हैकर कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखे 2023 में (पूरी जानकारी)

57

आधुनिक जमाने में टेक्नोलॉजी लोगों के लिए जितना फायदेमंद साबित हो रही है, टेक्नोलॉजी उतना ही अभिशाप बनकर उभर रही है। आज हैकिंग के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी की अच्छी जानकारी रखने वाले लोग आसानी से किसी भी व्यक्ति के अकाउंट को हैक कर रहे हैं फिर चाहे वह बैंक अकाउंट हो, सोशल मीडिया अकाउंट हो या फिर बड़ी कंपनी का डाटा हो। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर हैकर कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखे?

हैकर कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखे 2023 में (पूरी जानकारी)

देखा जाए तो बड़ी कंपनियों के द्वारा अपने डेटा को सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए हैकर को नौकरी पर रखा जाता है, जिसके बदले में वह हैकर को अच्छी पेमेंट भी देते है। ऐसे में युवाओं के बीच हैकर बनने का और हैकिंग सीखने का काफी क्रेज बढ़ रहा है। 


इस प्रकार से आप भी हैकर बनना चाहते हैं और हैकिंग सीखना चाहते हैं तो आइए इस विशेष आर्टिकल में जानते हैं कि “हैकर क्या है” तथा “हैकर कैसे बने” और “हैकिंग कैसे सीखे।”

अनुक्रम

हैकर कौन होता है?

हैकर एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी भी कंप्यूटर या फिर किसी भी डाटा स्टोरेज इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में दुर्भावनापूर्ण किसी भी प्रकार की एक्टिविटी को अंजाम देने के लिए हैकिंग की प्रक्रिया को करता है। 


एक हैकर को कंप्यूटर की और अलग-अलग प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम की तो अच्छी जानकारी होती ही है, इसके अलावा उसे यह अच्छी तरह से पता होता है कि उसे कौन से सिस्टम में किस प्रकार से हैकिंग करने के लिए अपने वायरस या फिर अपनी चीजों को इंटर कराना है।

सामान्य तौर पर जो हैकर होते हैं, यह अपनी पहचान उजागर नहीं होने देते हैं। सभी हैकर बुरे नहीं होते हैं। कुछ हैकर अच्छे भी होते हैं, जो कंप्यूटर सिस्टम के लिए अच्छा काम करते हैं। सामान्य तौर पर हैकर के द्वारा किसी कंप्यूटर सिस्टम से कोई सेंसिटिव या फिर बहुत ही आवश्यक जानकारी/ डाटा को चुराने का काम किया जाता है।

इसके अलावा यह कंप्यूटर में मौजूद किसी सेंसिटिव या महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन अथवा डाटा को डिलीट करने का या फिर उसे वहां से हटाने का काम भी करते हैं। हालांकि इसके अलावा हैकर के द्वारा बड़ी-बड़ी ईलीगल एक्टिविटी को भी अंजाम दिया जाता है। 


जैसे कि बैंकिंग धोखाधड़ी का काम करना, किसी के खाते से धोखाधड़ी से पैसे निकालना, किसी के फेसबुक आईडी या फिर अन्य सोशल मीडिया आईडी को हैक करना और आईडी के द्वारा इल्लीगल चीजों को पोस्ट करना, किसी की बदनामी करवाना इत्यादि।

हैकिंग क्या है?

किसी दूसरे कंप्यूटर सिस्टम या फिर नेटवर्क वेबसाइट अथवा सॉफ्टवेयर में जो कमी मौजूद है, उसका पता लगा करके और उन्हीं की सहायता से कंप्यूटर सिस्टम अथवा नेटवर्क या फिर वेबसाइट और सॉफ्टवेयर को अपने कंट्रोल में लेने की जो प्रक्रिया होती है, उसे ही हैकिंग कहा जाता है। 

इसे इसलिए किया जाता है क्योंकि किसी कंपनी या फिर व्यक्ति को सामने वाले कंप्यूटर सिस्टम के महत्वपूर्ण डाटा को चुराना होता है या उसे खत्म करना होता है या फिर उसमें अपने हिसाब से बदलाव करना होता है।


हैकिंग क्या है? Ethical Hacking क्या होता है? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

हैकिंग के द्वारा चुराए गए डाटा का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए किया जा सकता है। जैसे कि डाटा का इस्तेमाल किसी व्यक्ति से पैसा मांगने के लिए किया जा सकता है, तो किसी व्यक्ति के अकाउंट से पैसा उड़ाने के लिए भी किया जा सकता है।

हैकिंग का काम करने के लिए व्यक्ति को कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है, उसके पास अगर कंप्यूटर मौजूद है और इंटरनेट उपलब्ध है साथ ही उसे हैकिंग करना आता है, तो यह काम वह घर बैठे ही अंजाम दे सकता है।


हैकिंग को साइबर क्राइम की कैटेगरी में रखा गया है अर्थात इस प्रकार का काम करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज होती है और आरोप सही साबित होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी होती है। हालांकि अगर हैकिंग करने का उद्देश्य सही हो तो ऐसी अवस्था में कानूनी कार्रवाई नहीं होती है।

हैकर कैसे बने?

