मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये? (आसान तरीक़ा)

0

आज का लेख ज्ञान के उद्देश्य से काफी अच्छा होने वाला है आज हम इस आर्टिकल में ये जानेगे कि हम अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये? जी हां, कैसा होगा यदि कोई भी व्यक्ति हमे कॉल करे तो रिंगटोन की जगह पर वीडियो रिंगटोन बजने लगे।

मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये? (आसान तरीक़ा)

स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है ऐसे में हमे जान लेना चाहिए की हम वीडियो रिंगटोन भी अपने फ़ोन में सेट कर सकते है जोकि देखने में आम रिंगटोन से काफी अच्छा लगता है। वैसे तो हम सभी किसी भी गाने को रिंगटोन में सेट करना जानते ही हैं। लेकिन जब हम मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये? ये जानने की कोशिश करते हैं तो काफी दुविधा में आ जाते है या हम में से कई लोग शायद इसके बारे में जानते भी न हो इसलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे।


अगर आप भी अपने फ़ोन में वीडियो रिंगटोन लगाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, उसके बाद आप अपने फ़ोन में वीडियो रिंगटोन लगा पाएंगे। हम आपको वीडियो ringtone लगाने वाले 3 सबसे बेहतरीन अप्प के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हे इस्तेमाल करना काफी आसान है और हम उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका भी बताएंगे।

वीडियो रिंगटोन क्या होता है?

साधारण तौर पर हमारे मोबाइल में रिंगटोन होती ही है जिसे हम ऑडियो के रूप में सुनते है लेकिन वीडियो रिंगटोन इससे किस तरह से अलग होती है? आईये समझते है।


समान्य रिंगटोन में जहां हमें मात्र ऑडियो रिंगटोन सुनाई देती हैं, वहीं विडियो रिंगटोन में हमे कोई व्यक्ति कॉल करता है तो हमारे मोबाइल में वीडियो बजने लगता है।

उस रिंगटोन में दिखाई जाने वाली वीडियो को हम अपने मोबाइल से बदल भी सकते है, इसके लिए हमे किसी अप्प की मदद लेनी होगी क्यूंकि किसी भी मोबाइल में अभी तक वीडियो रिंगटोन लगाने की कोई सेटिंग उपलब्ध नहीं है।

वैसे तो वीडियो रिंगटोन लगाने के लिए प्ले स्टोर कई ऐप उपलब्ध है लेकिन उन सभी ऐप पर इस्तेमाल करना मुश्किल है क्योंकि उनमें से कई एप वीडियो रिंगटोन लगाने में सक्षम नहीं है उन्हें डाउनलोड करने से सिर्फ आपका समय खराब होगा।


इसलिए हम आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध सबसे बेहतरीन वीडियो रिंगटोन एप के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में बड़ी आसानी से वीडियो रिंगटोन सेट कर पाएंगे।

दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन सेट करना चाहते हैं तो सभी तरीकों को step by step फॉलो करना होगा जिसके बाद आप भी वीडियो रिंगटोन लगा पाएंगे।

मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये?

Vyng अप्प वीडियो रिंगटोन लगाने वाला काफी फेमस एप्लीकेशन है आप इसे गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते है यह अप्प आपके मोबाइल में किसी भी वीडियो को वीडियो रिंगटोन में लगाने की अनुमति देता है तो आईये हम जानते है इस एप की मदद से किस तरह से वीडियो रिंगटोन लगायी जा सकती है।


# Step1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Vyng App को इनस्टॉल कर ले, इनस्टॉल करने की प्रक्रिया हम ऊपर बता चुके है।

# Step2 अब आपको Vyng App ओपन कर लेना है।


# Step3 यह ऐप ओपन करने के बाद अब आपको Get started पर क्लिक करना है।

# Step4 जैसे ही आप Get started पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने परमिशन allow करने को कहा जायेगा जिसके बाद ही आप इसे आगे इस्तेमाल कर पाएंगे इसलिए सभी परमिशन को allow करना जरूरी है।

# Step5 सभी परमिशन allow करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई कर लेना है इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको फिल करना होगा।

# Step6 मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आप इसमें अकाउंट बना सकते हैं जिसमे अपना first name और last name लिख सकते हैं।

