अगर किसी कारणवश आप को Google pay account use नहीं करना है और आप जानना चाहते हैं की Google Pay अकाउंट डिलीट कैसे करें? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Google pay account को डिलीट करने का पूरा तरीका बताया है।
अगर आप किसी भी कारणवश अपने Google pay account को delete करने के बारे में सोच रहे हैं। तो ये फैसला लेने से पहले आप को कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
Google Pay अकाउंट डिलीट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें!
1. Transaction का बंद हो जाना
Google pay से अपना अकाउंट डिलीट कर देने के बाद आप फिर इस एप्लीकेशन से किसी भी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।
2. Google pay history का delete हो जाना
जैसा की आपको पता ही है की जब हम Google pay का इस्तेमाल करते है। तो हम जो भी ट्रांजैक्शन करते हैं या फिर बैंक से जितने भी पैसे खर्च करते हैं। उन सभी का रिकॉर्ड हमें Google pay की history में मिल जाता है।
लेकिन जब Google pay अकाउंट को डिलीट कर दिया जाता है, तब ये history भी डिलीट हो जाती है। और अगर आप Google pay पर दोबारा से अकाउंट क्रिएट करते हुए हैं तब भी आपके पास आप की पुरानी transaction history recover नहीं होगी।
3. Bank details का delete हो जाना
अगर आप अपने Google pay account delete कर देते हैं। तो आपने अपने Google pay में जितना भी अकाउंट link कर रखा है। उसकी सारी डिटेल्स डिलीट हो जाएगी।
जिस वजह से गूगल पे अकाउंट दोबारा शुरू करने से आपको सारी चीजें फिर से करनी पड़ेगी। जैसे आप को फिर से अपनी bank details gpay में Add करनी पड़ेगी और दूसरा आपको अपने ATM card की details भी डालनी होगी।
4. UPI ID का deactivate हो जाना
अगर आप अपने Google pay अकाउंट को डिलीट कर देते हैं, तो आपके Google pay में आपने जो भी UPI ID create की होगी वो आईडी में डिलीट हो जाएगी। जिस वजह से आप ना तो फिर किसी भी तरह का कोई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, ना रिचार्ज और ना ही बिल का भुगतान कर पाएंगे।
इसलिए अपना Google pay अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको ये बातें जरूर सोचनी चाहिए। अगर आप कुछ समय के लिए गूगल पे का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो गूगल पे अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है।
Google Pay अकाउंट को Logout कैसे करें?
1. Google pay account को temporarily logout करने के लिए आप को Google pay open करना होगा।
2. उसके बाद आपको profile के icon पर जाना होगा। जो आपको उसी पेज में ऊपर दाहिनी तरफ देखने को मिलेगा।
3. जैसे ही आप उस प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करेंगे। वैसे ही आपके मोबाइल के स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जाएगा।
4. इस पेज में आप को सबसे नीचे settings का option देखने को मिलेगा। आपको उस option क्लिक कर देना है।
5. उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने नया पेज ओपन होगा। तो यहां पर आपको सबसे नीचे Sign out का एक बटन देखने को मिलेगा। आप को उस बटन पर क्लिक कर देना है।
6. उस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही आप के सामने एक pop up open हो जाएगा। यहां पर आप को sign out के बटन पर क्लिक कर देना है।
इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका Google pay account temporarily logout हो जाएगा। आप Google pay में अपना मोबाइल नंबर दोबारा डाल कर अपने Google pay account को वापस से activate कर सकते हैं।
Google Pay अकाउंट डिलीट कैसे करें?
ध्यान दें: जिस जीमेल (ईमेल) आईडी से आपका गूगल पे अकाउंट बना हुआ है, उसको अपने ब्राउज़र में लॉगिन कर लें। नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करने से पहले।
1. गूगल पे अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको myaccount.google.com की वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे भी इस वेबसाइट पर जा सकते है।
2. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको Data & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. यहां पर आप को Delete a Google service का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
4. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Google का ये पेज ओपन हो जाएगा। तो आप यहां अपने उस ईमेल आईडी का पासवर्ड डाल दीजिए और फिर Next के बटन पर क्लिक कर दीजिए, जिससे आप का gpay हैं।
5. Email id verify होने के बाद यहां पर आप को आपके अकाउंट्स देखने को मिलेगा। तो अब आप को Google pay के सामने दिखाई दे रहे delete के बटन पर क्लिक करना है।
6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का terms & condition का पेज देखने को मिलेगा। तो आप इसे पढ़कर उसके सामने दिखाई दे रहे box पर क्लिक कर दीजिए।
7. नीचे आने पर आपको कुछ और information देखने को मिलेगा। आपको उसके सामने वाले बॉक्स पर tick कर देना हैं।
8. दोनों बॉक्स पर tick कर देने के बाद आप को नीचे Delete Google pay का एक ब्लू कलर का बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं।
उस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका Google pay account हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। दोबारा से Google pay account का use करने के लिए आप को अपना Google pay account फिर से create करना होगा।
- Paytm QR Code कैसे निकालें? (स्टेप by स्टेप)
- Paytm क्या है? अकाउंट कैसे बनाये? इस्तेमाल कैसे करे?
- Paytm Account Delete कैसे करे? (नया तरीक़ा)
- Transaction ID से डिटेल कैसे निकाले? (PhonePe, Paytm, GPay)
आशा करते हैं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफुल लगा होगा।