हैकर बनने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले हैकिंग सीखने की या फिर हैकिंग के बारे में जानने की आवश्यकता होती है, क्योंकि जब उसे हैकिंग करना आता है या फिर वह हैकिंग करना सीख जाता है, तो ही उसे अपने आप को हैकर कहलाने का अधिकार है।

अधिकतर हमने देखा है कि लोग एथिकल हैकर बनना पसंद करते हैं। इस प्रकार से अगर आप भी एथिकल हैकर बनना चाहते हैं और हैकिंग करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको विस्तार से इस बात की जानकारी प्रदान कर रहे हैं कि आखिर कैसे आप एथिकल हैकर बन सकते हैं और आसानी से हैकिंग करना सीख कर सिस्टम को हैक कर सकते हैं।

1: लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करें

वास्तव में अगर आप हैकर बनने का अपना सफर शुरू करना चाहते हैं, तो आज से ही आपको लिनक्स ओएस अर्थात लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। 

हम यह बात हवा-हवाई में नहीं कह रहे है, बल्कि हम इसीलिए इस बात को आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं क्योंकि जो लोग हैकिंग करते हैं या फिर हैकर बनना चाहते हैं उन लोगों के द्वारा बड़े पैमाने पर दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह पर लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। 

यहां तक कि जो लोग एथिकल हैकर बनना चाहते हैं, वह भी इसका इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे आप आसानी से अपने कंप्यूटर सिस्टम में बिल्कुल मुफ्त में इंस्टॉल कर सकते हैं।

2: प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने का प्रयास करें

हैकर बनने के लिए और हैकिंग सीखने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की भी आवश्यकता होती है, क्योंकि जब आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सकते हैं, तभी आप को इस बात की जानकारी प्राप्त होगी कि आखिर एक वायरस का निर्माण कैसे किया जाता है।

क्योंकि कई बार हैक करने के लिए आपको दूसरे कंप्यूटर सिस्टम में अपने वायरस को इंटर कराने की आवश्यकता होती है, ताकि आप सामने वाले डिवाइस को अपने कंट्रोल में ले सके और उसकी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त कर सके अथवा डिलीट कर सके या फिर एडिट कर सकें।

इस प्रकार से हैकर बनने के लिए आपको अधिक से अधिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की आवश्यकता होगी, जिसके अंतर्गत मुख्य तौर पर आपको सी, सी प्लस प्लस, जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, एसक्यूएल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, माय एसक्यूएल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को तो खासतौर पर सीखना है। इसके अलावा भी जो अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है उन पर आपको ध्यान देना है।

प्रोफेशनल हैकर बनने के लिए और प्रोफेशनल हैकिंग करने के लिए इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। एक प्रकार से समझ ले की अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अच्छी जानकारी नहीं है तो कभी भी आप एक सक्सेसफुल हैकर नहीं बन सकेंगे।

3: एचटीएमएल कोडिंग भी सीखें

सभी लोगों के अंदर एक जैसा कौशल नहीं होता है और सभी लोगों का दिमाग एक जैसा नहीं हो सकता है। इसलिए हो सकता है कि कई लोगों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में ज्यादा समय न लगे, वही कई लोग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में काफी अधिक समय लगा दे। ऐसे में जो लोग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं या फिर जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना मुश्किल लग रहा है।

वह लोग एचटीएमएल कोडिंग के बारे में विचार कर सकते हैं। अगर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से एचटीएमएल कोडिंग की तुलना की जाए तो एचटीएमएल कोडिंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से थोड़ा सा कम आसान होती है। इसलिए अगर आप ध्यान लगाते हैं और मेहनत करते हैं तो आसानी से आप एचटीएमएल कोडिंग सीख जाएंगे। इसे सीखना भी एक हैकर के लिए महत्वपूर्ण होता है।

4: कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में सीखने का प्रयास करें

जिस प्रकार से हैकर बनने के लिए एचटीएमएल कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानना आवश्यक होता है, उसी प्रकार से आप को हैकर बनने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में भी सीखना जरूरी होता है। इसके अंतर्गत आपको LAN, MAN, WAN, TCP/IP, Protocols, OSI Model, Routers, Switch, DNA सारी चीजों के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करनी होती है।

