किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड कैसे तोड़े?

18

कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ना इतना मुश्किल नहीं है जितना कि आप में से कई लोग सोचते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर के पासवर्ड को तोड़ने का बेसिक तरीका बताएंगे। तरीके को फॉलो करके आप आसानी से कंप्यूटर पासवर्ड को ब्रेक कर सकते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको जानकारी प्रदान करेंगे कि किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड कैसे तोड़े?

किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड कैसे तोड़े?


माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और मैक आईओएस जैसे अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम अपने यूजर को कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड लगाने की सुविधा प्रदान करते हैं।

हालांकि अगर यूजर पासवर्ड भूल जाता है अथवा यूजर पासवर्ड को तोड़ना चाहता है तो ऐसा वह आसानी से कर सकता है। इसके लिए कई तरीके इंटरनेट पर उपलब्ध है।

कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड कैसे तोड़े?

कंप्यूटर पर हम विभिन्न प्रकार के काम करते हैं, जिसमें से कुछ काम तो सामान्य ही होते है, परंतु कुछ ऐसे काम होते हैं जो बहुत ही गुप्त होते हैं और जिन्हें हम दूसरे व्यक्ति को नहीं दिखाना चाहते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर के गुप्त कामों को सिर्फ अपने तक सीमित रखने के लिए साथ ही कंप्यूटर की सिक्योरिटी के लिए कंप्यूटर में पासवर्ड लगाकर हैं।


पासवर्ड का सेटअप कंप्यूटर में करने के पश्चात जब आप अपने कंप्यूटर को पावर ऑन करते हैं तो सबसे पहले आपको एक लॉगइन विंडो दिखाई देता है, जिसमें पासवर्ड इंटर करने के पश्चात ही आप कंप्यूटर के होम पेज पर पहुंच पाते हैं। जब तक आप पासवर्ड एंटर नहीं करेंगे, तब तक आप कंप्यूटर में आगे नहीं बढ़ सकेंगे।

लैपटॉप का पासवर्ड कैसे तोड़े?

अपने कंप्यूटर के पासवर्ड को तोड़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार के बूटेबल यूएसबी या फिर बूटेबल सीडी अथवा डीवीडी का इस्तेमाल करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। 

कंप्यूटर के पासवर्ड को तोड़ने के लिए जो मेथड है वह आपके कंप्यूटर में ही उपलब्ध होता है, परंतु आपको उसके बारे में जानकारी नहीं होती है। हम नीचे आपको बिना किसी पासवर्ड तोड़ने वाला ऐप अथवा बिना किसी पासवर्ड हटाने वाला टूल के द्वारा कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ने की प्रोसेस बता रहे हैं।


1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर को पावर ऑन कर लेना है। ऐसा करने से लॉगइन विंडो ओपन हो जाती है।

2: अब आपको नीचे की तरफ राइट कॉर्नर में पावर वाली बटन दिखाई देती है, उस पर क्लिक करें। अब आप को restart वाली बटन पर क्लिक कर देना है

login widow


3: अब आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा। हालांकि कंप्यूटर के स्टार्ट होने से पहले ही कंप्यूटर की मुख्य पावर बटन को बंद कर दे। ऐसा करने से आपका कंप्यूटर पूरी तरह से पावर ऑफ हो जाएगा। कंप्यूटर पूरी तरह से पावर ऑफ हो जाने के बाद एक बार फिर से मुख्य पावर बटन को दबाए और जैसे ही कंप्यूटर चालू हो वैसे ही फिर से कंप्यूटर को पावर ऑफ कर दें।

4: कंप्यूटर पावर ऑफ हो जाने के बाद एक बार फिर से कंप्यूटर की पावर ऑन बटन को दबाए। ऐसा करने से आपके कंप्यूटर में विंडोज स्क्रीन आएगी और नीचे preparing automatic repair लिखा हुआ दिखाई देगा।

restart


5: अब आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर ऑटोमेटिक रिपेयर वाला पेज आएगा और नीचे आप को रीस्टार्ट और एडवांस ऑप्शन जैसे दो ऑप्शन मिल लेंगे। इनमें से Advance option पर क्लिक करे।additional settings

