बिना Password के WiFi कैसे कनेक्ट करें? (2 तरीक़े)

0

बहुत बार एसा होता है की हमे अपने WiFi को कनेक्ट करने के लिए बार बार पासवर्ड डालना पड़ता है, या फिर जब भी किसी को हमारा वाईफ़ाई कनेक्ट करना होता है हमे उसको अपना WiFi password बताना पड़ता है, तो क्यों ना एसा हो की WiFi को Connect करने के लिए हमे किसी भी पासवर्ड को डालने की ज़रूरत ही ना पड़े। इसलिए आजके इस पोस्ट में हम बिना Password के WiFi कैसे कनेक्ट करें के बारे में जनिंगें।

बिना Password के कोई भी WiFi कैसे कनेक्ट करें?

Step 1: बिना पासवर्ड के वाईफाई कनेक्ट करने के लिए सर्वप्रथम आपको qr-code-generator वेबसाइट को विजिट करना होगा।


Step 2: अब आपको ऊपर वाले ऑप्शन में WiFi सेलेक्ट करना है और नीचे अपने WIFi की कुछ डिटेल डालनी है।

enter information

  • Network Name: आपके वाईफाई का जो नाम है, उस नाम को आपको नेटवर्क नेम के नीचे दिखाई दे रहे एसएसआईडी वाले बॉक्स में क्लिक करके दर्ज कर देना है।
  • Password: आपने अपने वाईफाई का जो पासवर्ड सेट किया हुआ है, उस पासवर्ड को यहां पर डालें।
  • Encryprion: अगर आप बिना पासवर्ड के वाईफ़ाई कनेक्ट करवाना चाहते हैं तो आपको None वाले ऑप्शन को चुनना है।

Step 3: अब आपको सबसे नीचे हरे रंग के बॉक्स में जो generate qr-code वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 4: अब आपके WiFi के पासवर्ड का QR Code बनकर तैयार हो चुका है, बस आपको नीचे दिये गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।


qr code

अब आपको इस क्यूआर कोड का प्रिंट आउट निकाल लेना है और फिर जो भी व्यक्ति आपके वाईफाई के साथ अपने मोबाइल को जोड़ना चाहता है उसे इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कहना है। 

ऐसा करने से क्यूआर कोड स्कैन होते ही आपका वाईफाई सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा वो भी पासवर्ड डाले बिना।


बिना पासवर्ड डाले WiFi कनेक्ट करने का दूसरा तरीक़ा

Step1: सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग वाले ऑप्शन पर चले जाना है और उसके बाद आपको Personal Hotspot अथवा Hotspot & Thethering वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।hotspot and tethering

Step2: अब यहां पर आपको Personal Hotspot में Set up portable hotspot पर क्लिक करना है।


Step3: अब सबसे पहेले security पर क्लिक करके None ऑप्शन को चुनना है उसके बाद ऊपर सीधे हाथ की तरफ़ √ वाले चिन्ह पर क्लिक कर देना है।

Step4: उसके बाद वापस बैक आकर Portable hotspot को ON कर दें।


अब आप किसी भी फ़ोन से अपने इस फ़ोन के WiFi को बिना पासवर्ड के कनेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Previous articleJio Caller Tune कैसे सेट करें? [FREE में]
Next articleएक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये? (आसान तरीक़ा)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here