कंप्यूटर नेटवर्क के तहत आपको यह सीखने की आवश्यकता होती है कि आखिर कंप्यूटर इंटरनेट से कैसे कनेक्ट होता है और कैसे कंप्यूटर कम्युनिकेशन करता है, साथ ही कंप्यूटर की सिक्योरिटी किस प्रकार की होती है और कैसी होती है और कैसे आप कंप्यूटर में मौजूद कमी को खोज सकते हैं और उसी की सहायता से कंप्यूटर पर कंट्रोल प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य कई बातें होती है, जो कंप्यूटर नेटवर्क के तहत आपको सीखने की आवश्यकता होती है।

5: क्रिप्टोग्राफी के बारे में इंफॉर्मेशन हासिल करें।

क्रिप्टोग्राफी को हिंदी भाषा में बीज लेखन कहा जाता है। क्रिप्टोग्राफी को आप एक नॉर्मल और साधारण पाठ को अशोभनीय शब्दों में बदलने की प्रक्रिया के तौर पर भी परिभाषित कर सकते हैं। अगर आसान भाषा में कहा जाए तो क्रिप्टोग्राफी के अंतर्गत डाटा को एक स्पेशल रूप में इफेक्टिव ढंग से ट्रांसफर किया जाता है।

डाटा को इसमें इस प्रकार से सुरक्षित किया जाता है कि इसे सिर्फ वही लोग पढ़ सके जिसके लिए डाटा को बनाया गया है या फिर इसे वही लोग एडिट कर सके जिनके पास इसका एक्सेस हो। 

क्रिप्टोग्राफी के अंतर्गत आपको इंक्रिप्शन और डिक्रिप्शन के बारे में सिखाया जाता है, जिसके तहत इंक्रिप्शन के अंतर्गत किसी भी कंप्यूटर को पासवर्ड प्रदान कर सकते हैं और डिक्रिप्शन के अंतर्गत एक कोड की सहायता से इंक्रिप्टेड पासवर्ड को डैमेज कर सकते हैं अर्थात तोड़ सकते हैं।

6: यूट्यूब का इस्तेमाल करें।

जो लोग आर्थिक तंगी की वजह से हैकिंग नहीं सीख पा रहे हैं उन लोगों को भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भले ही आपके पास पैसा नहीं है परंतु अगर आप सिर्फ एक मोबाइल और कंप्यूटर तथा इंटरनेट का प्रबंध कर लेते हैं, तो आप घर बैठे ही धीरे-धीरे हैकिंग सीखना चालू कर सकते हैं।

दरअसल इसमें आपके लिए यूट्यूब प्लेटफार्म बहुत ही सहायक साबित होने वाला है। बता दे कि दुनिया के टॉप हैकिंग सिखाने वाले इंस्टिट्यूट के द्वारा हैकिंग से संबंधित कई ट्यूटोरियल वीडियो आपको उनके यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे। 

ऐसे मे आपको अपने लिए बेस्ट हैकिंग सिखाने वाला यूट्यूब चैनल सर्च करना है और अगर आपको ऐसा कोई चैनल प्राप्त हो जाता है तो आपको उस चैनल पर अपलोड किए गए सभी वीडियो को एक एक करके देखना है और वीडियो में जो बताया या फिर सिखाया जा रहा है उसका प्रैक्टिकल अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर अथवा डेस्कटॉप के माध्यम से करना है।

ऐसा करने से हैकिंग सीखने की आप की स्पीड तो स्लो रहेगी परंतु आप धीरे-धीरे हैकिंग सीखना और हैकिंग करना आसानी से सीख सकेंगे और इसके लिए आपको एक रुपए देने की आवश्यकता भी नहीं होगी। यूट्यूब पर ऐसे कई सारे चैनल है जो सीरीज बाय सीरीज हैकिंग सिखाने वाले वीडियो अपलोड करते हैं। इसलिए आप बेसिक से लेकर के एडवांस लेवल की हैकिंग के बारे में जान सकेंगे और सीख सकेंगे।

7: हैकिंग क्लास ज्वाइन करें।

अगर आप वाकई में हैकिंग सीखने का प्रयास कर रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने आसपास नजर दौडानी है। आपको अपने घर के आस-पास ऐसा कोई कंप्यूटर हैकिंग इंस्टीट्यूट अवश्य मिल जाएगा, जहां पर अनुभवी टीचरों के द्वारा हैकिंग सिखाने का काम किया जाता है। 

