Zip File Ka Password Kaise Tode? WinRar, WinZip Lock Tode?

5

how to open password protected winrar or winzip file in hindi? अगर आपके पास कोई Locked WinRar और WinZip File है, और आप उसका password remove करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी Zip File Ka Password Kaise Tode? WinRar & WinZip Lock Kaise Tode?

Zip File Ka Password Kaise Tode? WinRar & WinZip Lock Kaise Tode?

दोस्तों अपने देखा होगा की है इंटरनेट से जब भी कोई Game और Software डाउनलोड करते है, तो ज्यादातर वो सब WinRar और WinZip File में ही आते है. और अगर आप कोई Pirated Software और Game डाउनलोड करते हो, तो ज्यादातर वो password protected winrar or winzip file में होते है.


अगर आपके पास भी कोई Locked WinRar और WinZip File है, और आप उसका password remove करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी Zip File Ka Password Kaise Tode? WinRar & WinZip Lock Kaise Tode?

Zip File Ka Password Kaise Tode?

#1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर और लैपटॉप (Windows PC) Sumsoft RAR Password Refixer Software को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले.

Download RAR Password Refixer


#2: Software install करे के बाद उसको ओपन करें।

#3: open करने के बाद ऊपर right side में open पर क्लिक करके अपनी password protected WinRar और WinZip File को select करें।


#4: File select करने के बाद आप नीचे दिए गए Options में से अपने हिसाब से setting कर लें, वरना उसको खली छोड़ दे.

#5: अब Start Button पर क्लिक करे. then कुछ time तक processing चलेगी।


#6: कुछ time की process चलने के बाद आपकी password protected WinRar और WinZip File Unlock हो जाएगी।


इस process में थोड़ा समय लग सकता है, depending on your password dificulty.

आपकी WinRar और WinZip File का Password जितना ज्यादा Hard होगा, उतना ही time लगेगा उसको remove होने में.

Guys इस तरह के सभी software brute force technique पर काम करते है, अगर आपको नहीं पता की Bruteforce Attack क्या है? तो उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. उम्मीद है की आपको Zip File Ka Password Kaise Tode? से जुड़ा यह पोस्ट पसंद आया होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleFacebook Fake ID Kaise Pata Kare 2 Minute Me
Next articleEmail ID Recover Kaise Kare? Gmail Account Recover Kaise Kare?
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ। अगर आपका आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here