मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है? कैसे ठीक करे?

0

क्या आप भी Net नहीं चलने की वजह से परेशान हैं और जानना चाहते है की मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है? कैसे ठीक करे? तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यही बताने वाले हैं।आज के समय में इंटरनेट काफी बेहतर हो चुका है इसके बावजूद भी कई बार हमे Net की समस्या देखने को मिलती है। कई बार लोगो का Net सही से काम कर रहा होता है, लेकिन हमारा Net स्लो होता है क्योंकि हमारे मोबाइल की सेटिंग खराब खराब हो जाती है।

मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है? कैसे ठीक करे?


आज लगभग सभी लोग smart phone का इस्तेमाल कर रहे है और JIO SIM के आने के बाद लोगो की संख्या में और भी वृद्धि हुई है। सभी लोग 4G Internet का उपयोग करते हैं जिसकी वजह से कुछ कुछ समय इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है या काम करना बंद कर देता है।

पर चाहे आप किसी भी SIM Card का इस्तेमाल कर रहे हो, हम आपको सभी sim network के इंटरनेट को सही करने की जानकारी अपने इस ब्लॉग के माध्यम से देने का प्रयास करेंगे।

मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है?

यदि आपका मोबाइल डाटा on है फिर भी net काम नही कर रहा हैं तो इसका कोई एक कारण नही हो सकता। net ना चलने के कई कारण हो सकते हैं, आइए उन कारणों को जानते है।

  1. Network tower ना होने के कारण

कई जगह पर नेटवर्क टावर नही होते या काफी दूरी पर होते है जिसकी वजह से सिग्नल नही मिलते और नेट काम नही करता। या काफ़ी धीरे चलता है ऐसे में आपको खुली जगह में जाकर इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे net की स्पीड में बड़ोतरी देखने को मिलेगी।


  1. Slow Network Area Problem

दोस्तों कई बार नई जगह जाने पर इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है ये समस्या पहाड़ों की तरफ ज्यादा होती है ऐसी जगहों पर network की strength काफी कम होती है जिसकी वजह से net slow चलता है या चलना ही बंद हो जाता है। इसलिए ऐसी स्तिथि में आपको दूसरी लोकेशन पर जाना होगा। जिससे आपको net की स्पीड में बढ़ोतरी देखने को मिल जायेगी।

  1. Recharge खत्म होने का कारण 

यदि कभी आपका net चलते चलते अचानक बंद हो जाता है तो आपको एक बार ये जरूर देख लेना चाहिए की कहीं आपका रिचार्ज की तिथि समाप्त हुई है या नहीं। हालांकि हमें रिचार्ज की जानकारी पहले ही दे दी जाती है लेकिन याद ना रहने की वजह से हमें लगता है हमारे इंटरनेट में कुछ खराबी है।

  1. APN Setting Problem

सभी फ़ोन में APN सेटिंग होती है यदि उसमे छेड़छाड़ की गयी हो तो भी इंटरनेट प्रॉब्लम देखने को मिलती है इसे सही करने के लिए आपको SIM Card Setting पर जाकर APN पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप इसे Default पर सेट कर दें जिसके बाद आपका नेट सही से काम करने लग जायेगा ज्यादा जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर जा सकते है। 


  1. Daily Internet Data खत्म होने के कारण 

साधारण तौर पर हमे रोजाना 1.5 GB नेट मिलता है अगर हम उस नेट को पूरा इस्तेमाल कर लेते हैं तो नेट काम करना बंद कर देता है। जिसका मैसेज देरी से मिलता है। तो अगर आप इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप 15 रुपए का 1 GB डाटा ले सकते है।

  1. सरकार के द्वारा इंटरनेट सेवाऐं बंद करना

दोस्तो कई बार हमारे area में कुछ ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जिसके चलते राज्य सरकार को इंटरनेट सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ता है जिससे अचानक हम इंटरनेट का इस्तेमाल नही कर पाते हैं। अगर आपके घर में किसी का भी net काम नही कर रहा है तो आपको TV पर न्यूज देखनी चाहिए इस स्थिति में कुछ घंटो या कुछ दिन के भीतर net सेवाओं को खोला जाता है।

  1. Low Mobile Device के कारण

अगर आपका मोबाइल low device का है या हैंग करता है और आपके फोन में इंटरनेट चलने में दिक्कत आ रही है तो इसका कारण आपका मोबाइल भी हो सकता है क्योंकि कई बार देखा गया है इंटरनेट सही होने पर भी मोबाइल काफी धीरे चलता है।