आपको ऐसे ही किसी इंस्टिट्यूट में जाकर के सारी जानकारी को प्राप्त करके एडमिशन ले लेना है और दैनिक तौर पर हैकिंग क्लास अटेंड करके हैकिंग की बारीकियों के बारे में सीखना है। इस प्रकार से भी आप चाहे तो हैकिंग सीख सकते हैं।

8: एक्सपेरिमेंट करते रहें।

आप इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि किसी भी चीज को सीखने के बाद हमें उसकी प्रैक्टिस करना जरूरी होता है, क्योंकि अगर हम कई दिनों तक उसकी प्रैक्टिस नहीं करते हैं तो हम उस चीज को भूल भी सकते हैं। इस प्रकार से एक बार हैकिंग सीखने के बाद आपको इसकी प्रैक्टिस करने की आवश्यकता होती है।

हालांकि हम आपको यहां पर इस बात की चेतावनी भी देना चाहते हैं कि बिना किसी भी व्यक्ति के परमिशन के आपको उसके प्राइवेट डाटा को हैक करने का प्रयास बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना जुर्म होता है और कई बार व्यक्ति से आपके संबंध भी खराब हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको एक्सपेरिमेंट के तौर पर किसी के प्राइवेट डाटा को हैक करना है तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति से परमिशन लेनी है और उसके बाद ही अपना एक्सपेरिमेंट चालू करना है।

हैकिंग क्यों सीखे?

आमतौर पर हैकिंग सीखने से मतलब अवैध कार्य सीखने से है, परन्तु हैकिंग सीखने के बाद हम इन जानकारियों का सदुपयोग करते हैं, तो यह  जानकारी आपके तथा समाज के अन्य लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

खोये पासवर्ड को रिकवर करने, वायरस तथा इंटरनेट सेक्युरिटी से जुड़े मामलों का समाधान निकालने में तथा इस प्रकार के अनेक कार्यों में हैकिंग हमारे लिए उपयोगी हो सकती है।

दोस्तो आज टेक्नोलॉजी के समय जहाँ दुनिया स्मार्टफोन पर सिमटती जा रही है, वहीं दूसरी ओर हैकर्स आये-दिन इंटरनेट की सिक्योरिटी को तोड़ कर उसके दुष्प्रभावों को लोगों के सामने लाते हैं, जिस वजह से लोगों में टेक्नोलॉजी का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने के लिए जागरूकता फैलती है।

अतः जरूरी है की हम अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी को सुरक्षित रख सके! इसलिये आज का यह लेख उन पाठकों के लिए हैं, जिन्हें टेक्नोलॉजी में रुचि है, तथा वह हैकिंग सीखना चाहते हैं। तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित  होगा क्योंकि इस लेख में हम जानिंगे की हैकर (Hacker) कैसे बने? हैकिंग कैसे सीखें? और हैकिंग कैसे करें?

हैकिंग कैसे सीखे?

आज कल technology इस क़दर आगे बड़ चुकी है, की आप आराम से घर बैठे ऑनलाइन internet से बहुत कुछ सिखे सकते हो।

ओर आपका Ethical Hacking & Cyber Security में interest है, ओर आप हैकिंग सिखना चाहते हो तो यहाँ में आपको कुछ तरीक़े बता रहा हु हैकिंग सिखने के ओर एक Ethical हैकर (Hacker) बनने के लिए।

Read Blog Posts

अगर आप घर बैठे फ़्री में अपने मोबाइल फ़ोन से ethical hacking सिखना चाहते हो, तो आप ethical hacking से related blog posts पढ़ सकते हो।

आपको internet पर बहुत से ethical hacking के blogs मिल जयिंगे, जहाँ से आप articles पढ़ कर फ़्री में हैकिंग सिख सकते हो।

अगर आप हिंदी में blog posts पढ़ना चाहते हो तो आपको FutureTricks पर भी बहुत से ethical hacking के tutorials मिल जयिंगे।

Watch YouTube Videos

इसके इलावा आप Youtube पर videos देखकर भी ethical hacking सीख सकते हो, आपको youtube पर बहुत से एसे channel मिल जायिंगे जो की ethical hacking सिखाते हैं।

youtube पर आप हैकिंग के videos देखकर आसानी से अपने ethical hacking के practical भी कर सकते हो।

वेसे तो youtube hacking videos allow नही करता है, लेकिन फिर भी आपको बहुत से ethical hacking के videos youtube पर मिल जायिंगे।

Buy Hacking Ebooks

यह सब करने के बाद अगर आप ethical hacking सिखने के लिए काफ़ी serious हो तो आप ethical hacking के ebooks भी buy कर सकते हो।

