WiFi कैसे कनेक्ट करें किसी का भी (1 सेकंड में)

3

इस पोस्ट में हम जानिंगे की एंड्राइड, iPhone, जिओ फ़ोन या फिर कंप्यूटर, लैपटॉप में WiFi कैसे कनेक्ट करें?

अगर आप किसी का वाईफ़ाई पासवर्ड हैक करना चाहते हो तो कोई भी WiFi Hack कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।


एंड्राइड फ़ोन में WiFi कैसे कनेक्ट करें?

1: अपने मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।Tap on setting

2: अब आपको Network & Wi-Fi वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।Select network

3: अब आपको वाईफाई अथवा यूज वाईफाई वाला ऑप्शन मिलेगा और उसके सामने एक बॉक्स होगा, उसे आपको स्लाइड कर देना है। इस प्रकार से आपके मोबाइल में वाईफाई चालू हो जाता है।On wifi


4: अब आपको उस व्यक्ति का मोबाइल अपने हाथों में लेना है जिस व्यक्ति के हॉटस्पॉट को आप अपने मोबाइल के वाई फाई के साथ जोड़ना चाहते हैं।

5: मोबाइल हाथों में लेने के बाद व्यक्ति के मोबाइल में सेटिंग वाले ऑप्शन को ओपन करें और उसके बाद टेथरिंग एंड हॉटस्पॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।Select Hotspot

6: अब आपको Wi-Fi हॉटस्पॉट वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर भी क्लिक करें।Tap on wifi hotspots


7: अब हॉटस्पॉट के सामने एक बॉक्स होगा, उसे आपको स्लाइड करना है। ऐसा करने से पर्सनल हॉटस्पॉट चालू हो जाएगा।Slide to turn on

8: अब आपको अपना फोन अपने हाथों में लेना है और वाईफाई में जाना है। इसके बाद ऑटोमेटिक स्कैनिंग शुरू होगी।

9: जैसे ही आपके वाईफाई को स्कैनिंग के दरमियान आपके आसपास मौजूद हॉटस्पॉट नेटवर्क मिलेगा, वैसे ही उसकी लिस्ट आपके मोबाइल पर दिखाई देगी।

10: अब आप जिस नेटवर्क के साथ कनेक्ट होना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कर दें।See list


इतनी प्रक्रिया जब आप करते हैं तो आपके मोबाइल का वाई फाई सामने वाले व्यक्ति के हॉट स्पॉट के साथ कनेक्ट होना चालू हो जाता है और जैसे ही कनेक्शन सही प्रकार से स्थापित हो जाता है वैसे ही आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर कनेक्टेड लिखा हुआ दिखाई देता है, जिसका मतलब यह है कि अब आप अपने मोबाइल में हॉटस्पॉट के माध्यम से इंटरनेट चला सकते हैं।

NOTE: आज के समय में अधिकतर लोग अपने हॉटस्पॉट का गलत इस्तेमाल होने से बचाने के लिए उसमें पासवर्ड लगा कर रखते हैं। इसलिए अगर अपने वाईफाई को किसी हॉटस्पॉट नेटवर्क के साथ जोड़ने के दरमियान आपसे पासवर्ड की डिमांड की जाती है तो आपको संबंधित हॉटस्पॉट के मालिक से पासवर्ड प्राप्त करना है और उसे डाल देना है। हालांकि अगर आप सार्वजनिक जगह पर यह प्रक्रिया कर रहे हैं तो पासवर्ड मिलना मुश्किल है।

आईफोन में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें?

1. सबसे पहले अपने iPhone में सेटिंग्स ओपन करें।

2. फिर Wi-Fi पर क्लिक कीजिए।Open wifi


3. अब सामने दिखाई दे रहे Toogle को स्लाइड करके On कर लें।Turn on

4. इसके बाद स्कैनिंग शुरू होगी। जितने भी अवेलेबल नेटवर्क होंगे वो दिखाई देंगे।

5. आप जिसके साथ Connect करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।Tap to connect

नोट: अगर आपसे कनेक्ट के वक्त पासवर्ड मांगा जाता है तो पासवर्ड एंटर करने के बाद OK पर क्लिक करें।

लैपटॉप/कंप्यूटर में WiFi कैसे कनेक्ट करें?

