मोबाइल हैक कैसे करे? किसी का भी (1 मिनट में)

245

How to hack android mobile in hindi? किसी का भी Android Mobile Hack Kaise Kare? मोबाइल हैक कैसे करे? क्या कभी आपको किसी का फोन हैक करने का मन हुआ है? क्या कभी आपने सोचा है की किसी का फोन बिना छुए उसे हैक करना मुमकिन है? आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि Mobile hacking क्या हैं?

मोबाइल हैक कैसे करे? किसी का भी (1 मिनट में)


टेक्नोलॉजी की वजह से आज मोबाइल हमारे जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। क्योंकि फोन का इस्तेमाल हम सिर्फ इंटरनेट एक्सेस के लिए ही नहीं करते हैं। बल्कि इसके जरिए हम message, calls, video calls सब कुछ करते हैं। इतना ही नहीं हमारे स्मार्टफोन में हमारी फोटोस और वीडियोस भी होती है।

वेसे तो आपको ऑनलाइन internet पर बहुत से तरीक़े मिल जायँगे, किसी भी smartphone को हैक ओर spy करने के, लेकिन आज यहाँ मैं आपको एसे तरीके बताऊँगा, जिनका smartphone hacking में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

दोस्तों किसी भी Android मोबाइल को Hack करने का सबसे आसान तरीका है SPY Apps का इस्तेमाल करना। और Internet पर ज़्यादातर SPY Apps Paid होते है. जिनको Use करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है। लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको 4 working methods बताऊँगा किसी भी smartphone को हैक करने के लिए।

इस पोस्ट में बताए गये methods का इस्तेमाल करके आप किसी का भी android मोबाइल फ़ोन हैक कर सकते हो, और उसके Call Detail, Gallery, Facebook, Whatsapp & all data को access कर सकते हो। तो चलिए देखते है की आसानी से किसी का भी मोबाइल हैक कैसे करे? 


अगर आपका interest ethical hacking में है, तो हैकिंग क्या है? और हैकर कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

मोबाइल हैकिंग क्या है?

Mobile hacking वो प्रक्रिया है, जिसके द्वारा hacker किसी व्यक्ति के जानकारी के बिना उनके फोन को access कर लेता है। मोबाइल हैकिंग के द्वारा हैकर के पास मोबाइल का पूरा कंट्रोल आ जाता है।


जिसके बाद हैकर न सिर्फ अपने शिकार की activity को check कर सकता है, बल्कि उसमें मनचाहे बदलाव भी कर सकता है। और victim के जरूरी पासवर्ड, bank details जैसी confidential information चुरा सकता है।

Alert: यह पोस्ट  सिर्फ  Educational Purpose के लिए है , इसका  कोई भी गलत उपयोग न करे. 😉 

मोबाइल हैक कैसे करे?

ज्यादातर लोगों को लगता है की मोबाइल हैक करना बहुत ही मुश्किल काम है और अगर किसी को मोबाइल हैक करना है, तो उससे पहले उन्हें हैकिंग सीखनी पड़ेगी। बिना हैकिंग सीखे मोबाइल hack नहीं किया जा सकता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं, तो मैं आपको कहना चाहूंगा की आप भी बाकी लोगों की तरह गलत सोच रहे हैं। क्योंकि मोबाइल हैक करने के लिए आपको हैकिंग आना जरूरी नहीं है।

अगर आप मोबाइल का use करते हैं, तो आप अपने फोन से ही किसी का भी मोबाइल हैक कर सकते हैं। नीचे मैंने आपको कुछ question की मदद से दूसरे का फोन hack करने का step by step तरीका बताया है। तो आप उसे फॉलो करके मोबाइल हैक कर सकते हैं।


mSpy Se Mobile Hack Kaise Kare?

mSpy एप्लीकेशन की सहायता से किसी का भी एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को ठीक से फॉलो करना है –

Step 1 – सबसे पहले आपको mSpy के वेबसाइट पर जाना है, जहां आपको “Try Now” का एक विकल्प मिलेगा।

Try mSpy


NOTE: अगर चेकआउट के समय आप यह कूपन कोड (AR_13483_M10) लगाते हो तो आपको 10% का OFF मिल जाएगा।

Step 2 – उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको “Continue with Google” पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके मोबाइल में जितना ईमेल आईडी होगा उन सबका विकल्प सामने आएगा। आपको उस ईमेल आईडी का चयन करना है जिसपर आप सक्रिय रहते है।

Step 3 – अब आपको Android और iPhone के विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करना है।

Step 4 – इस कंपनी के द्वारा जो प्लान तैयार किया गया है उसकी एक सूची आपके समक्ष आ जाएगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने प्लान का चयन करें.

