PUBG क्या है? कैसे डाउनलोड करे और कैसे खेले?(पूरी जानकारी)

0

PUBG क्या है दोस्तों आज पब्जी इतना ज्यादा पॉपुलर है कि अगर आप किसी से भी पूछोगे की वो अपने फोन में कौन सा गेम खेल रहा है तो अधिकतर लोगों का जवाब pubg ही होगा शायद आपने भी pubg का नाम किसी से सुना होगा। या फिर किसी को पब्जी खेलते हुए देखा होगा।

PUBG क्या है? कैसे डाउनलोड करे और कैसे खेले?(पूरी जानकारी)

वजह चाहे जो भी हो अगर आप जानना चाहते हैं कि PUBG क्या है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आया है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको पब्जी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले हैं साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पब्जी खेलने से क्या होता है?


क्यों पब्जी इतना ज्यादा पॉपुलर है? और इस तरह के सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें तो चलिए बिना देर किए आपके सवाल पर आते हैं और इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

PUBG क्या है? (What is PUBG Game in Hindi)

PUBG जिसे PlayerUnknown’s Battlegrounds के नाम से जाना जाता है ये एक बहुत ही अच्छा online shooting game हैं। इस गेम को 100 लोग साथ मिलकर खेलते हैं लेकिन अंत में सिर्फ एक ही बचता हैं। वैसे तो Pubg एक वर्चुअल video game हैं लेकिन इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये देखने में बिल्कुल असली Battle ground के जैसा लगता है।


इस गेम को Tencent Games कंपनी के द्वारा launch किया गया हैं ये Android और iOS दोनों में हीं मौजूद हैं। पब्जी गेम को Ireland के रहने वाले Brendan Greene ने बनाया था। पब्जी गेम को सबसे पहले कंप्यूटर के लिए बनाया गया था। लेकिन फिर लोगों में इसकी बढ़ती popularity को देखते हुए साल 2018 में pubg का मोबाइल वर्जन लॉन्च किया गया।

वैसे तो battleground shooting game का शौक लोगों को पहले से ही था और वो call of duty जैसे गेम्स काफी पसंद करते थे लेकिन जैसे ही पब्जी मोबाइल लांच हुआ वैसे ही ये पूरी मार्केट में छा गया और मार्केट का सबसे पॉपुलर व सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम बन गया। सितंबर 2020 में इंडिया में पब्जी को china और India के मनमुटाव के वजह से बैन कर दिया गया था।

PUBG गेम खेलने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

Pubg mobile एक online shooting game हैं तो इसे खेलने के लिए आपको अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। आप मोबाइल data या फिर wifi कनेक्शन दोनों में से किसी भी चीज का इस्तेमाल करके पब्जी गेम को खेल सकते है। वैसे मैं आपको बता दूं पब्जी गेम आपके फोन में तभी चल सकता है जब आपके फोन में Android 5.1 या फिर उससे ज्यादा का version हो‌।


इसके अलावा आपके फोन में इस गेम को खेलने के लिए कम से कम 2GB RAM होना बहुत जरूरी है। ‌ और अगर आप आईफोन में इस गेम को खेल रहे हैं तो आपके आईफोन में iOS 9.0 या फिर उससे ज्यादा का वर्जन होना जरूरी होता है। अगर आपके पास ये सारी चीजें हैं तो वहां पास आने से पब्जी गेम को डाउनलोड करके अपने फोन में खेल सकते हैं।

PUBG गेम के फ़ीचर्स

Pubg games में आपको काफी cool features मिलते है जिसके वजह से Game खेलने का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। Pubg mobile game के features के बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

1. Interesting Gameplay

किसी भी गेम का game play देख कर ही गेमर तय करता है की वो गेम अच्छा है या नहीं! लेकिन जब बात pubg मोबाइल गेम की आती है तो इसका गेम प्ले सबसे लाजवाब है क्योंकि ये गेम बिल्कुल असली गेम जैसा लगता है। इस game की शुरुआत 100 प्लेयर्स के parachute से कूदने से होती है। उसके बाद खिलाड़ी को weapons, vehicles और supplies ढूंढते हुए अपने विरोधियों को मारना होता है।


