इंटरनेट की दुनिया में हर प्रकार की वीडियो/ऑडियो देखे व सुने जाते हैं जो कभी चौंका देते हैं तो कभी दिल को भा जाते हैं। ऐसे में मन करता है कि इन्हें अपने फोन में डाउनलोड कर लें और जब मन हो देख लें या सुन सकें। आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से फ्री में अपने फ़ोन में YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे?
ऐसे ही कई सोंग्स या अन्य विडियोज यूट्यूब में देखे जाते हैं। जिन्हें हम ऑडियो फॉर्मेट में यानी mp3 में डाउनलोड करना करने की कोशिश करते हैं। पर उसके लिए हमें कोई सही तरीका मालूम नहीं होता। यूं तो आज यूट्यूब में हमें हर प्रकार की वीडियो देखने मिल जाती हैं।
यूट्यूब से अगर आपको MP3 download करना हो तो किसी प्रकार से पैसे नहीं लगते हैं। हम फ्री में यूट्यूब से किसी भी वीडियो को MP3 में डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में “यूट्यूब से MP3 डाउनलोड कैसे करें” के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लिखी गई है। इस लेख के माध्यम से यूट्यूब से MP3 डाउनलोड करने से संबंधित विभिन्न बातों को भी लिखा गया है।
ऑनलाइन वेबसाइट से YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे?
Ytmp3 वेबसाइट से YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे?
YTMP3 वेबसाइट के द्वारा यूट्यूब से MP3 डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. अगर ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा यूट्यूब से MP3 डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले यूट्यूब ओपन करें।
2. यूट्यूब का पेज ओपन करने के बाद जिस भी MP3 को आप डाउनलोड करना चाहते हैं वहाँ पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें तो शेयर का ऑप्शन आयेगा उसे क्लिक करें।
3. शेयर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वहाँ कॉपी लिंक लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। उस MP3 के लिंक को कॉपी करें जिसे डाउनलोड करना हैं।
4. लिंक कॉपी करने के बाद क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें। क्रोम ब्राउज़र जब ओपन हो जाए तो वहाँ youtube to MP3 टाइप कर सर्च करें।
5. Youtube to MP3 टाइप करने के बाद कई सारी वेबसाइट सर्च रिजल्ट के तौर पर आ जायेगीं।
6. उन वेबसाइट में से Youtube to MP3 converter वाली वेबसाइट Click पर क्लिक करें।
7. लिंक पर क्लिक करने पर जब वो वेबसाइट ओपन हो जाए तो वहाँ ऑप्शन होगा convert का वहाँ दिए गए बॉक्स में लिंक को पेस्ट करें।
8. बॉक्स में लिंक पेस्ट करने के बाद convert ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। नोटिफिकेशन बीच में आए तो block करें।
9. इसके के बाद वहाँ डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर यूट्यूब MP3 डाउनलोड करें।
10. डाउनलोडिंग में थोड़ा टाइम लगता है जो इंटरनेट कनेक्शन के ऊपर डिपेंड करता है। MP3 डाउनलोड के बाद वहाँ डिटेल्स दिखाई दे जायेगी कि डाउनलोड हो गया है। वहाँ से ओपन कर सुन सकते हैं या फोन में जहाँ save हुई है वहाँ से ओपन कर सकते हैं।
11. इस प्रकार यूट्यूब से MP3 डाउनलोड हो जायेगी व फोन में सेव हो जायेगी।
Y2Mate वेबसाइट से YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे?
Y2 Mate वेबसाइट के द्वारा यूट्यूब से एमपी3 डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले अपना यूट्यूब का पेज ओपन करें।
2. यूट्यूब का पेज ओपन करने के बाद गाना सर्च करें या पेज में दिखाई देने वाली किसी एमपी3 को डाउनलोड करने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।
3. वीडियो पर क्लिक करने के बाद शेयर का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
4. शेयर पर क्लिक करने के बाद कॉपी लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ताकि वीडियो कॉपी हो सके।
5. लिंक कॉपी करने के बाद क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर Y2 mate वेबसाइट सर्च वाली जगह में टाइप कर सर्च करें। सर्च करने पर वेबसाइट दिखेगी इस पर क्लिक करें।
6. Y2 Mate वेबसाइट ओपन करने के बाद वहाँ converter बॉक्स में कॉपी लिंक पेस्ट करें व arrow पर क्लिक करें।
7. Arrow पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करें।
8. डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर में यूट्यूब से mp3 डाउनलोड हो जायेगा।
Online video converter वेबसाइट के द्वारा YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे?
online video converter वेबसाइट के द्वारा यूट्यूब से एमपी3 डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले अपना यूट्यूब पेज ओपन करें।
2. यूट्यूब ओपन करने के बाद गाना सर्च करें व सर्च के बाद वीडियो पर क्लिक करें।
3. वीडियो पर क्लिक करने के बाद ओपन होने पर शेयर पर क्लिक करें।
4. शेयर पर क्लिक करने के बाद कॉपी लिंक ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक कर लिंक कॉपी करें।
5. लिंक कॉपी कर onlinevideoconverter वेबसाइट सर्च करें और जब सर्च करने पर वेबसाइट दिखे उस पर क्लिक कर ओपन करें।
6. वेबसाइट ओपन होने पर convert वीडियो पर क्लिक करें।
7. Converter पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा वहाँ लिंक पेस्ट करें व स्टार्ट पर क्लिक करें।
8. स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा वहाँ डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर mp3 डाउनलोड हो जायेगा।
मोबाइल ऐप से YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे?
Videoder ऐप के द्वारा Youtube से MP3 डाउनलोड करें!