  1. Temporary Network Error के कारण

Temporary Network Error के दौरान कुछ समय के लिए नेटवर्क सिग्नल disabled हो जाते हैं। वैसे तो ये समस्या खुद ही हल हो जाती है, पर यदि आपके मोबाइल में अधिक समय लग रहा हो तो आप एक बार airplane mode पर मोबाइल को लगाकर हटा दीजिए उसके बाद आपका Net काम करना शुरू कर देगा।

  1. SIM Card गलत लगे होने के कारण

दोस्तो हम कई बार जल्दी के चक्कर में sim card को उल्टा लगा देते है या sim1 की जगह sim2 में सेट कर देते हैं। जिसकी वजह से net या तो बंद हो जाता है या धीरे धीरे चलता है इसलिए हमेशा इस बात पर ध्यान दे की आपके मोबाइल में sim सही जगह पर लगा होना चाहिए।

  1. Server issue के कारण

कई बार हम जिस कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे होते हैं उसके सर्वर डाउन रहते हैं। जिसकी वजह से इंटरनेट काफी धीरे धीरे चलता है और हमें कुछ समय का इंतजार करना होता है हालांकि बाद में इंटरनेट काम करना शुरू कर देता है।


  1. Weather खराब होने के कारण

यदि आपके इलाके का मौसम अत्यधिक खराब है तो इंटरनेट काम नहीं करने का यह सबसे बड़ा कारण हो सकता है। क्योंकि कई बार ऐसे इलाकों में जहां मौसम ज्यादा खराब हो वहां इंटरनेट खराब हो जाता है या बंद कर दिया जाता है।

तो दोस्तो ये सभी कारण हैं जिनकी वजह से आपको net इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है यदि आप इन सभी कारणों में से किसी कारण को समझने में असमर्थ है तो कॉमेंट कर सकते है। ये सभी दिक्कतें किसी भी फोन में देखने को मिल सकती है। इसलिए एक बार इन कारणों को अवश्य पढ़े।

हमने ये तो जान लिया कि मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है? अब हम आपको बताएंगे की अगर net काम नहीं कर रहा हैं तो क्या करें? जो तरीके हम आपको बताएंगे इन्हे आप किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए जानते है।

मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा तो कैसे ठीक करे?

दोस्तो इंटरनेट की स्पीड बड़ाने के लिए आपको कुछ उपाय अपनाने होंगे, जिन्हे अब हम आपको बताने वाले है। यदि आप इन तरीकों को इस्तेमाल करते है तो आप भी अपनी इंटरनेट स्पीड को बड़ा पाएंगे।

 कई बार हम अपने फोन में मौजूद कुछ सेटिंग के बारे में जानते ही नहीं है जिससे की हम अपनी इंटरनेट स्पीड को बड़ा पाएं। अतः आज हम उन सभी सेटिंग के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे।

  1. Aeroplane mode On और Off करें।

यदि आपके फोन से network signal हट गए हैं तो आपको मोबाइल को ✈️ airplane mode पर लगाकर, उसे फिर ऑफ कर देना है। जिसके बाद net काम करना शुरू कर देगा और खोए हुए सिग्नल्स वापस आ जायेंगे

Aeroplane mode On करने के लिए आप quick setting का यूज कर सकते है और अगर आपको वहां ऑप्शन नहीं दिया गया हो तो setting में जाएं वहां आपको यह फीचर देखने को मिल जायेगा।

  1. Phone को restart करें।

यदि आपके फोन का मोबाइल डाटा on है उसके बावजूद भी नेट काम नही कर रहा है और airplane mode पर लगाने के बाद भी network नही दिखा रहा है। तो आपको अपने मोबाइल को restart/reboot करना चाहिए। रिबूट करने से phone पूरी तरह से refresh हो जाता है। जिसके बाद net काफी सही चलने लग जाता है।

Reboot करने के लिए अपको अपने मोबाइल के पॉवर बटन को 3 सेकेंड के लिए hold करना होगा उसके बाद आपके सामने रिबूट करने का ऑप्शन मिल जायेगा।

  1. APN सेटिंग रिसेट करें। 

दोस्तों अगर आपके फ़ोन में APN सेटिंग को छेड़ा गया है या उसमे कुछ खराबी हुई है तो APN को रिसेट जरूर करें। APN रिसेट करने के लिए आपको sim card setting में जाना होगा।

वहां पर जाने के बाद आपके मोबाइल में Reset APN करके ऑप्शन दिया होगा जिससे आप अपने मोबाइल के APN को रिसेट कर सकते है जिसके बाद आपका नेट काफी सही चलने लगेगा। 