Step 5 – अपना प्लान चुनने के बाद नीचे “Buy Now” का विकल्प दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।

Step 6 – अब अगले पेज पर आपको पेमेंट मेथड दिखाई देगा। यहाँ आपको डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या पेटीएम डिटेल्स भरकर पेमेंट कर देना है। 

Step 7 – अब आपको अपने विक्टिम के मोबाइल को हाथ में लेना है और उसके गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। फिर ऊपर की तरफ प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद Play Protect के बटन पर क्लिक कर दें।

Step 8 – अब आपके समक्ष प्ले प्रोटेक्ट सेटिंग का एक स्क्रीन ओपन होगा। आपको यहाँ दो ऑप्शन दिखाई देगा आपको दोनों को ऑफ करना है। 

Step 9 – अब आपको क्रोम ब्राउज़र ओपन करके https://getmspy.net/a वेबसाइट पर जाना है और यहाँ से mSpy App को डाउनलोड कर लेना है।

Step 10 – अब आपको अपने विक्टिम के मोबाईल मे इस एप्लीकेशन पर उस ईमेल से लॉग इन करना है जिससे आपने अपने मोबाईल मे अकाउंट बनाया है और दिखाए गए दिशा-निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना है। यहाँ आपको सभी परमिशन allow कर देना है।

Step 11 – अब आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करके mSpy की वेबसाइट पर चले जाना है और आपको यहां अपनी लॉगिन आईडी डालकर लॉगइन कर लेना है। लॉग इन करने के पश्चात इसका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। 

Step 12. अब डैशबोर्ड में आपको विक्टिम के मोबाइल के सभी डिटेल्स जैसे कॉल, मैसेज, ईमेल आईडी आदि दिखाई देने लगेंगे। 

आपको स्क्रीन पर अलग अलग तरह का विकल्प देखने को मिलेगा और आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकते है और अपने विक्टिम के मोबाईल की पूरी जानकारी पता कर सकते है। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक विक्टिम के मोबाइल को हैक कर लेंगे।

AirDroid से मोबाइल हैक कैसे करे?

फोन हैक करने की बात हो तो AirDroid से ज्यादा अच्छा एप्लीकेशन और कोई हो ही नहीं सकता। अगर आपको सच में किसी का मोबाइल हैक करना है और उसके फोन की सभी चीजों का access पाना है तो नीचे बताए गए हर step को सही से फॉलो कीजिए।

क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से आप बिना पैसे खर्च किए किसी का भी फोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं या फिर उनकी गतिविधियों पर अपनी नजर रख सकते हैं –

Step 1. सबसे पहले आपको victim का मोबाइल लेना है, और उसके फोन में play store open करके AirDroid App सर्च करना हैं। सर्च करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाएगा। तो यहां पर दिखाई दे रहे install बटन पर क्लिक करके आप App install कर लीजिए।

Step 2. एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको इसे ओपन करना है। जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे वैसे ही आपसे कुछ permission मांगा जाएगा तो आपको Allow के बटन पर क्लिक करना है। ‌

Step 3. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको sign up के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस एप्लीकेशन का sign up page ओपन हो जाएगा।

Step 5. तो आपको यहां पर अपना email, password डालकर अपना एक अकाउंट create कर लेना है। जिसके लिए आपको sign up बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 6. अब आपके सामने email verification page ओपन हो जाएगा।

Step 7. तो यहां पर आपको अपने ईमेल आईडी पर आए हुए verification code को डाल देना है और फिर verify and sign up के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 8. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से permission grant करने के लिए कहा जाएगा, तो आपको permission grant करना पड़ेगा। जिसके लिए आप continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए। ‌

Step 9. उसके बाद आपको settings में जाकर permission enable कर देना है। ‌

Step 10. जैसा की आप देख सकते हैं यहां पर App की तरफ से notification आ रहा है। तो आपको अपने शिकार को इस एप्लीकेशन के बारे में पता नहीं लगने देना है। जिसके लिए आपको notification off करना पड़ेगा। ‌

Step 11. उसके बाद आपको अपने फोन में आ जाना है और अपने फोन में Airdroid के ऑफिशियल पेज पर जाना है या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना हैं।