इस तरह से खुद को बचाते और दूसरों को मारते हुए गेम के अंत में जो बचता है वही पब्जी का विजेता बनता है। इस गेम को खेलना और जीतना उतना आसान नहीं है जितना की लोग सोचते हैं क्योंकि ये strategy से खेले जाने वाला गेम है। अगर आप इस गेम को बिना किसी strategy के खेलेंगे तो कोई भी आपको गेम में आकर हरा कर चला जाएगा।

2. High Quality Graphic

दोस्तों, मैंने ऊपर आपको इतनी बार कहा है की ये game बहुत ही असली लगता है वो सिर्फ इस वजह से क्योंकि इस गेम के graphics लाजवाब हैं। इसमें हाई क्वालिटी ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है जिससे गेम का पूरा interface, character, weapons, foods जो भी चीज आपको गेम में दिखाई देती हैं वो बहुत ही original लगती है।

इस गेम को बनाने के लिए powerful Unreal Engine 4 को यूज़ किया गया है जिसकी वजह से खिलाड़ी को काफी अच्छा visual experience होता है इतना ही नहीं गेम के अंदर खिलाड़ियों को massive HD map   मिलता है जिससे उनका गेमिंग एक्सपीरियंस और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है।


3. Sound effects

किसी भी गेम के अच्छा होने में उसके sound effects का बहुत बड़ा Role होता है। जितना जरूरी किसी भी गेम का graphics होता है उतना ही जरूरी उस गेम का sound effects भी होता है।

 पब्जी मोबाइल गेम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस गेम में आपको काफी अच्छा sound effects मिलता है जो गेम शुरू होने के साथ ही आपको ये महसूस कराने लगता है की आप सच में किसी battleground में है।‌ इसके अलावा weapon में गोली फिट करने से लेकर किसी को मारने का जो साउंड इफेक्ट है वो काफी realistlic लगता है।

4. Interact With Other Player

वैसे तो ये एक मारधाड़ वाला शूटिंग गेम है लेकिन इस गेम में आपको दूसरों से बातचीत करने का भी मौका मिलता है जिससे आप आसानी से गेम खेलते हुए दूसरों के साथ socialise भी कर सकते हैं।

 ‌इस गेम में आपको दूसरों से बात करने का मौका मिलता है अगर आप टीम में खेल रहे हैं तो आप दूसरे टीम के लोगों के साथ बात कर सकते हैं और उनके साथ दोस्ती कर सकते हैं।

5. Realistic weapons

अगर आपको शूटिंग का शौक है और आप बंदूकों के बारे में भी काफी जानकारी रखते हैं तो मैं आपको बता दूं ये गेम आपको जरूर खेलनी चाहिए क्योंकि इस गेम में आपको काफी Realistic weapons दिए जाते हैं जो असली तो नहीं होते हैं।

लेकिन game में ये weapons असली से कम भी नहीं लगते हैं। इसीलिए जब आप पब्जी खेलते हैं तो आपको बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे आप सच में किसी को बंदूक से मार रहे हैं। इस गेम में आपको shotgun, rifle, M4 16, AWM, OTs-14 Groza, Ruger Mini-14, SLR, AUG A3, S12K जैसे कई शानदार weapons मिलते हैं।

6. Style में Travel करने की सुविधा

इस गेम में आपको सिर्फ दूसरों को मारने के लिए weapons ही नहीं दिए जाते हैं बल्कि इसमें आपको travel करने का भी मौका मिलता है आप cars, trucks, motorcycles, boats यहां तक कि aeroplane में भी सफर कर सकते हैं।

और आपको बिल्कुल realistic feeling आएगी। इसके अलावा गेम में काफी cool places भी दिखाए गए हैं ऐसे में जब आप गेम में उस जगह पर जाएंगे तो आपको सच में लगेगा की आप उस जगह पर आ गए हैं।

7. Different Maps

पब्जी मोबाइल गेम को इस तरह से डिजाइन किया गया है की ये किसी फिल्म से कम नहीं लगती है क्योंकि इसमें players को एक Island में जाकर खुद को survive करते हुए game के लास्ट तक पहुंचना होता है जिसके लिए maps दिए जाते हैं।

और ये maps इतने इंटरेस्टिंग होते हैं की कहना ही क्या! इस गेम के अंदर आपको Erangel, Miramar, Vikendi, Sanhok, Karakin जैसे कई सारे मैं आपसे मिलते हैं तो आप किसी भी MAP को यूज़ करके गेम खेल सकते हैं और अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा सकते हैं। ‌