ऑनलाइन internet पर आपको बहुत से ethical hacking के ebooks मिल जायिंगे, जिनको read करके आप आराम से घर बैठे ethical hacking सीख सकते हो।

Join Institute

इस सब के बाद सबसे last में जो option है वो है institue का। अगर आप Certified Ethical Hacker (CEH) बनना चाहते हो तो आपको ethical hacking का कोई course कर लेना चाइए।

आप अपने city के according best ethical hacking institue google पर search कर सकते हो, ओर join कर सकते हो।

हैकिंग सिखाने वाले कोर्स

वर्तमान के समय में हैकिंग का क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा बढ़ रहा है। इसलिए विद्यार्थियों के इंटरेस्ट को देखते हुए विभिन्न संस्थानों के द्वारा हैकिंग से संबंधित कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं। ऐसे में विद्यार्थी चाहे तो ऐसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और हैकिंग कोर्स को पूरा करके एक सफल हैकर बन सकते हैं।

बता दे कि हैकिंग सिखाने वाले कोर्स को ऑफर करने वाले संस्थान और यूनिवर्सिटी के द्वारा अपने अपने हिसाब से प्रोग्राम डिजाइन किए जाते हैं और उनकी फीस को तय किया जाता है। नीचे हम आपको कुछ प्रमुख हैकिंग सीखने वाले कोर्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनका सिलेक्शन करके आप आगे बढ़ सकते हैं।

  • सर्टिफिकेट इन एथिकल हैकिंग कोर्स
  • एथिकल हैकिंग कोर्स ऑनलाइन
  • डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग 
  • अंडरग्रैजुएट कोर्स इन एथिकल हैकिंग
  • पीजी कोर्स इन एथिकल हैकिंग
  • डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
  • डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग और आईटी सिक्योरिटी
  • बीएससी नेटवर्किंग 
  • बीटेक साइबर सिक्योरिटी
  • एमटेक इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
  • एमएससी इन साइबर सिक्योरिटी
  • एमएससी साइबर सिक्योरिटी एंड डिजिटल फॉरेसिक्स

हैकिंग सीखने के लिए क्या करना होगा?

हैकिंग सीखने के लिए आपको सबसे पहले तो हैकिंग के प्रति अपना इंटरेस्ट पैदा करना होगा, क्योंकि जब आपको इसे सीखने के प्रति इंटरेस्ट होगा तो आप पूरी लगन के साथ हैकिंग को सीख सकेंगे। 

इसके अलावा हैकिंग सीखने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर फोकस करना होगा। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कई प्रकार की होती है जिनके बारे में आपको जानना होगा और उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करनी होगी, साथ ही आपको एचटीएमएल कोडिंग के बारे में भी इंफॉर्मेशन इकट्ठा करना होगा।

इसके अलावा आपको छोटे-छोटे हैकिंग के एक्सपेरिमेंट भी करते रहना होगा, क्योंकि कहा जाता है कि प्रैक्टिस करने से आपके कौशल में काफी निखार आता है, साथ ही आपको यह भी जानने की आवश्यकता होगी कि आखिर कंप्यूटर इंटरनेट से कैसे जॉइंट होता है और कंप्यूटर कैसे काम होता है तथा कंप्यूटर में मौजूद प्रॉब्लम को कैसे ढूंढ करके निकाला जाए, यह सभी चीजें कंप्यूटर क्रिप्टोग्राफी कहलाती है। इसीलिए क्रिप्टोग्राफी की भी जानकारी प्राप्त करें।

हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करते हैं?

हैकर बनने के लिए आप सीसीएनए सर्टिफिकेशन, सर्टिफाइड एथिकल हैकर, पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ, एडवांस डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग, सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशन, एसएससी साइबर फोरेंसिकस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फोरेंसिक्स जैसे कोर्स कर सकते हैं।

हालांकि हैकर बनने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आप इनमें से ही किसी कोर्स को करें। इसके अलावा भी विभिन्न संस्थानों और यूनिवर्सिटी के द्वारा हैकिंग सिखाने के लिए कई कोर्स विद्यार्थियों के लिए ऑफर किए जाते हैं। आप चाहे तो उन कोर्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और पसंद आने पर कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया को स्टार्ट कर सकते हैं।

हैकिंग कोर्स कितने साल का होता है?

डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट हैकिंग कोर्स की ड्यूरेशन अलग-अलग होती है। जैसे कि अगर आप सर्टिफिकेट हैकिंग कोर्स करते हैं तो इसकी अवधि 1 महीने से लेकर के 3 महीने या फिर 6 महीने या फिर 1 साल तक की हो सकती है, वहीं अगर आप हैकिंग सीखने के लिए कोई डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं तो इसकी अवधि 1 साल से लेकर के डेढ़ साल या फिर उससे ज्यादा की भी हो सकती है।

वहीं अगर आप हैकिंग में कोई डिग्री कोर्स कर रहे हैं तो इसकी अवधि 1 साल से लेकर 2 साल या फिर 3 साल तक की भी हो सकती है। इस प्रकार से साफ शब्दों में कहा जाए तो हैकिंग का कोर्स करने में आपको कितना समय लगेगा, यह डिपेंड करता है कि आप हैकिंग से संबंधित डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं या फिर डिग्री अथवा सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं और उनकी अवधि कितनी है।

हैकिंग कोर्स की फीस कितनी है?

देश के अलग-अलग राज्यों में मौजूद संस्थानों और यूनिवर्सिटी के द्वारा हैकिंग के कोर्स करवाए जाते हैं। कई यूनिवर्सिटी ऐसी है जो हैकिंग के कोर्स को अपने हिसाब से डिजाइन करती है और अपने हिसाब से ही फीस का निर्धारण भी करती है। हालांकि जैसा कि आप जानते हैं कि प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज से किसी भी कोर्स को करने के लिए आपको अलग-अलग फीस देनी होती है।

क्योंकि गवर्नमेंट संस्था को सरकार के द्वारा पैसा मिलता है और प्राइवेट संस्था को किसी व्यक्ति या फिर लोगों के ग्रुप के द्वारा चलाया जाता है। इसीलिए गवर्नमेंट संस्था में कोर्स की फीस कम होती है और प्राइवेट संस्था में ज्यादा होती है। इसलिए अगर आपने गवर्नमेंट संस्था से हैकिंग का कोर्स करने के बारे में विचार किया है तो आपको कम फीस और प्राइवेट संस्था से विचार किया है तो ज्यादा फीस भरने की आवश्यकता होगी।

एक आंकड़े के अनुसार प्राइवेट संस्था में आपको हैकिंग के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 20000 से ₹30000 की फीस भरने की आवश्यकता होगी, वही डिप्लोमा कोर्स के लिए आपको 70000 से लेकर के ₹110000 तक फीस भरने की आवश्यकता होगी और डिग्री कोर्स के लिए आपको ₹200000 से लेकर के ₹350000 तक भरने की आवश्यकता होगी।

हैकिंग कोर्स कराने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थान

वैसे तो हैकिंग का कोर्स कराने वाले कई संस्थान आपके घर के आसपास या फिर क्षेत्र के आसपास ही मौजूद होंगे। ऐसे में आप चाहे तो उन संस्थानों में ही एडमिशन ले करके हैकिंग का कोर्स कर सकते हैं, परंतु अगर आप यह चाहते हैं कि आप भारत के टॉप हैकिंग का कोर्स कराने वाले इंस्टिट्यूट से हैकिंग सीखे तो नीचे हम आपको कुछ बेस्ट संस्थान के नाम बता रहे हैं जो इंडिया में मौजूद है जिनके द्वारा हैकिंग के कोर्स उपलब्ध करवाए जाते हैं। आप इन संस्थानों में एडमिशन ले करके हैकिंग सीखना चालू कर सकते हैं या फिर हैकिंग का कोर्स पूरा कर सकते हैं।

  • सीईआरटी 
  • एन आई ई एल आई टी
  • इंडियन स्कूल ऑफ एथिकल हैकिंग 
  • तिलक महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी
  • इन्नोबज नॉलेज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड 
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी 

हैकिंग में कैरियर

आज के समय में अधिकतर काम कंप्यूटर के माध्यम से ही किए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप हैकिंग की फील्ड में रोजगार की संभावना तलाश रहे हैं तो आपके लिए हैकिंग सीखना फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपको सही प्रकार से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की इंफॉर्मेशन है तो आप आर्टिकल में बताए हुए किसी भी कोर्स को कर सकते हैं।

कोर्स पूरा करने के बाद आपको आसानी से रोजगार प्राप्त हो सकता है। हैकिंग कोर्स पूरा करने के बाद आप मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या फिर छोटी अथवा मीडियम लेवल की कंपनी में सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर अथवा नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट और फॉरेंसिनेशन की पोस्ट पर काबिज हो सकते हैं।

अगर आप गवर्नमेंट नौकरी में जाना चाहते हैं तो उपरोक्त पदों पर ही आपका सिलेक्शन गवर्नमेंट नौकरी के लिए भी होता है। हैकर बनने का और हैकिंग सीखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको गूगल, एप्पल, फेसबुक, आईबीएम जैसी कंपनियों के साथ काम करने का मौका भी मिलता है। 

