अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और डाउनलोड करे (1 मिनट में)

7

अधिकतर भारतीय लोगों के पास आज स्मार्टफोन मौजूद हो गया है। स्मार्टफोन में ऐसी कई सुविधाएं हैं, जिसका हम इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी ही एक सुविधा के अनुसार हम चाहे तो अपने स्मार्टफोन की रिंगटोन को कुछ इस प्रकार से सेट कर सकते हैं कि जब कोई व्यक्ति हमें फोन करें तो रिंगटोन के तौर पर हमारा नाम बोला जाए। अगर आप अपने नाम की मोबाइल रिंगटोन बनाना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की आसानी से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और डाउनलोड करे (1 मिनट में)

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और डाउनलोड करे (1 मिनट में)


यानी की कुछ इस प्रकार से बोला जाए कि अजय आपको फोन किया जा रहा है अथवा हेलो अजय फोन उठा लीजिए। अगर आप भी इसी प्रकार से अपने नाम की रिंगटोन को जनरेट करना चाहते हैं तो इसका तरीका बहुत ही आसान है। अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए आप आर्टिकल में बताए हुए तरीके पर अमल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि “अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं” अथवा “खुद के नाम की रिंगटोन कैसे बनाते हैं।”

मोबाइल से ऑनलाइन अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये?

ऑनलाइन अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए हम रिंगटोन बनाने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे। इंटरनेट पर कई वेबसाइट है, जो रिंगटोन बनाने का मौका देती है, परंतु हम एफडीएमआर वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे। आप इस वेबसाइट पर जाकर मोबाइल रिंगटोन सुन सकते हैं और सरलता से मोबाइल रिंगटोन को बिल्कुल मुफ्त में अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं। कोई भी यूजर यहां पर बिना पैसा दिए हुए या फिर अकाउंट बनाए हुए रिंगटोन को डाउनलोड कर सकता है।


1: अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन कर देना है और उसके बाद आपको सीधा किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। हम बता दें कि यहां पर हम यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

2: ब्राउज़र ओपन होने के बाद आपको ब्राउज़र के ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसी सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और आपको fdmr अंग्रेजी भाषा में लिख कर सर्च कर देना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एक वेबसाइट आती है जिसका लिंक fdmr.icu होगा। आपको इसी वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने से वेबसाइट का होम पेज ओपन होता है।

3: वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसी में आपको अपना नाम दर्ज करना है और उसके बाद सर्च बटन दबा देना है।


4: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके नाम से पहले से ही बनी बनाई हुई रिंगटोन आपको दिखाई देती है।

5: अब आपको जिस रिंगटोन को डाउनलोड करना है, उसके सामने जो विजिट लिखा हुआ है, उस पर क्लिक करना है।

6: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होता है। आपको इस पेज में स्क्रॉल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है, वहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की रिंगटोन दिखाई देती है। आप जिस रिंगटोन को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने जो हरे रंग के बॉक्स में सेव रिंगटोन वाला ऑप्शन है, उस पर क्लिक कर दें।


7: अब आपकी स्क्रीन पर नीचे की तरफ एक पॉप अप बॉक्स ओपन हो करके आएगा, उसमें एक डाउनलोड वाली बटन होगी, जो कि नारंगी रंग के बॉक्स में होगी। इस पर क्लिक कर दें।

इतनी प्रक्रिया जब आप कर लेते हैं तो आपके नाम की रिंगटोन डाउनलोड होना शुरू हो जाती है और जैसे ही डाउनलोडिंग की प्रक्रिया 100 पर्सेंट पूरी होती है, वैसे रिंगटोन डाउनलोड होकर आपके मोबाइल के फाइल मैनेजर में सेव हो जाती है। अब आप वहां से उस रिंगटोन को अपनी कॉलर रिंगटोन के तहत सेव कर सकते हैं।

NOTE: fdmr वेबसाइट से आप ना सिर्फ अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं, बल्कि इसी वेबसाइट के द्वारा आप अलग-अलग कैटेगरी की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं। आपको यहां पर भक्ति, डिवोशनल, फिल्मी, पुराने गाने, पॉप गाने इत्यादि डाउनलोड करने का मौका मिलता है। सबसे खास बात यह है कि यहां पर रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए आपसे कोई भी पैसे नहीं लिए जाते हैं।

यह भी पढ़े: एंड्राइड एप्प (Android App) कैसे बनाये?


