WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे? (किसी का भी)

21

हो सकता है की आपको अपने किसी नये डिवाइस में WiFi कनेक्ट करना हो, या फिर किसी को अपने WiFi का पासवर्ड बताना हो। लेकिन अगर आपको अपना वाईफ़ाई पासवर्ड याद नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है आप अपने Saved Wi-Fi का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से उस वाईफाई के साथ Connect कर पाओगे।

अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जोकि Wi-Fi का पासवर्ड भूल जाते हैं। इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप बताया गया है की कैसे आप आसानी से WiFi का पासवर्ड पता कर सकते हो।


किसी भी एंड्राइड फ़ोन से WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे?

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो उससे वाईफाई के पासवर्ड को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone Settings को ओपन कर लेना है।Open Setting

Step 2: अब आपको Network & Internet का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।Tap on mobile networks

Step 3: अब Wi-Fi पर आपको क्लिक करना होगा।Select wifi


Step 4: अब आपको यहां पर Saved Network का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक कर लेना है।Tap on saved network

Step 5: अब आपको Saved Network में को सभी Wi-Fi दिखाई देंगे जिनको आपने प्रयोग किया है। अब आप जिस भी Wi-Fi का पासवर्ड पता करना चाहते हैं उसको क्लिक कर के चुन लें।Select now

Step 6: अब आपको सामने ही राइट साइड में Share बटन दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना है।Tap on share button


Step 7: अब आपको उस Wi-Fi का QR कोड के साथ-साथ उसका पासवर्ड भी दिखाई देगा।Here's password

नोट: अगर आपको यहां पर Wi-Fi Password नहीं दिखता है तो ऐसे में आप इस QR Code को Scan करें। इसको Scan करने के बाद आपके सामने आसानी से उस वाईफाई का पासवर्ड आ जायेगा।

iPhone से Wi-Fi का पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं और एप्पल आईफोन से वाईफाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं! तो नीचे दिए गए स्टेप्स को सावधानीपूर्वक फॉलो करें –

Step 1: सबसे पहले आपको अपने आईफोन की Settings एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।Open Settings


Step 2: अब आपको Wi-Fi पर क्लिक करना होगा।Select wi-fi

Step 3: इसके बाद अब आपके सामने बहुत सारे Connected हुए नेटवर्क दिखाई देंगे। अब आप जिस भी Wi-Fi के पासवर्ड को पता करना चाहते हैं उसके आगे Eye Icon पर क्लिक करें।Tap on eye icon

Step 4: अब जैसे ही आप आई आइकन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको अपना स्क्रीन लॉक डालना होगा। आप Face ID का प्रयोग भी कर सकते हैं।


Step 5: अब आपको सामने ही नीचे की और Password वाले Box में उस Saved Wi-Fi का पासवर्ड दिखाई देगा।

Here's password

इस प्रकार आप आईफोन के माध्यम से भी किसी भी वाईफाई के पासवर्ड को पता कर सकते हैं।

कंप्यूटर/लैपटॉप से Wi-Fi का Password कैसे पता करें?

विंडो कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से किसी भी Saved Wi-Fi का पासवर्ड पता करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर Window+R बटन को एक साथ प्रेस करके एंटर कर देना है।

Step 2: अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा जिसमें Search Box में आपको “CMD” लिख कर एंटर करना होगा।CMD

Step 3: अब ऐसा करने से आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में ऐसा करने से Command Prompt ओपन हो जाएगा।COMAND

Step 4: अब आपको Command Prompt में netsh wlan show profile लिखना है तथा उसके बाद एंटर प्रेस कर देना है।write this

Step 5: जैसे ही आप एंटर बटन दबाओगे उसके बाद आपके कंप्यूटर/लैपटॉप के सभी Saved Network दिखाई देंगे।saved network

Step 6: अब आपको फिर से NETSH WLAN SHOW PROFILE ABC KEY=CLEAR यह कमांड लिखनी है। आप इसे यहीं से कॉपी भी कर सकते हैं।ENTER WIFI NAME

लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ABC KEY में ABC की जगह पर आपको उस Saved Wi-Fi का नाम डालना है जिसका पासवर्ड आप पता करना चाहते हैं। उसके बाद ही एंटर प्रेस करें।

Step 7: जैसे ही आप एंटर प्रेस करोगे उसके बाद आपके सामने इस Connected Wi-Fi का पासवर्ड आ जायेगा।PASSWORD

Macbook से Wi-Fi का पासवर्ड कैसे पता करें?

Macbook से किसी भी Saved वाईफाई के पासवर्ड को पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मैकबुक के अंदर Wi-Fi में जाकर Wi-Fi की Setting में जाना है।

Step 2: अब आपको यहां पर वो सभी नेटवर्क दिखाई देंगे जोकि आपके Macbook पर Saved हैं। इनमे से आप जिस भी Wi-Fi के पासवर्ड के बारे पता करना चाहते हैं, इसके आगे Three Dots पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपके सामने काफी सारे ऑप्शन खुल जायेंगे। आपको “Copy Password” पर क्लिक करना है।

Step 4: अब Wi-Fi का पासवर्ड कॉपी हो चुका है। आप इसे Password वाले बॉक्स में Paste करें तथा उस वाईफाई के साथ कनेक्ट हों जाएं।

कौन सा ऐप वाईफाई का पासवर्ड बता सकता है?

WIFI WPS WPA TESTER एक ऐसी पॉपुलर एप्लीकेशन है जोकि वाईफाई के पासवर्ड को आसानी से बता सकती है। यह एप्लीकेशन Rooted और Un-Rooted दोनों डिवाइस में कार्य करती है। वाईफाई एक पासवर्ड पता करने वाली एप्लीकेशन में यह टॉप पर आती है।

यह भी पढ़ें: 

Previous articleपेटीएम KYC कैसे करें? 2024 [नया तरीक़ा]
Next articleफ़ोनेपे की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे (नया तरीक़ा)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

21 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here