अगर आप हैकर है और आप गूगल, एप्पल, फेसबुक की कंपनी में कोई भी कमी निकालते हैं तो इसके बदले में आपको तगड़ा अमाउंट भी इनाम के तौर पर हासिल हो जाता है। हैकिंग सीखने के पश्चात आप चाहे तो अपना खुद का यूट्यूब चैनल ओपन कर सकते हैं और वीडियो के माध्यम से अन्य लोगों को हैकिंग सिखाने का काम कर सकते हैं या फिर आप किसी इंस्टिट्यूट में हैकिंग सिखाने वाली टीचर के तौर पर भी ज्वाइन हो सकते हैं।

आप चाहे तो अपना खुद का हैकिंग कोर्स बनाकर उसे अमेजॉन किंडल और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री हेतु भी उपलब्ध करवा सकते हैं। यही नहीं आप एक ब्लॉग का निर्माण करके उस पर हैकिंग से संबंधित आर्टिकल डालना चालू कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के माध्यम से भी लोगों को हैकिंग की जानकारी देकर गूगल ऐडसेंस से इनकम कर सकते हैं।

हैकिंग करना सही है या गलत?

हैकिंग सीख चुके व्यक्ति को इस बात की अच्छी जानकारी होती है कि कैसे किसी कंप्यूटर सिस्टम में अपनी चीज को इंटर कराना है और कैसे सामने वाले कंप्यूटर सिस्टम पर पूरा कंट्रोल प्राप्त करना है। इसलिए वह हैकिंग सीखने के बाद उसका इस्तेमाल दूसरे लोगों को या फिर उनके कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं और ऐसा करना बिल्कुल ही गलत होता है।

अगर ऐसा करते हुए कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उस पर साइबर क्राइम के तहत आपराधिक धाराएं दर्ज की जाती है और उसकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है, परंतु हर बार हैकिंग करने का उद्देश्य गलत भी नहीं होता है। कुछ ऐसे भी हैकिंग करने वाले लोग होते हैं जो अपनी हैकिंग कौशल का इस्तेमाल दूसरे लोगों की सहायता करने के लिए या फिर उन्हें अंजानी मुसीबत से बचाने के लिए करते हैं।

जैसे कि किसी व्यक्ति ने अगर हैकिंग सीखी हुई है और उसके पास कोई ऐसा व्यक्ति आता है जो बोलता है कि उसके कंप्यूटर सिस्टम को किसी ने हैक कर लिया है तो व्यक्ति अपने हैकिंग कौशल का इस्तेमाल करके सामने वाले क्लाइंट के कंप्यूटर सिस्टम में से कौन सी चीज को हैक किया गया है, इसका पता लगाता है और साथ ही साथ उसका निदान भी करता है, तो इस प्रकार से यह कहा जा सकता है कि हैकिंग सही है या गलत यह हैकिंग करने वाले के ऊपर डिपेंड करता है।

हैकिंग कोर्स में क्या सिखाते हैं?

हैकिंग कोर्स में आपको निम्न चीजों की जानकारी प्रदान की जाती है।

  • इंफॉर्मेशन गैदरिंग
  • साइबर एथिक्स
  • हैकिंग इंट्रोडक्शन
  • ट्रोजन एंड बैक डोर
  • Sniffers एंड कीलॉगर
  • गूगल हैकिंग डाटाबेस 
  • वायरस 
  • वायरस एनालिसिस
  • ईमेल डीएनएस आईपी स्पूफिंग 
  • हनी पॉट 
  • सोशल इंजीनियरिंग 
  • सिस्टम हैकिंग एंड सिक्योरिटी 
  • एसक्यूएल इंजेक्शन 
  • एक्सएसएस अटैक एंड काउंटरमीजर
  • LFI/ RFI Attacks & Countermeasures
  • Vulnerability Research
  • Vulnerability Assessment & Penetration 
  • Testing Exploit Writing
  • Information Disclosure Vulnerabilities
  • Buffer Overflow & Session Hijacking Attacks
  • Secure Coding Practices
  • Mobile & Wireless Security
  • SMS Forging & Countermeasures
  • Wireless Hacking & Security
  • VoIP Hacking & Countermeasures