8. Friends के साथ Team बनाकर खेलने की सुविधा

गेम खेलने का जो मजा सारे दोस्तों के साथ  आता है वो अकेले खेलने में नहीं आता अगर आपके दोस्त भी गेम खेलना पसंद करते हैं तो आप उनके साथ टीम बनाकर पब्जी में खेल सकते हैं।

9. Fair Gaming Environment

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया इस गेम को जीतने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं क्योंकि इस गेम को ऐसे ही नहीं जीता जा सकता है इस गेम को सिर्फ वही जीत सकते है जिनकी skills अच्छी होती है और जो strategy बनाकर गेम खेलने में बहुत माहिर होते हैं। इसीलिए इस गेम cheating का कोई scene ही नहीं हैं।

पब्जी मोबाइल गेम के इन फीचर्स के कारण ही पब्जी लोगों के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर है और लोग इस गेम को खेलना इतना ज्यादा पसंद करते हैं।

PUBG डाउनलोड कैसे करे?

पब्जी के खास फीचर्स को जानने के बाद अगर आप इस गेम को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके खेलना चाहते हैं तो आप इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है नीचे हमने आपको पब्जी डाउनलोड करने तरीका बताया है तो आप उसे फॉलो कर सकते हैं!

पर आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं की  सितंबर 2020 में पब्जी को बैन कर दिया गया था लेकिन फिर लोगों के डिमांड पर कुछ समय बाद पब्जी का नाम बदल कर इसे फिर से प्ले स्टोर पर लांच किया गया था।

लेकिन फिर कुछ समय पहले पब्जी को फिर से प्ले स्टोर से हटा दिया गया जिसकी वजह से लोगों को पब्जी डाउनलोड करके खेलने में काफी दिक्कत आ रही थी। और उन्हें थर्ड पार्टी resources से पब्जी डाउनलोड करना पड़ता था।

लेकिन अभी हाल ही में पब्जी का नाम बदल कर New State mobile कर दिया गया है और उसे फिर से प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है तो अब आप इसे आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

1. पब्जी यानी की New State mobile गेम को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले play store पर जाना होगा।

2. Play Store पर जाने के बाद आपको pubg या फिर New State mobile लिखकर सर्च करना होगा जब आप ये लिखकर सर्च करेंगे तब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।

3. जैसा की आप देख सकते हैं pubg mobile की size 1.4 GB हो गई है तो अगर आपके फोन में इतना net और storage है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

4. इस गेम को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ गेम के नीचे दिखाई दे रहे install बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकेंड के अंदर आपका गेम डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से pubg मोबाइल गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं। ‌

पब्जी गेम खेलने के फायदे क्या है?

कहते हैं कि अगर आप किसी चीज को सही तरीके से इस्तेमाल करे तो उसके आपको फायदे मिलते हैं ठीक वैसे ही अगर आप हफ्ते में 8 से 9 घंटे अगर पब्जी खेलते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है उल्टा आपको इससे ये फायदा होगा –

1. तनाव से राहत

आजकल हर किसी के ऊपर बहुत ज्यादा तनाव है किसी के ऊपर पढ़ाई का प्रेशर है तो किसी के ऊपर उसकी नौकरी का, ऐसे में इस तनाव से बचना बहुत ही मुश्किल है लेकिन अगर आप अपने दिन में 1 घंटा या फिर डेढ़ घंटा पब्जी खेलते हैं।

तो इससे आपका दिमाग पूरी तरह से गेम में घुस जाएगा और आप के जितने भी प्रॉब्लम या फिर टेंशन है वो भी कम हो जाएंगे जिसकी वजह से हो सकता है कि आपको अपने प्रॉब्लम को ठीक करने का कोई नया रास्ता मिल जाए। पर ध्यान दें किसी भी तरह गेम की लत न लगने पाएं।

2. Entertainment

कोई भी व्यक्ति सारा दिन पढ़ाई नहीं कर सकता है या फिर सारा दिन काम नहीं कर सकता है दिन भर की गतिविधियों को करने के बाद जब आपके पास थोड़ा फ्री समय बचता है तो आप उस समय को अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

