[NEW*] BGMI TIPS & TRICKS IN HINDI (2023)

0

अगर आप BGMI गेम के दीवाने हैं और आप BGMI क्या है?, इस गेम में प्रो प्लेयर कैसे बने के बारे नहीं जानते है तो आज हम इस पोस्ट में आपको कुछ सीक्रेट BGMI Tips & Tricks in Hindi बताने जा रहे हैं। जिनको अगर आप अच्छे से समझ लेते हैं तो कोई भी इस खेल का महारथी बनने से रोक नहीं सकता।

[NEW*] BGMI TIPS & TRICKS IN HINDI (2023)


दोस्तों फ्री फायर की तरह BGMI गेम को लाखों लोगों द्वारा काफी इंटरेस्ट लेकर खेला जाता है। जिस प्रकार से पब्जी गेम में आप अपने हर विरोधी को खत्म करते हैं और इसके लिए अलग-अलग राइफल का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में पॉइंट बढ़ाने के लिए दुश्मनों का खात्मा करना ज़रूरी होता है।

यह एक टीम गेम है अर्थात इसमें आप अपने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ गेम खेलते हैं और अपने दुश्मनों को ढूंढ ढूंढ कर मारते हैं। इस गेम में अधिक से अधिक पॉइंट पाने के लिए आपको BGMI TIPS & TRICKS IN HINDI के बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा बीजीएमआई ट्रिक्स के बारे में भी पता होना चाहिए। 

BGMI क्या है?

BGMI का फुल फॉर्म बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया होता है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को पहले पब्जी के नाम से जाना जाता था। हालांकि सरकार ने PUBG पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद पब्जी के डेवलपर के ही द्वारा ही इस गेम के इंडियन वर्जन को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम से लांच किया गया। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जिसका डेवलपमेंट और पब्लिकेशन क्राफ्टन कंपनी के द्वारा किया गया है। 


इस गेम को साल 2021 में 2 जुलाई के दिन एंड्रॉयड डिवाइस के लिए और साल 2021 में ही 18 अगस्त के दिन आईओएस डिवाइस के लिए लांच किया गया था। इस गेम के कंपोजर का नाम Tom Salta है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को एंड्रॉयड डिवाइस पर, आईओएस डिवाइस पर और आईपैड ऑपरेटिंग सिस्टम पर खेला जा सकता है। 

साल 2022 के आंकड़े के अनुसार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को गूगल प्ले स्टोर से 133 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया है। आपको इस गेम के अंदर Erangel (Themed / Normal), Miramar, Vikendi, Livik (Themed / Normal), Karakin, Sanhok, Nusa (New) जैसे 7 प्रकार के नक्शे मिल जाते है।

BGMI TIPS & TRICKS IN HINDI

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम हमारे भारत देश में फिर से आ चुका है। जैसा कि आप जानते हैं कि, हमारे देश में बैटल रॉयल गेम की शुरुआत पब जी मोबाइल के द्वारा की गई थी, परंतु इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा पब्जी गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके बाद डेवलपर के द्वारा पब्जी के भारतीय वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लांच किया गया। 


हालांकि लांच होने के कुछ ही महीनों के बाद इसे कई देशों में ब्लॉक कर दिया गया, परंतु फिलहाल यह गेम हमारे भारत देश में खेलने के लिए उपलब्ध है, क्योंकि इन्होंने अपनी पॉलिसी में सुधार कर लिया है। पुराने प्लेयर तो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की सभी ट्रिक और टिप्स के बारे में जानते हैं, परंतु नए लोगों को पता नहीं होता है। ऐसे ही नए लोगों को हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए। 

1: सप्लाई ड्रॉप का करें इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के अंदर सबसे खतरनाक हथियार आपको सप्लाई ड्राप में ही प्राप्त होते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर बहुत बार बर्फ में छिपने में सहायता करने वाले स्पेशल आउटफिट भी प्राप्त हो जाते हैं। हालांकि सप्लाई ड्रॉप से हथियार प्राप्त करना इतना आसान भी नहीं है।

