IRCTC अकाउंट (ID) कैसे बनाएं? (पूरी जानकारी)

1

अगर आप ऑनलाइन अपना ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हो तो उसके लिये आपको IRCTC अकाउंट की ज़रूरत पड़ती है, आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की कैसे आप आसानी से मात्र 1 मिनट के अंदर अपना IRCTC अकाउंट (ID) बना सकते हो।

एक नया IRCTC अकाउंट बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की ज़रूरत पड़ेगी, जिससे पहले कोई IRCTC ID ना बनाया गया हो।


IRCTC अकाउंट (User ID) कैसे बनाएं?

1) सबसे पहले अपने फ़ोन में IRCTC की ऐप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।

Download IRCTC App

2) ऐप इंस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब App permission माँगी जाती है उसे allow करें।

Allow permission


3) Allow करने के बाद Irctc की ऐप खुल जायेगी जहाँ आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए वहाँ पर login ऑप्शन पर क्लिक करें।

Tap on login

4) Login ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Sign Up करने के बाद Register User जहाँ लिखा है उस पर क्लिक करें।


Tap on register user

5) Register User पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा, आपको फॉर्म के अंदर नीचे दी गई जानकारियों को उनकी निर्धारित जगह में दर्ज करना है और फिर नेक्स्ट बटन दबाना है।

Enter these details

  • Mobile no: यहां पर अपना फोन नंबर इंटर करें।
  • Emai id: अपनी ईमेल आईडी यहां डालें।
  • Username: एक यूनिक सा यूजरनेम यहां पर इंटर करें।
  • Password: आईआरसीटीसी आईडी के लिए पासवर्ड यहां पर डालें।
  • Confirm Password: ऊपर जो पासवर्ड डाला है उसे यहां पर फिर से डालें।
  • First Name: अपना पूरा नाम यहां पर डालें।
  • Dob: अपनी जन्म तारीख जन्म का महीना और जन्म का साल यहां पर डालें।
  • Nationality: अपनी नागरिकता (India) का सिलेक्शन करें।
  • Security Question: सिक्योरिटी क्वेश्चन का सिलेक्शन करें।
  • Security Answer: सिक्योरिटी क्वेश्चन का जवाब दें।
  • Occupational: यहां पर कोई भी बदलाव ना करें।
  • Marital Status: यहां भी कुछ नहीं बदले।

6) नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक अगला पेज आ जाता है जिसमें आपको कुछ जानकारियों को दर्ज करने की आवश्यकता होती है, जो कि निम्न अनुसार होती है।


Enter detail

  • Resident Address: यहां पर आपको अपना पूरा एड्रेस डालना है।
  • Street: यहां पर कोई भी बदलाव मत करें।
  • Area: इस जगह भी आपको कोई भी बदलाव नहीं करना है।
  • Select Country: आपको यहां पर अपने देश का सिलेक्शन करना है।
  • Pin Code: अपने एरिया का पिन कोड यहां पर डालें।
  • Select city: अपने शहर का नाम यहां पर सिलेक्ट करें।
  • State: अपने राज्य का नाम यहां पर डालें।
  • Select post office: अपने पोस्ट ऑफिस का सिलेक्शन करें।
  • Phone no: अपना फोन नंबर यहां दर्ज करें।

7) अब एप्लीकेशन के द्वारा यह वेरीफाई किया जाएगा कि कहीं आप रोबोट तो नहीं है। उसके बाद आपका अकाउंट successfully create हो जाएगा। अब आप अपना username और password डालकर सीधे लॉगिन कर सकते हैं।

8) अब आपको Username तथा Password डालना है। उसके बाद आपको कैप्चा डालकर Login कर लेना है।


Login now

9) अब आपको IRCTC से ट्रेन बुक करने के लिए “Train” पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको “Book Ticket” पर क्लिक करना है।

Tap on train

10) अब आपको यहां पर FROM STN आप जहां से जाना चाहते हैं वो Station सेलेक्ट करें। उसके बाद To STN में आप जहां तक जाना चाहते हैं वो सेलेक्ट करें।

Select these

11) अब आपको Departure Date चुननी है। उसके बाद Flexible With Date पर टिक मार्क करें। फिर आपको “Search Train” पर क्लिक कर लेना है।

12) अब आप आसानी से Trains देख सकते हैं व उन्हें बुक कर सकते है ।

Your trains

तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपना IRCTC अकाउंट बनाकर उसको लॉगिन कर सकते हो। और कोई भी ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हो। 

अगर आपको ट्रेन टिकट बुक करने की पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप समझना है तो ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? का यह पोस्ट पढ़ें।

Previous articleगूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?
Next articleफोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं? (1 क्लिक में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here