जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे ऑन करे? (नया तरीक़ा)

1

अगर आप अपने जिओ फ़ोन से किसी दूसरे फ़ोन में या लैपटॉप में इंटरनेट चलाना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट ऑन करना पड़ेगा। अगर आपको नहीं आता! तो कोई बात नहीं, इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप उसका पूरा प्रोसेस समझिंगे।

जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट चलाना कोई मुश्किल काम नहीं है बस आपको थोड़ी सी सेटिंग करनी पड़ती है। आइये देखते हैं वो सेटिंग क्या हैं?


जिओ फ़ोन में हॉटस्पॉट कैसे ऑन करे या कैसे चलायें?

1. जिओ फोन में हॉटस्पॉट ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन की सेटिंग ओपन कर लेना है।go to setting

2. अब आप जब सेटिंग में आ जाओगे तो यहां पर नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी में आपको Wi-Fi पर क्लिक कर लेना है। अब वाईफाई पर क्लिक करने के बाद आपको यहां इसे ऑन कर देना होगा तभी आप जियो फोन में हॉटस्पॉट चला पाओगे।

3. अब आपको वापिस आकर Mobile Network & Data पर क्लिक करना है। अब आपको यहां पर काफी ऑप्शन होंगे लेकिन आपको Data Connection पर क्लिक करके इसे On कर देना है।

4. अब यहां पर आपको APN सेटिंग मिलेंगे जिसपर क्लिक करना होगा। यहां पर फिर से Add APN पर क्लिक करना हैं क्योंकि आपको यहां कुछ प्रॉक्सी सेटिंग करनी है।


add apn

5. यहां पर आपको काफी सारे कॉलम मिलेंगे तो आपको ध्यान से भरना है। जैसे : APN में आपको Jio India, Identifier में आपको Hotspot, Password में आपको पासवर्ड लगा देना है। इसके बाद आपको सारे ऑप्शन छोड़ कर स्क्रॉल करना है।fill all detail

6. अब आपको Authentication का एक ऑप्शन देखना जिसपर क्लिक करके आपको इसे CHAP पर ला देना है। इसके बाद इसे Save कर लें।authentication


7. अब आपको फिर से अपने Wi-Fi में जाना होगा।

8. इसके बाद आपको नीचे फिर स्क्रॉल करना है तथा Advanced Settings पर क्लिक कर लेना है। अब आपको फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको Manage Network पर क्लिक करना है।

9. अब यहां पर आपको Manage Hidden Network में जाना होगा। अब यहां पर आपको Jio लिखकर कनेक्ट कर लेना है। अब कनेक्ट होने के बाद आप आसानी से अपने जियो फोन को हॉटस्पॉट की तरह प्रयोग कर सकते हैं।


आप इस पूरी प्रक्रिया को अपने फोन में करके Hotspot सेवा का आनंद उठा सकते है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे मोबाइल से (स्टेप by स्टेप)
Next articleIMEI नंबर कैसे निकालें किसी भी मोबाइल फ़ोन का
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here