क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि, इसे लूटने के लिए बहुत सारे प्लेयर आ जाते हैं। इसलिए अगर आप जोखिम लेने के लिए तैयार हैं, तो आपको टाइम टू टाइम अलग-अलग लोकेशन पर आसमान से आने वाले सप्लाई ड्रॉप पर लगातार नजर बनाकर रखनी चाहिए और बहुत ही ध्यान से आपको जहां पर सप्लाई ड्रॉप गिरा हुआ है, उस लोकेशन पर अपनी टीम के साथ पहुंचना चाहिए और यह भी ध्यान देना चाहिए कि, उसे लूटने के लिए पहले से ही कोई टीम वहां पर मौजूद है या नहीं या फिर उसे लूटने के लिए पहले से ही कोई टीम उसके आसपास छुप कर बैठी हुई है अथवा नहीं। 


अगर वहां पर पहले से ही कोई टीम मौजूद नहीं है, तो आपको वहां पर ड्रॉप को लूटना चाहिए। हालांकि आप चाहे तो यह भी कर सकते हैं कि, आप अपनी टीम में से कुछ प्लेयर को आसपास अलग-अलग दिशाओं में तैनात कर सकते हैं ताकि वह नजर बनाकर रखें और आप 1 या फिर 2 प्लेयर के साथ जाकर के ड्रॉप को लूट ले और उसके बाद किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं और लूटी हुई चीज को आपस में बांट लें।

2: अधिक से अधिक गाड़ी का इस्तेमाल करें

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के अंदर आपको बहुत सारी छोटी बड़ी गाड़ी मिल जाती है, जिसे आप चला सकते हैं फिर चाहे भले ही आपको गाड़ी चलाना आता हो या फिर गाड़ी चलाना ना आता हो। इस गेम के अंदर आपको यह जो इरेंजल मैप मिलता है, यह काफी ज्यादा बड़ा होता है जिसकी वजह से कई बार ऐसे प्लेयर का खात्मा हो जाता है जो सर्किल के अंदर पहुंचने का प्रयास करते हैं।

हालांकि अगर आप गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके द्वारा जो लोकेशन तय की गई है, उसके पास आप जल्दी से पहुंच सकते हैं। गाड़ी के अलावा आप चाहे तो नाव का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और अपनी लोकेशन तक तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि आपको याद रखना है कि, गाड़ी चलाने पर आपकी गाड़ी में से जो साउंड निकलता है उसे आपके आसपास जो आपके दुश्मन खड़े हैं वह सुन लेते हैं।


ऐसे में वह भी आपका एनकाउंटर करने के लिए आपका पीछा करते हैं। इसलिए अगर सिचुएशन ऐसी है तो आपको गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और नीचे जो सर्किल है उस पर आप को फोकस करके रहना चाहिए और उसी के अनुसार आपको अपनी लोकेशन का चुनाव करना चाहिए।

3: लगातार मैप पर अपनी नजर बनाकर रखें

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के अंदर अपने जीतने के चांस को बढ़ाने के लिए आपको लगातार नक्शे अर्थात मैप पर नजर बनाकर रखनी चाहिए। आपको मैप वाला आइकन गेम के सबसे ऊपर की तरफ दिखाई पड़ता है, उस पर आपको क्लिक कर देना होता है। उसके बाद आपको यह देखना है कि जो नीले रंग का सर्किल है आप उसके बाहर है या फिर अंदर है।

यहां पर बता देना चाहते हैं कि, आपको किसी भी परिस्थिति में हमेशा नीले कलर का जो सर्किल है उसके अंदर ही रहना चाहिए और अगर आप नीले रंग के सर्किल के बाहर हैं तो ऐसी सिचुएशन में आपको टाइम के दरमियान हीं अंदर आने के लिए मैप बॉक्स के नीचे जो टाइम का काउंट डाउन चल रहा होता है, उस पर फोकस करके रखना चाहिए ताकि काउंट डाउन पूरा होने से पहले ही आप नीले रंग के सर्कल के अंदर आ सके। 

