Google Pay ट्रांजेक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? (1 क्लिक में)

0

हम जब गूगल पे एप्लीकेशन की सहायता से किसी भी व्यक्ति के खाते में पैसा भेजते हैं या फिर कोई व्यक्ति हमें पैसा ट्रांसफर करता है तो उसकी एक ट्रांजैक्शन हिस्ट्री बन जाती है। अगर आप उस हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हो तो आज हम जानिंगे की Google Pay App की सारी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? 

अगर आप अपना गूगल पे अकाउंट डिलीट करना चाहते हो तो Google Pay अकाउंट डिलीट कैसे करें? की पूरी जानकारी यहाँ है।


Google Pay की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

Step1: सबसे पहेले आपको myaccount.google.com पर जाना है, और फिर अपने उस जीमेल आईडी से लॉगिन करना है जिससे आपका गूगल पे अकाउंट बना हुआ है।

Step2: अब अपना अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपके सामने काफ़ी सारे ऑप्शन आ जायिंगे, जिसमे से आपको Data & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

data and privacy

Step3: अब आपको अगले पेज पर स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। नीचे आने पर आपको हिस्ट्री सेटिंग के अंतर्गत वेब एंड एक्टिविटी वाला ऑप्शन मिलेगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद आपको मैनेज ओल वेब एंड एप एक्टिविटी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।web and app active


Step4: अब आपको सर्च बॉक्स के बगल में जो 3 लाइन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है और उसके बाद अदर एक्टिविटी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।other activity

Step5: अब आपको स्क्रॉल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है, वहां पर आपको गूगल पे एक्सपीरियंस के नीचे जो मैनेज एक्टिविटी वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।manage activity

Step6: इसके बाद अगले पेज पर आप इस बात का सिलेक्शन कर सकते हैं कि आप कितनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं।last


Step7: सिलेक्शन करने के बाद आपको डिलीट बटन पर क्लिक कर देना होता है।delete transaction history

जैसे ही आप डिलीट बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही गूगल पे एप की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट हो जाती है। अगर आप एक साथ सभी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को मिटाना चाहते हैं तो आपको ऑल टाइम वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करके डिलीट बटन दबाना होता है।

तो इस तरह से आप इन कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने गूगल पे ऐप की सारी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो।


यह भी पढ़े:

Previous articleWhatsApp पर Hindi Typing कैसे करे? (आसान तरीक़ा)
Next articleजीमेल आईडी कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here