# Step7 सभी permission allow करने के बाद आपके सामने यह ऐप ओपन हो जाएगा।

# Step8 अब आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर 4 लाइन पर क्लिक करना है।

# Step9 4 Line पर क्लिक करने के बाद आपको वीडियो रिंगटोन पर क्लिक करना है।

# Step10 अब आपके सामने वीडियो रिंगटोन लगाने के बहुत से ऑप्शन दिख रहे होंगे। इस ऐप में मौजूद वीडियो को भी आप वीडियो रिंगटोन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

# Step11 अब आपको अपनी गैलरी से किसी वीडियो का चयन करना होगा जिसे आप वीडियो रिंगटोन में लगाना चाहते हैं।

# Step12 आप को समझाने के लिए हम एक वीडियो का चयन कर रहे हैं जिसे हम अपनी वीडियो रिंगटोन में लगाने वाले हैं।

# Step13 अपनी पसंद के किसी भी वीडियो को सिलेक्ट करके उसे Trim & Save कर दीजिए।

# Step14 अब आपकी वीडियो रिंगटोन लग चुकी है यह वीडियो रिंगटोन काम कर रही है या नहीं देखने के लिए आप किसी दूसरे नंबर से कॉल करके देख सकते हैं।

# Step15 वीडियो रिंगटोन सेव होने के बाद इस तरह से काम करती है।

तो दोस्तों अब आपको समझ आ ही गया होगा कि वीडियो रिंगटोन किस तरह से लगाई जाती है? वीडियो रिंगटोन लगाना बिल्कुल उतना ही आसान है जितना एक सामान्य रिंगटोन को लगाना, Vyng ऐप की मदद से आप बहुत ही आसानी से वीडियो रिंगटोन लगा सकते हैं।

वीडियो रिंगटोन लगाने वाला ऐप

1. Love Video Ringtone for Incoming से मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये?

वीडियो रिंगटोन लगाने के लिए ये App काफी ज्यादा बढ़िया है इस एप का इस्तेमाल मैं खुद करता हूँ। इस अप्प में वीडियो रिंगटोन के साथ साथ जबरजस्त themed, बैकग्राउंड, कॉल receive बटन और Preview भी देखने को मिल जाती है।

वर्तमान में इस ऐप के 50 लाख से अधिक डाउनलोडर है और काफी अच्छे रिव्यूज भी हैं। अगर आप भी इस ऐप की मदद से वीडियो रिंगटोन को सेट करना चाहते हैं तो नीचे बताये जाने वाले सभी तरीको को ध्यान से पढ़ें, यहां दिए सभी तरीके काफी उपयोगी हो सकते हैं तो चलिए Step By Step सभी तरीको को जानते है।

1. दोस्तों आपको सबसे पहले इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लेना है।
2. अब आपको इस App को ओपन कर लेना है।
3. ओपन करने के बाद आपके सामने Let’s Go का बटन देखने को मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
4. अब आपको परमिशन allow करना होगा आपको 4 परमिशन को allow करना होगा।
5. सभी परमिशन पर allow करने के बाद आपको continue बटन पर क्लिक करना है।
6. जैसे ही आप continue पर क्लिक कर देंगे आपके सामने कुछ इस तरह का पेज देखने को मिल जायेगा।
7. अब आपको 4th नंबर का Call Button दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है और कॉल बटन सेलेक्ट कर लेना है।
8. उसी तरह से 3rd नंबर पर Background पर क्लिक करना है अब आप कोई अमेजिंग सा बैकग्रॉउंड सेलेक्ट कर सकते है। अब आपको वीडियो रिंगटोन लगाने के लिए आपको 2nd नंबर पर Videos पर क्लिक करना है अब आपके सामने बहुत से वीडियो देखने को मिल जायेंगे, जिसे आप वीडियो रिंगटोन में लगा सकते है।
9. अगर आप अपने गैलरी की किसी वीडियो को वीडियो रिंगटोन में लगाना चाहते है तो आपको ऊपर दिए गए Select From Gallery पर क्लिक करना होगा।
10. अब आप अपने फ़ोन में किसी भी वीडियो को सेलेक्ट कर लीजिये। अगर वीडियो ज्यादा लम्बा है तो अप्प उसे cut भी कर सकते है उसके लिए आपको नीचे Cut करने का ऑप्शन दिख रहा होगा।
11. अब आपको Done पर क्लिक कर देना है और अब आप उसका Preview भी देख सकते है।
12. प्रीव्यू देखने के बाद आपको set theme पर क्लिक कर देना है। और 2 options दिखेंगे कि किस calling पर ये वीडियो रिंगटोन लगाना चाहते है आपको all cantact पर क्लिक कर देना है।
13. वीडियो रिंगटोन सेट हो चूका है।

