यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें 2023 में (1 मिनट में)


यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें? किसी भी चीज को सीखने के लिए या फिर अपना मनोरंजन करने के लिए अथवा पैसे कमाने के लिए यूट्यूब एक बेहतरीन जरिया है। यूट्यूब एप्लीकेशन अधिकतर स्मार्टफोन में पहले से ही इनबिल्ट हो करके आती है। इसलिए अधिकतर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते ही हैं।

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें 2023 में (1 मिनट में)

यूट्यूब पर हम अपने पसंदीदा वीडियो को देख सकते हैं और कई बार पसंदीदा वीडियो को देखने के दरमियान हमें वह वीडियो इतना अधिक पसंद आ जाता है कि हम उसे बाद में भी देखने के लिए अपने मोबाइल में सेव करने के इच्छुक होते हैं।


परंतु हम ऐसा नहीं कर पाते हैं क्योंकि यह सुविधा यूट्यूब पर नहीं मिलती है। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिसके द्वारा आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि “यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें” अथवा “यूट्यूब से ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं।”

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें?

यूट्यूब से अपने फेवरेट वीडियो को डाउनलोड करने के कई तरीके मौजूद है। आप यूट्यूब वीडियो के यूआरएल को कन्वर्ट करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं अथवा चाहे तो थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के द्वारा या फिर वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट के द्वारा भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।


जब आप हमारे इस आर्टिकल पर आए हुए हैं तो यहां पर हम आपको हर वह तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सके, ताकि कोई एक तरीका अगर आपके लिए काम ना करें तो आप दूसरे तरीके पर अमल करके अपना फेवरेट यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सके।

यूट्यूब के द्वारा डायरेक्ट तौर पर वीडियो को गैलरी में डाउनलोड करने की सुविधा नहीं दी जाती है। इसलिए हमें यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका पता होना चाहिए।

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। इसीलिए इसके द्वारा अपने कंटेंट क्रिएटर का खासतौर पर ध्यान रखा जाता है। इसीलिए यूट्यूब डायरेक्ट तौर पर वीडियो को डाउनलोड करने की परमिशन नहीं देता है ।


परंतु कुछ ऐसे तरीके अवश्य उपलब्ध है जिसके द्वारा यूट्यूब पर मौजूद किसी भी वीडियो को आप अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में अथवा गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं और उसे जब चाहे तब देख सकते हैं।

Y2mate वेबसाइट से यूट्यूब से कोई भी विडियो डाउनलोड कैसे करें?

हमने कई बार इस वेबसाइट के द्वारा सरलता से सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने में सफलता प्राप्त की है। आपको इस वेबसाइट से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए बस यूट्यूब से उस वीडियो के लिंक को कॉपी करना है जिसे आप अपने फाइल मैनेजर में डाउनलोड करना चाहते हैं।

इसके पश्चात की जो प्रक्रिया होती है वह नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है। यकीन मानिए अगर आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हैं तो आपका वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।


1: यूट्यूब से अपना पसंदीदा वीडियो गैलरी में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डिवाइस में डाटा कनेक्शन ऑन करें और उसके बाद सीधा यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन कर दे।

2: अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके उस वीडियो का नाम लिखना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

3: वीडियो का नाम लिखने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।


4: अब आपने जो वीडियो सर्च किया था वह वीडियो आपको अपनी स्क्रीन पर आया हुआ दिखाई देगा। आपको उस वीडियो के नाम के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने पर वीडियो ओपन हो जाएगा।

5: अब आपको वीडियो के नीचे एक तीर वाला आइकन यानी share icon ⏩ दिखाई दे रहा होगा, इसी आइकन पर क्लिक करना है। यह आइकन शेयर वाला ऑप्शन होता है।

6: अब आपको एक कॉपी लिंक वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। ऐसा करने पर वीडियो का लिंक कॉपी हो जाएगा।

7: वीडियो का‌ लिंक कॉपी करने के बाद अब आपको यूट्यूब एप्लीकेशन से बाहर चले आना है और उसके पश्चात सीधा आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है।

8: ब्राउज़र ओपन करने के बाद उसके सर्च बॉक्स पर क्लिक करके आपको y2mate लिखना है और सर्च कर देना है। ऐसा करने पर y2mate वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर आ चुकी होगी। आपको वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक कर देना है।

9: अब वाइ2मेट वेबसाइट का होमपेज आपकी स्क्रीन पर आ चुका होगा। आपको होम पेज पर जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसी में कॉपी किए गए वीडियो के लिंक को पेस्ट कर देना है।

