Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022)

1

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं? Step By Step अगर आप जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। अगर आप गूगल पे से किसी को पैसे भेजना चाहते हैं, बिलों का भुगतान करना चाहते हैं तो यह पोस्ट पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022)

Google Pay Account Kaise Banaye In Hindi

भले ही आज देश में लाखों लोग गूगल पे का इस्तेमाल कर ऑनलाइन लेनदेन करते हैं। लेकिन आज भी कई लोगों के लिए Google Pay बिल्कुल नया है, अतः उन्ही दोस्तों के लिए हमने यह लेख तैयार किया है।


हम आपको गूगल पे अकाउंट बनाने से लेकर इसमें आप कैसे पहली बार किसी को पैसे भेज सकते हैं। इसकी पूरी प्रोसेस बताने वाले हैं। गूगल पे यूज करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में Google Pay होना चाहिए आइए जानते हैं। Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022)

Google Pay Download Kaise Kare?

गूगल पे डाउनलोड करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में Play store को ओपन करें। अगर आप iphone यूजर है तो App Store पर जाएं।


  • अब Search Bar में Google Pay सर्च करें।
  • रिजल्ट में install बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही गूगल पे आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।

 गूगल पे इंस्टॉल करने के बाद इससे पैसों का लेनदेन करने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा।

Google Pay Account कैसे बनाये?

गूगल पे पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी चीजें?

  • एक Bank account
  • बैंक में रजिस्टर्ड mobile number
  • और एक एटीएम/ डेबिट कार्ड होना चाहिए।

यह तीनों चीज अगर आपके पास उपलब्ध हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इसमें एक नया अकाउंट Create कर सकते हैं।


  • अपने मोबाइल में Google Pay ऐप open करें।
  • अब अपनी एक Language select करें, जिसमें आप गूगल पे इस्तेमाल करेंगे।
  • फिर आपको वह मोबाइल नंबर एंटर करना है जो आपके बैंक में रजिस्टर्ड है 
  • तो फिर अंत में Next बटन पर क्लिक करना है।

  • अब आपकी Gmail id show होगी, आप जीमेल id भी चेंज कर सकते हैं।
  • उसके बाद Accept & Continue के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, और ऑटोमेटिक ही आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

अब सिक्योरिटी हेतु आपके स्क्रीन लॉक या फिर गूगल पिन सेट करने के लिए पूछा जाएगा। तो आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।


इस तरह सिक्योरिटी लॉक या सिक्योरिटी पिन सेट करने के बाद आपका गूगल अकाउंट बन जाएगा। अब बारी आती है Google pay से अपने अकाउंट को लिंक करने की.

Google Pay Me Bank Account Link Kaise Kare?

अब गूगल पे ऐप की होम स्क्रीन में आपको right side में अपनी प्रोफाइल दिखेगी उस पर Tap करें. अब यहां send money का ऑप्शन मिलेगा उस पर tap करें।

अब यहां दी गई गई बैंक लिस्ट में से अपना Bank सेलेक्ट करें और जरूरी Permissions को allow कीजिए। अब आपके बैंक एकाउंट के साथसाथ आपका मोबाइल नंबर नीचे स्क्रीन पर मिलेगा तो Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।


इसके बाद आपके नंबर को Verify किया जाएगा और इसे Link करवाने के लिए आपको Continue बटन पर क्लिक करना है। इतना करते ही आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा।

Google Pay Me ATM Card Add Kaise Kare?

  • गूगल पे से किसी को payment करने के लिए अपनी एटीएम कार्ड डिटेल Enter करें।
  • फिर स्क्रीन पर दिए गए Start के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपने एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 अंक डालें फिर एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट और month डालें।
  • और फिर आपको अंत में एक ऑप्शन दिखाई देगा Create A pin का उस पर क्लिक करें।
  • तो अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को पहले Enter करना होगा, उसके बाद आपको नीचे एक UPI पिन सेट करनी होगी।
  • 4 अंकों की इस पिन का इस्तेमाल आप गूगल पे पर लेन देन के लिए कर पाएंगे।

अब हमने अपना गूगल पे अकाउंट सेट अप कर लिया है, अब यहां से किसी के भी खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है, कोई भी बिल पे कर सकते हैं।

Google Pay Se Paise Transfer Kaise Kare?

अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप ओपन करें। अब किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए New payment के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके मोबाइल पर जितने भी यूजर्स गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं, उन सभी के Contacts स्क्रीन पर आ जायेंगे। अगर आप फोन नंबर से किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो स्क्रीन पर दिए गए फोन नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

अब यहां से जिस भी व्यक्ति के खाते में आप पैसा भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति का नंबर एंटर करे। अब उस व्यक्ति के नंबर पर Tap करें। पैसे भेजने के लिए नीचे दिए गए Pay बटन पर क्लिक करें।

अब आप वह अमाउंट एंटर करें जितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं और ➡️  के आइकन पर क्लिक करें।

फिर नीचे दिए गए Proceed to Pay के बटन पर क्लिक करें। बस कुछ सेकंड्स का इंतजार करें, पेमेंट Proceed होते ही कुछ ही सेकंड में पैसा दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।

तो इस तरह से आपने बैंक अकाउंट, गूगल पे से लिंक किया था उस अकाउंट से यह पैसा दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। तो देखा ना आपने कितना आसान और कितना Secure है गूगल पे से किसी के भी खाते में पेमेंट भेजना।

अब आप इस तरह से अपने बिजली बिल का भुगतान, गैस पानी या मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज किसी भी सुविधा के लिए गूगल पे का इस्तेमाल कर सकते हैं। सारे ऑप्शन आपको गूगल पे की होम स्क्रीन पर मिल जाते हैं।

तो साथियों इस आर्टिकल में आपने सीखना Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022) और इससे कैसे लेनदेन करें? हमें आशा है आपके लिए यह लेख बेहद उपयोगी साबित हुआ होगा तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें!!

Hope आपको Google Pay Account कैसे बनाये? (आसान तरीका 2022) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, ओर हेल्पफ़ुल लगा होगा।

दोस्तो! हमें उम्मीद है आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ होगा। आप इस लेख से जुड़े अपने विचारों को कमेंट की मदद से हमें बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here