यहां पर आपको बताना चाहते हैं कि, गेम के अंदर जो लाल रंग का सर्किल होता है आपको उससे हमेशा बाहर रहना चाहिए और अगर आप लाल रंग के सर्किल के अंदर हैं, तो सर्कल में जो घर मौजूद है आपको उसके अंदर चले जाना चाहिए क्योंकि यह जो लाल कलर वाले सर्कल होते हैं, यहां पर भारी पैमाने पर बम बाजी होती है जिसकी वजह से आप मारे जा सकते हैं।

4: सिर्फ शूट करने के लिए फायरिंग करें

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में आप गेम को टोटल 2 प्रकार से खेल सकते हैं। पहले प्रकार में आप चाहे तो इस गेम के अंदर अधिक से अधिक लूट करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा दुश्मन का खात्मा करने के लिए यहां वहां भाग सकते हैं या फिर आप अपने बैग में चीजों को रखकर किसी छत पर या फिर किसी बिल्डिंग के अंदर बैठकर कैंप कर सकते हैं।

बताना चाहते हैं कि, अगर आपके पास अच्छा पॉइंट मौजूद है और आपके पास ऐसा हथियार है जो लंबी दूरी तक मार कर सकता है, तो बहुत ही आसानी से आप विभिन्न प्लेयर की क्रेट बना सकते हैं, परंतु यहां पर आपको हम बताना चाहते हैं कि, आपको तब तक अपनी तरफ से फायरिंग नहीं करनी है, जब तक कि आपको यह पक्का ना हो जाए कि सामने वाला प्लेयर आप की गोली से मारा ही जाएगा। 

अगर आपको लगता है कि, सामने वाले प्लेयर का खात्मा आप की गोली से नहीं होने वाला है, तो आपको अपनी गोली बर्बाद नहीं करनी चाहिए और सही मौके की तलाश करनी चाहिए। अगर आप गोली चलाते हैं और सामने वाले प्लेयर का खात्मा नहीं होता है, तो सामने वाले प्लेयर और आपके दुश्मनों को यह पता चल जाता है कि, आप कौन सी जगह पर छुपे हुए हैं। ऐसे में वह आप पर ही फायरिंग कर सकते हैं और आपका ही खात्मा कर सकते हैं।

5: ज्यादा ग्रेनेड अपने पास रखें

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के अंदर आपको अगर दुश्मन का खात्मा करने मे मजा आता है, तो आपको अपने पास बहुत सारे ग्रेनेड रखना चाहिए। जैसे कि अगर आप अपने पास स्मोक ग्रेनेड रखते हैं, तो इसकी सहायता से आप आसानी से अपने आप को हाइड कर सकते हैं।

वहीं अगर आपके पास फ्रेग ग्रेनेड मौजूद है, तो इसकी सहायता से आप सामने वाले दुश्मन की आंखों के सामने सफेद रोशनी कर सकते हैं और इसके बाद आप सामने वाले दुश्मन पर क्लोज अटैक कर सकते हैं जिससे उसका खात्मा हो जाएगा।

अगर आपको गेम के अंदर सही प्रकार से ग्रेनेड फेंकना आता है, तो आपके दुश्मन आपके पास बिल्कुल भी नहीं आ सकेंगे। आपके पास आने से पहले ही आप ग्रेनेड के माध्यम से उनका खात्मा कर देंगे। 

अगर आपको अपने आस-पास मौजूद किसी घर के अंदर छुपे हुए दुश्मनों को खत्म करना है तो आपको ग्रेनेट को थोड़ा सा होल्ड करके फिर फेंकना चाहिए, ताकि सामने वाले दुश्मन को किसी भी दूसरे कमरे में या फिर लोकेशन पर भागने का मौका ही प्राप्त ना हो पाए।

6: सही हथियार का सिलेक्शन करें

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के अंदर अधिकतर प्लेयर यह गलती करते हैं कि, वह लड़ाई लड़ने के लिए शाट गन का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से जल्दी उनका खुद का ही खात्मा हो जाता है। अगर आप बड़े पैमाने पर अपने विरोधी को खत्म करना चाहते हैं, तो आपको शाट गन के अलावा आपको दो बड़ी बंदूक अपने पास रखनी चाहिए।

