PUBG का बाप कौन है? दोस्तों पिछले कुछ सालों में गेमिंग इंडस्ट्री Boom पर है, लगातार कंपनियां नए नए गेम्स, मार्केट में लॉन्च कर रही है और काफी तगड़ी कमाई भी कर रही है और जब बात होती है पॉपुलर गेम्स की तो इसमें PUBG का नाम Top पर आता है।
अब सवाल है कि मार्केट में क्या कोई ऐसा गेम भी है जो पब्जी को टक्कर देता है? जी हां बिल्कुल है और आज हम आपको PUBG का बाप कौन है? साथ में इस ऐप को किसने बनाया है? और इसकी 1 दिन की कुल कमाई कितनी है? और इससे बेहतर गेम कौन सा है ये भी बताएंगे।
तो अगर आप पब्जी को टक्कर देने वाली बेस्ट एंड्राइड गेम यानी PUBG का बाप कौन है? जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें आइए जानते हैं
PUBG का बाप कौन है?
दोस्तों चाहे ग्राफिक्स हो या पॉपुलैरिटी आज हर मामले में मार्केट में पब्जी का बाप फ्री फायर नजर आता है। क्योंकि इसके यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
जैसा कि आप जानते होंगे कुछ समय पहले भारत तथा कई देशों में PUBG को बैन कर दिया गया था जिसके बाद वे लोग जो पब्जी खेलते थे वह तेजी से फ्री फायर की तरफ आ गए थे। आज फ्री फायर गेम को न सिर्फ खेलने वाले बल्कि इस गेम के व्यूअर्स भी काफी ज्यादा हैं। इसलिए इस गेम में नए नए अपडेट आते रहते हैं, कई सारे लोग इस गेम को खेल कर टाइम पास कर रहे हैं।
इसलिए हम कह सकते हैं कि पब्जी का बाप फ्री फायर है। अब सवाल आता है अगर हम ऐसा कह रहे हैं तो आखिर किस बेस पर ऐसा कह रहे हैं? यह समझने के लिए चलिए देखते हैं।
फ्री फायर गेम पब्जी का बाप क्यों है?
नीचे हमने कुछ ऐसे फैक्टर्स बताए हैं जिनके आधार पर आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि क्यों यह एप PUBG से भी एक कदम आगे है।
#1. App size
जी हां, सबसे पहले किसी भी ऐप का साइज देखा जाता है अगर कोई हेवी गेम आपके स्मार्टफोन में install नही हो पाता तो आप उस गेम को अच्छे से खेल भी नहीं सकते।
बात की जाए फ्री फायर की तो इस एप्लीकेशन का साइज लगभग 1GB है, अगर आपके स्मार्टफोन में 2GB रैम है तो आसानी से इसे खेल सकते हैं। जबकि अगर पब्जी की बात करें तो यह लगभग डेढ़ जीबी का गेम है और इसको अच्छे से चलाने के लिए आपके स्मार्टफोन में 4GB रैम की जरूरत पड़ती है तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मामले में फ्री फायर बेस्ट है।
#2. Game speed
कितना बुरा लगता है जब गेम खेलते हुए मोबाइल हैंग हो जाए, तो साथियों इस तरह दोनों गेम्स की स्पीड कंपैरिजन करें तो इस मामले में फ्री फायर थोड़ा फास्ट है क्योंकि पब्जी हैवी गेम है जो अच्छे प्रोसेसर वाले फोन में काम करता है।
#3. Maps
इस बात में कोई शक नहीं की फ्री फायर और पब्जी दोनों में ग्राफिक्स और मैप्स को एक्सप्लोर करने की कोई लिमिट नहीं है। लेकिन बात की जाए फ्री फायर की, तो यहां पर अभी आपको 5 एक्टिव मैप दिखाई देते हैं जबकि पब जी मोबाइल में 9 बैटल रॉयल maps दिए गए हैं हालांकि जब भी आप नॉर्मल मोड में या competitive मोड़ में मैच खेलते हैं तो आपको पांच ही मैप अवेलेबल होते हैं।
#4. Downloads
फिर यदि हमारी नजर दोनों गेम्स के यूजर्स पर जाती है तो इस मामले में भी फ्री फायर नंबर वन नजर आता है। क्योंकि पब्जी की तुलना में फ्री फायर के डाउनलोड ज्यादा है, हालांकि इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि पब्जी को कई देशों में बैन कर दिया गया था जिससे इसकी पॉपुलरटी में काफी कमी आई थी।