और उस समय में पब्जी खेल कर खुद को entertain कर सकते हैं ऐसा करने से आपका मन गेम खेलने में लग जाएगा और आप दिनभर की थकावट को भूल जाएंगे। इतना ही नहीं जब आप सारा काम करके गेम खेलेंगे तो ये काम आपको एक reward की तरह लगेगा जो आपको अगले दिन और काम करने के लिए motivate करेगा। ‌

3. Fast reflex

ज्यादातर लोग अपने बच्चों को वीडियो गेम खेलने के लिए मना करते हैं लेकिन गेम खेलने के कुछ फायदे भी होते हैं और उनमें reflex भी शामिल है।‌ खासकर अगर आप कंप्यूटर में पब्जी गेम खेलते हैं तो इससे आपका जो reflex हैं।

 वो दिन पर दिन बेहतर होता चला जाएगा और आप का हाथ कंप्यूटर में बहुत ही तेजी से चलेगा जिससे आपके कंप्यूटर की स्पीड बहुत बड़ी जाएगी जो आपके बाद में आपके काफी काम आएगी।

4. नए लोगों से मुलाकात

आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने का चलन बहुत तेजी से चल रहा है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग अब घर बैठे ही पैसे कमाने की होड़ में लगे हुए हैं ऐसे में लोगों को बाहर जाकर दूसरों के साथ घुलने मिलने का मौका नहीं मिलता है।

जिसकी वजह से लोग खुद को बहुत ही अकेला महसूस करने लगता है पर pubg mobile आपकी इस परेशानी को भी समझता है और आपको नए लोगों से मिलने में मदद करता है जिससे आप नए लोगों से मिल सकते हैं, उनके साथ गेम खेल सकते हैं और उनके साथ दोस्ती कर सकते हैं।

5. नजर तेज होना

Pubg गेम खेलने के लिए आपको तेज नजर और सतर्क होने की बहुत जरूरत होती है अगर आपकी नजर तेज नहीं होगी तो कोई भी player आपको गेम में मार कर चला जाएगा। ‌इसीलिए जो लोग पब्जी गेम खेलते हैं उनकी फोकस बहुत तेज होता है क्योंकि वो गेम खेलने के दौरान screen पर हो रहे हल्के से भी बदलाव को पकड़ लेते हैं।

6. Unite होकर खेलने का मजा

ज्यादातर शूटिंग गेम में आपको सबके साथ खेलने का मौका नहीं मिलता है लेकिन पब्जी ऐसा गेम है जिसमें आपको एक साथ कई सारे लोगों के साथ खेलने का मौका मिलता है।

जिससे आप दूसरों के गेम को देखकर सीखते हैं और उनके साथ मिलकर खेलते हैं। इससे आपकी sports तो बेहतर होती ही है पर साथ‌ ही आपको सबके साथ मिलकर खेलने का भी फायदा समझ आता है।

वैसे मैं आपको बता दूं कि यहां मैंने आपको जिन भी फायदों के बारे में बताया है वो आपको तभी मिलेंगे जब आप लिमिट में इस गेम को खेलेंगे क्योंकि अगर आप सारा दिन इस गेम को खेलेंगे तो इससे आपको फायदा होने की जगह उल्टा नुकसान होगा। 

पब्जी खेलने के क्या नुकसान हैं?

कुछ बच्चे पब्जी गेम से इतने ज्यादा जुड़ जाते हैं कि वो बस सारा दिन इसी गेम को खेलते रहते हैं लेकिन पब्जी को इतना ज्यादा खेलना भी सही नहीं है क्योंकि पब्जी खेलने के कुछ नुकसान भी होते हैं जो आपको पता होने चाहिए। और अगर आप इस गेम को खेलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके नुकसान को जानकर ही गेम को डाउनलोड करना चाहिए।

1. आंख खराब होने का डर

हमारे फोन से blue radiation निकलती है वो तो आपको पता ही होगा। ऐसे में जब आप सारा सारा दिन पब्जी गेम खेलते हैं और अपनी आंखों को घंटो तक अपने फोन की स्क्रीन पर गड़ा कर रखते हैं।

 तो इससे phone की blue rays आंखों पर प्रभाव डालना शुरू कर देती है शुरुआत में तो आपकी आंखों में कुछ भी महसूस नहीं होगा लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा गेम खेलेंगे तो हो सकता है की कुछ समय बाद आपकी आंखें खराब हो जाए। इसीलिए इस गेम को बस गेम के तरह खेले और दिन में ज्यादा से ज्यादा इस गेम को 2 घंटे ही खेलिए।

