हैकिंग क्या है? एथिकल हैकिंग क्या होता है? (Hacking in Hindi)

7

हैकिंग क्या है? – What Is Hacking In Hindi? अगर आपका Ethical Hacking में Interest है, ओर आप हैकर बनना चाहते हो या हैकिंग सिखना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं हम जानिंगे की Ethical Hacking क्या है? हैकर क्या है? (What Is Hacker In Hindi), हैकिंग के फ़ायदे ओर नुक़सान, हैकिंग के प्रकार & all about hacking in Hindi?

हैकिंग क्या है? एथिकल हैकिंग क्या होता है? (Hacking in Hindi)

जैसा की हम सब जानते हैं की आज के समय में Computer, Laptop ओर Smartphones का इस्तेमाल तेज़ी से बड़ता जा रहा है, ओर आज के समय में कम्प्यूटर या मोबाइल एक तरह से ज़रूरी सा हो गया है, ओर आज कल लगभग हर किसी के पास आपको एक smartphone देखने को मिल ही जाता है।


जैसे जैसे आज के समय में Technology बड़ती जा रही वैसे ही Cyber Crime भी बड़ रहा है, जिसमें hackers हैकिंग के माध्ध्यम से बड़ी बड़ी company ओर लोगों के computer ओर mobile phone hack करके Data को चुरा रहे हैं।

तो अगर आपने अभी तक हैकिंग या ethical hacking का नाम नही सुना है, ओर आप हैकिंग के बारे में डिटेल से जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह आए हो, क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की हैकिंग क्या है? हैकर क्या है? (What Is Hacker In Hindi), हैकिंग के फ़ायदे ओर नुक़सान, types of hacking & all about hacking in Hindi?

यह भी पढ़े: लिनक्स क्या है? फ़ायदे एवं विशेषताएँ (What is Linux in Hindi)


हैकिंग क्या है? (What is Hacking in Hindi)

अगर में आपको आसान भाषा में बताऊँ तो हैकिंग एक तकनीकि चालाकी (technology threat) है। किसी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी निकालना ओर फिर उसी कमज़ोरी का फ़ायदा उठाकर (without permission) उस computer system (network, server) में से data को चुराना या उसमें अपने हिसाब से कुछ भी बदलाब करना ही हैकिंग कहेलता है। ओर यह कार्य करने वाला व्यक्ति हैकर कहेलता है।

एक हैकर के पास computer, internet, network, server आदि का भरपूर ज्ञान होता है, जिसकी मदद से वो यह सब कार्य करता है।


अगर आप हैकिंग का इस्तेमाल किसी के फ़ायदे की लिए करते हैं ओर (with permission) किसी भी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी निकालकर उसके owner को बताते हैं ओर उसको Fix करते हैं तो यह पूरी तरह से Legal है।

लेकिन Without Permission किसी के भी computer system (network, server) आदि में कोई भी छेड़छाड़ करना पूरी तरह से गेरकानूनी है, ओर इसके लिए आपको सज़ा भी हो सकती है। हैकिंग क्या है? – What Is Hacking In Hindi? यह तो अब आप जान ही गये होगे, तो चलिए अब देखते है की हैकिंग कितने प्रकार की होती है।

हैकिंग के प्रकार? (Types of Hacking in Hindi)

  1. White Hat & Ethical Hacking
  2. Malicious & Black Hat Hacking

1. Ethical Hacking

अगर कोई हैकर (with permission) किसी भी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी निकालकर उसके owner को बताता है, ओर उसको ठीक करता है। तो यह Ethical Hacking कहेलती है। जिसको हम white hat hacking भी कहेते है।


Ethical Hacking में hackers किसी भी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी धूँड कर उसको ठीक करते जिसको Bug Fix भी कहेते है। ओर इस तरह के Hackers को हम Ethical Hacker ओर White Hat Hacker कहते है। ओर Ethical Hacking पूरी तरीक़े से legal होती है।

2. Black Hat Hacking

यह वो हैकिंग है जो की किसी ग़लत उद्देश्य से की जाती है, जो की पूरे तरीक़े से गेर-क़ानूनी (Illegal) होती है। ओर जिसको हम Malicious & Black Hat Hacking भी कहते हैं।

