यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें (Gallery में)

17

इस पोस्ट में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के दो तरीक़े बताये गये है, किसी भी तरीक़े का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो को HD में डाउनलोड कर सकते हैं।

बहुत बार एसा होता है की हमे कोई यूट्यूब वीडियो पसंद आ जाता है और हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं ताकि हम उसको बाद में कभी ऑफलाइन देख सकें। लेकिन यूट्यूब ऐप से वीडियो डाउनलोड करने पर वो वीडियो सिर्फ़ यूट्यूब ऐप में ही रहता है और गैलरी नहीं आता। लेकिन नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो को गैलरी में डाउनलोड कर सकोगे।


ऑनलाइन वेबसाइट से यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें?

1: आप जिस भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उसको ओपन करें और फिर नीचे आ रहे share icon ⏩ पर क्लिक करें।

tap on share button

2: अब आपको एक कॉपी लिंक वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको इसपर क्लिक करके उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है।now tap on copy link

3: अब आपको y2mate की वेबसाइट पर जाना है, और उस लिंक को पेस्ट कर देना है।


paste link

4: खाली बॉक्स में वीडियो का लिंक पेस्ट करने के बाद आपको सामने लाल रंग के बॉक्स में जो तीर वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

5: अब आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आपके वीडियो का डाउनलोड बटन आ चुका होगा। आपको अपनी स्क्रीन पर वीडियो का अलग-अलग फॉर्मेट दिखाई दे रहा होगा। आप जिस फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने बने हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दे, जो कि हरे रंग के बॉक्स में होगी।tap on download


6: अब आपकी स्क्रीन पर हरे रंग के बॉक्स में एक अन्य डाउनलोड वाली बटन आएगी। इस पर भी क्लिक कर दें।

again tap on download

अब आपको शांति से बैठ जाना है क्योंकि थोड़ी ही देर में आपका पसंदीदा वीडियो डाउनलोड हो जाएगा और वह आपको अपने फाइल मैनेजर में प्राप्त होगा।


ऐप से यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें?

अगर ऊपर वाला मेथड काम नहीं करता है तो आप अपने फ़ोन में Vidmate ऐप का इस्तेमाल करके भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो।

1: सबसे पहेले अपने फ़ोन में Vidmate App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

Download Vidmate


2: अब ऐप ओपन करें और सारे परमिशन को अलाउ कर दें।

allow vidmate

3: अब आप को ऊपर की तरफ जो यूट्यूब वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।tap on youtube

4: अब आपकी स्क्रीन पर यूट्यूब प्लेटफार्म ओपन हो जाता है। आपको ऊपर की तरफ जो सर्च वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसमे अपने उस वीडियो को सर्च करना है, जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हो।

type the name of song

5: अब आपको उस वीडियो को ओपन करना है और फिर नीचे आ रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है।

tap on download button

6: डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर वीडियो को डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग प्रकार के फॉर्मेट आते हैं। आप जिस फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस फॉर्मेट के ऊपर क्लिक करें और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।choose quality and download

7: डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है।

बस इतने से स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर पाइंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

यूट्यूब से वीडियो गाने कैसे डाउनलोड करें?

Vidmate app से आप आसानी से वीडियो गाने डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको सिर्फ वीडियो अथवा सिर्फ ऑडियो को डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलती है।

यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड कैसे करें?

आप ytmp3 वेबसाइट की मदद से किसी भी यूट्यूब वीडियो की ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

आप y2mate वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से जिओ फ़ोन में किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो।

यह भी पढ़ें:

Previous articleBSNL की Call Details कैसे निकालें? (1 क्लिक में)
Next articlePaytm Account Delete कैसे करे? (नया तरीक़ा)
Mahipal Negi
नमस्कार! मैं महिपाल नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

17 COMMENTS

  1. I love yⲟur blog.. very nice colors & theme. Diid ʏou сreate thіs website yоurself or did you hire someⲟne tߋ do it forr yoᥙ?
    Plz reply аs I'm looking to create my own blog аnd
    wouⅼd like to find ⲟut where u g᧐t this frⲟm.
    apprecіate it

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here