WhatsApp Disappearing Messages क्या है और कैसे चालू करे?

0

अगर आप एक WhatsApp यूजर हैं तो आप को ये बात पता ही होगी की अब WhatsApp पहले जैसा नहीं रहा। WhatsApp के ऑफिशियल वर्जन पर अब आपको ऐसे ऐसे फीचर्स मिलते हैं। जो कुछ समय पहले तक आपको सिर्फ WhatsApp के Mod version में ही देखने को मिलते थे। इसी क्रम में आज हम आपको बताने वाले है WhatsApp Disappearing Messages क्या है और कैसे चालू करे? (WhatsApp Disappearing Messages Meaning in Hindi)

WhatsApp Disappearing Messages क्या है और कैसे चालू करे?


इस तरह के फीचर्स में disappearing message का फीचर भी शामिल है। WhatsApp में ये फीचर काफी यूनिक है और इसका इस्तेमाल करके आप अपनी प्राइवेसी को अच्छे से मेंटेन कर सकते हैं। पर लोग इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं

क्योंकि अगर आपने भी WhatsApp के इस फीचर के बारे में सुना है या फिर आपने अपने WhatsApp में इस फीचर को देखा है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp के डिसअपीयरिंग मैसेज के बारे में ही बताने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा। 

WhatsApp Disappearing Messages Meaning in Hindi

WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज का मतलब होता है – गायब होने वाला मैसेज! जैसा इसका नाम है, वैसे ही WhatsApp का ये फीचर काम भी करता है। मतलब WhatsApp के इस feature का use करके आप किसी को भी ऐसे मैसेज भेज सकते हैं जो कुछ समय में गायब हो जाए। 

अगर आप अपने WhatsApp पर इस फीचर को enable कर देंगे। तो एक निश्चित समय अवधि के बाद आप अपने WhatsApp पर जिन भी ग्रुप में या फिर पर्सनल चैट में बातें करेंगे। वो सारे मैसेज अपने आप ही डिलीट हो जाएंगे। इस feature को इनेबल कर देने से कोई चाहकर भी आपके WhatsApp मैसेज को पढ़ नहीं पाएगा। क्योंकि सारे मैसेज पहले से ही डिलीट हो चुके होंगे। 


WhatsApp पर जब आप disappearing message का mode enable करेंगे। तो उसके बाद आप जो भी मैसेज भेजेंगे, वो 24 घंटे, 7 दिन या फिर 90 दिन के बाद गायब हो जाएगा। Chat में जो भी मैसेज Save किए जा सकते हैं, उस तरह के मैसेज पर disappearing message feature काम नहीं करता हैं। 

ध्यान रहे, disappearing message feature को जब आप enable करते हैं। तो उसके बाद ही मैसेज गायब होना शुरू होते हैं। इससे पहले जो मैसेज आपके WhatsApp पर आ चुके हैं, वो सभी मैसेज इस feature को enable करने के बाद गायब नहीं होते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें WhatsApp पर चैट किए गए डाटा की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप हर समय WhatsApp पर इस feature को enable करके रखेंगे, तो सारे मैसेज गायब हो जाएंगे। 

ऐसे में इस  feature का पूरा फायदा उठाने का तरीका ये है की जब आप ऐसी बातें करें जिनका रिकॉर्ड आपको नहीं चाहिए तब आप WhatsApp disappearing message feature को यूज कर सकते हैं। Private chat करते समय दोनों users इस मोड को On – Off कर सकते हैं। अगर group chat की बात करें तो Admin के permission से कोई भी मेंबर, ग्रुप में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकता है। 


लोग WhatsApp Disappearing Messages के Feature का इस्तेमाल क्यों करते है? 

वैसे ये बात तो आपको पता ही होगी की जब WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज का feature नहीं आया था। उस समय WhatsApp पर की जाने वाली बातें WhatsApp chat पर ही पड़ी रहती थी।

हालांकि कुछ लोग अपने पुराने WhatsApp चैट को पढ़ते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों के लिए उनके WhatsApp चैट बेकार ही होते हैं। पर जैसा की आपको पता है, WhatsApp पर लोग हर तरह की बातें करते हैं। ऐसे में जो प्राइवेट बातें होती हैं, WhatsApp में उसकी भी हिस्ट्री सेव होती थी। 

जो कि लोगों के privacy के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं था और इन मैसेजेस को सिलेक्ट करके एक-एक करके डिलीट करने में काफी समय भी लगता था। पर WhatsApp के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर की वजह से लोगों की प्रॉब्लम ठीक हो गई है। 


अब लोगों को प्राइवेट बातें करने के बाद परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर वो अपने WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज का feature enable करते हैं। तो कुछ समय में उनके chats automatic delete हो जाएंगे। 

WhatsApp Disappearing Messages कैसे चालू करे?