2. Time waste होना

पब्जी गेम काफी addictive होता है और अगर आपको पब्जी गेम खेलने की आदत लग गई है तो आप अपने दिन का ज्यादातर समय गेम खेलते हुए ही बता देंगे।

 जिससे आपका कुछ नहीं बल्कि समय बर्बाद होगा और आप वह काम नहीं कर पाएंगे जो आपके लिए जरूरी है। शुरुआत में आपको ज्यादा समझ में नहीं आएगा लेकिन जब आप पूरी तरह से इस गेम के आदि हो जाएंगे तब आप आपका सारा समय बर्बाद हो जाएगा।

3. Stress की समस्या

जैसा की आपको पता ही है कि पब्जी गेम को इस तरह से डिजाइन किया गया है की वो बिल्कुल असली जैसा लगता है जिसकी वजह से जब आप इस गेम को खेलना शुरू करते हैं और गेम की virtual दुनिया से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाते हैं।

तो आपके लिए real world बोरिंग लगने लगती है और आपको वो एक्साइटमेंट महसूस नहीं होता जो आपको गेम में महसूस होता हैं। जिसकी वजह से आप दूसरों से दूर होते चले जाते हैं और अकेले रहने लगते हैं। इस वजह से आप में stress की समस्या बढ़ती है और आप depress रहने लगते हैं।

4. नींद न आना

जब आप बहुत ही लंबे समय तक अपने मोबाइल की स्क्रीन को देखते रहते हैं तो आपकी आंखों पर इसका बहुत ही ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है और जब आप अपनी आंखें बंद करके सोने की कोशिश करते हैं तो mobile rays की वजह से आपको नींद नहीं आती है।

5. पाचन में समस्या

मोबाइल में पब्जी गेम खेलने पर या फिर कंप्यूटर में बहुत ज्यादा game खेलने पर इसका आपके पूरे शरीर पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि जब आपको नींद नहीं आती है तो आप ठीक से सोते नहीं है।

 और जब आप सोते नहीं हैं तो आपका जो खाना है वो पचता नहीं हैं और आपको पाचन से संबंधित प्रॉब्लम होने लगती है। इसीलिए बहुत जरूरी है कि आप इस गेम को लिमिट में खेलें।

6. पैसों की बर्बादी

जितने भी Online games होते हैं उसमें आजकल ऐसा कर दिया गया है की आपको outfit खरीदने से लेकर characters, weapons लेने के लिए top up कराना पड़ता है। जिसके लिए पैसे खर्च खर्च होते हैं और जिन बच्चों को इस गेम की आदत पड़ जाती है वो गेम में ज्यादा cool बनने के लिए और style मारने के लिए Top up में बहुत पैसे बर्बाद करते हैं।

7. Violent होना

शायद आपको पता ना हो लेकिन जब हम बहुत देर तक किसी चीज को देखते हैं और उसी में ही घुसे हुए रहते हैं तो वो सीन हमारे दिमाग में भी बैठ जाता है। जिसके बारे में हमें पता तो नहीं चलता लेकिन वो हमारे ऊपर काफी बुरा प्रभाव डाल चुका होता है।

ऐसे में जब आप इस गेम में इतना ज्यादा मारधाड़ और खून खराबा देखते हैं तो वो चीज आपके जहन में भी बैठ जाती हैं और आप काफी गुस्सैल हो जाते हैं।

Disclaimer

इसीलिए मैं बस आपको यही कहना चाहूंगा की आप को लिमिट में इस गेम को खेलना चाहिए क्योंकि अगर आप लिमिट में गेम खेलेंगे तो आप गेम का पूरा मजा ले पाएंगे और आपको इस तरह की परेशानियां भी नहीं झेलनी पड़ेगी।

और यही कारण भी है कि हमारे देश में पब्जी को इतने बार Banned किया गया है क्योंकि ये गेम हमारी आज की युवा पीढ़ी के ऊपर काफी बुरा प्रभाव डाल रही है। ऐसे में आपको खुद ही जागरूक होना चाहिए और इस गेम को ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

पब्जी गेम की लत क्यों लगती है?