#5. Graphics
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गेम्स खेलने का मजा ग्राफिक्स की वजह से 2 गुना हो जाता है। अगर किसी गेम के ग्राफिक्स अच्छे और क्लियर हैं तो उस गेम को खेलने में ऐसे लगता है जैसे मानो हम खुद ही खेल रहे हैं।
यदि इस मामले में फ्री फायर के ग्राफिक्स पब्जी की तुलना में low क्वालिटी के मानी जाते हैं। अगर आप फ्री फायर खेलते हैं तो आपको यहां कैरेक्टर कार्टून की तरह लगते हैं जबकि पब्जी में रियलास्टिक दिखाई देते हैं।
#6. Characters
दोस्तों किसी भी गेम में अगर आपको लंबे समय तक खेलना हो तो आपको कैरक्टर्स को बदलना पड़ता है। फ्री फायर में एडम जैसे कुछ पॉपुलर कैरेक्टर है जिसकी वजह से लोग इस गेम को खेलना ज्यादा पसंद करते हैं।
हालांकि इन कैरेक्टर्स को खरीदने के लिए आपको डायमंड लेने पड़ते हैं पर फिर भी जिन लोगों को इंटरेस्ट होता है वह खरीदते हैं। बात की जाए पब्जी की तो यहां पर कुछ लिमिटेड कैरेक्टर ही मिलते हैं जिस वजह से फ्री फायर इस मामले में पब्जी से आगे जाता है।
#7. Gaming duration
दोस्तों दोनों गेम्स का कंसेप्ट लगभग एक जैसा है लेकिन फ्री फायर गेम में जहां आपको 10 मिनट तक मैदान में टिके रहना पड़ता है वही पब्जी गेम खेलने के लिए आपको ज्यादा समय निकालने की जरूरत पड़ती क्योंकि इसका एक गेम तकरीबन 30 मिनट तक चलता है।
#8. Vehicles
फ्री फायर और पब जी दोनों की ही शान है गाड़ियां, जहां फ्री फायर में भी आपको कई तरह के vehicles चलाने का ऑप्शन मिलता है। वहीं pubg में आपका यही मजा और बढ़ जाता है क्योंकि यहां पर आपको वाटर व्हीकल भी मिल जाते हैं जबकि फ्री फायर में आपको सिर्फ मोटरसाइकिल और कार खरीदने की इजाजत होती है।
#9. Headshot
किसी भी सर्वाइवल शूटिंग गेम में जिंदा रहने के लिए आपको दुश्मनों को खत्म करना जरूरी होता है इसलिए फ्री फायर में हालांकि दुश्मनों को मारने का काम थोड़ा आसान होता है क्योंकि जब भी आप किसी को बंदूक से टारगेट करते हैं।
तो ऊपर रेड कलर का निशान दिखाई देता है जिससे बच्चों के लिए भी इसमें दुश्मनों को मारना आसान होता है हालांकि पब्जी में इसी काम को करने के लिए थोड़ा सा और एक्सपर्टीज की जरूरत पड़ती है।
#10. Active Users
दोस्तों ऊपर हमने बात की थी डाउनलोड्स की, लेकिन इस समय देखा जाए तो फ्री फायर की तुलना में पब्जी के यूजर्स की संख्या काफी कम है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में इस समय फ्री फायर के डेढ़ सौ मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं जबकि पब्जी के तकरीबन 30 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।
#11. Weapons
भले ही दोनों गेम अपने आप में बेस्ट हो लेकिन इन दोनों में एक ही चीज कॉमन है जो यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आती है वह इस गेम में मिलने वाले वेपन, फ्री फायर में जहां आपको MP5, PRGS50, जैसी बंदूकों का कलेक्शन देखने को मिलता है वही पब्जी में mk47 एकेएम, एम 416, जैसी बंदूकों की मदद से दुश्मनों को हिट करने का मौका मिलता है।
तो साथियों यह था इन दोनों एप्स का कंपैरिजन हालांकि अंत में बता दें फ्री फायर में जब आप किसी गेम को जीत जाते हैं तो अंत में विनर को booyah मिलता है जबकि पब्जी में इसे विनर विनर चिकन डिनर कहा जाता है।
पब्जी के पिता कौन हैं? पब्जी का मालिक कौन है?