इस प्रकार की हैकिंग में हैकर बिना किसी की अनुमति के किसी भी computer system (network, server) में कोई कमी निकालकर उसका फ़ायदा उठाते है, ओर बड़ी बड़ी company के ओर लोगों computer, smartphones & accounts को hack करके उनके Data को बेच देते है।


यहाँ में आपको कुछ black hat hacking के examples बता रहा हूँ;

उम्मीद है की अब आप हैकिंग के बारे में जान गये होगे की ओर अब आपको हैकिंग से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। चलिए अब देखते है की हैकर कोन होते है? ओर हैकर किसे कहते हैं? – What Is Hacker In Hindi?

यह भी पढ़े: हैकिंग कमांड की जानकारी (Hacking Commands In Hindi)

हैकर किसे कहते हैं?

हैकिंग क्या होता है? यह तो आप अब समझ ही गए होगे, अगर में आपको आसान भाषा में बताऊँ तो जो लोग हैकिंग करते हैं उनको ही हैकर कहेते है।

अब अगर में आपको Technical Language में बताऊँ तो जो लोग किसी भी computer system (network, server) को Authorized तथा Unauthorized रूप से Access करते हैं, ओर उसमें किसी भी प्रकार की vulnerabilities को find करके उसको fix करते हैं या फिर computer system (network, server) में से Data Leak करते हैं वो लोग हैकर कहेलाते हैं।

एक हैकर को computer, internet, network, server आदि का भरपूर ज्ञान होता है, जिसकी मदद से वह यह सारे कार्य करता है। हैकर क़ानूनी ओर गेर-क़ानूनी दोनो प्रकार के होते हैं। अब आप समझ गए होगे की हैकर कोन होते हैं? तो चलिए अब देखते हैं की हैकर कितने प्रकार के होते है? – Types Of Hacker In Hindi

यह भी पढ़े: 

हैकर कितने प्रकार के होते है? – Types Of Hacker In Hindi

mainly तीन types के hackers होते हैं;

  1. White Hat Hacker
  2. Black Hat Hacker
  3. Grey Hat Hacker

White Hat Hacker:

Certified Hacker ओर Ethical Hacker को ही White Hat Hacker कहा जाता है। ओर यह अपना काम permission के साथ क़ानूनी दायरे में रहेकर ही करते है।

Certified Hacker, Ethical Hacker या White Hat Hacker का काम किसी भी computer system (network, server) में कोई कमी (Bug) धूँड कर उसको ठीक (Fix) करना होता है।

ओर इनका मुख्य उद्देश system में से Loopholes को खोजकर उनको दूर करना होता है। यह लोग company की systems की security को check करते हैं, ओर उनको हैक होने से बचाते हैं।

Black Hat Hacker:

यह लोग White Hat Hackers का बिलकुल उलटा काम करते हैं ओर यह बिना किसी की इजाज़त के लोगों के computer को system को ओर accounts को हैक करते हैं ओर अपने फ़ायदे के लिए लोगों के data को sell कर देते हैं।

इनका मुख्य उद्देश system में कोई भी BUG धूँड कर ओर उसका फ़ायदा उठाकर system में से data चुराना, लोगों का accounts hack करना, लोगों के बैंक अकाउंट हैक करना, उन personal data leak, credit card details को बेचना आदि होता है।

Black Hat Hackers बहुत तरह से cybercrime करते हैं, जो की पूरी तरह से गेर-क़ानूनी होता है।

यह भी पढ़े: फेसबुक हैकिंग एप्प (Facebook Hacking App) कैसे बनाये

Grey Hat Hacker

यह हैकर white hat hacker ओर black hat hacker दोनो तरह के hackers का गुण रखते है, इसलिए इन्हें Grey Hat Hackers कहा जाता है।

यह वो लोग होते हैं जो कभी computer system (network, server) में कोई कमी (Bug) धूँड कर उसको ठीक (Fix) करते हैं तो कभी system में कोई भी BUG धूँड कर ओर उसका फ़ायदा उठाकर system में से data चुराते हैं, अपने फ़ायदे के लिए उस data का इस्तेमाल करते हैं।

Grey Hat Hacker क़ानूनी ओर गेर-क़ानूनी दोनो तरह के कार्य करते हैं।

इसके एलवा Red Hat Hacker, Blue Hat Hacker, Green Hat Hackers, Elite Hackers, Script Kiddie, Neophyte, Hacktivist, ओर भी तरह के hackers होते है।

Hope अब आपको हैकिंग ओर हैकर के बारे में पता चल गया होगा, चलिए अब देखते है की हकिंग Legal है या Illegal? ओर हैकिंग के फ़ायदे ओर नुक़सान क्या क्या हैं।

यह भी पढ़े: Paytm Account Hack Kaise Kare [How To Hack Paytm]

हैकिंग Legal है या Illegal? 

