हैकिंग से बचने के 5 बेस्ट उपाय (कोई भी हैक नहीं कर पाएगा!)

0

आज के इस डिजिटल दौर में हर एक कार्य ऑनलाइन हो गया है। हम अपने पूरे दिन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन का करते हैं। चाहे फिर वह सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे की व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक का इस्तेमाल करना हो, या फिर कोई अन्य काम हो।

आज हर छोटे से छोटे काम मोबाइल फोन पर होने लगे हैं। बिजली का बिल भरना, मोबाइल रिचार्ज करना जैसे छोटे छोटे काम भी मोबाइल फोन पर होने लगे हैं। हम अपने बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल फोन में ऐड करके रखते हैं ताकि आसानी से ऑनलाइन पेमेंट्स कर सके।


परंतु जिस तरह टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है उसी तरह आपके मोबाइल फोन हैक होने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। आपके किसी एक गलत लिंक पर क्लिक करके आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन लीक हो सकती है और आपके बैंक अकाउंट में से पैसे लिए जा सकते हैं। इसीलिए आपको इस बात का पता अवश्य होना चाहिए की हैकिंग से बचने के लिए आप क्या क्या उपाय कर सकते हैं।

हैकिंग से बचने के 5 ज़बरदस्त उपाय

आज के इस जमाने में हैकर्स से बचना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है। इसीलिए आज हम आपको हैकिंग से बचने के कुछ ज़बरदस्त उपाय बताने जा रहे हैं।

1) हमेशा सॉफ्टवेयर अपडेट रखें।

हैकर्स से बचने के लिए सबसे बड़ी चीज यह है की आपके मोबाइल फोन का सॉफ्टवेयर अप टू डेट होना चाहिए। हमारे मोबाइल फोन के सॉफ्टवेयर में कुछ ऐसे इनबिल्ड फायरवॉल तथा एंटीवायरस होते हैं जो हमे हैकर्स से बचने के लिए सहायता करते हैं।

यदि आप कभी किसी गलत लिंक पर जाने की कोशिश करते हैं या किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं तो यह एंटीवायरस आपको एक चेतावनी देते हैं। जिससे यूजर्स सचेत हो जाते हैं और ऐसी चीजों का विशेष ध्यान रखते हैं। 


2) पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल न करें।

यदि आप भी पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो सचेत हो जाएं। हम आपको पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल न करने की स्लाह देते हैं क्योंकि जब कभी भी आप किसी पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते है तो आप अपने मोबाइल फोन की कुछ जरूरी चीजों का एक्सेस उस वाईफाई के मालिक को दे देते हैं।

जिससे परिणामस्वरूप आपका मोबाइल हैक हो सकता है और आपकी जरूरी जानकारी इंटरनेट पर लीक की जा सकती है। इससे आपकी डिटेल्स लेकर आपके साथ कुछ भी गलत कार्य किया जा सकता हैं। इसलिए आपको कभी भी पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आपको कभी इस्तेमाल करना भी पड़ रहा है तो ध्यान से यह कार्य करें।

3) स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

किसी भी हैकर के लिए आपके मोबाइल को हैक करना तब बहुत आसान हो जाता है यदि आपका पासवर्ड ही बेहद आसान हो। यदि आप बहुत ज्यादा आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह कार्य बिल्कुल भी न करें।


जब कभी भी आप अपने लिए कोई अकाउंट बना रहे है तो पासवर्ड भरते समय कम से कम 10 से 12 अक्षरों का इस्तेमाल करें जिससे आपका पासवर्ड स्ट्रॉन्ग हो और कोई भी हैकर आपकी इन्फॉर्मेशन को आसानी से हैक न कर पाएं। स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का निर्माण करने के लिए आप स्पेशल कैरेक्टर्स जैसे की @,#,$ आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4) 2FA का इस्तेमाल करें।

2FA का पूरा नाम Two Factor Authentication है। Two Factor Authentication आपके अकाउंट को बहुत ज्यादा सेफ बनाता है। यदि आपके किसी भी अकाउंट में Two Factor Authentication एनेबल है तो किसी भी हैकर के लिए आपके अकाउंट को हैक करना बेहद कठिन कार्य बन जाता है।

Two Factor Authentication में आपको अकाउंट में लॉग इन करने के लिए अकाउंट पासवर्ड के साथ साथ एक कोड की भी आवश्यकता पड़ती है जो कि केवल आपके पास होता है।


यदि किसी हैकर को आपके अकाउंट के पासवर्ड के बारे में पता चल भी जाता है तब भी वो आपके अकाउंट में लॉग इन नही कर पायेगा। इसीलिए आपको हमेशा Two Factor Authentication को एनेबल रखना चाहिए, जिससे की आपका अकाउंट और भी ज्यादा सिक्योर हो जाए।

5) थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें।

यदि आप भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं, तो यह कार्य जल्द से जल्द बंद कर दें। थर्ड पार्टी एप्लीकेशन तथा वेबसाइट्स आपके पर्सनल डाटा को चुराते हैं तथा उनको गलत कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं।

इसीलिए आपको कभी भी किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कोई भी एप्लीकेशन या अन्य चीज डाउनलोड नहीं करनी चाहिए। यदि आप कभी भी कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे प्ले स्टोर या एप्स स्टोर से ही डाउनलोड करें।


प्ले स्टोर अथवा एप स्टोर पर जितने भी एप्लीकेशन अवेलेबल होते हैं वह सभी ट्रस्टेड एप्लीकेशन होते हैं जिनमें आपको डाटा सेफ्टी का फीचर प्रदान किया जाता है। परंतु जितने भी एप्लीकेशंस या कोई अन्य चीज भी आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो आपके मोबाइल के हैक होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleबिना ATM के गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं?
Next articleफोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकाले? (किसी की भी)
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here