Website

Step 12. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाएंगे आपको कुछ इस तरह का page देखने को मिलेगा। आपको यहां पर get started के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

Step 13. अब आपके सामने यहां पर sign in करने के लिए कहा जाएगा।

Step 14. तो आपने victim के फोन में जो id और password डालकर account बनाया था। आपको उसे यहां डालकर Login कर लेना है। जैसे ही आप उस आईडी के साथ इस पेज में लॉगिन करेंगे वैसे ही आपके शिकार का पूरा फोन हैक हो जाएगा।

Step 15. इस screenshot को ध्यान से देखिए यहां पर आपको जो music collections देखने को मिल रहे हैं, वो victim के phone की हैं।

Step 16. अब आप इस स्क्रीनशॉट को देखिए ये मेरे फोन की screenshot हैं। जैसा की आप यहां पर देख सकते हैं आपको यहां पर victim के मोबाइल के songs का collection देखने को मिल रहा है।

सिर्फ mobile storage ही नहीं इस तरीके से आप अपने शिकार के कॉल, मैसेज हर चीज के ऊपर अपनी नजर रख सकते हैं।

Bluetooth से मोबाइल हैक कैसे करे?

शायद आपको ये बात सुनने में अजीब लगे पर Bluetooth से भी मोबाइल को हैक किया जा सकता है। Bluetooth के जरिए मोबाइल को हैक करने step by step तरीका मैंने आपको नीचे बताया है –

Step 1. किसी का फोन Bluetooth से हैक करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है।

Website

Step 2. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको Bluetooth hacker apk डाउनलोड करने के लिए latest version पर क्लिक कर देना‌ हैं।

Step 3. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप फिर से एक नए पेज पर चले जाएंगे। वहां पर आपको Download का एक बटन देखने को मिलेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।

Step 4. इसके बाद आपके सामने इस तरह का pop up आ जाएगा, यहां आपको download anyway के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 5. इस बटन पर क्लिक करने के बाद Bluetooth hacker apk डाउनलोड हो जाएगा। तो आपको उसे open करके install के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

Step 6. App open हो जाने के बाद आप इसे open कीजिए और फिर यहां दिखाई दे रहे start के बटन पर क्लिक करना है।

Step 7. इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपसे permission grant करने के लिए कहा जाएगा। तो आपको while using the App पर क्लिक कर देना है।

Step 8. अब आपको अपने victim का फोन हैक करने के लिए Bluetooth open करने के लिए allow के बटन पर क्लिक करना होगा। ‌

Step 9. इसके बाद आप अपने victim के फोन में Bluetooth open कीजिए और अपने फोन से दूसरे व्यक्ति के फोन को bluetooth connect कर लीजिए।

Bluetooth connect होते ही आपके victim का फोन का access आपको मिल जाएगा। ‌इस तरीके से मोबाइल हैक आसानी से किया जा सकता है।

Kali Linux से Android Phone Hack कैसे करे?

अगर आपके पास कोई computer या laptop है तो kali linux की हेल्प से आप आसानी से किसी के भी smartphone को spy कर सकते हो।

जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया की किसी भी android मोबाइल फ़ोन को हैक और spy करने का सबसे easy ओर working तरीक़ा spy apps का इस्तेमाल करना ही होता है, लेकिन almost सभी spy apps paid होते है, जिसको use करने के लिए आपको पैसे ख़र्च करने पड़ते हैं।

तो अगर आपके पास कोई computer या laptop है तो kali linux की हेल्प से आप आसानी से अपना ख़ुद का payload create करके किसी के भी smartphone को spy कर सकते हो, वो भी बिलकुल फ़्री में।

Kali Linux Se Android Mobile Hack Kaise Kare In Hindi उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

एक मेसेज भेजकर किसी का भी मोबाइल हैक कैसे करे?