हकिंग Legal है या Illegal? यह जानने से पहेले आपको यह समझना चाइए की एसा कोई भी काम जो बिना किसी को नुक़सान पहुँचाये किसी के फ़ायदे के लिए किया जाए वो क़ानूनी (Legal) होता है। ओर जिस कार्य से किसी को नुक़सान पहुँचता है वो गेर-क़ानूनी (Illegal) होता है।

ठीक उसी तरह हैकिंग में भी अगर आप आप अपनी computer knowledge का इस्तेमाल किसी के फ़ायदे के लिए करते हो ओर (with permission) किसी भी computer system (network, server) आदि में कोई कमज़ोरी निकालकर उसके owner को बताते हो ओर उसको ठीक करते हो। तो यह Ethical Hacking कहेलती है। ओर यह पूरी तरह से क़ानूनी (Legal) है।

लेकिन अगर आप computer knowledge का इस्तेमाल किसी को नुक़सान पहुचाने ओर सिर्फ़ अपने फ़ायदे के लिए करते हो ओर बिना किसी की अनुमति के किसी भी computer system (network, server) में कोई कमी निकालकर उसका फ़ायदा उठाते हो, किसी को blackmail करते हो, तो यह पूरी तरह से गेर-क़ानूनी (Illegal) है, ओर इसके लिए आपको सज़ा भी हो सकती है।

यह भी पढ़े: बैंक अकाउंट हैक कैसे होता है और कैसे बचाये

हैकिंग के फ़ायदे: Advantages Of Hacking In Hindi

  • Ethical Hacking की सहायता से CBI, Police, स्टॉक एक्सचेंज, परमाणु केंद्र, Space Research Center पर संभावित खतरों तथा इनके नेटवर्क, डाटा सेंटर, System में छोटी-मोटी कमियों के बारे में पता लगाया जा सकता हैं. और समय रहते उनसे होने वाले खतरे से बचा जा सकते हैं।
  • साईबर क्राईम को रोका जा सकता है। ओर उससे बचा जा सकता है।
  • किसी सिस्टम में मौजूद कमियों को ढूँढकर उनको ठीक किया जा सकता है।
  • और अपने सिस्टम को Black Hat Hackers से सुरक्षित रखा जा सकता हैं।

हैकिंग के नुक़सान: Disadvantages Of Hacking In Hindi

  • Ethical Hacking सिखने के बाद कुछ लोग पैसे के लालच में आकर Black Hat Hacker, & Grey Hat Hacker बन जाते है, जो की लोगों के accounts ओर system को हैक करके उनके data को sell करते हैं ओर उनकी privacy को भंग करते हैं।
  • Black Hat Hacker, & Grey Hat Hackers Bank Database ओर Servers को हैक करके काफ़ी आर्थिक नुक़सान पहुँचा सकते हैं।
  • Malicious & Black Hat Hacking का इस्तेमाल करके hackers लोगों की privacy के साथ खिलबाड करते हैं, जो की गेर-क़ानूनी है।

ऊम्मीद है की अब आपको हैकिंग ओर हैकर के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

Top Common Hacking Techniques In Hindi

यहाँ में आपको कुछ Top Common Hacking Techniques बता रहा हु, जिसको हैकिंग में mostly use किया जाता है;

1. Keylogger

यह एक एसा software (spyware & malware) है जिसकी मदद से आप किसी के भी कम्प्यूटर को hack, monitor ओर spy कर सकते हो। 

2. Adware

यह एक एसा software (spyware & malware) होता है, जो की आपको बिना पता चले आपके computer में आ जाता है, ओर फिर आपको unwanted ads display करता है।