WhatsApp डिसअपीयरिंग मैसेज के बारे में इतना कुछ जानने के बाद अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करके अपनी प्राइवेसी को बढ़ाना चाहते हैं। तो आप नीचे शेयर किए गए steps के जरिए आसानी से इस मोड़ को enable कर सकते हैं  – 

स्टेप 1: WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज मोड इनेबल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर WhatsApp ओपन करना होगा और फिर दाहिने तरफ दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक करना है। 3 dot


स्टेप 2: क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे उनमें से आपको‌ settings पर चले जाना है। settings

स्टेप 3: Settings पर जाने के बाद आपको ढेर सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, आपको वहां पर privacy के ऑप्शन में क्लिक कर देना है। 

स्टेप 4: privacy पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको disappearing message का एक बटन देखने को मिलेगा, आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए। default ,message

स्टेप 5: उस बटन पर क्लिक करने के बाद जैसा की आप यहां देख सकते हैं आप को message disappear यानी कि मैसेज गायब होने का समय निर्धारित कर सकते हैं। आप चाहे तो 24 घंटों का समय सेट कर सकते है या फिर 7 यहां पर 90 दिनों का समय सेट कर सकते हैं। 24 hours

यहां पर जब आप समय सिलेक्ट कर लेंगे, वैसे ही WhatsApp disappearing message feature enable हो जाएगा। जिसके बाद आप जब चाहे जिस से चाहे आराम से प्राइवेट बातें कर सकते हैं। 

WhatsApp Disappearing Messages कैसे बंद करे?

पर्सनल बातें पूरी हो जाने के बाद अगर आप अपने WhatsApp को पहले जैसा करना चाहते हैं तो आप इस तरीके से WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज mode off कर सकते हैं – 

स्टेप 1: WhatsApp disappearing feature को off करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करके उसके settings में जाना होगा। 

settings

स्टेप 2: वहां जाने के बाद आपको privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ‌

स्टेप 3: उसके बाद आपको यहां पर default message timer के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। default ,message

स्टेप 4: इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको समय के साथ off का भी एक बटन दिखाई देगा। आपको उस बटन पर click कर देना है। 

off

Off पर क्लिक करने के बाद WhatsApp डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर off हो जाएगा। जिसका मतलब ये है की इसके बाद जब कोई आपके WhatsApp पर कोई मैसेज भेजेगा या फिर आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो वो मैसेज अपने आप गायब नहीं होगा। 

WhatsApp Disappearing Messages को ऑन और ऑफ करने की ऑफिसियल इनफार्मेशन यहाँ है।

क्या WhatsApp Disappearing Messages के Mode Enable होने के बाद Media गायब हो जाएगा या रहेगा? 

अगर आप अपने WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज मोड को इनेबल करके रखते हैं और तब आपके WhatsApp पर कोई मीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो इत्यादि शेयर करता है। तो WhatsApp पर automatic downloading mode on रखने पर मीडिया फाइल्स सीधा गैलरी में सेव हो जाते हैं। 

जिस वजह से डिसअपीयरिंग मैसेज का auto download media पर कोई खास असर नहीं होता है।  लेकिन WhatsApp पर ऑटोमेटिक डाउनलोड ऑन ना होने पर इस फीचर की वजह से मीडिया मैसेज भी एक समय के बाद डिलीट हो जाते हैं। 

WhatsApp Disappearing Messages के Feature में ध्यान देने वाली बात कौन सी है? 

WhatsApp Disappearing Messages के बारे में मैंने ऊपर आपको सारी जानकारी दे दी है। पर इसके अलावा भी कुछ ऐसी बातें हैं, जो आपको अपने WhatsApp  पर ये feature enable करने से पहले पता होनी चाहिए जैसे –

  • मान लीजिए आपने अपने WhatsApp पर इस फीचर को इनेबल करके रखा है। और आपको दिख रहा है की आपके WhatsApp पर मैसेज आ रहे हैं लेकिन आपने मैसेज को ऑन करके नहीं देखा है तो 24 घंटे पूरे हो जाने के बाद आपके WhatsApp पर आए सारे मैसेज डिलीट हो जायेंगे। 
  • लोग अक्सर मैसेज का रिप्लाई कोट करके देते हैं, इस feature को इनेबल करने के बाद अगर आप किसी गायब हुए मैसेज का कोट करके रिप्लाई करते हैं, तो मैसेज कोट करने पर गायब हो चुका मैसेज भी दिखाई देगा। 
  • अगर आप डिसअपीयरिंग मैसेज को किसी ऐसे चैट को फॉरवर्ड करते हैं जिसमें इस फीचर को ऑफ रखा गया है तो वहां से मैसेज समय पूरा हो जाने के बाद भी गायब नहीं होगा। 
  • इस feature को on करके रखने के बाद भी अगर यूजर अपने WhatsApp चैट का बैकअप लेता है, तो ये फीचर उनके किसी काम नहीं आएगा। क्योंकि बैकअप रिस्टोर होने की वजह से मैसेज अगर WhatsApp से हट भी गया तो भी कोई फायदा नहीं होगा। 
  • कुछ देशों में पेमेंट और आर्डर से जुड़े मैसेज को गायब करने की परमिशन WhatsApp ऑफिशियल की तरफ से नहीं दी गई है। ऐसे में आप इस फीचर को इस्तेमाल ना करके जरूरत पड़ने पर सीधे मैसेज को डिलीट कर सकते है।
  • आप चाहे तो इस feature को अपने पूरे WhatsApp पर enable कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो किसी एक खास contact के लिए भी इस फीचर को on कर सकते हैं। जब आप एक कांटेक्ट के लिए WhatsApp डिसअपीयरिंग मैसेज का इस्तेमाल करेंगे तो इसका असर आपके बाकी के contact पर नहीं पड़ेगा। 