अगर आप किसी के मोबाइल फ़ोन को हैक करने के वजाए किसी की बातें सुनना चाहते हो की कोई आपके पीछे आपके बारे में क्या क्या बातें करता है, तो यह method आपके लिए एक दम best है।

Tickle my phone App की मदद से आप आसानी से सिर्फ़ एक मैसेज सेंड करके यह पता कर सकते हो, की आपका victim क्या क्या बातें कर रहा है, या फिर क्या बोल रहा है।

बस आपको इस app को अपने victim के smartphone में install करना है, उसके बाद आपके एक sms send करते ही आपके पास आपके victim के फ़ोन से call आएगा, ओर उसका फ़ोन में recording start हो जाएगी, जो की आप अपने फ़ोन पर live सुन सकते हो, और आपके victim को पता भी नही चलेगा।

Ek Message Send Karke Kisi Ka Bhi Mobile Hack Kaise Kare? उसकी complete जानकारी यहाँ है।

मोबाइल हैक करने के दूसरे तरीके

ऊपर मैंने आपको जो तरीके बताए हैं, उससे तो कोई भी दूसरे का फोन आसानी से हैक कर सकता हैं। लेकिन जो professional hacker होते हैं, वो निम्नलिखित तरीकों से लोगों का मोबाइल हैक करते हैं –

Phishing page

फोन हैक करने के लिए हैकर्स सबसे ज्यादा इसी तरीके को पसंद करते हैं क्योंकि इस तरीके से किसी के फोन तक पहुंचना एक तो काफी आसान होता है। इस तरह से फोन हैक करने के लिए hacker को सिर्फ एक phishing page बनानी होती है कि किसी तरह से अपने शिकार को उस पेज पर login करने के लिए कहना होता हैं।

जैसे ही आप का शिकार फिशिंग पेज पर अपना अकाउंट login करता है वैसे ही हैकर उनके फोन में virus डाल देते हैं। जिसके बाद फोन का पूरा कंट्रोल hacker के हाथ में आ जाता है। ‌

Malvertising

Malvertising एक खास तरह की cyberattack technique है इस तरीके में hackers ads के माध्यम से victim के फोन तक पहुंचता हैं। और उनके फोन में malicious code inject कर देता हैं।

इस तरह के जो malicious advertisement होते हैं, उसे advertisement network के द्वारा ही consumer के फोन में भेजा जाता है। ये काफी खतरनाक तरह का malware attack होता है, इससे आसानी से बचा नहीं जा सकता हैं।

Smishing

फोन हैक करने के लिए hackers सबसे ज्यादा इसी तरीके को फॉलो करते हैं और हैरान कर देने वाली बात यह है की लोगों को इस Malware activity के बारे में पता होने के बाद भी लोग जाने अनजाने में गलती कर जाते हैं। जिसकी वजह से उनका फोन हैक हो जाता है।

इस तरीके के अंदर हैकर अपने शिकार के फोन में text के माध्यम से clickable link भेजते हैं। जब लोग इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो hacker के पास victim के फोन का पूरा का पूरा control आ जाता है।

Malware

जब हैकर अपने शिकार को किसी link पर या फिर किसी बटन पर क्लिक करने के लिए convince नहीं कर पाते हैं। तब वो अपने शिकार के फोन के सिक्योरिटी को तोड़ने के लिए jailbreaking तरीके का इस्तेमाल करते हैं।

jailbreaking के अंदर victim को अपने फोन की running को बढ़ाने के लिए उन्हें किसी third party source या फिर यूं कहें कि unknown source से apk डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। और जब victim ऐसा करते हैं। तो उनके फोन में App के साथ-साथ malware डाउनलोड हो जाता हैं। जिसके बाद ये malware hacker को शिकार के फोन का पूरा access दे देता है। ‌

Wi-Fi attacks

लोग बहुत ही आसानी से किसी भी फ्री वाई-फाई के साथ अपना फोन कनेक्ट कर देते हैं। लेकिन उन्हें ये बात पता ही नहीं होती हैं की free public wifi network connect करने से hacker wifi VPN का इस्तेमाल करके अपने शिकार के फोन को हैक कर सकते हैं और उनके फोन के हर चीज को remotely access कर सकते हैं। ‌

Spyware

कई बार हैकर किसी का फोन हैक करने के लिए उनके फोन में Spyware software install कर देते हैं। इस तरह के जो सॉफ्टवेयर होते हैं वो हैकर को victim के फोन का पूरा access देते है। जिसके द्वारा वे अपने शिकार के फोन में हो रही activity पर नजर रखने के साथ-साथ उनकी activity को remotely control भी कर सकता है।

Pop Ups

Internet surfing के दौरान Pop Ups सभी का बहुत दिमाग खराब करते हैं। शायद आपको भी ब्राउज़िंग के दौरान Pop Ups देखकर गुस्सा आता होगा। पर आपको यह बात जानकर और हैरानी होगी की इस तरह के Pop Ups का इस्तेमाल करके फोन हैक किया जा सकता है। Smart hackers एक साथ ज्यादा लोगों का फोन हैक करने के लिए Popuops का इस्तेमाल करते हैं।