  1. DATA Roaming चालू करें।  

डाटा रोमिंग का फीचर सभी मोबाइल्स में दिया हुआ होता है। जब हम किसी ऐसी जगह पर चले जाते है जहाँ पर नेट स्पीड काम हो जाती है तो हमे डाटा रोमिंग को ON करने आवश्यकता पड़ती है। इससे हमारी नेट की स्पीड पहले से बढ़ जाती है इसे ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में आकर डाटा रोमिंग पर जाना होगा और इस ऑप्शन को ऑन करना होगा। 

  1. Network Setting 

ज्यादातर सभी फोनों में 3 नेटवर्क ऑप्शन दिए गए होते है 2g, 3g और 4g, कुछ लोग 4g पर सिलेक्ट करके रख देते है जिससे उन्हें net की स्पीड में गिरावट देखने को मिलती है। क्योंकि कई बार 4g network उतनी अच्छी स्पीड प्रदान नही करता जितनी 3g करता है। 

इसलिए हमे नेटवर्क सेटिंग्स को4g की बजाय auto पर set करके रखना चाहिए। जिससे आपको काफी हद तक net speed में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

इन सभी उपायों का इस्तेमाल करके आप अपनी इंटरनेट की स्पीड को बड़ा सकते हैं। ये सभी तरीके काफी आसान हैं अगर आपको किसी भी जानकारी में समस्या आ रही है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

  1. बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें।

कई बार कुछ एप्स का इस्तेमाल आप नही कर रहे होते हैं फिर भी वह app बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं। जिसकी वजह से इंटरनेट की स्पीड पर असर पड़ता है इसलिए जब भी आप किसी ऐप का इस्तेमाल करना बंद कर दें तो उसे हटा दे जिससे आपका इंटरनेट सिर्फ उसी चीज पर फोकस करे जिसे आप चला रहे है।

  1. Auto update बंद कर दे?

दोस्तो आपके फोन में एप्स automatic update होते रहते हैं जिसकी वजह से इंटरनेट कई बार slow हो जाता है इसलिए आपको auto update को बंद करके रखना चाहिए जिससे आपका इंटरनेट save भी होगा और अच्छी स्पीड से भी चलेगा।

  1. 2 सिमों में से सही SIM को सिलेक्ट करें।

यदि आपके फोन में दो sim card मौजूद हैं तो यह सुनिश्चित करें की आप इंटरनेट का इस्तेमाल किस सिम द्वारा कर रहे हैं मतलब यदि आपने उस सिम को सिलेक्ट कर रखा है जिसमें वर्तमान में कोई भी रिचार्ज नहीं है तो आपको नेट चलाने में समस्या आ रही होगी इसलिए आप उसी सिम का इस्तेमाल करें जिसमें वर्तमान रिचार्ज उपलब्ध हो

FAQ:-

Net speed कैसे चेक करें?

Net speed check करने के लिए गुगल पर आकर net speed checker सर्च करें। उसके बाद सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करके GO पर क्लिक करें, जिससे आपके इंटरनेट की स्पीड पता लग जायेगी।

APN क्या होता है?

APN का इस्तेमाल internet की स्पिड को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें हम new APN बनाकर इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

Downloading speed कैसे बढ़ाएं?

अगर आप कुछ डाउनलोड कर रहे हैं और आपका इंटरनेट धीरे धीरे चल रहा है तो आपको सबसे पहले उन सभी एप्स को net से disconnect करना होगा जो इंटरनेट की मदद से चल रहे है ऐसा करने से डाउनलोडिंग स्पीड काफी बड़ जाती है।

सबसे तेज कौनसा net चलता है?

Jio का इंटरनेट बाकी कंपनी के मुकाबले सबसे तेज चलता है उसके बाद airtel network भी काफी अच्छा काम करता है।

Net की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

Net की स्पीड बड़ाने के लिए आप अपने मोबाइल को airplane mode पर ले जाएं और फिर यह ऑप्शन बंद कर दें। इससे आप देखेंगे कि आपकी इंटरनेट स्पीड पहले से काफी बड़ गई है।

तो दोस्तो आज मैने इस आर्टिकल की मदद से बताने का प्रयास किया की मोबाइल में नेट क्यों नहीं चल रहा है? और कैसे ठीक करे? सभी तरीके आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया है।

आज के हमारे इस आर्टिकल में सिर्फ इतना ही अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो और इनफॉर्मेटिव लगा हो तो इस ब्लॉग को जरूर फॉलो करे और इसे आगे भी शेयर करें।

Previous articleइंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते हैं? (स्टेप by स्टेप)
Next articleइंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते हैं? [1k, 10k, 100k]
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here