क्या लोग अपने WhatsApp पर Disappearing Messages को देख सकते हैं? 

आपने अपने WhatsApp पर जितना समय सेट करके रखा है इतने समय तक आपके WhatsApp पर आने वाले मैसेज को आपके साथ साथ कोई भी देख सकता है लेकिन जैसे ही WhatsApp डिसअपीयरिंग मैसेज का समय हो जाएगा। 

तो उसके बाद आपके WhatsApp चैट की मैसेज अपने आप ही डिलीट हो जाएगी। जिसके बाद कोई भी उन डिलीट हुए मैसेज को देख नहीं पाएगा। 

ये बात तो आप अच्छे से जानते हैं की दूसरे लोग हमारे WhatsApp को spy न करें, इसलिए इस feature का इस्तेमाल किया जाता है। तो इस फीचर के इनेबल होने के बाद किसी दूसरे का WhatsApp चैट को देखने का सवाल ही पैदा नहीं होता। 

क्या Disappearing Messages को Recover किया जा सकता है? 

डिसअपीयरिंग मैसेज को ऐसे तो रिकवर नहीं किया जा सकता है। लेकिन अगर आप अपने WhatsApp का बैकअप लेते हैं। तो फिर आप डिसअपीयरिंग मैसेज को भी रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपने WhatsApp को uninstall करके फिर से install करना पड़ेगा। इंस्टॉल करने के बाद जब आप अपना WhatsApp वापस से बनाएंगे तो बैकअप मैसेज के जरिए सारे मैसेज आपको वापस मिल जाएंगे। 

क्या डिसअपीयरिंग मैसेज के Feature को इनेबल करने से दोनों के Chats Delete हो जाते हैं? 

जब भी लोग इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो उनके मन में ये सवाल जरूर आता है। आपको बता दूं कि डिसअपीयरिंग मैसेज को इनेबल करने से आपके साथ साथ सामने वाले के chat से भी मैसेज गायब हो जाता है। 

कैसे पता करें कि सामने वाला व्यक्ति WhatsApp Disappearing Messages Feature का इस्तेमाल कर रहा है? 

अगर कोई व्यक्ति WhatsApp पर इस फीचर का इस्तेमाल करता है। तो दूसरे व्यक्ति को WhatsApp disappearing message का नोटिफिकेशन देखने को मिल जाएगा। जिससे उन्हें समझ आ जाएगा कि जो बातें WhatsApp पर होने वाली है, उनका कोई रिकॉर्ड नहीं रहने वाला ‌हैं।

FAQs

व्हिस्परिंग मैसेज का मतलब क्या है?

व्हिस्परिंग मैसेज, WhatsApp का एक feature हैं, इस फीचर को इनेबल करके WhatsApp चैट को बिना डिलीट किए रिमूव किया जा सकता है।

WhatsApp पर कोई गायब होने वाले संदेशों को चालू क्यों करेगा?

WhatsApp पर लोग गायब होने वाले संदेशों को चालू इसलिए करते हैं ताकि उनके संदेशों को उनके अलावा कोई दूसरा ना पढ़ सके।

WhatsApp disappearing message को कितने समय गायब कर सकते हैं?

अगर आप अपने WhatsApp पर इस feature को चालू करते हैं। तो आप उसे 24 घंटे, 7 दिन या फिर 90 दिनों के बाद गायब किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि WhatsApp Disappearing Messages क्या है और कैसे चालू करे? WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज का मतलब क्या होता है? (Disappearing Messages Meaning in Hindi)

इस आर्टिकल में मैंने आपको WhatsApp के डिसअपीयरिंग मैसेज के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं। मुझे लगता है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपके मन में WhatsApp डिसअपीयरिंग मैसेज को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होगा। 

अगर वो बातें आपको अच्छी लगी हो तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इस तरह के जबरदस्त आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे। 

Previous articleकंप्यूटर वायरस कैसे बनाये? (1 मिनट में)
Next articleiPhone Me Photos & Videos Ko Lock & Hide Kaise Kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here