मोबाइल ऐप से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये?

जिस प्रकार से ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा अपने नाम का रिंगटोन बनाया जा सकता है, उसी प्रकार से आप गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी अपने नाम की रिंगटोन को बना सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से रिंगटोन बनाने के लिए हम My Name Ringtone Maker by Mobi Softech नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया आपको विस्तार से आर्टिकल में आगे बताई जा रही है।

1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद आपको सीधा गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर देना है।

2: गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च पर क्लिक करना है और Own Name Ringtone Maker लिख कर सर्च कर देना है।

3: अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की एप्लीकेशन आ चुकी होगी, उनमें से आपको

My Name Ringtone Maker एप्लीकेशन पर क्लिक करना है और उसके नीचे दिखाई दे रहे इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से थोड़ी ही देर में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

4: जब आपके मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तो उसके पश्चात आपको एप्लीकेशन पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेना है।

5: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको नीचे की तरफ कंटिन्यू वाली बटन दिखाई दे रही होगी, आपको इसी बटन पर क्लिक कर देना है।

6: अब आपको अपनी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। उनमें से आपको हरे रंग के बॉक्स में जो न्यू वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

7: अब एप्लीकेशन के द्वारा आपसे कुछ परमिशन को अलाऊ करने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए जो अलाऊ परमिशन वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करें।

8: अब आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर इंटर नेम हियर वाला जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है और आपको अपने नाम के पहले अक्षर को यहां पर इंटर करना है।

9: अपना नाम इंटर करने के बाद आपको बीच में जो प्ले वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपके नाम की रिंगटोन बोल करके आपको सुनाई जाएगी। इसके बाद आपको जो फाइल वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।

10: अब आपको हल्के नीले रंग के बॉक्स में जो सेट एस रिंगटोन वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपके मोबाइल में यह रिंगटोन सेट हो जाएगी।

इस प्रकार से आप ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके रिंगटोन बनाने वाला ऐप से अपने नाम का रिंगटोन या फिर किसी भी व्यक्ति के नाम का रिंगटोन बना सकते हैं।

अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाली वेबसाइट

हमने आर्टिकल में पहले ही आपको बताया कि अपने नाम की रिंगटोन या फिर खुद के नाम की रिंगटोन ऑनलाइन बनाने वाली कई वेबसाइट मौजूद है, परंतु उनमें से कुछ वेबसाइट ऐसी है जहां पर आपसे अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए पैसे वसूल किए जाते हैं।

इसलिए आपको हमेशा फ्री रिंगटोन मेकर वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। नीचे आपको कुछ प्रमुख ऑनलाइन फ्री रिंगटोन बनाने वाली वेबसाइट के नाम और उनकी संक्षेप जानकारी दी जा रही है।

  • Fdmr- Best Ringtone maker site

इस वेबसाइट से किस प्रकार से अपने नाम की रिंगटोन को बनाया जा सकता है इसकी जानकारी हमने आर्टिकल में दी हुई है। इसलिए हमने सबसे पहले इसी वेबसाइट को बेस्ट रिंगटोन बनाने वाली वेबसाइट की लिस्ट में रखा हुआ है। आप यहां से किसी भी प्रकार की रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही 1 से 2 मिनट के अंदर ही अपने खुद के नाम की रिंगटोन बना सकते हैं।

  • Ringtonemaker.com

इस वेबसाइट से आप अलग-अलग फॉर्मेट में किसी भी गाने को कट करके किसी भी गाने की रिंगटोन बना सकते हैं साथ ही खुद के नाम की रिंगटोन बनाने के लिए भी आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर बस आपको निश्चित बॉक्स में अपने नाम को इंटर करना है और कुछ आवश्यक प्रक्रिया करनी है। इसके बाद आपका रिंगटोन बन जाता है।

  • Prokerela

किसी भी कैटेगरी से संबंधित रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए या फिर अपनी खुद के नाम की रिंगटोन बनाने के लिए प्रोकेरला एक बहुत ही बेहतरीन ब्रुकसाइड है, जो काफी लंबे समय से इंटरनेट पर मौजूद है।

हमने व्यक्तिगत तौर पर इस वेबसाइट का इस्तेमाल रिंगटोन बनाने के लिए किया है। इसलिए हमने इसे अपनी इस लिस्ट में शामिल किया है। यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन बेस्ट रिंगटोन बनाने के लिए मिलते हैं।