6: अब आपको troubleshoot वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।troubleshoot

7: इसके पश्चात आपको एडवांस ऑप्शन में Advanced option वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।advance options

8: अब सिस्टम इमेज रिकवरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।recovery image

9: अब आपकी स्क्रीन पर जो अलर्ट बॉक्स दिखाई दे रहा है उसे cancel बटन पर क्लिक करके हटा दें।cancel

10: अब स्क्रीन पर जो बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें जो next बटन है उस पर क्लिक करें।

next

11: अब स्क्रीन पर जो पेज है, उसमें दिखाई दे रहे Advance बटन पर क्लिक करें।advance option

12: अब जो पॉपअप आया है, उसमें install a driver ऑप्शन पर क्लिक करें।install a driver

13: अब आपको ok बटन पर क्लिक करना है।ok

14: अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपको utilman फाइल को ढूंढना है और इस पर राइट क्लिक करके Rename बटन पर क्लिक करना है और इसे कुछ इस प्रकार का नाम दे देना है utilman.original नाम देने के बाद कीबोर्ड से इंटर बटन दबा दें।

ultimate

15: अब स्क्रीन पर जो विंडो है उसमें आपको सीएमडी फाइल को ढूंढना है और उस पर राइट क्लिक करके rename वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और सीएमडी फाइल को कट करके आपको utilman लिखकर कीबोर्ड से enter बटन दबाना है।

rename

16: अब आपको स्क्रीन पर जो विंडो है उसे क्रॉस वाले निशान पर क्लिक करके बंद कर देना है।
17: अब ऐड ड्राइवर पॉपअप को भी cancel बटन पर क्लिक करके हटा दें।

add drives

18: अब स्क्रीन पर जो री इमेज कंप्यूटर विंडो है उसे भी close कर दें।
19: अब चूस ऑप्शन वाले विंडो पर continue ऑप्शन पर क्लिक करें।

continue

20: अब नीचे दिखाई दे रहे ease of access आइकन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपके विंडो स्क्रीन पर कमांड प्रॉन्प्ट ओपन होता है।

ease of access

21: अब आपको कंप्यूटर के यूजरनेम को पता करना होगा। इसके लिए आपको स्क्रीनशॉट में बताई हुई जगह पर अंग्रेजी लैंग्वेज में Net User लिखकर कीबोर्ड से इंटर बटन दबाना है।

22: अब आपको कंप्यूटर का यूजर नेम का पता चल जाएगा जैसे की आप स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं कि कंप्यूटर का यूजर नेम कैप्चर हैं।

23: अब आपको कमांड लिखकर विंडोज के पासवर्ड को रिसेट करना होगा। इसके लिए आपको अंग्रेजी लैंग्वेज में Net user capture शब्दों को टाइप करना है और उसके बाद Exit टाइप करके कीबोर्ड से इंटर बटन दबा देंगे।

24: अब ‌type a password for the user के सामने आपको अपने कंप्यूटर का नए पासवर्ड को टोटल 2 बार डालना है और उसके बाद आपको कीबोर्ड से एंटर बटन दबा देना है।

इस प्रकार से आप कंप्यूटर के पासवर्ड को तोड़ पाते हैं। इसके बाद आपको कमांड प्रॉन्प्ट विंडो को बंद कर देना है और कंप्यूटर के लॉगिन विंडो में जाने के बाद निश्चित जगह में आपने जो नया पासवर्ड बनाया हुआ है उसे डालना है और तीर वाले आइकन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आप कंप्यूटर के होम पेज पर चले जाते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे रिसेट करे?

