दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी आंखों से कोई कार एक्सीडेंट, ट्रक एक्सीडेंट या फिर किसी भी तरह की गाड़ी का एक्सीडेंट देखते हैं! तो हमारे दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि किस व्यक्ति ने एक्सीडेंट किया और जिसका एक्सीडेंट हुआ वो कौन है? लेकिन व्यक्ति को न जानने की वजह से लोग चाह कर भी उनकी मदद नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मलिक का नाम एवं पता जानना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जानेंगे की आसानी से 1 मिनट में गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे?
पर ये बातें अब पुरानी हो चुकी है क्योंकि आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस हो गई है कि अब आप किसी भी गाड़ी का नंबर देखकर उसके मालिक का पता लगा सकते हैं आप यहां तक यह भी जान सकता है कि गाड़ी के मालिक का नाम क्या है!
अगर आप किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे?
गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करे?
गाड़ी का नंबर देखकर मालिक का नाम पता करना आज के समय में कोई बहुत बड़ी बात नहीं है कई सारे ऐसे तरीके हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से किसी भी गाड़ी का नंबर देखकर उसके मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
नीचे हमने आपको कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप ये काम कर सकते हैं! तो उन सभी तरीकों में जो तरीका आपको बेहतर लगता है आप उसे फॉलो कीजिए।
1. mParivahan App से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे?
यह भी सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली App है जो user को गाड़ी की जानकारी निकालने की सलाह देती है। ये App Google Play Store पर मौजूद है। तो अगर आप इस एप्लीकेशन की मदद से गाड़ी का नंबर डालकर उसके मालिक का नाम पता करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई बातों को फॉलो करना होगा।
Step 1. Mparivahan App के द्वारा गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी के मालिक का नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और Install करना होगा।
Step 2. mParivahan App को Install कर लेने के बाद आपको इसे ओपन करना है। एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको Sign के बटन पर क्लिक कर लेना है।
Step 3. इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Generate MPIN पर क्लिक कर देना है।
Step 4. इसके बाद आपका MPIN क्रिएट हो जायेगा। अब आगे आपको MPIN के बॉक्स में एमपिन डालकर Sign in With MPIN पर क्लिक कर देना है।
Step 4. इसके बाद आपका MPIN क्रिएट हो जायेगा। अब आगे आपको MPIN के बॉक्स में एमपिन डालकर Sign in With MPIN पर क्लिक कर देना है।
Step 5. sign in होने के पश्चात आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। अब यहां पर आपको Vehicle वाले box में click करना है और ठीक उसके पास वाले बड़े search box में गाड़ी के नंबर को लिख कर search पर लगा देना है।
Step 6. ऐसा करने से आपके सामने उस गाड़ी के मालिक का नाम के साथ-साथ अन्य जानकारियां भी दिख जाएगी।
जब आप इस तरीके से गाड़ी का नंबर डालकर सर्च करेंगे तो आपको नीचे बताई गई जानकारी मिलेगी और उसमें गाड़ी के मालिक का नाम भी होगा।
- यह किस state के किस city की गाड़ी है।
- यह गाड़ी किसकी है यानि की गाड़ी के मालिक का नाम!