3. Spyware

यह एक एसे apps & software होते है, जिनकी मदद से आप किसी के भी device को spy ओर hack कर सकते हो।

4. Malware

Malware को malicious software भी कहेते है, जो की एक प्रकार का file or code होता है, जिसको computer, server, client, or computer network को damage करने के लिए बनाया जाता है।

5. Virus, Trojan Etc/

virus ओर trojan एक तरह के malicious software होते है, जो की आपके data को hackers तक पहुचाने का कार्य करते हैं।

6. Denial of Service (DoS\DDoS):

यह Denial of Service attack होता है, जो की किसी webserver को down करने के लिए किया जाता है।

7. Cookie Stealing

इस Cookie Stealing Technique का use hackers आपके browser cookies में saved password को निकालने के लिए करते है। 

8. Phishing

phishing एक एसी Technique है जिसमें hackers एक fake web page बनाकर आपके accounts को हैक करते है।

9. Tab Napping Phishing:

यह भी एक तरह की phishing Technique ही है, बस इसमें हैकर आपको किसी game या puzzle solve करने के बहाने आपसे आपके accounts की डिटेल ले लेता है।

10. Backdoor

यह back door या trap door एक hidden entry होती है, जिसको hackers system में create करते हैं, उसको हैक करने के बाद।

11. Botnet

बहुत सारे computers के group को botnet कहा जाता है, इसको mostly spamming करने या DOS Attack में use किया जाता है।

12. Brute Force Attack

इस attack में हैकर अपने कम्प्यूटर ओर bots की help से आपके account ओर system पर बहुत से random passwords को try करता है, आपका real password जानने के लिए।

13. Logic Bomb

यह एक तरह का virus होता है, जो आपके कम्प्यूटर system में डाला जाता है, ओर यह तब trigger होता है जब certain condition मिलते है।

14. Social Engineering

Social Engineering का हैकिंग में बहुत बाद use है, इसमें हैकर आपको बहेला फुसला कर आपसे आपके accounts की डिटेल जानने की कोशिश करता है।

15. Spam

E Bombing या फिर आपके system को slow करने के लिए hackers spamming करते हैं।

16. Spoofing

Spoofing एक एसा Technique है जिसका इस्तेमाल hackers किसी भी system में unauthorized access पाने के लिए करते हैं।

17. SQL Injection

यह एक प्रकार की SQL code injection Technique होती है, जिसका इस्तेमाल database hacking में किया जाता है।

18. Cross-site Scripting (XSS) 

Cross-site Scripting एक तरह की computer security vulnerability होती है, जो की web applications में पायी जाती है।

19. E Bombing

Email Bombing को Mass Mailer Attack भी कहेते है, ओर इसका इस्तेमाल victim के mail inbox को spamming emails से भरने के लिए किया जाता है।

20. Fluxion Attack

यह attack kali Linux os से wifi password hack करने के लिए किया जाता है।

Top 10 Best Hackers In Hindi

Top 10 Best Ethical Hackers:

  1. Neel Mehta
  2. SanwayVed
  3. Pinkie Pie
  4. Jordan Wiens
  5. James Forshaw
  6. Joanna Rutkowska
  7. Sherri Sparks
  8. Charlie Miller
  9. Joe Stewart
  10. Mark maiffret

Top 10 Best Black Hat Hackers:

  1. Albert Gonzalez
  2. Kevin Poulsen
  3. Robert Tappan Morris
  4. Michael Calce
  5. George Hotz
  6. Kevin Mitnick
  7. Vladimir Levin
  8. Mathew Bevan and Richard Pryce
  9. Michael Cacle (Mafia Boy)
  10. Adrian Lamo

उम्मीद है अब आपको हैकिंग ओर हैकर से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, ओर अब आप जान गए होगे की हैकिंग क्या है? एथिकल हैकिंग क्या होता है? हैकर कोन होते हैं? 

अब अगर आप हैकिंग सिखना चाहते हो ओर हैकर बनना चाहते हो तो हैकर (Hacker) कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ हैं।

F.A.Qs

साइबर हैकिंग क्या है?