साल 2018 में लांच की गई इस गेम को ब्रेंडन ग्रीन नामक वीडियो गेम डेवलपर द्वारा डिजाइन किया गया था। इस एप्लीकेशन को शुरुआत में एंड्रॉयड और आईओएस के लिए crafton नामक कंपनी द्वारा लांच किया गया था।
बता दें इस गेम को एक जापानी फिल्म बैटल रॉयल से प्रेरित होकर मनाया गया था यह फिल्म 2000 में रिलीज की गई थी। लेकिन लंबे समय की तैयारी के बाद फाइनली इस गेम को मार्केट में रिलीज किया गया था।
हालांकि शुरू में इस गेम को स्टीम के माध्यम से विंडोज यूजर्स के लिए बेटा वर्जन में रिलीज किया गया था लेकिन दिसंबर 2017 में विंडोज जैसे कई सारे प्लेटफार्म के लिए इसे लांच कर दिया गया।
पब्जी और फ्री फायर में क्या अंतर है?
पब्जी और फ्री फायर दोनों ही बैटल रॉयल गेम हैंड लेकिन दोनों के बीच ग्राफिक्स, ड्यूरेशन, डाउनलोड्स और फीचर्स का अंतर है।
हालांकि इन दोनों ही गेम्स के बीच सबसे बड़ा अंतर है एप के साइज का, अगर आपके पास अच्छी रैम और प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है तो फ्री फायर आपके लिए एक बेस्ट गेम है जिसे आप ट्राई कर सकते हैं जबकि हाई एंड डिवाइसेज के लिए पब्जी अच्छा है।
फ्री फायर और पब्जी में सबसे आगे कौन है?
डाउनलोड्स और प्लेयर्स के आधार पर देखा जाए तो इस समय फ्री फायर पब्जी से कई गुना आगे बढ़ चुका है साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार फ्री फायर मैक्स को गूगल प्ले यूजर चॉइस अवार्ड दिया गया था।
दोनों ही गेम्स एक सर्वाइवल गेम है free fire में जहां मैच के आरंभ में 50 खिलाड़ी उतरते हैं वहीं पब्जी में 100 खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं। वही ग्राफिक्स के मामले में पब्जी के ग्राफिक्स बेहतर है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि फ्री फायर खेलने में बुरा गेम है।
पब्जी से भी अच्छा गेम कौन सा है?
बाजार में मात्र फ्री फायर एकमात्र गेमिंग ऐप है जिसमें पबजी की तरह ही आप दुश्मनों से लड़ सकते हैं और मैदान में मुकाबला करते हुए अंत तक बचे रह सकते हैं। हालांकि पब्जी की तुलना में फ्री फायर के ग्राफिक्स साउंड क्वालिटी थोड़ा सा low है।
लेकिन इसके ग्राफिक्स, मोशन सब कुछ इसको पब्जी के टक्कर का बनाते है इसलिए मार्केट में इस समय क्योंकि पब्जी बैन हो चुका है तो एकमात्र फ्री फायर अच्छा गेम है।
सब गेम का बाप कौन है?
पूरी दुनिया में कॉल ऑफ ड्यूटी को सभी सर्वाइवल गेम्स का बाप माना जाता है क्योंकि आज भी बिना विवाद के यह गेम पूरी दुनिया में खेला जा रहा है। इस स्कीम के ग्राफिक्स और फीचर्स लोगों को इसका दीवाना बनाते हैं। मोबाइल ही नहीं आप इसको पीसी आईओएस जैसे अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर खेल सकते हैं।
PUBG Ka Baap Kaun Hai [VIDEO]
FAQ
Pubg साउथ कोरिया की कंपनी है।
क्योंकि मार्केट में मात्र पब्जी ही फ्री फायर को टक्कर देने वाली एप्लीकेशन है इसलिए पब्जी ही एकमात्र बाप है फ्री फायर का।
तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद PUBG का बाप कौन है? (PUBG Ka Baap Kaun Hai) अब आप भली-भांति जानते होंगे। अगर आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है नीचे पूछ सकते हैं।
- PUBG किसने बनाया है और इसका मालिक कौन है?
- PUBG क्या है? कैसे डाउनलोड करे? कैसे खेले? फायदे और नुकसान?
साथ ही इन दोनों में से आपको कौन सा गेम ज्यादा पसन्द आता है वह भी कमेंट करके जरूर बताएं? साथ ही इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर कर दें।