Videoder ऐप के द्वारा यूट्यूब से MP3 डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. Videoder ऐप को डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।
2. ऐप ओपन करने के बाद यूट्यूब का वहाँ आइकॉन होगा उस पर क्लिक करें तो यूट्यूब ओपन हो जायेगा वहाँ वीडियो सर्च करें।
3. वीडियो सर्च कर वीडियो आने पर पर क्लिक करने पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देगें वहाँ डाउनलोड ऑप्शन। भी होगा वहाँ पर क्लिक करने पर format Mp3 चुनें व बॉक्स ओपन होने पर start download पर क्लिक करें।
4. इस प्रकार यूट्यूब से mp3 डाउनलोड हो जायेगा।
Vidmate ऐप से YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे?
Vidmate ऐप के द्वारा यूट्यूब से MP3 डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले Vidmate ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
3. अपना यूट्यूब का पेज ओपन करें फिर Mp3 वीडियो सर्च करें जो डाउनलोड करना है उसका लिंक एड्रेस बार से सेलेक्ट करके कॉपी करें।
4. ऐप ओपन करने के बाद Enter Url में लिंक पेस्ट करें।
5. लिंक पेस्ट करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक कीजिए।
6. डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड 128k को चुनें फिर डाउनलोड पर क्लिक कीजिए।
7. इस तरह Mp3 डाउनलोड हो जायेगा।
कंप्यूटर या लैपटॉप में YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे?
कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल किए जाने वाले वेब ब्राउज़र का प्रयोग कर यूट्यूब से Mp3 डाउनलोड कर सकते हैं। यह वेब ब्राउज़र कंप्यूटर में ज्यादा अच्छे से प्रयोग किए जा सकते हैं। लैपटॉप में यूट्यूब से Mp3 को डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :
1. सबसे पहले कंप्यूटर में Youtube.com की साइट ओपन करें।
2. साइट ओपन करने के बाद जो यूट्यूब से MP3 डाउनलोड करना है उसे सर्च करें।
3. सर्च कर वीडियो को ओपन करें एड्रेस बार से वीडियो के लिंक को सेलेक्ट कर कॉपी करें।
4. वीडियो कॉपी करने के बाद गूगल पर www.videolan.org वेबसाइट सर्च कर ओपन करें वहाँ से VLC Media Player को डाउनलोड करें।
5. VLC Media Player डाउनलोड करने के बाद वीडियो ओपन करें वहाँ पर नेटवर्क पर क्लिक करें व कॉपी लिंक पेस्ट करें।
6. लिंग पेस्ट करने के बाद नीचे प्ले या ओपन का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
उसके बाद वीडियो का पेज खुलेगा वहाँ Tools में Codec information पर क्लिक करें या विंडो में मीडिया इंफॉर्मेशन पर क्लिक करें।
7. विंडो में लोकेशन फील्ड को सेलेक्ट कर कॉपी करें। वहाँ पर राइट क्लिक कर ओपन url ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करें।
8. अपना ब्राउज़र ओपन करें वहाँ ऐड्रेस में url पेस्ट करें व enter प्रेस करें तो वीडियो ब्राउज़र में ओपन हो जाएगा।
9. ब्राउज़र में वीडियो ओपन होने पर राइट क्लिक करने पर save as पर क्लिक करें फिर वीडियो डाउनलोड करें। इसके बाद वीएलसी मीडिया प्लेयर ओपन करें। वहाँ जो वीडियो डाउनलोड किया है उसे ओपन करें जिसके मीडिया या फाइल पर क्लिक करें। फिर convert/save पर क्लिक करें।
10. इसके बाद फाइल पर क्लिक करें फिर ऐड पर क्लिक करें। ब्राउज़ में वीडियो फाइल को जहाँ सेव करना है डाउनलोड वीडियो चुनें फिर ओपन करें। वहाँ नाम के साथ उसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें फाइल कन्वर्ट होने पर फाइल पर डबल क्लिक करने पर सुन सकते हैं।
11. बीच में error आए तो उसे ctrl+shift+esc press करें। Processes में VLC को चुनकर क्लिक करें। राइट साइड नीचे end task करें या force quit पर क्लिक करें।
तो दोस्तों इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में यूट्यूब से MP3 डाउनलोड कर सकते हो।
FAQ (संबंधित प्रश्न)
हाँ, यूट्यूब से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करने के लिए वीडियो लिंक में बदलाव करके डाउनलोड कर सकते हैं।
हाँ, यूट्यूब से Mp3 डाउनलोड करने के लिए अपना मनपसंद वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
हाँ, यूट्यूब से Mp3 डाउनलोड अच्छी क्वालिटी में होता है।
यूट्यूब वीडियो सर्चिंग के लिए बेस्ट सर्चिंग वेबसाइट है जहाँ हर प्रकार के वीडियो देखने सुनने को मिल जाते हैं। यूट्यूब से Mp3 डाउनलोड करना चाहें तो कई तरीकों से कर सकते हैं व अपनी मर्ज़ी के हिसाब से सुन सकते हैं।
- YouTube पर Views कैसे बढ़ाये (19 धांसू तरीके)
- यूट्यूब चैनल कैसे बनाये 1 मिनट में और पैसा कमाए?
- YouTube Download कैसे करे?
विभिन्न ऐप व वेबसाइट के द्वारा यूट्यूब से Mp3 डाउनलोड आसानी से व सुरक्षित रूप से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लेख में YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लिखी गई है। इस लेख के माध्यम से यूट्यूब से Mp3 डाउनलोड करने से संबंधित विभिन्न तथ्य भी बताए गए हैं।
Bahut Badhiya Jankari Hai