अगर आपके पास मोबाइल की जगह लैपटॉप है और आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए किसी वाईफाई हॉटस्पॉट को अपने लैपटॉप के वाईफाई से जोड़ना चाहते हैं।

तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको उस वाईफाई हॉटस्पॉट को चालू कर देना है जिसके साथ आप अपने लैपटॉप के वाईफाई को कनेक्ट करना चाहते हैं और उसके पश्चात आपको नीचे जो प्रक्रिया बताई जा रही है, उसे फॉलो करना है।

1: आपको सबसे पहले अपने अपने लैपटॉप को पावर ऑन करना है और नीचे की तरफ कोने मे आपको जो नेटवर्क आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।Tap on network icon

2: अब नेटवर्क आइकन ओपन हो जाने के बाद आपके आसपास जितने भी वाईफाई हॉटस्पॉट चालू होंगे उन सभी की लिस्ट आपको दिखाई देगी। आप जिस वाईफाई हॉटस्पॉट के साथ अपने लैपटॉप के वाईफाई को जोड़ना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक कर दें।Tap on device

3. अगर आप अगली बार वर्तमान में जिस वाईफाई नेटवर्क के साथ कनेक्ट हो रहे हैं, उसके साथ ऑटोमेटिकली कनेक्ट होना चाहते हैं, तो आपको कनेक्ट ऑटोमेटेकली वाले बॉक्स को चेक मार्क करके कनेक्ट बटन पर क्लिक करना है।Tap on connect

4: अगर नेटवर्क में पासवर्ड लगा कर रखा गया है तो आपको निश्चित जगह में पासवर्ड एंटर करना है और उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

अगर आपको पासवर्ड नहीं पता है तो आप अपने राउटर को चेक कर सकते हैं या फिर नेटवर्क के एडमिनिस्ट्रेटर को पासवर्ड बताने के लिए कह सकते हैं।

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो आपके लैपटॉप का वाईफाई वाईफाई नेटवर्क के साथ कनेक्ट हो जाता है और इसका निशान भी आपको नीचे की तरफ नेटवर्क आइकन पर दिखाई देता है, जहां पर आप वाईफाई नेटवर्क के सिगनल स्ट्रैंथ को भी देख सकते हैं।

जियो फोन में WiFi कैसे कनेक्ट करें?

1. जियो फोन से वाईफाई कनेक्ट करने के लिए आपको जियो फोन में सेटिंग वाले आइकन पर क्लिक करके सेटिंग में चले जाना है।Open  settings

2. उसके बाद आपको वाईफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और बीच वाली बटन दबाकर जियो फोन में वाई फाई को ऑन कर देना है।Turn on wifi

3. अब आपको सभी उपलब्ध वाईफाई नेटवर्क के नाम दिखाई देंगे। आप जिस नेटवर्क के साथ जिओ फोन के वाईफाई को जोड़ना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें। Select network

4. अगर नेटवर्क में पासवर्ड नहीं लगा होगा, तो ऑटोमेटिक वाईफाई कनेक्ट हो जाएगा और अगर पासवर्ड लगा हुआ होगा तो पासवर्ड डाल करके आपको कनेक्ट बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार से जिओ फोन से वाईफाई को कनेक्ट किया जा सकता है।

क्या कोई ऐसा ऐप है जो वाईफाई पासवर्ड दिखा सकता है?

Wifi Password: Instabridge नाम की एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह एप्लीकेशन वाईफाई का लॉक आसानी से तोड़ने की कैपेसिटी रखती है।

अभी तक तकरीबन 10 मिलियन से अधिक वाईफाई के पासवर्ड को इस एप्लीकेशन के द्वारा दिखाया जा चुका है। एप्लीकेशन में ब्राउज़र का ऑप्शन भी आपको दिखाई पड़ जाता है। यानी कि आप इस एप्लीकेशन में ब्राउज़र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एप्लीकेशन में कोई भी एडवर्टाइजमेंट नहीं आती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में वाई फाई वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आपको पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और शो पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।‌ ऐसा करने से आपको पासवर्ड दिखाई दे जाता है।

क्या पासवर्ड के बिना वाईफाई का उपयोग करना सुरक्षित है?

अगर आपने अपने वाईफाई नेटवर्क में पासवर्ड नहीं लगाया हुआ है तो दूसरे लोग आपके वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके वाईफाई का बिल ज्यादा आएगा।

दूसरे मोबाइल में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें?

हमने इसी आर्टिकल में आपको मोबाइल में वाईफाई जोड़ने का तरीका बताया हुआ है, उस के माध्यम से आप किसी भी मोबाइल में वाईफाई जोड़ सकते हैं।

फ्री वाई फाई कैसे कनेक्ट करें?

इसके लिए वाईफाई ऑन करें और फ्री वाईफाई नेटवर्क के ऊपर क्लिक कर दें। ऐसा करने से ऑटोमेटिक फ्री वाईफाई कनेक्ट हो जाता है।

किसी के भी वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

किसी भी वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए आप हैकिंग ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर वाई फाई पासवर्ड तोड़ने वाला एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए। 

Previous articleEk Message Send Karke Kisi Ka Bhi Mobile Hack Kaise Kare
Next articleकोई भी वेबसाइट हैक कैसे करे? (5 मिनट में)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here