iPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks In Hindi) अगर आप एक Apple iPhone use करते हो, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मज़ेदार होने वाला है, क्युकी आज इस पोस्ट में मैं आपको iPhone के कुछ Amazing, Secret, Hidden Tips & Tricks & Hacks के बारे में बताऊंगा।
अगर आप एक Apple iPhone इस्तेमाल करते हो, तो आपको पता ही होगा की आईफोन में एंड्राइड के मुकाबले कितने सारे Limitations होते है. इसलिए आज में आपको कुछ ऐसे iPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks In Hindi) के बारे में बताऊंगा जिससे आपके बहुत से iPhone Limitations कम हो जयिंगे।
- Top 10 Secret Google Search Magic Tips & Tricks In Hindi
- 5+ Awesome Notepad Tricks & Hacks Commands In Hindi
अगर आप iPhone के इलावा फेसबुक टिप्स & ट्रिक्स, WhatsApp टिप्स & ट्रिक्स & इंस्टाग्राम टिप्स & ट्रिक्स और Android टिप्स & ट्रिक्स & कंप्यूटर ट्रिक्स के बारे में जानना चाहते हो तो मैंने उन सब के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. और आज में आपको iPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks In Hindi) के बारे में बताऊंगा।
iPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks In Hindi)
#1 One Hand Keyboard
One Hand Keyboard यह एक बहुत ही अच्छा Feature है, Ios users के लिए. अगर आप latest ios version use कर रहे हो तो आप आसानी से setting में जाकर इस feature को on करके इसको इस्तेमाल कर सकते हो. और एक अपने एक हाथ से keyboard use कर सकते हो.
Apple iPhone iOS में One Hand Keyboard On करने के लिए Settings > General > Keyboards > One-Handed Keyboard में जाये।
#2 Change Your Location
क्या आपको पता है की आप अपने iphone में आसानी से अपनी gps location change और spoof कर सकते हो. वो भी अपने iphone को बिना jailbreak किये।
Apple iPhone में GPS Location Change कैसे करें? (Without Jailbreak) उसकी पूरी जानकारी यहां है.
यह भी पढ़े: Android फ़ोन की GPS Location Change कैसे करें?
#3 Download Anything
अगर आप एक iPhone use करते हो, और आप यह सोचते हो की iphone में हम internet से कुछ भी डाउनलोड नहीं कर सकते, तो आप गलत हो. क्युकी आप अपने किसी भी Apple iPhone और iPad में आसानी से इंटरनेट से कोई भी Song, Video & File आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
iPhone में Songs, Videos, Files डाउनलोड कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
#4 Download Paid Apps For Free
अगर आप एक iphone user हो तो आपको पता ही होगा की AppStore पर ज्यादातर Apps & Games Paid होते है, जिनको आपको buy करना पड़ता है. लेकिन अगर आप उन Paid Apps को फ्री में डाउनलोड करना चाहते हो तो,
Apple iPhone के Paid Apps को फ्री में डाउनलोड कैसे करें? उसकी जानकारी यहां है.
यह भी पढ़े: Playstore से Paid Apps को Free में कैसे डाउनलोड करें?
#5 Hide Photos & Videos
हाँ यह बात सच है की iPhone में Applock नहीं होता है. 😉 लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है की आप अपने iphone में कोई भी secret photos & videos को lock & hide नहीं कर सकते। अगर आप अपने iphone में अपने किसी भी secret photos & videos को lock & hide करना चाहते हो तो उसकी पूरी जानकारी यहां है.
#6 JailBreak Your iPhone
JailBreak के बारे में तो आपको पता ही होगा. अपने iPhone को JailBreak करने के बाद आप उसमे बहुत सारे Limitations को ख़तम कर सकते हो, और android की तरहा use कर सकते हो.
Apple iPhone Jailbreak क्या है? क्यों करें? कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
यह भी पढ़े: Jailbreak Apple iPhone को हैक कैसे करें?
#7 Shake to Undo
यह भी Feature भी एक बहुत ही useful feature है iphone users के लिए. अगर आप धोके से कोई भी गलत word type कर देते हो, या फिर अपना लिखा हुआ कोई भी word erase कर देते हो, तो आप आसानी से उसको Shake to Undo कर सकते हो.
अपने Apple iPhone में Shake to Undo Feature को On करने के लिए नीचे बताये गए steps को follow करें।
- Launch the Settings app from your Home screen.
- Tap on General.
- Tap on Accessibility.
- Tap on Shake to Undo.
- Tap the switch so that it appears gray.
Hope अब आपको iPhone के कुछ Amazing, Secret, Hidden Tips & Tricks & Hacks के बारे में पता चल गया होगा।
- Android फ़ोन को Apple IPhone में Convert कैसे करें?
- How To Move From Android To iPhone (Full Guide In Hindi)
तो दोस्तों यह थे कुछ Apple iPhone के टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks In Hindi) उम्मीद है की आपको जरुर पसंद आये होंगे।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
badiya post hai sir mere liye but helpful hai.
thanks & keep visit.