कंप्यूटर का पासवर्ड रिसेट करने के लिए सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर को पावर ऑन कर ले और उसके पश्चात आपको माय कंप्यूटर वाले ऑप्शन पर राइट क्लिक कर देना है। इसके पश्चात आपको अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे, उनमें से आपको मैनेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको लोकल यूजर एंड ग्रुप वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करने की आवश्यकता होगी।

इसके बाद आपको यूजर बटन पर सिंगल क्लिक कर देना है। जैसे ही आपके द्वारा यूजर बटन पर सिंगल क्लिक किया जाएगा, वैसे ही राइट विंडो में आपके कंप्यूटर में जितने भी यूजर अकाउंट मौजूद होंगे, वह सभी आपको दिखाई देंगे। अब आप जिस यूजर अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करना चाहते हैं उस यूजर अकाउंट पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपको सेट पासवर्ड वाली बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करके आपको अपने कंप्यूटर के लिए एक नए पासवर्ड को निश्चित जगह में दर्ज कर देना है। आपको नया पासवर्ड दो बार दर्ज करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद आपको ok बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से कंप्यूटर का पासवर्ड रिसेट हो जाता है

कंप्यूटर का पासवर्ड जरूरी क्यों होता है?

दुनिया में बहुत सारे साइबर क्रिमिनल और हैकर है, जो लगातार ऐसे अकाउंट को ढूंढते रहते हैं जिसे वह हैक कर सके और उस अकाउंट के साथ अवैध गतिविधि कर सके। या फिर अकाउंट हैक करके इल्लीगल काम को कर सकें। कंप्यूटर के पासवर्ड को प्राप्त करके कोई साइबर क्रिमिनल या फिर अपराधी आपके अकाउंट को हैक कर सकता है।

इस प्रकार से वह आपके डाटा को प्राप्त कर लेता है और बड़े पैमाने पर अलग-अलग लोगों के डाटा को इकट्ठा करके वह उसे ब्लैक मार्केट में बेच देता है, जहां से उसे तगड़ा फायदा होता है। इसलिए यह आवश्यक होता है कि हम अपने कंप्यूटर को हैकर से बचाने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करें, जो कि मजबूत पासवर्ड हो।

क्योंकि सामान्य तौर पर हैकर आसान पासवर्ड को आसानी से जान लेते हैं। इसके लिए उनके द्वारा ब्रूट फोर्स अटैक और अन्य कई प्रकार के ऑनलाइन अटैक किए जाते हैं, परंतु एक मजबूत पासवर्ड को गेस करना थोड़ा सा मुश्किल होता है। 

कहने का मतलब है कि सिक्योरिटी के लिए साथ ही कंप्यूटर में मौजूद अपनी गुप्त फाइल को सिर्फ अपने तक सीमित रखने के लिए पासवर्ड आवश्यक होता है।

अगर मैं पीसी पासवर्ड भूल गया तो क्या करना चाहिए?

अगर आप अपने पीसी का पासवर्ड भूल गए हैं और इसकी वजह से आप लॉगइन नही कर पा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको पर्सनल कंप्यूटर में साइन इन वाले पेज पर चले जाना है, वहीं पर नीचे आपको फॉरगेट पासवर्ड वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिस पर आपको क्लिक करने की आवश्यकता होती है।

इसके पश्चात आपको पासवर्ड रिसेट करने के लिए जो प्रक्रिया करने के लिए कहा जा रहा है, उसी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप करना है। स्टेप बाय स्टेप सभी प्रक्रिया को पूरा करके आप अपने  पासवर्ड को वापस से प्राप्त कर सकते हैं या फिर एक नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।

लैपटॉप का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?

लैपटॉप का पासवर्ड भूल जाने की अवस्था में सबसे पहले अपने लैपटॉप का पावर ऑन कर ले और उसके पश्चात आपको विंडोज डिस्क बूट करना है। इसके पश्चात आपको लेफ्ट कॉर्नर मे Repair your computer’ वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी का सिलेक्शन करना है। 

अब आपको सिस्टम को रिबूट करने के लिए अपने सिस्टम के साथ जो इंस्टॉलेशन डिस्क मिला हुआ था, उसे सिस्टम में Insert करना है। इसके बाद आपको एक बार अपने कंप्यूटर अथवा पीसी को स्विच ऑफ करना है और उसके बाद उसे पावर ऑन करना है। ऐसा करने से लैपटॉप का पासवर्ड रिसेट हो जाता है।

CMD का उपयोग करके Window 7 पासवर्ड कैसे रीसेट करें?