10: खाली बॉक्स में वीडियो का लिंक पेस्ट करने के बाद आपको सामने लाल रंग के बॉक्स में जो तीर वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

11: अब आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आपके वीडियो का डाउनलोड बटन आ चुका होगा। आपको अपनी स्क्रीन पर वीडियो का अलग-अलग फॉर्मेट दिखाई दे रहा होगा। आप जिस फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने बने हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दे, जो कि हरे रंग के बॉक्स में होगी।

12: अब आपकी स्क्रीन पर हरे रंग के बॉक्स में एक अन्य डाउनलोड वाली बटन आएगी। इस पर भी क्लिक कर दें।

13: अब आपकी स्क्रीन पर नीचे की तरफ एक अन्य डाउनलोड की बटन आएगी। इस पर भी क्लिक कर दें।

अब आपको शांति से बैठ जाना है क्योंकि थोड़ी ही देर में आपका पसंदीदा वीडियो डाउनलोड हो जाएगा और वह आपको अपने फाइल मैनेजर में प्राप्त होगा।

Vidmate App से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (Gallery में)

यह एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 100% सुरक्षित तौर पर यूट्यूब के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।एप्लीकेशन में वेरीफाइड मल्टीपल वायरस और मालवेयर डिटेक्शन इंजन मौजूद है। इसलिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप बिना किसी चिंता के कर सकते हैं।

Vidmate एप‌ से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही फास्ट है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के द्वारा अधिकतर यूट्यूब वीडियो के फॉर्मेट को सपोर्ट किया जाता है। तकरीबन 1000 से भी अधिक वेबसाइट और प्लेटफार्म को इस एप्लीकेशन के द्वारा सपोर्ट किया जाता है।

1: Vidmate एप‌ से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है, क्योंकि हमें पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी।

डाउनलोड ऐप: vidmateapp.com

2: इस एप्लीकेशन की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको थोड़ा सा नीचे आना है, वहां पर आपको लाल रंग के बॉक्स में ऑफिशियल डाउनलोड वाली बटन दिखाई देगी। इसी बटन पर क्लिक करना है।

3: अब एक पॉप अप बॉक्स आपकी स्क्रीन पर आता है। उसमें भी डाउनलोड वाली बटन होती है। इस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

4: एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आपको अपने फाइल मैनेजर के एप्स वाले ऑप्शन में जाना है, वहां पर आपको यह एप्लीकेशन दिखाई देगी। इसके ऊपर क्लिक करें।

5: अब आपको कैंसिल और इंस्टॉल इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको इसमें से इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से थोड़ी ही देर में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती, जिसके बाद आपको एप्लीकेशन ओपन करना है।

6: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की भाषा आएंगी, जिनमें से आपको अपनी पसंदीदा भाषा का सिलेक्शन करना है। हम यहां पर इंग्लिश भाषा के ऊपर क्लिक कर रहे हैं।

7: अब एप्लीकेशन के द्वारा जो परमिशन मांगी जा रही है, उसे आपको अलाऊ बटन पर क्लिक करके अलाऊ कर देना है।

8: अब आप को ऊपर की तरफ जो यूट्यूब वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।

9: अब आपकी स्क्रीन पर यूट्यूब प्लेटफार्म ओपन हो जाता है। आपको ऊपर की तरफ जो सर्च वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर अब क्लिक करना होता है।

10: अब आपको उस वीडियो के नाम को लिखकर सर्च करना होता है जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

11: वीडियो को सर्च करने के बाद वीडियो आपकी स्क्रीन पर आता है।

12: अब आपको वीडियो के ऊपर क्लिक कर देना है।‌ अब वीडियो शुरू होने के पश्चात आपको नीचे की तरफ लाल रंग के बॉक्स में जो डाउनलोड वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।

13: डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर वीडियो को डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग प्रकार के फॉर्मेट आते हैं। आप जिस फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस फॉर्मेट के ऊपर क्लिक करें और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

14: डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप से पसंदीदा यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

यूआरएल बदलकर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें मोबाइल में?