Email attachment

Email attachment किसी का भी फोन हैक करने का एक बहुत ही खतरनाक तरीका है क्योंकि इस तरीके से hacker victim का फोन आसानी से hack कर सकते हैं। और अजीब बात तो ये है कि लोगों को Email attachment के बारे में पता होने के बाद भी कई बार लोग इस तरह के attachment को डाउनलोड कर लेते हैं।

क्योंकि ये attachment उनके सामने इस तरह से present किया जाता है कि वो बहुत ही जरूरी अटैचमेंट होते हैं। इसीलिए victim जाने अनजाने में उसे डाउनलोड कर लेते हैं और अपने फोन का सारा कंट्रोल हैकर को दे देते है।

मोबाइल फोन हैक होने से कैसे बचाये?

तो देखा आपने, किसी भी व्यक्ति के मोबाइल फोन को हैक करना कितना ज्यादा आसान होता है! ऐसे में कोई आपका मोबाइल हैक ना कर ले, आपको इस पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आप अपने फोन को हैक होने से बचाना चाहते हैं, तो आप इन बातों पर जरूर अमल कीजिए –

1. Antivirus Software Install कीजिए

अपने मोबाइल को हैक होने से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है, अपने फोन में Antivirus Software इंस्टॉल कर ले।

क्योंकि ऐसा करने ये सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल में आए या फिर मौजूद virus और malware को detect करके remove कर सकता है। तो इस तरह से आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं और अपने मोबाइल में मौजूद डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

2. मोबाइल में Strong Password रखें

कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल हैक करने के लिए हैकर को आपके फोन की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप अपने फोन में कोई आसान सा Password रखते हैं, तो hacker के लिए उस password को hack करके आपके मोबाइल तक पहुंचना बहुत ही आसान होता है।

इसीलिए अपने फोन में Strong Password रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। ध्यान रहे आपको एक ही पासवर्ड को अपने सभी अकाउंट में इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे भी हैकर को आपके पासवर्ड का अंदाजा लग सकता है।

3. Public Wi-Fi Network का use मत कीजिए

वैसे तो free wifi इस्तेमाल करना सभी को पसंद होता है।लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई आपके मोबाइल को हैक कर ले। ऐसे में आपको free में मिल रहें Wi-Fi Network को कम ही use करना चाहिए।

और अगर आप किसी वजह से Public Wi-Fi Network का इस्तेमाल करते हैं। तो आप को अपने data को encrypted रखने के लिए virtual private network (VPN) का इस्तेमाल करना चाहिए। ‌

4. अपने मोबाइल को update कीजिए

मोबाइल फोन को समय-समय पर अपडेट करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। कुछ लोग mobile data limited होने की वजह से मोबाइल अपडेट को डालते रहते हैं। लेकिन फोन को अपडेट करने से आप के मोबाइल की security बढ़ जाती हैं। जिसके वजह से  हैकर के लिए मोबाइल हैक करना मुश्किल हो जाता है।

5. Suspicious Emails और Text Messages पर ध्यान मत दीजिए

आपने देखा होगा आए दिन हमारे जीमेल पर या फिर डायरेक्ट मैसेज में इस तरह के मैसेज देखने को मिलते हैं जिस पर links होते हैं और बड़े-बड़े ऑफर्स दिए जाते हैं। ताकि उस पर click करके लोग हैकर के बनाए जाल में फंस जाए और हैकर उनका फोन हैक कर लें।

आपको इस तरह के किसी भी doubtful message को ओपन नहीं करना है और ना ही उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। ‌अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं, तो आप अपने फोन को hack होने से बचा सकते हैं।

मोबाइल फोन हैक हो जाने पर क्या करें?

मान लीजिए कभी आपका फोन हैक हो जाता है! तो ऐसे हालात में अधिकतर लोगों को समझ ही नहीं आता कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए? पर आपको इस तरह के सिचुएशन में घबराना नहीं है, बल्कि नीचे बताई गई बातों को फॉलो करना है –

  • अगर आपको लगे की आपके फोन को किसी ने हैक कर लिया है तो आपको जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपने फोन के internet connection को बंद कर देना चाहिए।
  • अपने मोबाइल का और अपने जरूरी accounts का पासवर्ड को जल्दी से चेंज कर दीजिए।
  • अपने मोबाइल में AntiVirus software डाउनलोड कीजिए और malware को scan कीजिए।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको मोबाइल फ़ोन हैकिंग से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से कोई भी मोबाइल हैक कैसे करे?

