MX TakaTak पर Followers कैसे बढ़ाएं? (10 कारगर तरीक़े)

0

MX TakaTak एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो हमारे देश में सभी उम्र के लोगों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय है। हालांकि सबसे ज्यादा इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल देश के युवा वर्ग के द्वारा किया जाता है। MX TakaTak पर Followers बढ़ाने के लिए आपको क्वालिटी कॉन्टेंट पोस्ट करना होगा।

अगर आपको छोटे वीडियो बनाने में इंटरेस्ट है, तो आप इस एप्लीकेशन पर अपने पसंदीदा गाने के साथ छोटा वीडियो बनाकर एप्लीकेशन पर अपलोड कर सकते हैं। अगर आप एंगेजिंग कंटेंट बनाएंगे तो आप आपके फॉलोअर अवश्य बढ़ेंगे। इसके अलावा भी आप नीचे दिए गए सीक्रेट तरीके अपना सकते हैं और अपने MX TakaTak पर Followers को बढ़ा सकते हैं।


MX TakaTak पर Followers बढ़ाने के 10 तरीक़े

1. अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें

MX TakaTak पर फॉलोअर्स इंक्रीज करने के लिए सर्वप्रथम आज ही अपनी प्रोफाइल को एडिट करें। उसमें एक अच्छी सी प्रोफाइल फोटो लगाएं और अपने बारे में थोड़ी बहुत जानकारी भी दर्ज करें।

इसके अलावा अगर अन्य सोशल मीडिया के लिंक को शामिल करने का ऑप्शन आपको मिलता है, तो अपने दूसरे सोशल मीडिया के अकाउंट के लिंक को भी यहां पर दर्ज करें।

2. रोजाना पोस्ट करें

जब आप अपने MX TakaTak प्रोफाइल से रोजाना पोस्ट नहीं करते हैं, तो लोग आपकी प्रोफाइल को ज्यादा एक्टिव नहीं मानते हैं। इसलिए आप को फॉलो नहीं करते हैं, तो आज से ही अपने आप में सुधार करें।

कम से कम रोजाना 2 से 3 वीडियो तो अवश्य ही अपनी प्रोफाइल से पोस्ट करें। यह वीडियो अच्छी भी होनी चाहिए। इससे जब कोई आपकी प्रोफाइल देखता है तो उसे लगता है कि आप रोजाना वीडियो अपलोड करते हैं, इसीलिए वह आपको फॉलो कर सकता है।


3. ट्रेंडिंग Topic पर वीडियो क्रिएट करें

MX TakaTak पर फॉलोवर पाने के लिए आपको ट्रेंडिंग मुद्दों पर वीडियो बनाना चाहिए, क्योंकि ट्रेंडिंग मुद्दे पर बनाए गए वीडियो काफी जल्दी से वायरल हो जाते हैं. जिससे आपकी आईडी भी अधिक से अधिक लोगों की नजरों के सामने आती है। ऐसे में आपको नया फॉलोअर मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

4. किसी एक Niche पर वीडियो बनाएं

MX TakaTak पर अलग-अलग लोग अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं, परंतु हमने जो टॉप कंटेंट क्रिएटर को देखा है, वह लोग किसी एक ही मुद्दे पर वीडियो बनाते हैं। जैसे कि अगर कोई कंटेंट क्रिएटर रोमांटिक वीडियो बनाता है तो वह रोमांस वाले टॉपिक पर ही वीडियो बनाता है। ऐसी आईडी के फोलोवर बहुत ही ज्यादा होते हैं।

5. ट्रेंड वाले हैशटैग का इस्तेमाल करें

जब आप वीडियो पोस्ट करें, तो वीडियो में आपको ट्रेंडिंग मुद्दे का हैशटैग भी लगा देना है और उसके बाद अपने वीडियो को पोस्ट करना है। ऐसा करने से उस हैशटैग से संबंधित वीडियो जब कोई सर्च करेगा! तो टकाटक एप्लीकेशन के द्वारा आपके वीडियो को भी सजेशन के तौर पर दिखाया जाएगा। जिससे लोग आपकी वीडियो को देखेंगे और वीडियो पसंद आने पर आपकी प्रोफाइल को फॉलो कर लेंगे।


6. पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर की पोस्ट पर कमेंट करें

यदि आप MX टकाटक एप्लीकेशन चलाते हैं, तो अभी तक आपको यह अवश्य ही पता चल गया होगा कि इस एप्लीकेशन पर कौन से लोग बढ़िया वीडियो बनाते हैं और किनके फॉलोअर काफी ज्यादा है। ऐसे में आपको करना यह है की आपको टकाटक टॉप कंटेंट क्रिएटर के अकाउंट को फॉलो कर लेना है।

उनके द्वारा जब कोई वीडियो अपलोड किया जाए तो उस वीडियो के कमेंट बॉक्स में जाकर के आपको अच्छे-अच्छे कमेंट करने हैं। साथ ही अपनी आईडी को भी फॉलो करने की रिक्वेस्ट लोगों से करनी है।

7. Duet वीडियो बनाएं

MX TakaTak पर ऐसी कई प्रोफाइल आईडी है, जहां पर आप यह देखते हैं कि 2 अलग-अलग एमएक्स टकाटक एप्लीकेशन चलाने वाले कंटेंट क्रिएटर आपस में मिलकर एक साथ वीडियो बना रहे हैं। उसमें से एक Creator कुछ वीडियो अपनी आईडी से अपलोड कर रहा है और दूसरा Creator कुछ वीडियो अपनी आईडी से अपलोड कर रहा है।


ऐसे में दोनों ही आईडी को फॉलो करने वाले व्यक्ति एक दूसरे की वीडियो में दिखाई दे रही आईडी पर जाते हैं और उसे फॉलो करते हैं। यानी कि क्रॉस प्रमोशन होता है, तो आपको भी यह प्रयास करना है।

8. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करें

इस एप्लीकेशन पर वीडियो बनाने के बाद और उसे अपलोड कर देने के पश्चात आपका अगला काम यह होता है कि आपको दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि पर अपने वीडियो को शेयर करना है।

ऐसा करने से होता यह है कि जिन लोगों को आप का वीडियो अच्छा लगता है, वह आपके वीडियो के लिंक पर क्लिक करके उसे टकाटक एप्लीकेशन पर आकर देखते हैं और अगर उन्हें आपका वीडियो कुछ ज्यादा ही अच्छा लगता है, तो वह अवश्य ही आपकी आईडी को फॉलो भी कर लेते हैं।


9. टॉप कंटेंट क्रिएटर को फॉलो करें

टकाटक एप्लीकेशन पर एक ही नहीं बल्कि ऐसी बहुत सारी आईडी है, जिनके फॉलोवर की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में आपको ऐसी ही कुछ आईडी को फॉलो कर लेना है। जब आप ऐसे आईडी को फॉलो कर लेते हैं, तो आपको उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो दिखाई देते हैं।

जिससे आपको यह अंदाजा आता है कि, आखिर टॉप कंटेंट क्रिएटर किस प्रकार के वीडियो बना रहे हैं या फिर कौन से आइडिया पर वीडियो बना रहे हैं। इससे आपको इस बात का आईडिया मिलता है कि आप कैसा वीडियो बनाए ताकि वह अधिक से अधिक वायरल हो या फिर उसे अधिक से अधिक लोग पसंद करें।

10. थोड़ा समय दें

आप यह जो टकाटक एप्लीकेशन पर टॉप कंटेंट क्रिएटर को देख रहे हैं, यह भी रातो रात प्रसिद्ध नहीं हो गए थे, ना ही इन्हें रातों-रात इतने ज्यादा फॉलोअर मिल गए थे। इन्होंने भी मेहनत की थी और तब जाकर के इन्हें आज इतने लोग फॉलो करते हैं।

यानी कि हमारा यहां पर कहने का मतलब यह है कि, टकाटक एप्लीकेशन पर वायरल होने के लिए और ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर पाने के लिए आपको अपने अंदर संयम भी रखना होगा, क्योंकि यहां पर रातो रात चमत्कार नहीं होता है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleWiFi की Speed कैसे बढ़ाये? (7 कारगर तरीक़े)
Next articleब्लैकलिस्ट से नंबर कैसे निकालें या हटाएं?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here