मोबाइल हैक करने का तरीका! जानें कैसे होता है फ़ोन हैक और कैसे बचे?

245

हैकर अब मोबाइल हैक करने का जबरदस्त तरीका अपना रहे हैं। जिसमें वह आपके फोन में Malware तथा Spyware डालते हैं। फिर वह घर बैठे ही आपके फोन को एक्सेस करने में समर्थ होते हैं। जिसकी मदद से वह आपकी सारी इनफॉर्मेशन जैसे कि फोटोज, विडियोज, Contacts, पासवर्ड इत्यादि को एक्सेस कर सकता है। वहीं कुछ SPY Apps की मदद से आपके फोन का सारा डाटा हैकर द्वारा देखा जा सकता है।

आइए थोड़ा डिटेल में समझते हैं कि आख़िर कैसे हैकर आपका मोबाइल हैक करता है? और कैसे आप अपने फ़ोन को हैक होने से बचा सकते हो।


मोबाइल हैक कैसे होता है?

हैकर्स मोबाइल को हैक करने के लिए सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में आपसे कोई थर्ड पार्टी ऐप (Malware) इंस्टॉल करवाते हैं। उसके बाद जब वह Malware इंस्टॉल हो जाता है तो आपके स्मार्टफोन की सभी इनफॉर्मेशन को वह एक्सेस कर पाते हैं।

वहीं मोबाइल हैकिंग के लिए अधिकतर हैकर आपको लालच देकर किसी लिंक पर भी क्लिक करवाते हैं। अगर आप वहां पर जाकर अपनी कोई पर्सनल इनफॉर्मेशन ऐड करते हैं! तो आप आसानी से उनका शिकार बन जाओगे। आइए जानते हैं की कौन से वो पॉपुलर तरीके हैं जोकि मोबाइल हैकिंग के लिए प्रयोग किए जाते हैं।

Spy Apps से मोबाइल कैसे हैक होता है?

1. सबसे पहले हैकर आपके फोन में mSPY, iKeyMonitor, FlexiSpy, CocoSpy, uMobix जैसे स्पाई ऐप को इंस्टॉल करवाते हैं।

2. अब इसके बाद वह आपके फोन में अपनी ईमेल आईडी और यूजरनेम के साथ SPY Apps में लॉगिन होते हैं।


3. इसके बाद यह हैकर उन एप्स को आपके होमपेज से छुपा देता हैं! जिसकी वजह से आपको बिलकुल भी पता नहीं चल पाता कि आपके Smartphone में कोई स्पाई एप्स भी इंस्टॉल हुई है।

4. अब इसके बाद हैकर अपने पास SPY एप्स के डैशबोर्ड में लॉगिन होते हैं और आपके द्वारा की गई हरेक हरकत जैसे यूजरनाम, पासवर्ड, चैट्स, कॉल हिस्ट्री इत्यादि एक्सेस कर लेते हैं।

5. इस तरह से कोई भी हैकर आपके फोन को SPY Apps के माध्यम से आसानी से हैक करने में सक्षम हो जाता है।


इससे बचाव कैसे करें?

  • किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपने फोन से संबंधित कोई भी जानकारी शेयर न करें।
  • अपना फोन किसी को भी न दें चाहे वह आपका फ्रेंड ही क्यों न हो।
  • अगर आप फोन देते है तो उसपर नजर रखें कि वह आपके फोन में क्या कुछ कर रहा है।
  • किसी भी अंजान Apps को इंस्टॉल बिल्कुल न करें।
  • एप्स को इंस्टॉल हमेशा प्ले स्टोर से ही करें।
  • अपने फोन के सिक्योरिटी फीचर “Unknown Sources” को हमेशा इनेबल रहने दें।

Fake Login Page से मोबाइल हैक कैसे होता है?

1. फिशिंग से मोबाइल हैक करने के लिए हैकर सबसे पहले आपको किसी ऐप का क्लोन लॉगिन पेज भेजते हैं। जैसे कि वह पेज इंस्टाग्राम, पेटीएम, फेसबुक इत्यादि लॉगिन पेज होगा।

2. अब हैकर आपसे उस Clone Login पेज की सहायता से आपके अकाउंट को Login करने को कहेगा।

3. जैसे ही आप वहां पर अपने Username तथा Password के साथ लॉगिन करने की कोशिश करोगे तो वह Error दिखाएगा।


4. लेकिन आपके द्वारा एंटर किया गया यूजर नाम तथा पासवर्ड अब हैकर के पास चला जायेगा और वह इसके इस्तेमाल से कहीं भी Login कर सकता है।

इस प्रकार फिशिंग के जरिए मोबाइल हैक होने की संभावना बेहद ज्यादा होती है। हर साल कई लोग इससे अपनी लाखों को संपति गंवा चुके हैं।

कैसे बचाव करें?

  • अपने इंस्टाग्राम, पेटीएम, फेसबुक अकाउंट को हमेशा ऐप के माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें।
  • अगर आप किसी Browser से अपने निम्न अकाउंट को लॉगिन करते हैं तो हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • कभी भी किसी मैसेज में आए अंजान लिंक्स को ओपन न करें।
  • अगर कोई आपको फ्री फॉलोअर्स, KYC, फ्री बोनस, फ्री पैसे इत्यादि का लालच दे रहा है तो उसके झांसे में न आएं।
  • अपना यूजरनेम और पासवर्ड अपने आलावा किसी के साथ शेयर न करें।
  • किसी भी थर्ड पार्टी ऐप पर अपनी Login Information न डाले।

Malware Apps से मोबाइल हैक कैसे होता है?