FAQ : Mobile Hack Kaise Kare

मोबाइल हैक कैसे किया जाता है ?

अगर आपको किसी के मोबाइल को हैक करना है तो आपको उसके लिए अपने शिकार के मोबाइल में hacking App को install करना पड़ेगा। ‌

मोबाइल हैक करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन कौन सा है ?

AirDroid App मोबाइल हैक करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। ‌

मोबाइल हैक हो गया है, कैसे पता करें ?

अगर आप देख रहे हैं की आपके मोबाइल में कुछ अलग तरह की activity हो रही है तो इसका मतलब यही है कि आपका फोन हैक हो चुका है।

मोबाइल हैक होने पर क्या करना चाहिए ?

मोबाइल हैक होने पर आपको अपने फोन में Antivirus install करना चाहिए और साथ ही अपने area के local police station में complain करना चाहिए।

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि मोबाइल हैक कैसे करे? जैसा कि आप देख सकते हैं इस लेख में आपको मोबाइल हैक करने के step by step तरीके देखने को मिलेंगे।

तो आप उन तरीके को फॉलो करके किसी का भी फोन आसानी से hack कर सकते हैं। मुझे लगता है की आप सभी को ये लेख पसंद आया होगा।

अगर इस आर्टिकल में आपको मेरा काम पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए।

Previous articleFacebook Account Hack Kaise Kare? (9 Tarike)
Next articleWhatsApp पर ख़ुद को UnBlock कैसे करे? 2023 (नया तरीक़ा)
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

245 COMMENTS

  1. Ye to trial he sir thode time baad ye band ho jaega pir nahi dekh paaenge hum kuch b or ye site jo he wo protected he kya kyu ki agar hum ise humare mobile me le rahe he to koi problem to nahi aaegi

  2. Gm sir victim ka mobile liye bina wtasapp and fb ko kaese hack kre only ek sms send krke

    Sir keypad mobile ki sbhi sms ko kaese block kre jisse koi sms so n kre
    Answer me sir

  3. Hello sir mere ko 1 jruri hai muze kisika phone hack krna hai sirf uske mobile number se kaise hack .
    Sirf mobile number se hack hona chaiye o kaise kre plz sir help me

  4. Hello sir maine target device mei app dnlf kr diya aur mre ph. Mei uske cal detail aur msgs show ho rhe h lkin uske social media ka kch bhi show nhi ho rha h na hi browsing history show kr rhi h kya kru plz help me sir abhi yo 7 day ka trail h spy app ka

  5. sir redmi 5a mai find device curpet ho gaya hai kuchh bhi kr raha hu to device oner{devce ke malik}ka id maang raha hai kaise khole moble ko sir please help plz plz sir

  6. Hi,

    I am interested in the posts on your website and I will pay you via PayPal for hosting my unique articles.

    I have a team of US writers and I will provide you high-quality contents related to your website.

    Please tell me how much do you charge per post?

    Looking forward to hearing from you soon.

    Best Regards,

    Adam Cifu.

  7. Sir spyhuman.com. mene ise us kiya tha ek bar dusre din us kr ne laga to Username deactivate bata ra hai plz help my

  8. Sir haking sikna ha aap se app mere ko hacking sikhage to app mere ko call karna my phone nuber 7061866*** whatsApp kar sakte ho aap mere ko haking sikha do

  9. Sir viktim ke Mobil me jab spyhuman app inshattall krr lete hai ..tab viktim ka Naam aur aapna email dalna hai na 🤔🤔🤔🤔jo humne spyhuman app par rajistrr Kiya hai

  10. Sir Jo email I’d se hm phle apne mobile me rjistr krenge vhi email victm ke Mobil me daalni h kya ???

    Yaaa victim k Mobil me Jo email daali vhi phir hmaare pH. Me daal k sign. Up krna h???
    Plz reply sir

  11. Sir meri kuch problem h meri kuch personal information kisi ne le li or in information se us bnde ne mera fake account bna liya sir please help me 🙏

  12. मैं एक फोन हैक kana चाता हु प्लीज सर कुछ जानकारी मुझे भी देदो में आपके पैर पकड़ता हु प्लीज़ sar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here