हैकिंग का अर्थ है कंप्यूटर का प्रयोग धोखाधड़ी और गोपनीयता आक्रमण तथा डाटा चोरी के लिए करना, जब कम्प्यूटर का प्रयोग साइबर अपराधों के लिए किया जाए तो उसे साइबर हैकिंग कहा जाता है । 

आमतौर पर साइबर हैकिंग का इस्तेमाल करते हुए हैकर बड़े-बड़े उद्योगों के कंप्यूटर को हैक करते हैं, और उसमें जितना भी डाटा स्टोर होता है उसे चोरी कर लेते हैं फिर उसे बेचते हैं या फिर उसे लीक कर देते हैं। 

क्या मैं हैकर बन सकता हूं?

जी हां कोई भी हैकर बन सकता है, बशर्ते  उसे कंप्यूटर भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और हैकिंग कोर्स करने की आवश्यकता होगी। जिससे कि आप हैकिंग सीख सकें, यदि आप यह सब करते हैं तो उसके पश्चात आप भी हैकर बन सकते हैं हम आगे जानेंगे कि हैकिंग के लिए कौन सा कोर्स करना सही होगा।

दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है?

रियान कॉलिन्स को सबसे बड़ा हैकर माना गया है. washingtontimes की खबर के अनुसार, रियान कॉलिन्स  ने जेनिफर लॉरेंस से लेकर केट अपटन की भी अश्लील फोटो लीक कर दी थी, जिसके चलते रियान कॉलिन्स को सजा भी दी गई थी. रियान कॉलिन्स मोबाइल से private photo , massage और videos निकालने में बहुत ही शातिर है।

भारत का सबसे बड़ा हैकर कौन है?

Vivek Ramachandran को भारत का सबसे बड़ा हैकर माना जाता है, इनको हैकिंग में महारत हासिल है इन्होंने बहुत सारी किताबें भी लिखी हैं जैसे “Back track 5: Wireless Penetration Testing”. “Make your own Hacker Gadget” और Kali Linux: Wireless Penetrating Testing”,इन सभी किताबों को बहुत ही अच्छी रेटिंग दी गई है अमेजॉन पर आप भी इनको खरीद कर पढ़ सकते हैं आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलेगी हैकिंग के बारे में। 

हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?

यदि आप एक अच्छा हैकर बनना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको कुछ कोर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें करने के पश्चात आप एक अच्छा हेकर बन सकते हैं, 

* पीजी डिप्‍लोमा इन साइबर लॉ
* एसएससी साइबर फॉरेंसिक्‍स एंड इंर्फोमेशन सिक्‍योरिटी
* सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ
* एडवासं डिप्‍लोमा इन एथिकल हैकिंग
* सीसीएनए सर्टिफिकेशन
* सर्टिफाइड एथिकल हैकर
* सर्टिफाइड इंर्फोमेशन सिस्‍टम सिक्‍योरिटी प्रोफेशन
* पीजी डिप्‍लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फॉरेंसिक्‍स

इन सभी हैकिंग कोर्स की फीस आपको अलग-अलग संस्थाओं में अलग अलग देखने को मिलेगी जो कि लगभग ₹9000 से ₹18000 तक हो सकती हैं। 

हैकर कितने प्रकार के होते हैं?

हैकर को उनके कार्य के आधार पर अलग-अलग नामो से बताया जाता है जो मुख्यतः पांच नामों से जाने जाते हैं

1. Black Hat Hacker
2. White Hat Hacker
3. Grey Hat Hacker
4. Red hat hacker
5. Blue Hat Hacker

इन सभी को इनके काम करने के तरीकों से अलग -अलग नामों में विभाजित किया है जैसे बिना permission किसी वेबसाइट या किसी व्यक्ति की पर्सनल चीजों को Leak करने वाले हैकर को ब्लैक हैट हैकर कहा जाता  है, उसी प्रकार से बाकी सब को भी अपने कामो के हिसाब से विभाजित किया गया है। 

Hope अब आप हैकिंग क्या है? हैकर क्या है? (What Is Hacker In Hindi), हैकिंग के फ़ायदे ओर नुक़सान, types of hacking & all about hacking in Hindi? के बारे में अच्छे समझ गए होगे।

मुझे उम्मीद है की आपको हैकिंग क्या है? एथिकल हैकिंग क्या होता है? (पूरी जानकारी) का यह पोस्ट हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here