इसके अलावा अन्य बेस्ट रिंगटोन बनाने वाली वेबसाइट निम्नानुसार है।

  • Org
  • Net
  • Com
  • Com
  • Party

अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला ऐप

अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाली कई वेबसाइट की जानकारी हमने आपको इसी आर्टिकल में दी। इसके अलावा कई एप्लीकेशन भी है जो सरलता से आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने का या फिर खुद के नाम की रिंगटोन बनाने की सुविधा देती है। आइए ऐसी ही कुछ एप्लीकेशन के बारे में भी जानते हैं जो बेस्ट रिंगटोन मेकर एप की लिस्ट में शामिल है।

My Name Ringtone Maker

Iapp.inc के द्वारा इस एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 500000 से भी अधिक डाउनलोड प्राप्त हो चुके हैं। अपने नाम की बेस्ट रिंगटोन बनाने के लिए या फिर किसी भी दूसरे व्यक्ति की नाम की रिंगटोन को क्रिएट करने के लिए आप माय नेम रिंगटोन मेकर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आसानी से आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी। इस एप्लीकेशन से अपने नाम की रिंगटोन बनाने के बाद आप उसे ऑनलाइन प्ले करके भी देख सकते हैं कि रिंगटोन सही बनी हुई है अथवा नहीं।

My Name Ringtone Maker

Mobi Softech के द्वारा निर्मित माय नेम रिंगटोन मेकर एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन जितना भारी-भरकम डाउनलोड प्राप्त हो चुका है, जो अपने आप में ही इस बात की गवाही चीख कर दे रहा है कि अगर किसी भी व्यक्ति को अपने नाम की बेस्ट रिंगटोन बनानी है तो उसे इस एप्लीकेशन को आज ही अपने डिवाइस में जगह देनी चाहिए।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको पर्सनलाइज फ्री कॉलर रिंगटोन बनाने का मौका दिया जाता है। आपको यहां पर desired custom text और multiple text suggestions भी मिलते हैं।

My Name Ringtone Maker

Mobihome के द्वारा निर्मित इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड प्राप्त हो चुके हैं। आप अगर अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए लंबे समय से बेस्ट रिंगटोन बनाने वाला एप्लीकेशन ढूंढ रहे है, तो आज ही माय नेम रिंगटोन मेकर एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करके इस पर रिंगटोन बनाना शुरू करें। आप यहां से जितनी चाहे उतनी बार अपने नाम की पसंदीदा रिंगटोन बना सकते हैं।

इसके अलावा अन्य बेस्ट रिंगटोन बनाने वाला ऐप निम्नानुसार है।

  • Name Ringtone Maker by Ennexa Technologies
  • Nameringtone Maker App by stech innovative
  • My Name Ringtone Maker by Photo Creation App
  • My Name Ringtone Maker by Wonkait
  • My name ringtone maker app by Appmotto

FAQ:

Q: क्या अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं?

ANS: जी हां! अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं।

Q: अपने नाम की ringtone Online कैसे Download करें?

ANS: FDMR वेबसाइट से अपने नाम की रिंगटोन ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: अपने नाम का डीजे रिंगटोन कैसे बनाएं?

ANS: Fdmr. Party वेबसाइट से डीजे रिंगटोन बनाया जा सकता है।

Q: मनपसंद रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें?

ANS: इंटरनेट पर मौजूद किसी भी रिंगटोन डाउनलोड वेबसाइट से आप मनपसंद रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: मोबाइल पर रिंगटोन कैसे सेट किया जाता है?

ANS: हर मोबाइल में रिंगटोन सेट करने की प्रक्रिया अलग होती है।

आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये? के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी।

यदि आपने हमारा यह आर्टिकल अच्छी तरह से पूरा पढ़ लिया है, तो अब आपको अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी है,अगर आपने इस आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी हासिल की है और आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले।

यदि आपके मन में कोई सवाल क्या सुझाव है हमारे आज के इस आर्टिकल को लेकर तो आप उसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

Previous articleइंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र कैसे करे किसी भी सिम में
Next articleअपने नाम का DJ Song कैसे बनाये मोबाइल से (1 मिनट में)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

7 COMMENTS

  1. Hi,

    Aapka post bahut hi accha tha.
    Aapne bahut hi easy tarike se isko bataya, iske liye meri taraf se aapka dhanyawaad.

    aise hi post banate rahiye 🙂

    Thank you

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here