अपने फ़ोन में किसी का नंबर ब्लॉक कैसे करें?

0

यदि आप भी किसी व्यक्ति के बार-बार कॉल आने से परेशान हो चुके हैं और आप कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे कि वह व्यक्ति आपको कॉल ना कर पाए। ऐसी स्थिति में आप उस व्यक्ति का नंबर ब्लॉक कर सकते हैं।

किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लॉक करना बहुत ही आसान कार्य है। आपकी सिम किसी भी टेलीकॉम कंपनी की है, आप आसानी से कोई भी मोबाइल नंबर ब्लॉक कर पाएंगे। चलिए जानते हैं कि नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं?


नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में फोन एप्लीकेशन ओपन कर लें। इसके बाद जिस भी कॉन्टैक्ट नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसे सर्च बार में एंटर करें।2: इसके बाद कॉन्टैक्ट के ऊपर क्लिक करें।3: अब आप कॉन्टैक्ट पेज के ऊपर दाएं तरफ दिख रहे तीन डॉट्स के ऊपर क्लिक करें।4: अब नंबर को ब्लॉक करने के लिए Block Numbers बटन के ऊपर क्लिक करें।5: इसके बाद Block बटन के ऊपर क्लिक करें।आपने सक्सेसफुली मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया है। अब आपको इस नंबर से कोई भी इनकमिंग कॉल शो नहीं होगी।

नोट: यदि आप किसी अंजान नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो उस नंबर को सर्च बार में एंटर करें। बाकी का प्रोसेस पूरी तरह से एक जैसा ही है।

iPhone में नंबर ब्लॉक कैसे करें?

Iphones का सिस्टम एंड्रॉयड मोबाइल्स से बिलकुल अलग होता है। इसीलिए कभी कभी आईफोन में केवल एक नॉर्मल सा फीचर पता करने के लिए भी यूजर्स को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आज हम आपको बिलकुल आसान तरीके से बताएंगे की कैसे आप अपने Iphone में मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने iPhone में फोट एप्लीकेशन ओपन करें।
  2. इसके बाद रीसेंट कॉल्स पर जाएं।
  3. अब आप जिस भी इनकमिंग कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं उसके सामने दिख रहे आइकन के ऊपर क्लिक करें
  4. अब Block This Caller बटन के ऊपर क्लिक करें।
  5. अब उस नंबर को पूरी तरह से ब्लॉक करने के लिए Block Contact बटन के ऊपर क्लिक करें।

इस तरीक़े के इस्तेमाल से आसानी से आप IPhone में किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।


Keypad मोबाइल में किसी भी नंबर को ब्लॉक कैसे करें?

भले ही आज बहुत से लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। परंतु फिर भी कुछ ऐसे लोग भी है जो आज भी कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने किसी भी कीपैड फ़ोन में कोई भी नंबर ब्लॉक कर सकते हो।

1: इसके लिए सबसे पहले आपके कीपैड मोबाइल को अनलॉक करें। इसके बाद आप जिस डॉयल बटन के ऊपर क्लिक करें। (डॉयल बटन वह बटन होता है जिसके इस्तेमाल से आप फोन की कॉल्स को चेक करते हैं।)2: अब जिस भी नंबर को ब्लॉक करना चाहते है उसे सिलेक्ट करें। इसके बाद ऑप्शन सिलेक्ट करने के लिए डायल पैड के ऊपर वाले बटन के ऊपर क्लिक करें।3: इसके बाद आपको डाउन बटन का इस्तेमाल करके Add To Reject List ऑप्शन को सेलेफ्ट करना हैं। अब ok दबा दें।

आपने सक्सेसफुली नंबर को ब्लॉक कर दिया हैं। अब भविष्य में आपको उस मोबाइल नंबर से कोई भी इनकमिंग कॉल शो नहीं होगी। यदि आप उसे अनब्लॉक करना चाहें तो यह कार्य फोन की सेटिंग में जाकर आसानी से कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें;

Previous articleजियो कॉलर ट्यून कैसे हटाएं? (जानें पूरा प्रोसेस)
Next articleWiFi का पासवर्ड चेंज कैसे करें? (पूरी जानकारी)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here