इस प्रक्रिया से यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको ना तो किसी एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करने की आवश्यकता है और ना ही ज्यादा झंझट पालने की आवश्यकता है। आप सरलता से यूआरएल वीडियो के लिंक को कॉपी करके उसे चेंज कर सकते हैं और उसके पश्चात अपने पसंदीदा यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है।

1: सबसे पहले आपको मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद सीधा यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन कर देना है।

2: यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको उस वीडियो को सर्च करके वीडियो लिंक को कॉपी कर लेना है जिस वीडियो को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं।

3: अब आपको यूट्यूब से बाहर निकल जाना है।

4: अब आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और आपने जिस वीडियो का लिंक कॉपी किया है उसे आपको ब्राउज़र के सर्च बॉक्स पर पेस्ट करके सर्च कर देना है। ऐसा करने पर आपका वीडियो आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5: अब अगर आप वीडियो को मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको ब्राउज़र के ऊपर जो सर्च बॉक्स है वहां पर क्लिक करना है वहां पर ही वीडियो का लिंक होगा।

6: अब आपको वीडियो के लिंक में www.m. के बाद SS जोड़ देना है और सर्च बटन दबानी है।

7: अब आप सीधा Savefrom.net की वेबसाइट पर चले जाते हैं, जहां पर आपको एक डाउनलोड वाली बटन दिखाई देती है, साथ ही वीडियो के अलग-अलग फॉर्मेट दिखाई देते हैं। आप जिस वीडियो फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करें और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।

8: अब आपका वीडियो चलना शुरू हो जाएगा और आपको वीडियो की राइट साइड में ही 3 डोट की एक लाइन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें और उसके बाद आपको वीडियो डाउनलोड कर लेना है।

इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप यूट्यूब वीडियो के लिंक को चेंज करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको यह प्रक्रिया करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप यूट्यूब पर इस प्रक्रिया का ट्यूटोरियल वीडियो देख सकते हैं।

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में डाउनलोड करने के लिए आप वाइ2मेट वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वेबसाइट के द्वारा किस प्रकार से यूट्यूब पर वीडियो को डाउनलोड किया जाता है, इसकी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में आपके साथ शेयर की हुई है।

वेबसाइट से डाउनलोड किया गया वीडियो डायरेक्ट आपके मोबाइल की गैलरी अथवा फाइल मैनेजर में जाकर सेव हो जाता है, जहां से आप उसे देख सकते हैं या फिर दूसरे डिवाइस पर उसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

यूट्यूब पर वीडियो डाउनलोड कैसे नहीं होता है?

आप यूट्यूब की आधिकारिक वेबसाइट या फिर यूट्यूब एप्लीकेशन से किसी भी वीडियो को अपने गैलरी में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। हालांकि आप चाहे तो वहां पर दिखाई दे रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे लाइब्रेरी में सेव कर सकते हैं।

और बाद में भी उसे देख सकते हैं परंतु ना तो आप उसे ट्रांसफर कर सकेंगे और ना ही उसे आप हमेशा अपने मोबाइल में रख सकेंगे, क्योंकि समय पूरा होने पर लाइब्रेरी में भी डाउनलोड किया गया वीडियो अपने आप ही हट जाता है। ऐसा यूट्यूब कि कंटेंट क्रिएशन पॉलिसी की वजह से होता है।

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

देश में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इसीलिए हमारे द्वारा जब इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का आर्टिकल लिखा जाता है तब हम उसमें स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की आवश्यकताओं को अवश्य ध्यान में रखते हैं।

इसीलिए हम यहां पर आपको कुछ ऐसे यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर एप्लीकेशन के नाम बता रहे हैं जहां से आप आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

इन एप्लीकेशन में आपको वीडियो के अलग-अलग डाउनलोडिंग फॉर्मेट मिलते हैं, जिसकी वजह से अगर आप कम साइज में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं, वही हाई क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ऐसा कर सकते हैं।

  • Vidmate
  • All Tube Video Downloader
  • SnapTube
  • Tube Mate
  • Down Tube Free Video Downloader
  • Play Tube
  • Tubeloader Youtube Downloader
  • Tube Video Downloader
  • Trump Tube
  • Last Tube

उपरोक्त एप्लीकेशन में से किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी वेबसाइट से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। उपरोक्त एप्लीकेशन के अलावा भी कई एप्लीकेशन आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगी, जो यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा अपने विजिटर को देती है।

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट

जिस प्रकार से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए विभिन्न प्रकार की बेस्ट वीडियो डाउनलोडर एप्लीकेशन का निर्माण अलग-अलग कंपनी के द्वारा किया गया है, उसी प्रकार से ऐसी कई वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है जो आपको यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है।

