गूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?

0

अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने पसंदीदा एप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। अगर आपने प्ले स्टोर पर कुछ एसा सर्च कर लिया है जिसको अब आप डिलीट करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट हम प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीक़ा जानिंगे।

गूगल प्ले स्टोर सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करे और ऊपर Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करे।


click on profile icon

Step 2: अब नीचे आ रहे Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

settings

Step 3: अब आपको General वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद Account and device preference में जाना है।


click on general

Step 4: अब अगले पेज पर आपको हिस्ट्री सेक्शन के अंदर Clear device search history वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

tap on clear device search history


Step 5: अब आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपसे यह पूछा जा रहा है कि क्या आप वास्तव में डिवाइस सर्च हिस्ट्री को मिटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Clear History वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

clear history

अब बस आपकी हिस्ट्री डिलीट हो चुकी है।


यह भी पढ़ें:

Previous article500K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप [101% FREE]
Next articleATM का पिन नंबर और पासवर्ड कैसे जाने (1 मिनट में)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here