व्हाट्सएप पर की जाने वाली बातों पर किसी की भी नजर पड़ सकती हैं। इस तरह के हालात से बचने के लिए अगर आप चाहते हैं कि आपके मैसेज को कोई ना देख पाए। तो आप अपने WhatsApp chat को hide कर सकते हैं लेकिन अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता है कि WhatsApp Chat Hide कैसे करें? इसीलिए वे WhatsApp chat hide नहीं कर पाते हैं।
Archive से WhatsApp Chat Hide कैसे करें?
1. सबसे पहले आपको अपने WhatsApp पर जाना है और जिस chat को आप hide करना चाहते है, उसे select कर लेना हैं।
2. Chat select कर लेने के बाद आपको ऊपर side में 3 dots देखने को मिलेगा। आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
3. 3 dots पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे उनमें से आपको archive chat के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4. इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपका जो chat है, वो archive हो जाएगा मतलब वो आपके chat से ही गायब हो जाएगा।
5. अगर आपको अपने chat को वापस देखना है, तो उसके लिए आपको अपने सारे chats को scroll करते हुए नीचे आ जाना है। नीचे आ जाने के बाद आपको archived का इस तरह से एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप उस पर क्लिक कर दीजिए ।
6. जैसे ही आप Archived पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप को वहां पर वो chat देखने को मिल जाएगा। जिसे आपने hide किया था।
इस तरीके से आप आसानी से WhatsApp पर किसी भी chat को hide कर सकते हैं।
Note – Archived से अगर आपको एक से ज़्यादा chats hide करना है, तो उसके लिए आप को व्हाट्सएप पर किसी एक chat को सिलेक्ट करने के जगह कई सारे chat को सेलेक्ट करना है और फिर उसी तरीके से उन सभी chats को hide कर देना है।
Archive से Chat Unhide कैसे करे?
Chat archive करने के बाद अगर आप अपने chat को दोबारा से पहले जैसा करना चाहते हैं, तो आप आसानी से ऐसा कर सकते है।
- इसके लिए आपको अपने WhatsApp chats को scroll करते हुए archived पर जाना है और उस पर क्लिक कर देना हैं।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको hide chat देखने को मिलेगा, आप को उसे select कर लेना है।
- जैसे ही आप chat select करेंगे वैसे ही आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो आपको screenshot में दिखाई दे रहे Arrow पर क्लिक कर देना है। इतना कर देने से ही आपका chat unhide हो जाएगा।
Chat Lock से WhatsApp Chat Hide कैसे करें?
WhatsApp में हाल ही में एक नया फीचर आया है। जिसे आप किसी भी chat को hide करने के लिए उस पर सीधा lock लगा सकते हैं। ये फीचर बिल्कुल third party App की तरह सुविधा देता है।
अगर आपका व्हाट्सएप update है तो ठीक है, लेकिन अगर आपने व्हाट्सएप अपडेट नहीं किया है। तो इस feature को use करने के लिए पहले Play store में जाकर WhatsApp update कर लीजिए। WhatsApp update हो जाने के बाद अब आप को आगे के steps follow करना है –
1. WhatsApp chat hide करने के लिए आपको जिस भी चैट को hide करना है, उस पर क्लिक कीजिए।
3. Click करने के बाद स्क्रीन पर आपका chat ओपन हो जाएगा। तो आपको यहां पर contact के नाम पर क्लिक करना है।
4. नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।
5. आपको इस पेज को थोड़ा नीचे करना है जिसके बाद आपको chat lock का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
6. chat lock पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जाएगा। तो यहां पर आपको enable button पर क्लिक कर देना है।
7. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको notify किया जाएगा कि आपका chat lock linked device यानी कि कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर काम नहीं करेगा। तो आपको यहां पर ok button पर क्लिक कर देना हैं।
8. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप को lock डाल देना है। यानी कि अपने फिंगरप्रिंट enter करना है।
9. फिंगरप्रिंट डाल देने के बाद आपको इस तरह का chat lock complete का एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
10. अब जब आप अपने व्हाट्सएप पर आएंगे, तो आप को chat locked का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको उस पर क्लिक कर दीजिए।
11. उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना fingerprint डालना पड़ेगा।
12. Fingerprint डाल देने के बाद आपको वो chat मिल जाएगा, जो आपने hide किया था।
इस तरीके से आप आसानी से बिना Third party App डाउनलोड किए बिना अपने व्हाट्सएप पर chat lock use कर सकते हैं।
Chat Lock से Chat Unhide कैसे करें?
Chat lock से अगर आपने किसी का chat hide कर दिया है तो उसे unhide करने के लिए आपको इन steps को फॉलो करना पड़ेगा-
- Chat lock से chat unhide करने के लिए आप को सबसे पहले व्हाट्सएप पर जाना है और फिर ऊपर दिखाई दे रहे chat locked पर क्लिक कर देना हैं।
- उसके बाद आपको पासवर्ड देकर chat lock ओपन कर लेना हैं।
- अब क्योंकि आपको अपना chat unhide करना है तो उसके लिए आपको फिर से contact के नाम पर क्लिक करना होगा।
- अब लास्ट में जाकर फिर से chat lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उनको turn off कर देना है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;
जी बिल्कुल आप व्हाट्सएप पर चैट को आसानी से छुपा सकते हैं।
WhatsApp पर नंबर छुपाने के लिए आप उस नंबर के chat को select कीजिए और फिर archive के option पर क्लिक कर दीजिए।
हां, WhatsApp chat को archive किए बिना भी hide किया जा सकता है। इसके लिए आपको WhatsApp chat lock feature का use करना होगा।
जी हां, आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के बिना भी WhatsApp chat को hide कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
- WhatsApp में Hindi Typing कैसे करे? (आसान तरीका)
- WhatsApp से Print कैसे निकालें? (आसान तरीक़ा)
- WhatsApp क्या है? डाउनलोड कैसे करे और कैसे चलाये? (पूरी जानकारी)
- बिना मोबाइल के Computer/Laptop में WhatsApp कैसे चलाएं?
तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से Whatsapp chat hide कर सकते हैं और privacy leak के बारे में परेशान हुए बिना किसी के भी साथ chatting कर सकते हैं। इस आर्टिकल में बताई गई बाते अगर आप को अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।