आप उन वेबसाइट पर जाकर के आसानी से यूट्यूब वीडियो के लिंक को पेस्ट करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे कुछ प्रमुख वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट के नाम आपको बताया जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

  • savefrom.net
  • com
  • com
  • y2mate.is
  • app
  • com
  • com
  • com

ऊपर जिन वेबसाइट के नाम आपको दिए गए हैं, वहां से आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है। आप उन्हें सर्च करके भी उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या हम सभी यूट्यूब वीडियो को मोबाइल गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां! यूट्यूब पर जितने भी वीडियो मौजूद है आप उन सभी वीडियो को अपने मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज अर्थात फाइल मैनेजर अथवा गैलरी में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपको यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करना है और वहां से जिस वीडियो को आप मोबाइल गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो के लिंक को कॉपी करना है। उसके पश्चात आपको वाइ2मेट वेबसाइट पर जाकर वीडियो के लिंक को खाली बॉक्स में पेस्ट कर देना है। अब आपको वीडियो के अलग-अलग फॉर्मेट दिखाई देंगे। ।

जिस फॉर्मेट में आप वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस फॉर्मेट के सामने दिखाई दे रहे हरे रंग के बॉक्स में डाउनलोड वाली बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से वह वीडियो थोड़ी ही देर में डाउनलोड हो जाएगा।

क्या हम ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो ट्रांसफर कर सकते हैं?

अगर आपने यूट्यूब एप्लीकेशन में ही कोई वीडियो डाउनलोड करके रखा है तो आप उसे अपने मेमोरी कार्ड में या फिर अपने गैलरी में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करने की सुविधा यूट्यूब के द्वारा नहीं दी जाती है।

हालांकि आप चाहे तो उस वीडियो के लिंक को दूसरे किसी सोशल मीडिया या फिर अधर प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो को गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आर्टिकल में इसके विभिन्न तरीके हमने आपके साथ शेयर किए हुए हैं। आप किसी भी तरीके पर अमल करके यूट्यूब वीडियो गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं। तो दोस्तों आशा करते है की अब आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें?

FAQ:

Q: यूट्यूब से वीडियो गाने कैसे डाउनलोड करें?

ANS: Vidmate app से आप आसानी से वीडियो गाने डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको सिर्फ वीडियो अथवा सिर्फ ऑडियो को डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा अलग-अलग वीडियो डाउनलोडिंग फॉर्मेट भी मिलते हैं।

Q: गूगल से वीडियो डाउनलोड करें?

ANS: Savefromnet वेबसाइट को गूगल पर ओपन करके आप इस वेबसाइट के द्वारा गूगल से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आप किसी भी यूट्यूब वीडियो के लिंक को पेस्ट करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: जियो फोन में वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

ANS: जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको वाइ2मेट वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जियो फोन में एप्लीकेशन से वीडियो डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, क्योंकि जियो फोन में एंड्रॉयड एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं होती है।

Q: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड कैसे करें?

ANS: आप यूट्यूब से डाउनलोड किए गए वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करके उसे ऑडियो के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं।

Q: जियो फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

ANS: इसके लिए आप y2mate वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो यूट्यूब पर मौजूद विभिन्न ट्यूटोरियल वीडियो को देखकर के जियो फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना है की यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें? उम्मीद करते है को आपको आर्टिकल से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त हुई होगी।

अब आपको पता है की यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें?, यदि आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

हम अपने ब्लॉग पर ऐसे विषयो पर पोस्ट डालते रहते है। अतः हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।

17 COMMENTS

  1. I love yⲟur blog.. very nice colors & theme. Diid ʏou сreate thіs website yоurself or did you hire someⲟne tߋ do it forr yoᥙ?
    Plz reply аs I'm looking to create my own blog аnd
    wouⅼd like to find ⲟut where u g᧐t this frⲟm.
    apprecіate it

  2. Sir jio phone me youtube se video download karne per download nahi ho raha hai aur bata raha hai the download link not found plz help me sir mo no 9140473337

    • aap ek baar phir se try karo, or google chrome browser me open karo. kafi-kafi problem ho jati hai, don’t worry.

  3. sir aapne bahut he achcha idea share kiya hai youtube video download karne ke liye thanks for this post

  4. आपने बहुत ही बढ़िया पोस्ट शेयर की है

  5. Very Nice Information Sir Mai Bahut Dino Se Is Trick Ko Dundh Raha tha Thanks And Love You

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here