1. Malware से हैकर्स मोबाइल को हैक करने के लिए आपसे मैसेज के जरिए या किसी थर्ड पार्टी लिंक के जरिए कोई ऐप डाउनलोड करवाते हैं।


2. इसके साथ ही कई बार ब्राउजर पर भी आपको कुछ वेबसाइट में पॉप एड्स दिखाई दी होंगी जोकि न तो कट होती है और न ही उन Page से एक्जिट हुआ जाता है। उस तरह की एड्स के जरिए आपके ऐप इंस्टॉल करवाई जायेगी।

3. उसके बाद ऐप इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Default सिक्योरिटी फीचर Unknown Sources को ऑफ करने को कहा जाएगा।

4. इसके बाद जैसे ही आप ऐप इंस्टॉल करोगे तो वह ऐप आपको होमपेज पर दिखाई नहीं देगी। वहीं वह ऐप आपके फोन का सारा डाटा जैसे कि Saved Password, Contacts, Files इत्यादि हैकर को भेज देगी।

5. इसी तरह से Malware की सहायता से आसानी से आपके मोबाइल को हैक किया जा सकता है।

कैसे बचाव करें?

  • सबसे पहले किसी भी ब्राउजर से ऐप इंस्टालिंग न करें।
  • हमेशा ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इंस्टॉल करें।
  • किसी भी एप्लीकेशन का MOD वर्जन बिल्कुल भी प्रयोग न करें।
  • पॉप अप ऐड पर क्लिक न करें।
  • किसी भी अंजान वाईफाई का साथ कनेक्ट न करें।
  • किसी भी अंजान या अनऑफिशियल लिंक पर क्लिक न करें।
  • एंटीवायरस का इस्तेमाल करें।
  • हर हफ्ते फोन को सिक्योरिटी तथा वायरस के लिए स्कैन करें।
  • मोबाइल के सॉफ्टवेयर को हमेशा Update रखें।

मोबाइल हैक हो जाने पर क्या करें?

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के इंटरनेट कनेक्शन को बंद करें तथा फ्लाइट मोड ऑन करें।
  • अपने सभी सोशल मीडिया और नेट बैंकिंग इत्यादि के पासवर्ड को बदल लें।
  • अपने फोन में कोई भी बाडिया सी एंटीवायरस ऐप को इंस्टॉल करें।
  • अपने फोन को पूर्ण रूप से स्कैन करें।
  • अपने डाटा का बैकअप लें और उसके बाद फोन को Reset करें।

अगर आपको लगता है कि किसी ने आपका फ़ोन हैक कर लिया है तो मोबाइल हैक है या नहीं कैसे पता करे? और फोन हैक कैसे हटाये? मोबाइल हैक होने पर क्या करे? के यह दो पोस्ट ज़रूर पढ़ने चाइए।

इस प्रकार आशा है कि इस लेख में मोबाइल हैकिंग से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल गई होंगी। अगर अभी भी को सुझाव या सवाल रहता है! तो कमेंट अवश्य करें।

यह भी पढ़ें:

Previous articleZEE5 फ्री में कैसे देखें? (लेटेस्ट ट्रिक)
Next articleKisi Bhi Locked App Vault Ka Password Kaise Tode?
Tanishq
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

245 COMMENTS

  1. Ye to trial he sir thode time baad ye band ho jaega pir nahi dekh paaenge hum kuch b or ye site jo he wo protected he kya kyu ki agar hum ise humare mobile me le rahe he to koi problem to nahi aaegi

  2. Gm sir victim ka mobile liye bina wtasapp and fb ko kaese hack kre only ek sms send krke

    Sir keypad mobile ki sbhi sms ko kaese block kre jisse koi sms so n kre
    Answer me sir

  3. Hello sir mere ko 1 jruri hai muze kisika phone hack krna hai sirf uske mobile number se kaise hack .
    Sirf mobile number se hack hona chaiye o kaise kre plz sir help me

  4. Hello sir maine target device mei app dnlf kr diya aur mre ph. Mei uske cal detail aur msgs show ho rhe h lkin uske social media ka kch bhi show nhi ho rha h na hi browsing history show kr rhi h kya kru plz help me sir abhi yo 7 day ka trail h spy app ka

  5. sir redmi 5a mai find device curpet ho gaya hai kuchh bhi kr raha hu to device oner{devce ke malik}ka id maang raha hai kaise khole moble ko sir please help plz plz sir

  6. Hi,

    I am interested in the posts on your website and I will pay you via PayPal for hosting my unique articles.

    I have a team of US writers and I will provide you high-quality contents related to your website.

    Please tell me how much do you charge per post?

    Looking forward to hearing from you soon.

    Best Regards,

    Adam Cifu.

  7. Sir spyhuman.com. mene ise us kiya tha ek bar dusre din us kr ne laga to Username deactivate bata ra hai plz help my

  8. Sir haking sikna ha aap se app mere ko hacking sikhage to app mere ko call karna my phone nuber 7061866*** whatsApp kar sakte ho aap mere ko haking sikha do

  9. Sir viktim ke Mobil me jab spyhuman app inshattall krr lete hai ..tab viktim ka Naam aur aapna email dalna hai na 🤔🤔🤔🤔jo humne spyhuman app par rajistrr Kiya hai

  10. Sir Jo email I’d se hm phle apne mobile me rjistr krenge vhi email victm ke Mobil me daalni h kya ???

    Yaaa victim k Mobil me Jo email daali vhi phir hmaare pH. Me daal k sign. Up krna h???
    Plz reply sir

  11. Sir meri kuch problem h meri kuch personal information kisi ne le li or in information se us bnde ne mera fake account bna liya sir please help me 🙏

  12. मैं एक फोन हैक kana चाता हु प्लीज सर कुछ जानकारी मुझे भी देदो में आपके पैर पकड़ता हु प्लीज़ sar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here