- यह गाड़ी कितने दिन, कितने महीने, या कितने साल पुरानी है।
- यह गाड़ी डीजल का इस्तेमाल करती है यह पेट्रोल का
- इस गाड़ी की insurance और बहुत से certificates और tax की expiry date
- इस गाड़ी की कंपनी और उसका मॉडल
- किस date पर इस गाड़ी को खरीदा गया था
आप बिना किसी हिचकिचाहट के सरकारी app का इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी सुरक्षित रूप से।
वैसे आप यह सारी चीजें इस app से तो जान सकते हैं साथ ही साथ इस app के द्वारा गाड़ी का चालान बड़ी आसानी से check किया जा सकता है।
2. ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर गाड़ी नंबर से पता करे गाड़ी के मालिक का नाम और पता
ये एक सरकार के द्वारा कंट्रोल की जाने वाली वेबसाइट है जिसमें गाड़ी की रजिस्ट्रेशन और गाड़ी से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाता है। इस वेबसाइट की मदद से आप registered गाड़ी की activity ट्रैक कर सकते हैं और उसकी सारी डिटेल्स भी जान सकते हैं। अगर आप parivahan gov in की वेबसाइट पर जाकर गाड़ी का नंबर डाल कर उसके मालिक का नाम पता करना है तो इन steps को फॉलो कीजिए।
Step 1. गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Step 2. वेबसाइट में आने के बाद होम पेज पर आपको Informational Services पर जाना है और Know Your Vehicle Details पर क्लिक कर लेना है।
Step 3. अब आपके सामने Citizen Login का एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है। अगर आप पहली बार इस साइट पर आये है और आपका अकाउंट नहीं बना हुआ है तो आप यहाँ Create Account पर क्लिक करें।
Step 4. क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New User Registration का पेज खुलेगा। जिसमे आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर Generate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको यहाँ बॉक्स में डालकर ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।
Step 6. इसके बाद अगले पेज में आपको अपना पूरा नाम लिखना है। नाम लिखने के बाद इसके नीचे अब password देना है। आपके द्वारा दिया जाने वाला password Alphanumeric (जिसमे alphabet, number एकसाथ रहते हैं) होना चाहिए। फिर से वही पासवर्ड लिखने के बाद confirm कर ले और save करके आगे बढ़े।
Step 7. अब आपको back to vehicle search का एक ऑप्शन मिलेगा। आपको इस पर क्लिक करना है जिसके बाद आप फिर से सिटीजन लॉगिन के पेज पर पहुँच जायँगे।
Step 8. अब आपको यहाँ अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Next बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद निचे एक पासवर्ड का बॉक्स खुलेगा उसमे आपको पासवर्ड दर्ज करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 9. कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने व्हीकल रजिस्ट्रेशन स्टेटस का एक पेज खुलेगा। अब आप जिस भी व्हीकल की डिटेल्स पता करना चाहते है उसका vehicle number एंटर करना है। इसके बाद आपको कैप्चा कोड टाइप करके Vahan Search के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 10. वाहन सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको उस गाड़ी की सारी जानकारी मिल जाएगी।
जब आप इस तरीके से गाड़ी का नंबर डालकर मालिक का नाम निकालेंगे तो आपको उसके साथ ये सभी जानकारी देखने को मिलेगी –
- जिस आदमी की गाड़ी है उसका नाम
- गाड़ी की कंपनी का नाम और उस गाड़ी का मॉडल
- पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है या फिर डीजल से चलने वाली
- जिस दिन गाड़ी को खरीदा गया था उसकी date list
- उस गाड़ी की insurance है या नहीं। अगर हां तो insurance की expiry date क्या है।
- उस गाड़ी की vehicle fitness certificate की expiry date क्या है।
- उस गाड़ी की PUCC (Pollution Under Control Certificate) की expiry date क्या है।
- उस गाड़ी की Motor Vehicle Tax(MV Tax) की expiry date क्या है।
यह सारी चीजें आप उस वेबसाइट से आराम से पता कर सकते हैं। वाक़ी अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
3. SMS करके गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस कैसे पता करे?
वैसे ऊपर दिए गए सारे तरीके ही इंटरनेट के माध्यम से इस्तेमाल किए जाते हैं पर अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है तो इस तरीके का इस्तेमाल कर आप एसएमएस के माध्यम से भी गाड़ी का नंबर डालकर उस गाड़ी के मालिक के बारे में जान सकते हैं। S.m.s. की मदद से गाड़ी की जानकारी लेना आप स्मार्टफोन और कीपैड फोन से भी कर सकते हैं। तो आइए समझते हैं आखिर या काम कैसे करता है।
Step 1. इसके लिए आपको अपने फोन में messages या messaging app में जाना होगा। अब यहां आप दिए गए नंबर 7738299899 को sms करना होगा। नीचे दिए स्क्रीनशॉट की मदद से आप देख कर समझ सकते हैं कि आपको क्या लिख कर मैसेज करना है!
Step 2. आपको उस नंबर पर s.m.s. करने के 10 मिनट के अंदर ही उस गाड़ी की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
इस तरीके से गाड़ी का नंबर मैसेज करके आप गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। इसके अलावा इस तरीके से गाड़ी का नंबर लिखकर 7738299899 पर मैसेज करके आप गाड़ी के मालिक के नाम के साथ-साथ ये जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं –
- गाड़ी के owner का नाम
- गाड़ी के insurance, Tax और certificate की expiry
- गाड़ी किस company की है और उसका मॉडल।
4. RTO Vehicle Information App से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे?
Mparivahan की तरह RTO Vehicle Information भी एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। अगर आपको इस तरीके से गाड़ी के मालिक का नाम पता करना है तो आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –
Step 1. गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी के मालिक का नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
Step 2. App install कर लेने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है। ओपन करते ही आपको ढेर सारी options screen पर दिखेंगे। इन सारे option में आप Vehicle search वाले में जाएं।
Step 3. क्लिक करने के बाद वहां बॉक्स में गाड़ी का नंबर को लिखें फिर सर्च कर लें। वैसे app आपको गाड़ी के नंबर डालने के 3 तरीके दिखाती है।
- आप गाड़ी का नंबर search bar में लिखकर search करें।
- Scan वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे कैमरा खुल जाएगा और आप गाड़ी की name plate की फोटो लेकर उसकी डिटेल्स search करें।
- Voice box पर क्लिक करके आप उस गाड़ी का नंबर बोलकर भी सर्च कर सकते हैं।
Step 4. ऊपर के स्टेप पूरा करने के बाद तुरंत ही आपके सामने गाड़ी की जानकारी मिल जाएगी जो नीचे लिखी गई है।
- इस गाड़ी का मालिक कौन है
- इस गाड़ी का Vehicle class क्या है/यह गाड़ी 2 चक्के वाली है या 4 चक्के वाली है।
- इस गाड़ी को कितने रुपए में खरीदा गया
- यह गाड़ी किस fuel टाइप की है, CNG या diesel या फिर पेट्रोल
- इस गाड़ी का नाम और मॉडल क्या है।
- यह गाड़ी कितने महीने कितने दिन या कितने साल पुरानी है।
- इस गाड़ी की खरीद की तारीख कौन सी है।
- इस गाड़ी के PUC की validity कब तक है।
- इस गाड़ी की fitness certificate की validity कब तक है तथा कितने दिन और कितने महीने बचे है इसकी expiry को।
- इस गाड़ी का पूरा वजन क्या है।
- इस गाड़ी की city और state ka नाम क्या है
- इस गाड़ी का Motor Vehicle Tax(MV Tax) एवं insurance की validity कब तक है।
Disclaimer – कुछ लोग इंटरनेट पर यह भी सर्च करते हैं कि आखिर किस प्रकार गाड़ी के नंबर के माध्यम से हम उसके मालिक के घर का पता लगाएं। आपकी जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि ऐसी कोई application, website या फिर text message की service नहीं है जिसके माध्यम से आप गाड़ी के मालिक के घर की जानकारी हासिल करें। ये RTO के सारे नियमों के खिलाफ है और ऐसा करना जुर्म माना जाता है।
सिर्फ गाड़ी के owner का नाम ही जाना जा सकता है बाकी इसके अलावा कोई निजी जानकारी देने की इजाज़त नहीं है। अगर कोई नियमों के खिलाफ जाकर ऐसा कुछ करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है अथवा उसे जुर्माना या जेल भी हो सकती है। सिर्फ पुलिस को किसी की भी गाड़ी के माध्यम से उसके मालिक के घर का निजी address जानने की अनुमति दी गई है जिससे crime rate कम हो जाए।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको गाड़ी नंबर से मलिक का नाम, पता और नंबर वगेरा सब पता करने का तरीक़ा पता चल गया होगा, और आप जान गये होगे की आसानी से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे?
FAQ
गाड़ी का नंबर डालकर आप गाड़ी के मालिक का नाम, गाड़ी कब ली गई थी और उससे जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Mparivahan गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है।
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि गाड़ी का नंबर डालकर गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें? गाड़ी का नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के जितने भी तरीके होते हैं वो सारे तरीके हमने आपको लेख में बता दिया है।
तो अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करना एक ऐसा इंफॉर्मेशन हैं, जो सबको पता होना चाहिए क्योंकि इमरजेंसी में ये बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
हम अपने ब्लॉग पर ऐसे विषयो पर पोस्ट डालते रहते है। अतः हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।
Sir ye app bilkul bakwaas hai…
Sahi vehicle no. daale par bhi invalid btata hai.
nhi major maine es app ko khud try kiya hai or yeh working hai. ho sakta hai ki aapka car no esme update na hua ho. otherwise aap eski site par ya phir sms send karke detail pata kar sakte ho.
badiya information hai sir. mere liye bhut helpful hai.
thanks & keep visit.
this is good information sir thanks for the sharing
thanks & keep visit.
Sir isme owner ka address kha aata h vo btaiye jisme uska address bhi hme milemy contact number is 9992993126
सर मुझे गाड़ी के नंबर से मालिक का मोबाइल नंबर जानना है
Bhai Addrs kha Aa RHA h … Yr
Bike ka nimbar