IMEI नंबर कैसे निकालें किसी भी मोबाइल फ़ोन का

0

IMEI नंबर का फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्विपमेंट आईडेंटिटी है। यह एक यूनिक नंबर होता है जिसका प्रयोग करके आप अपने मोबाइल फोन से संबंधित कई सारी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल का IMEI नंबर निकालने के लिए आप *#06# USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके साथ ही आप फोन बॉक्स पर भी स्मार्टफोन के IMEI नंबर को देख सकते हैं। और फोन के About में भी IMEI नंबर मोजूद होता है। आइए थोड़ा डिटेल में जानते हैं की किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाल सकते हैं?


USSD Code से किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकालें?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायल पैड खोलिए जहां से आप नंबर डायल करते हैं।

2. डायल पैड खोलने के बाद आपको डायल पैड में लिखना है;  *#06#dial this number

3. जैसे ही आप *#06# डायल करते हैं आपको अपने मोबाइल फोन के होम स्क्रीन पर आपका आईएमईआई दिख जाएगा।here is IMEI

नोट: यहां आपको दो आईएमईआई नंबर दिखेंगे क्योंकि इसका कारण है आपके मोबाइल फोन में दो सिम कार्ड का यूज़ होता है।


मोबाइल सेटिंग से IMEI नंबर कैसे पता करें?

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Settings वाले ऐप को ओपन करना है।

2. जैसे ही आप सेटिंग वाला ऑप्शन खोलते हैं आपको About phone का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको About फोन वाले ऑप्शन पर टैप करना है।

3. About Phone वाले ऑप्शन पर Tap करने के बाद आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे आना है वहां आपको एक विकल्प दिखेगा Status का, उस स्टेटस के ऑप्शन पर आपको टैप करना है।tap on status


4. जैसे ही आप स्टेटस के ऑप्शन पर टैप करते हैं आपको अपने मोबाइल फोन का मॉडल नंबर और साथ ही साथ आपके मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर भी दिख जाएगा।

here is IMEI number

Find My Device से मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकालें?

1. सबसे पहले Find My Device नामक ऐप डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन करें तथा उसके बाद Continue As पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आप जिस भी जीमेल इस से Sign In हुए हो उसका पासवर्ड डालें।


3. अब ऐप के डैशबोर्ड में आने के बार अपने डिवाइस पर क्लिक करें।

4. इसके बाद अब आपको आसानी से यहां अपने डिवाइस का IMEI नंबर दिख जायेगा ।

फोन बॉक्स या बिल के माध्यम से IMEI नंबर पता करें

मोबाइल बॉक्स में आपके मोबाइल का मॉडल और आपका आईएमइआई नंबर भी लिखा रहता है और बिल में भी मोबाइल का मॉडल और आईएमइआई नंबर लिखा रहता है। 


यदि आपका मोबाइल खो जाता है या गुम हो जाता है। तब आप फोन बॉक्स या बिल का यूज करके आई आईएमईआई नंबर जान सकते है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleजिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे ऑन करे? (नया तरीक़ा)
Next articleकोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here