हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन कौन देखता है कैसे जाने?

0

अक्सर कोई लड़की किसी लड़के की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को छुप छुप कर देखती है या फिर लड़के भी ऐसा करते हैं। ऐसे में कई बार लोगों के मन में यह सवाल पैदा होता है कि, क्या कोई ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से हम यह पता कर सके की आखिर हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन कौन देखता है?

इंस्टाग्राम पर जो व्यक्ति आपकी प्रोफाइल देख रहा है, इसके पीछे उसके कई उद्देश्य हो सकते हैं। हो सकता है कि, वह आपकी पुरानी गर्लफ्रेंड हो, जो आपकी लेटेस्ट गर्लफ्रेंड की जानकारी प्राप्त करना चाहती हो या फिर कोई आप इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट करते हैं, इसके बारे में जानना चाहता हो।


हमारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन कौन देखता है पता करने के 3 तरीक़े

1. थर्ड पार्टी ऐप की मदद लें

1. सबसे पहले Play store से who viewed my instagram profile ऐप इंस्टॉल करना है।Install app

2. अब आपको एप्लीकेशन ओपन करना है और उसके बाद continue के बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद Login with Instagram पर क्लिक करना है।

Login with Instagram

3. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का login page आ जाएगा। ‌Login now


4. यहां पर आपको अपना username और password डालकर अकाउंट लॉगिन कर लेना है। अब आपको कुछ परमिशन देनी होगी, इसके लिए Allow बटन पर क्लिक कर दें।

5. इसके बाद आपको profile visitor पर क्लिक करना है।Tap on profile visitors

6. profile visitor पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उन सारे लोगों की लिस्ट आ जाएगी, जो आपके प्रोफाइल को देखते है।


2. Professional Account का इस्तेमाल करें

अगर ऊपर बताया गया तरीक़ा काम नहीं करता है तो आप अपने personal Instagram account को professional account में कन्वर्ट करके ये काम आसानी से कर सकते हैं।

Professional instagram account से आप का इंस्टाग्राम प्रोफाइल कौन-कौन देख रहा है, ये जानने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ओपन करना है और उसके बाद ऊपर राइट साइड में दिखाई दे रहे 3 लाइन पर क्लिक करना है।


Tap on three lines

2. इसके बाद आपको सेटिंग और प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।tap on setting and privacy

3. अब अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन में से अकाउंट सेंटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।Tap on account center


4. अब आपको अकाउंट टाइप एंड टूल्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।Tap on account type and tools

5. इसके बाद स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।Switch to professional

6. अब आपको कंटिन्यू बटन दबाना है। इसके बाद आपको अपने प्रोफेशन का चुनाव कर लेना है।

Select profession

7. इतना करने के बाद आपका personal इंस्टाग्राम अकाउंट professional account में बदल गया है। ऐसे में अब आपको अपने इंस्टाग्राम के profile visitors के बारे में जानने के लिए आप को वापस से अपने IG प्रोफाइल पर जाना है और 3 horizontal lines पर क्लिक कर देना हैं।Tap on three lines

8. इसके बाद अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन में से आपको इनसाइट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।Tap on insight

9. अब आपको account reached का एक ऑप्शन देखने को मिलता है, जो बताता है कि आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कितने लोगों ने देखा है।Tap on account reached

Instagram creators इस tool का इस्तेमाल ये देखने के लिए करता है की कितने लोगों ने उनका इंस्टाग्राम पेज देखा है और उनमें से कितने लोगों ने उनके इंस्टा पेज को फॉलो किया है।

3. Instagram Story का इस्तेमाल करें

ऊपर बताए गए तरीकों से तो आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल विजिटर के बारे में जानकारी निकाल ही सकते हैं, पर अगर आपको फ्री में जानना है कि, किन लोगों ने आपके इंस्टाग्राम पेज को check out किया है। तो उसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम की Story का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

शायद आपको मेरी बात पर विश्वास ना हो लेकिन ये तरीका हमेशा काम करता है। क्योंकि जब लोग आपके इंस्टाग्राम पेज पर आते हैं तो वो आपके story को देखते हैं।

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें और ऊपर दिखाई दे रहे स्टोरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।Tap on story

2. अब आपकी लगायी हुई स्टोरी ओपन हो जाएगी, अगर आपने कोई स्टोरी नहीं लगायी है तो पहले कोई भी एक स्टोरी अपलोड कर दें।

3. फिर आपको नीचे दिखाई दे रहे story view के बटन पर क्लिक कर देना है।

4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उन सभी लोगों की लिस्ट आ जाएगी, जो आपके instagram story को देखते हैं या फिर आपके इंस्टाग्राम पेज को stalk करते हैं।Viewed list

इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने वाले लोगों को ढूंढने के लिए बेस्ट ऐप्स

इंस्टाग्राम प्रोफाइल stalk करने वाले लोगों को ढूंढने के लिए आप ऊपर बताए गए तीनों तरीकों के अलावा प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी ये काम कर सकते हैं। नीचे मैंने आपके साथ कुछ अच्छे एप्लीकेशन के बारे में बताया है। जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से Instagram profile visitors के बारे में जान सकते हैं।

  • InStalkar – Who Viewed Profile
  • Profile Viewers For IG
  • Reports – Who Viewed My Profile
  • My Profile IG App

यह भी पढ़ें:

Previous articlePaytm से पैसे ट्रांसफ़र कैसे करें? (आसान तरीक़ा)
Next articleइंस्टाग्राम पर स्लो मोशन वीडियो कैसे बनाए? (आसान तरीक़ा)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here