Bina Number or Email Ke Facebook ID Kaise Banaye?

10

How to create unlimited facebook accounts without phone number or email address in hindi? दोस्तों अगर आप बिना phone number और email address के बहुत सारे fb id बनाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Bina Number or Email Ke Facebook ID Kaise Banaye?

Bina Number or Email Ke Facebook ID Kaise Banaye?

दोस्तों बहुत बार एसा होता है की हमें multiple facebook account की ज़रूरत पड़ती है, लेकिन facebook एक number और email से सिर्फ़ एक ही facebook id बनाना allow करता है, इसलिए अगर आपके पास सिर्फ़ एक ही मोबाइल नम्बर और ईमेल है, आऊँ आप multiple facebook accounts बनाना चाहते हो तो;


आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की बिना मोबाइल नम्बर और ईमेल के Bina Number or Email Ke Facebook ID Kaise Banaye? अगर आप without phone number unlimited gmail id बनाना चाहते हो तो Unlimited Gmail Account kaise banaye? उसके बारे में मैंने पहली से ही बताया हुआ है।

Facebook Account Kaise Banaye? ID Banane Ka Tarika उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

Bina Number or Email Ke Facebook ID Kaise Banaye?

#1: सबसे पहेले अपने Android phone में Opera Mini Download करे, और फिर उसमें m.facebook.com पर जाए।


#2: अब facebook पर Create New Account पर click करके अपना new account create करे।

#3: अब अपनी सारी detail enter कर दे और phone or email option खली छोड़ दे, then new tab open करे और temp email की site पर जाए।


#4: अब अपना एक new temporary email create कर ले, और इस email को facebook में email or phone के option में डालकर signup करे।

#5: अब आपके Temp Mail पर facebook की तरफ़ से एक मैल आएगा, आपको उसको open करना है, और अपना facebook account confirm कर लेना है।


Now you are Done. अब आपका facebook account ready हो चुका है, वो भी बिना किसी phone number और Gmail address के।

तो दोस्तों इस तरह से आप बिना phone number और email address के अपना एक facebook account बना सकते हो, अब अगर आप unlimited (बहुत सारे) facebook account create करना चाहते हो तो आपको अपना ip address, device id वगेरा change करना पड़ेगा। वरना facebook आपका id ban कर देगा, और आप multiple facebook account create नही कर पाओगे।


अब अगर आप बिना phone number और email address के बहुत सारे fb id बनाना चाहते हो तो नीचे बताए हुए steps को follow करो।

#6: सबसे पहेले अपने android phone में Opera Mini का clear data कर ले। (Setting > Apps > Opera Mini > Clear Data.)

अब नीचे दिए गये apps को download करके install करे.

#7: अब सबसे पहेले Xprivacy को open करे और framework पर click करे।

#8: अब Install पर click करे।

#9: अब ok पर click करके अपने mobile को restart कर ले।

#10: Restart होने के बाद फिर से Xprivacy को open करे और Module पर click करे।

#11: अब Donkeyguard पर tick कर दे।

#12: अब Android ID Changer को open करे और new ID select करके Save कर दे।

#13: अब Donkeyguard को open करे और opera search करके setting में जाए।

#14: Setting में आने के बाद अपनी location or identity को change कर ले।

अब बापस opera mini को open करे, और step1 to step5 को follow करे।

Now you are Done!  😎 

तो दोस्तों इस तरह से आप बहुत ही आसानी से बिना mobile number और email account के unlimited facebook account बना सकते हो। 

उम्मीद है की अब आपको unlimited fb id बनाने का तरीक़ा समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की Bina Number or Email Ke Facebook ID Kaise Banaye?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articlePUBG किसने बनाया है और इसका मालिक कौन है?
Next articleBSNL PUK Code Kaise Khole or Pata Kare? (New Method)
मेरा नाम संजीव कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का निवासी हूं। मैं अपनी स्कूलिंग पूरी कर चुका हूं। अभी में B.Tech (Computer Science) में अपनी ग्रैजुएशन कर रहा हूं और मुझे कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मुझे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की काफ़ी जानकारी है और में इस ब्लॉग पर सोशल मीडिया टुटोरिअल लिखता हूँ। में पिछले काफ़ी समय से FutureTricks के लिए Content Editor और Content writer के रूप में काम कर रहा हूं।

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here