दोस्तों इस बात में कोई शक नहीं है की पब्जी बाकी सारे गेम्स के मुकाबले बहुत ही अच्छा है इसमें आपको graphics, sound effects, characters, weapons, maps सब कुछ A1 मिलता है साथ ही इस गेम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब कोई नया प्लेयर इस गेम को खेलें तो उसे गेम खेलने में इतना मजा आएगी वो खुद को दोबारा गेम खेलने से रोक ही ना पाए।

और ऐसा होता भी है जब लोग इस गेम को खेलना शुरू करते है तो उन्हें गेम समझ में नहीं आता है लेकिन उसके इंटरफेस को देखकर वह खुद को गेम खेलने से रोक नहीं पाते हैं। और जब लोग एक एक लेवल पार करके गेम में आगे बढ़ते जाते हैं तो उनको इस गेम की आदत लग चुकी होती है और वो खुद को गेम खेलने से बिल्कुल भी नहीं रोक पाते हैं।

लेकिन हां अगर आप खुद के ऊपर कंट्रोल करते हैं और एक दिन में कुछ घंटे ही पब्जी खेलने में देते हैं तो आपके लिए पब्जी के लत को कंट्रोल करना आसान हो जाएगा।

PUBG Pro Tips इन हिंदी‌

पब्जी गेम में माहिर होने के लिए आपको शुरुआत में काफी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो आपके लिए इस गेम को सीखना और समझना आसान हो जाएगा व आप जल्दी ही इस गेम के मास्टर बन जाएंगे –

  • दोस्तों पब्जी गेम को डाउनलोड करने के बाद ही से खेलने से पहले आपको इसके settings को समझना चाहिए और उसमें बदलाव करना चाहिए।
  • settings में आपको इन कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा जैसे peek & fire, peek & open scope को enable कर दीजिए। ऐसा करने से आपको दूसरे खिलाड़ियों को मारने में आसानी होगी।
  • अगर आप एक अच्छा शूटर बनना चाहते हैं और गेम को लंबे समय तक देखना चाहते हैं तो आपको अपने opponent के सर को अपना निशाना बनाना चाहिए और उसमें ही shot करना चाहिए।
  • ध्यान रहे आपको गेम में उतरने के साथ ही अपने लिए कोई weapon ढूंढना होगा क्योंकि जितना जल्दी आपके पास weapon होगा आप उतनी जल्दी दूसरे खिलाड़ियों को मार कर गेम में आगे बढ़ पाएंगे।
  • अगर आपको एक जगह पर बहुत सारे प्लेयर दिख रहे हैं तो आप जल्दी-जल्दी उन्हें खत्म कर दीजिए और खत्म करने के बाद उस जगह को छोड़ दीजिए। पब्जी गेम में एक जगह पर ज्यादा देर तक रुकना ठीक नहीं माना जाता है। क्योंकि ऐसा करने से कोई दूसरा खिलाड़ी आपको आकर मार सकता है।
  • पब्जी गेम में खिलाड़ियों को ज्यादा डैमेज करने के लिए आप AKM, M416 Groza, M762 जैसे weapons का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको pubg game से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आख़िर यह PUBG क्या है? कैसे डाउनलोड करे और कैसे खेले?

FAQ

Q:पब्जी गेम खेलने से क्या होता है?

Ans: पब्जी गेम खेलने से आपको मजा आता है।

Q: क्या भारत में पबजी खेलना ठीक है?

Ans: जी हां आप भारत में पब्जी खेल सकते हैं क्योंकि ये illegal नहीं है और अब तो ये प्ले स्टोर पर भी मौजूद है तो आप वहां से जाकर इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: पब्जी का बाप कौन है ?

Ans: पब्जी का बाप free fire हैं।

Q: पबजी को किसने बनाया है?

Ans: Brendan Greene

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ चुके होंगे कि PUBG क्या है? इस आर्टिकल में मैंने आपको पब्जी गेम के बारे में सारी जानकारी दी है मैंने आपको इसकी अच्छी बुरी सभी चीजों के बारे में बताया है तो आपको सब कुछ सोच समझकर ही इस गेम को खेलना चाहिए।

ये गेम काफी मजेदार है लेकिन आपको किसी भी हालत में इसे अपनी आदत नहीं बनानी चाहिए। अगर इस आर्टिकल में बताई गई बातें आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए और उनके साथ टीम बनाकर पब्जी खेलना शुरू कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here