PhonePe अकाउंट डिलीट कैसे करें? (लेटेस्ट तरीक़ा)

0

यदि आप भी एक PhonePe यूजर हैं तथा किसी कारणवश आप अपने PhonePe अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं। तो आजके इस आर्टिकल में हमने आपको फोन पर अकाउंट को डिलीट करने के बारे में पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई है।

बहुत बार ऐसा होता है कि, लोग अपने फोनपे अकाउंट का इस्तेमाल अब आगे नहीं करना चाहते हैं जिसके पीछे अनेक कारण हो सकते हैं, जिसकी वजह से वह जानना चाहते हैं कि, फोन पे अकाउंट कैसे मिटा सकते हैं।


PhonePe अकाउंट डिलीट कैसे करते हैं?

1: सबसे पहले Phonepe एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर दाएं तरफ दिख रहे Question Mark वाले बटन के ऊपर क्लिक करें।

2: अब आप प्रोफाइल एंड पेमेंट्स बटन के ऊपर क्लिक करें। जैसा कि नीचे तस्वीर में दिखाया गया है।3: इसके पश्चात My PhonePe Profile बटन के ऊपर क्लिक करें।4: यह करने के बाद आप My PhonePe Account Details बटन के ऊपर क्लिक करें।5: अब आप दूसरे नंबर पर दिख रहे Deactivating PhonePe Account बटन के ऊपर क्लिक करें।6: इसके पश्चात can I close my account permanently बटन के ऊपर क्लिक करें।7: ऐसा करने के बाद आप I want to change my phonepe mobile number बटन के ऊपर क्लिक करें।8: अपने फोन पर अकाउंट को डिलीट करने के लिए नीचे दिख रहे Deactivate PhonePe Account बटन के ऊपर क्लिक कर दें।

नोट: PhonePe अकाउंट डिलीट करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें। यह सारी बातें तस्वीर में पीले बॉक्स में दिखाई गई है। यदि आप जानकारी लेना चाहते हैं तो यहां से ले सकते हैं।

9: अब आप कुछ इस तरह के चैट बॉक्स में आ जाएंगे। यहां पर सबसे पहले अपनी भाषा का चुनाव करें।10: इसके पश्चात PhonePe Chat AI आपको कुछ महतवपूर्ण बातों का ज्ञान देगा। अपने PhonePe अकाउंट को डिलीट करने के लिए Deactivate My Account बटन के ऊपर क्लिक करें। जैसा कि नीचे तस्वीर में दिखाया गया है।


आपकी फोनपे अकाउंट को डिलीट करने की रिक्वेस्ट रजिस्टर हो चुकी है। आप एप्लीकेशन में अपना टिकट नंबर देख सकते हैं।

नोट: अपनी फोनपे अकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट डालने के बाद फोनपे अकाउंट से अपने रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट को रिमूव कर दें। 


यह भी पढ़े:

संबंधित प्रश्न:


फोनपे अकाउंट कितने दिनों में डिलीट हो जाता है?

फोनपे अकाउंट डिलीट करने की रिक्वेस्ट डालने के बाद आपका अकाउंट फोनपे के द्वारा केवल 24 घंटे के भीतर परमानेंटली डिलीट कर दिया जाता है।


अपना फोनपे अकाउंट परमानेंटली डीएक्टिवेट कैसे करें?

फोनपे अकाउंट को परमानेंटली एक्टिवेट करने के लिए फोनपे एप्लीकेशन पर आपको एक्टिवेट रिक्वेस्ट डालनी है। इसके पश्चात 24 घंटे के भीतर आपका फोन पर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

Previous articleCall Recording कैसे करें? (किसी भी फ़ोन में)
Next article[FREE] गूगल से कॉल कैसे करें? (किसी भी नंबर पर)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here