Temporary (Disposable) Email Address Kaise Banaye

11

How to create a temporary email address in hindi? Temporary email id, Disposable mail या फिर fake email कैसे बनाये? guys अगर आप बिना phone number और gmail के अपना कोई temp mail id बनाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से फ़्री में Temporary Email Address Kaise Banaye?

अगर आपको नही पता की ईमेल (Email) क्या है? – What Is Email In Hindi के बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन अगर आप आप बिना अपना number use किए एक temp or fake email create करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Temporary Email Address Kaise Banaye?


दोस्तों पिछले पोस्ट में मैंने आपको बताया था की Gmail Account Kaise Banaye Bina Number Ke? लेकिन आज इस पोस्ट में हम बात करिंगे temporary email की! guys बहुत सारी एसी website है जो की आपको फ़्री में temp email बनाने की सुविधा देती है, बस आपको उनमे से एक best site को find करना है;

guys temporary email के बहुत सारे फ़ायदे है, आप उसको कहीं पर भी use कर सकते हो like your real mail id आर आप unlimited temp email create कर सकते हो वो भी without phone number.

तो चलिए देखते है की Temporary email id, Disposable mail या फिर fake email कैसे बनाये? और Temporary Email Banane Ki Website कोन सी हैं।


यह भी पढ़े: Email पर आने वाले Unwanted Spam Mails कैसे बंद करें

Temporary (Fake) Email ID Kaise Banaye?

Step1: सबसे पहेले आपको https://www.moakt.com की website पर जाना है।


Step2: अब अपना कोई username enter जिस name से आप अपना temp email बनाना चाहते हो।

Step3: username डालने के बाद अपने हिसाब से कोई भी एक domain select करे, और create पर click करे।


Step4: अब आपका temp Email create हो चुका है, अब आपको 1 hour का time दिया जाएगा, इसको use करने के लिए।

  • आप अपने temp email को कहीं पर भी use कर सकते हो।
  • आप अपने temp email को time से पहेले delete कर सकते हो, और new email create कर सकते हो।
  • आप अपने temp email का address change कर सकते हो।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना temp email create कर सकते हो। अगर आपको इस website में कोई problem आ रही है, तो आप नीचे बताए गये sites में से किसी भी another website को use कर सकते हो।


Temporary Email Banane Ki Website

guys यह sites भी temporary email बनाने के लिए best है। आप ऊपर बताए गये websites में से किसी भी पर भी अपना फ़्री में एक temp और fake email create कर सकते हो।

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपना temporary or disposable email बना सकते हो। उम्मीद है की अब आपको temp mail banane ka tarika पता चल गया होगा, और आप जान गये होगे की Temporary email id, Disposable mail या फिर fake email कैसे बनाये?

Hope की आपको Temporary Email Address Kaise Banaye? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

SHARE
Previous articleFacebook Date Of Birth Change Kaise Kare (After Limit)
Next articleApne Friend Ka Clash of Clans Game Hack Kaise Kare
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और यहाँ पर में मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट, सोशल मीडिया और उनके टुटोरिअल से सम्बन्धित जानकारियां शेयर करता हूँ। अगर आपका आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here