तो दोस्तों आपको Love Video Ringtone for Incoming एप की मदद से वीडियो रिंगटोन लगा सकते हैं।  इस तरह से आप भी अपने फ़ोन में किसी भी पसंदीदा वीडियो को रिंगटोन लगा सकते है। बस इन तरीकों को बड़ी ध्यान से follow जरूर करें।

2. Full Screen Video Caller ID से मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये?

यह एप वीडियो रिंगटोन लगाने के लिए काफी बेहतरीन है इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है इसके लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है इसे डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Full Screen Video Caller ID सर्च करना होगा फिर आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

यह एप फोटो और वीडियो को वीडियो रिंगटोन में लगाने की अनुमति देता है और इसमें कॉल receive करने वाले बटन के भी अमेजिंग थीम उपलब्ध है इस अप्प को इस्तेमाल करने ले लिए नीचे दिए तरीको को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिये
स्टेप 2: इसे डाउनलोड व इनस्टॉल करने के बाद इस ऐप को ओपन कर लीजिये।
स्टेप 3: एप ओपन करने के बाद आपको Let’s Start पर क्लीक करना होगा।
स्टेप 4: अब आपको कुछ Permission Allow करना होगा।
स्टेप 5: सभी Permission allow करने के बाद आपको Create Caller Video पर क्लिक करना
होगा।
स्टेप 6: अब आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे सभी नंबर पर वीडियो रिंगटोन सेव करने के लिए set all cantact कुछ पसंदीदा नंबर पर वीडियो रिंगटोन सेव करने के लिए Set Individual पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7: किसी एक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Create caller Screen Video ओपन हो जायेगा अब आपको Create video पर क्लिक करना है।
स्टेप 8: अब आपको अपने मोबाइल की गैलरी से किसी भी वीडियो या फोटो को सेलेक्ट करके सेव कर सकते है.
स्टेप 9: वीडियो रिंगटोन सेव करने के बाद आप preview भी देख सकते है जिससे आपको ये पता लग जायेगा की कॉल आने पर वीडियो रिंगटोन कैसे लगेगा।

ये था हमारा Full Screen Video Caller ID अप्प से वीडियो रिंगटोन लगाने का आसान तरीका इस स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपने मोबाइल पर वीडियो रिंगटोन बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं।

FAQ

वीडियो Ringtone लगाने वाले apps कौन से है?

गूगल पर वीडियो रिंगटोन वाले हजारो एप उपलब्ध हैं लेकिन उसमे से सबसे बेहतरीन है
1) Ove video ringtone for incomi
2) video ringtone – Phone Dialer
3) Bitcoin Dialer – Vyng

यूट्यूब वीडियो को वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएं?

सबसे पहले यूट्यूब वीडियो को Vidmate अप्प से डाउनलोड करें और किसी वीडियो रिंगटोन वाले अप्प से उसे वीडियो रिंगटोन में सेव करें

गाने के बीच में काट कर रिंगटोन कैसे बनाएं!

किसी भी गाने को बीच में से काट कर रिंगटोन लगाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर MP3 Cutter and Ringtone Maker App उपलब्ध है इससे आप किसी भी ऑडियो को काट कर रिंगटोन लगा सकते है।

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये?

दोस्तों अगर आप अपने नाम की रिंगटोन बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको गूगल पर जाना होगा और FDMR सर्च करना होगा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लिखना होगा यहां आपके नाम से बहुत सी रिंगटोन आपको देखने को मिल जाएगी।

IPHONE की रिंगटोन कैसे लगाए

Iphone की रिंगटोन android फ़ोन में लगाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से  Phone Ringtone for Android अप्प डाउनलोड कर लेना है और इस अप्प को ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में iphone रिंगटोन सर्च करना है और उस रिंगटोन के सामने 3 डॉट पर क्लिक करके उसे रिंगटोन में सेव कर लेना है।

आज हमने जाना की मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये? और वीडियो रिंगटोन लगाने वाले 3 एप के बारे में जाना और समझा की ये कैसे इस्तेमाल होते हैं? आशा करते हैं यह सभी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे और आपकी तरफ से ये हमारे लिए मोटिवेशन होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here