सीएमडी का उपयोग करके win 7 पासवर्ड को रिसेट करने के लिए आपको एडमिनिस्ट्रेटर Prompt मे रियल यूजर टाइप करना है और उसके बाद इंटर बटन दबा देना है। इसके बाद आप  कंप्यूटर पर सभी अकाउंट देखेंगे। 

अब आपको निश्चित जगह में रियल यूजर नेम और यूजरनेम के पासवर्ड को टाइप कर देना है और इसके बाद आपको रिकवर पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है‌। इसके पश्चात आवश्यक प्रक्रिया को फॉलो करते हुए पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।

कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ने वाला टूल

हमने आपको आर्टिकल में कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ने वाले जिस टूल के बारे में जानकारी दी उसका इस्तेमाल तो आप कर ही सकते हैं। इसके बावजूद अगर आप अन्य किसी पासवर्ड तोड़ने वाले टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको टॉप कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ने वाले टूल के नाम दिए हुए हैं।

 इनमें से किसी भी टूल के द्वारा आसानी से पासवर्ड को तोड़ा जा सकता है और इन सभी टूल को प्राप्त करना भी काफी आसान है। इनकी फाइल आपको इंटरनेट से डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी।

1. Cain & Abel

Cain & Abel विंडोज प्लेटफार्म पर काम करता है। इसका इस्तेमाल यूजर अकाउंट के पासवर्ड को रिकवर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस पासवर्ड की रिकवरी करने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। Cain & Abel के द्वारा ग्राफिक यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल किया जाता है।

Cain & Abel से कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ने का तरीका

Cain & Abel से कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ने के लिए नीचे थी की प्रक्रिया को फॉलो करें।

1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर को पावर ऑन कर लेना है और उसके बाद कंप्यूटर में उपरोक्त टूल को ओपन करना है। ऐसा करने से आपको नीचे दी गई स्क्रीन दिखाई पड़ जाती है।

2: अब आप को सबसे ऊपर की तरफ एक प्लस वाला आइकन दिखाई दे रहा होगा, जिसे ऐड बटन का नाम दिया गया है। इसी बटन पर क्लिक करें। यह बटन टूल बार में मौजूद होगी।

3: अब आपकी स्क्रीन पर एक डायलॉग विंडो ओपन हो जाएगी, जिस पर आपको import Hases From Local System वाले बॉक्स को चेक मार्क करना है और उसके बाद नेक्स्ट बटन को दबा देना है।

4: अब आपको अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर लोकल यूजर का अकाउंट दिखाई देगा। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है।

5: अब आप जिस अकाउंट के पासवर्ड को पाना चाहते हैं, आपको उस अकाउंट पर राइट क्लिक कर देना है।

6: अब आपको डिक्शनरी सेक्शन पर राइट क्लिक करना है और उसके पश्चात आपको मीनू में से ऐड टू लिस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

7: अब आपको तकरीबन 10000 सामान्य तौर पर कॉमन टेक्स्ट फाइल को ब्राउज करना है, जिसे आप ने हाल ही में डाउनलोड किया था और सबसे आखरी में आप को स्टार्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से थोड़े समय के पश्चात पासवर्ड तोड़ दिया जाता है।

NOTE: पासवर्ड तोड़ने में कितना समय लगेगा यह डिपेंड करता है कि पासवर्ड कितना मजबूत है तथा पासवर्ड कितना जटिल है और आपके मशीन की प्रोसेसिंग पावर कितनी है। अगर डिक्शनरी अटैक के द्वारा पासवर्ड नहीं तोड़ा जा पा रहा है तो आप ब्रूट फोर्स अटैक कर सकते हैं।

2. John the Ripper

उपरोक्त टूल के द्वारा पासवर्ड को तोड़ने के लिए कमांड प्रॉन्प्ट का इस्तेमाल किया जाता है। 