आपको इस गेम के अंदर असाल्ट राइफल मिल जाती है। इसे आप ले सकते हैं। इसके माध्यम से तगड़ी फायरिंग लगातार की जा सकती है, साथ ही इस राइफल में आपको बहुत सारे अटैचमेंट के विकल्प भी प्राप्त हो जाते हैं। अगर आप निशाना लेकर के इस गेम के अंदर विरोधी प्लेयर का खात्मा करते हैं, तो आपको एक स्नाइपर राइफल भी लेकर चलना चाहिए। इसके माध्यम से आप अपनी जगह पर खड़े खड़े ही दूर दिखाई दे रहे किसी दुश्मन को सूट कर सकते हैं। 

इसके अलावा हम आपको बताना चाहते हैं कि, अगर आपको स्नाइपर राइफल प्राप्त नहीं हो पा रही है, तो आपको अपने पास दो एयरगन रखना चाहिए और आपको एक साथ भारी पैमाने पर दुश्मनों को ढूंढना चाहिए और फिर एयर गन को आपको असाल्ट राइफल में फिट कर देना चाहिए। इसके बाद आपको इसे सिंगल फायर मोड पर स्विच करना चाहिए और फिर इसे स्नाइपर की तरह इस्तेमाल करना चाहिए।

7: ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना उतरे

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम खेलने वाले अधिकतर यूज़र यह गलती कर देते हैं कि, वह ऐसी जगह पर उतरते हैं जहां पर पहले से ही ज्यादा भीड़ भाड़ होती है, जिसकी वजह से वह ज्यादा पॉइंट इकट्ठा नहीं कर पाते हैं। 

हो सकता है कि, आपने भी यह गलती की हो, परंतु अब आपको आगे यह गलती नहीं करनी है। एग्जांपल के तौर पर अगर आपके द्वारा Erangel मैप को चुना गया है, तो ऐसी अवस्था में आपको जिस लोकेशन पर जाना चाहिए, वह 

पोचिंकी (Pochinki), मिलेट्री बेस (Sosnovka Military Base), स्कूल (School) और जिऑर्गोपोल (Georgopol) होती हैं। ऐसी लोकेशन पर आपको ड्रॉप करना चाहिए। 

हम आपको उपरोक्त लोकेशन पर जाने के लिए इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसी लोकेशन पर बड़े पैमाने पर लूट उपलब्ध होती हैं। हालांकि ज्यादा लूट पाने के लिए आपके अलावा बहुत सारे यूज़र यहां पर पहले से ही मौजूद होते हैं। 

इसलिए आपको ऐसी लोकेशन से थोड़ी सी दूरी पर उतरना चाहिए या फिर आपको ऐसी लोकेशन का चुनाव उतरने के लिए करना चाहिए, जहां पर बहुत ही कम प्लेयर उतरते हो और वहां पर अच्छी मात्रा में लूट उपलब्ध हो।

हमारी नजरों में Yasnaya Polyana, Prison, Mylta Power, Mansion, Farm, Severny इत्यादि लोकेशन उतरने के लिए अच्छी मानी जाती है।

8: अपने दुश्मन की क्रेट लूटने में जल्दबाजी न करें

BGMI अर्थात बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का एक महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स यह भी है कि, आपको ज्यादा दुश्मन के क्रेट को लूटने में जल्दबाजी नहीं करनी है, क्योंकि बहुत सारे प्लेयर इसी वजह से गेम के अंदर मारे जाते हैं, क्योंकि वह दुश्मन की क्रेट को लूटने में जल्दबाजी करते हैं। अगर आपके द्वारा भी ऐसा ही किया जाता है तो हमें यह लग रहा है कि अब आगे से आप ऐसा नहीं करेंगे।

अगर आपके द्वारा बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के अंदर किसी प्लेयर का खात्मा किया जाता है, तो आपको अपने आसपास लगातार नजर बना करके रखनी चाहिए, क्योंकि आपके द्वारा जिस प्लेयर का खात्मा किया जाता है, उसकी टीम के लोग भी आसपास हो सकते हैं या फिर गोलियां चलने की आवाज को सुनकर वहां आसपास में मौजूद प्लेयर के द्वारा भी मौके का फायदा उठाया जा सकता है और ऐसे में वह आपको भी शूट कर सकते हैं।