हैकर बनने के लिए और हैकिंग सीखने के लिए योग्यता 

एक सफल हैकर बनने के लिए आपके अंदर निम्न कौशल होने चाहिए।

  • आपके अंदर कंप्यूटर चलाने का कौशल होना चाहिए और कंप्यूटर की अच्छी समझ होनी चाहिए।
  • आपके अंदर कंप्यूटर नेटवर्किंग को सीखने की भावना होनी चाहिए।
  • आपको लिनक्स की जानकारी होनी चाहिए तथा प्रोग्रामिंग की भी जानकारी होनी चाहिए।
  • आपको बेसिक हार्डवेयर की भी इंफॉर्मेशन होनी चाहिए।
  • क्रिप्टोग्राफी की इंफॉर्मेशन आपको होनी चाहिए और डेटाबेस की भी इंफॉर्मेशन आपको होनी चाहिए।
  • आपके अंदर अलग-अलग प्रॉब्लम का समाधान लाने का प्रयास करने की भावना भी होनी चाहिए।
  • आपके अंदर बातचीत करने की अच्छी कला होनी चाहिए।

हैकिंग सीखने के बाद मिलने वाले पद 

हैकिंग सीखने के पश्चात आपको निम्न पदों पर नौकरी प्राप्त हो सकती है।

  • एथिकल हैकर 
  • इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
  • साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट 
  • सिक्योरिटी कंसलटेंट
  • वेब सिक्योरिटी मैनेजर 
  • पेंट्रेशन टेस्टर
  • इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट

हैकर की सैलरी

हैकिंग सीखने के बाद एक एथिकल हैकर स्टार्टिंग में शुरुआत में ₹400000 से लेकर के ₹1000000 तक की सैलरी सालाना प्राप्त कर सकता है। हालांकि एक्सपीरियंस के हिसाब से और जॉब रोल के हिसाब से साथ ही कंपनी के हिसाब से सैलरी में घटतेरी-बढ़ोतरी हो सकती है। वास्तविक सैलरी के बारे में आपको तभी पता चलेगा जब आप किसी कंपनी में हैकर की पोस्ट के लिए सिलेक्ट हो जाएंगे। नीचे पद के हिसाब से हैकर की सैलरी आपको बताई गई है।

एथिकल हैकर:  ₹5,99,040 सालाना
इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट:  ₹5,95,750 रुपए सालाना
साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट:  ₹11,67,046 रुपए सालाना
सिक्योरिटी कंसलटेंट:  ₹6,98,866 सालाना
वेब सिक्योरिटी मैनेजर:  ₹15,87,210 सालाना
पेनिट्रेशन टेस्टर:  ₹6,17,313 सालाना
इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट:  ₹10,40,043 सालाना

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको हैकर बनने और हैकिंग सीखने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की हैकर कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखे?

FAQs

हैकिंग कोर्स कहाँ से करें?

हैकिंग कोर्स आप चाहे तो गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट संस्थान से कर सकते हैं या फिर यूट्यूब के माध्यम से कर सकते हैं अथवा हैकिंग क्लास ज्वाइन करके भी आप हैकिंग कोर्स कर सकते हैं।

मोबाइल से हैकिंग कैसे करें?

मोबाइल का इस्तेमाल करके हैकिंग करना थोड़ा सा मुश्किल है परंतु असंभव नहीं है।

हैकर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

हैकर बनने के लिए अलग-अलग प्रकार के कोर्स होते हैं। जैसे कि डिग्री, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा।

हैकिंग सीखने में कितना समय लग सकता है?

हैकिंग सीखने में कम से कम 1 महीने और अधिक से अधिक 3 साल का समय लग सकता है।

हैकिंग सीखने में कितना समय लग सकता है?

हैकिंग सीखने में कम से कम 1 महीने और अधिक से अधिक 3 साल का समय लग सकता है।

यह भी पढ़े: 

Hope की आपको हैकर कैसे बने? हैकिंग कैसे सीखे? तथा इसके बारे में सभी जानकारी मिल गयी होगी एवं आपके लिए यह पोस्ट फायदेमंद साबित हुई होगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरुर करे एवं यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो निचे कमेन्ट में बताये।

57 COMMENTS

  1. Sir mujhe hacking ke bare me bilkul bhi malum nhi he me starting se sikhna chhatarpur hu kya sir sikha sakta iski koi online classes he aur fees kitne hogi

  2. Sir mera phone totally hack hai mere sms bhi koi dusra dekh rha hai
    Or na hi mai apne phone ko reset kr paa rha hu
    Plz sir plz suggest

  3. Bahut hi achchhi post hai hacking ke bare me
    Mane pura article read Kiya hai mere sabhi doubt clear ho Gaye
    Thanks for sharing for helpful conti

  4. sir main programmar banna chahatahu par pata nahi kya korna hoga hamari sheher main koi atcha computer centre nahi hain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here