John the Ripper टूल के द्वारा पासवर्ड को तोड़ने के लिए वर्ड लिस्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में पासवर्ड होते हैं। 

उसी में से कोई पासवर्ड अगर सिस्टम के साथ मैच हो जाता है तो पासवर्ड टूट जाता है। आप John the Ripper प्रोग्राम को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु इसमें मिलने वाली वर्डलिस्ट की खरीदारी आपको करनी होती है।‌हालांकि इसके पास फ्री अल्टरनेटिव वर्ड लिस्ट भी अवेलेबल है।

3. Ophcrack

Ophcrack एक cross-platform विंडो पासवर्ड तोड़ने वाला टूल है, जिसके द्वारा पासवर्ड को तोड़ने के लिए रैंबो टेबल का इस्तेमाल किया जाता है। यह लिनक्स के साथ ही साथ विंडोज और मैकिनटोश ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करता है। इसके द्वारा आप ब्रूट फोर्स अटैक को भी कर सकते हैं।

4. mSpy

mSpy कीलॉगर एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से बड़े पैमाने पर कंप्यूटर के पासवर्ड को तो तोड़ा ही जाता है। इसके अलावा मोबाइल के पासवर्ड को तोड़ने के लिए साथ ही साथ मोबाइल के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर निगरानी रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। 

अगर आप टिंडर, स्नैपचैट, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और वाइबर जैसी एप्लीकेशन को मॉनिटर करना चाहते हैं तो mSpy एप्लीकेशन आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है।

NOTE: उपरोक्त कंप्यूटर और लैपटॉप का पासवर्ड तोड़ने वाले टूल के अलावा आप चाहे तो CrackStation, Password Cracker, Brutus Passwo rd Cracker, AirCrack, RainbowCrack, THC  Hydra,Medusa, WFuzz जैसे टूल का इस्तेमाल भी कर सकते है।

कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ने वाला सॉफ्टवेयर के नाम  CrackStation, Password Cracker, Brutus Passwo rd Cracker, AirCrack, RainbowCrack, THC  Hydra, Cain and Abel, Medusa, John The Ripper, ophCrack, WFuzz है।

FAQs

मैं अपने कंप्यूटर को लॉक और अनलॉक कैसे करूं?

कंप्यूटर को लॉक और अनलॉक करने के लिए आप कंप्यूटर में पासवर्ड सिस्टम को इनेबल कर सकते हैं।

कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे बदले?

आप लोग इन विंडो पर फॉरगेट पासवर्ड वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके कंप्यूटर का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।

क्या कंप्यूटर के पासवर्ड को तोड़ा जा सकता है?

जी हां कंप्यूटर के पासवर्ड को आसानी से तोड़ा जा सकता है।

क्या हम कभी भी कंप्यूटर के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं?

जी हां! आप जब चाहे तब कंप्यूटर के पासवर्ड को बदल सकते हैं।

कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ने वाला सॉफ्टवेयर का नाम क्या है?

कंप्यूटर पासवर्ड तोड़ने वाला सॉफ्टवेयर के नाम  CrackStation, Password Cracker, Brutus Passwo rd Cracker, AirCrack, RainbowCrack, THC  Hydra, Cain and Abel, Medusa, John The Ripper, ophCrack, WFuzz है।

यह भी पढ़े:

Hope की आपको कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड कैसे तोड़े? का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि आपके मन में इस पोस्ट  सम्पबंधित कोई प्रश्न या सुज्झाव हो तो कमेन्ट में बतये तथा पोस्ट पसंद आने पर इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे।

Previous articleफोन हैक कैसे हटाये? मोबाइल हैक होने पर क्या करे?
Next articleKBC में कैसे जाये? 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

18 COMMENTS

  1. It’s really helpful for all user. And i want to know how to set your title nd body content are full screen in Newspaper theme. Where in the theme panel i got the option.

  2. Hii sir
    sir mene apki bht si hacking tricks ko padha apne bht accha samjhya or muje samjh bhi aaya…but sir kch trick muje thik se samjh nhi aai…sir kya ap muje what’sapp no. de skte he…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here