9: टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ कांटेक्ट में रहे

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में गेम खेलने के दरमियान अक्सर आपका सामना ऐसे प्लेयर से होता है, जिसे लगता है कि, वह अकेले ही सामने वाले सभी प्लेयर का खात्मा कर देगा और उसे दूसरे किसी खिलाड़ी की आवश्यकता नहीं है, परंतु बाद में यह देखा जाता है कि, कुछ देर के बाद उसका ही खत्म हो जाता है।

इसलिए आपको अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क बना करके रखना चाहिए। यहां पर आपको यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया टीम के साथ खेली जाने वाली गेम है। इसलिए आपको अपने दोस्तों के साथ बात करके रखना चाहिए और अगर टीम का अन्य कोई प्लेयर है किसी मुसीबत में फंसा हुआ है तो आपको उसकी सहायता करने का प्रयास करना चाहिए।

इसके अलावा अगर टीम के किसी भी मेंबर को आवश्यकता का आइटम प्राप्त हुआ है, तो उसे दूसरे खिलाड़ियों को बताना चाहिए या अगर आपने किसी दुश्मन को देखा हुआ है, तो आपको उसकी लोकेशन को अपने साथी खिलाड़ी के साथ शेयर करनी चाहिए।

ताकि अधिक से अधिक विरोधी प्लेयर का खात्मा किया जा सके और अपनी टीम के पॉइंट में इजाफा किया जा सके। अगर इस गेम के अंदर आपका खुद का खात्मा हो जाता है तो भी आपको लगातार गेम पर नजर बनाकर रखनी चाहिए और कुछ भी अगर आवश्यक चीजें दिखाई देती है, तो उसकी सूचना आपको अपने साथियों को देनी चाहिए।

10: अच्छी आवाज वाले ईयर फोन का इस्तेमाल करें

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम के अंदर लास्ट तक स्टैंड रहने के लिए आपको एक ऐसे ईयर फोन का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें आपको गेम की सभी आवाज बिल्कुल साफ साफ सुनाई देती हो। अगर आपके द्वारा वायर वाले हेडफोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो बताना चाहेंगे कि वायर वाले हेडफोन में आपको बहुत ही कम लेंटसी हासिल होती है।

वर्तमान के समय में मार्केट में आपको ऐसे बहुत सारे ब्लूटूथ मिलते हैं, जो अच्छी लेंटसी के होते हैं जिसकी वजह से गेम के अंदर दुश्मन कहां पर आता है और कहां पर जा रहा है इसका साउंड या फिर जो गोली की आवाज होती है उसका साउंड आपको साफ-साफ सुनाई देता है। इससे गेम में विरोधी खिलाड़ियों को खत्म करने में सहायता प्राप्त होती है।

FAQs

BGMI का मतलब क्या होता है?

इसका पूरा मतलब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया होता है, जो कि एक रॉयल बैटल गेम है, जिसे आप एंड्रॉयड मोबाइल में खेल सकते हैं।

क्या बीजीएमआई सिर्फ 3 महीने के लिए है?

पहले ऐसा था अब नहीं है।

क्या बीजीएमआई वापस आ रहा है?

आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम वापस आ चुका है और आप इसे अलग-अलग प्लेटफार्म से डाउनलोड करके खेल भी सकते हैं।

मैं भारत में बीजीएमआई कब खेल सकता हूं?

आप आज के आज ही अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को इंस्टॉल कर के खेल सकते हैं।

Android में BGMI कैसे डाउनलोड करें?

एंड्राइड में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से और गूगल प्ले स्टोर से बीजीएमआई को डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े :-

आशा करता हूं इस पोस्ट में आपको BGMI Tips & Tricks in Hindi? का विस्तृत जानकारी मिला होगा। 

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर करें। और यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके मन में कोई सवाल हो, तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

Previous articleबिना ATM के Paytm कैसे चलाएं? (नया तरीक़ा)
Next articleइंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है कैसे पता करें?
मेरा नाम अरुण कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला हूँ। मैंने हाल ही में अपनी हिंदी स्नातक डिग्री कंप्लीट की है। मैं मुख्य रूप से एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट तथा लाइफस्टाइल से संबंधित लेख लिखता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here