खेलने के लिए आपको जायरोस्कोप का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप अपने फोन को रियल वर्ल्ड में हिला कर अपने एम को एनीमी के ऊपर ले जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपकी मोमेंट स्पीड बहुत ज्यादा हो जाती है जिससे कि आपको अन्य प्लेयर को एलिमिनेट करने में आसानी रहती है तथा दूसरे प्लेयर्स को आपको एलिमिनेट करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है।

इन्हें भी पढ़े :-

Previous article10+ Google Tips & Tricks in Hindi! गूगल के मज़ेदार ट्रिक्स
Next articlePUBG का बाप कौन है? (PUBG Ka Baap Kaun Hai)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here