इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है तो कैसे पता करें?

0

इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में किसी भी यूजर के एक्टिव स्टेटस को देखने के लिए पहले आपका Show Activity Status ऑप्शन ऑन होना चाहिए। यदि आपके अकाउंट में यह ऑप्शन ऑफ है तो आप किसी भी अन्य यूजर का Active Status या उसका ऑनलाइन होना नहीं देख पाएंगे।

इसके लिए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाये और Settings and Privacy पर क्लिक करके Message and Story Replies में जाये और फिर Show Activity Status को On करे।


इंस्टाग्राम पर जब भी कोई यूजर एक्टिव होता है तो उसके सामने एक हरे रंग का बिंदु दिखाई देता है। इसी के साथ जब भी कोई यूजर एक्टिव या ऑनलाइन होता है तो उसकी चैट में सबसे ऊपर हरे रंग के बिंदु के साथ Active Now लिखा हुआ आता है।

इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है या नहीं पता करने के 3 तरीक़े

इंस्टाग्राम पर कोई ऑनलाइन है या नहीं है या फिर कौन कौन ऑनलाइन है? यह चेक करने के लिए तीन तरीके हैं।

पहला तरीका: मैसेज बॉक्स में जाकर

1: सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करके ऊपर दिख रहे मैसेज आईकॉन पर क्लिक करें। यहां पर आपको सभी इंस्टाग्राम यूजर के चैट्स दिख जाएंगे। जो भी यूजर इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होगा आपके सामने आपको इस तरह का हरा बिन्दु दिखाई देगा।


दुसरा तरीका: Notes में चेक करके

1: आप मैसेज बॉक्स में सर्च बार के नीचे दिख रहे Notes क्षेत्र में भी Active यूजर्स को देख सकते हैं।


संबंधित: इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें?

तीसरा तरीका: Chat में चेक करके

1: सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करके मेसेजस पर क्लिक करें। अब जिस भी यूजर का एक्टिव या ऑनलाइन स्टेटस देखना चाहते हैं उसकी चैट को ओपन करें।

2: यदि वह यूजर एक्टिव होगा तो उसकी प्रोफाइल के सामने Active Now का ऑप्शन दिखाई देगा।


संबंधित प्रश्न:

क्या इंस्टाग्राम दिखाता है जब कोई ऑनलाइन होता है?

इंस्टाग्राम पर जब भी कोई यूजर एक्टिव होता है तो उसके प्रोफाइल फोटो के सामने या चैट में Active Now तथा हरे रंग का बिंदु दिखाई देता है।

कैसे पता करें कि इंस्टाग्राम पर कौन किससे बात कर रहा है?

Eyezy एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप पता कर सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर कौन किस से बात कर रहा है। इसके अतिरिक्त आप उनके Activity Status को चेक करके भी पता कर सकते हैं। यदि वह दोनों यूजर एक ही समय पर ऑनलाइन होते हैं, तो इस बात की संभावना है कि वह दोनों एक दूसरे से बात कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर एक्टिव कितने समय तक रहता है?

इंस्टाग्राम आपके लॉग आउट करने के बाद कुछ मिनटों तक आपको Activity Status को ऑन या ऑनलाइन शो करता है। हालांकि इंस्टाग्राम इसके लिए कोई भी निर्धारित समय नहीं बताता है। आपके लोग आउट करने के कुछ समय के बाद आपका एक्टिविटी स्टेटस ऑफ हो जाता है और आप ऑफलाइन नजर आते हैं।


Previous articleइंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें? (Active OFF करें)
Next articleमोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है? कैसे ठीक करे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here