दोस्तों जब भी हम कोई नया फोन लेते है, चाहे वह किसी भी रेंज का फ़ोन क्यों न हो वो कुछ दिन तक सही चलता है लेकिन करीब पांच छः महीने के बाद उसकी परफॉरमेंस या यु कहे मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है इसीलिए आज की पोस्ट में जानेंगे मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये? , Slow mobile ko speed kaise kare, How to increase the speed of your mobile तो चलिए बिना किसी देर के इस आर्टिकल को शुरू करते है और समझते है कैसे आपने phone की परफॉरमेंस को बढ़ा सकते है।
मोबाइल की स्पीड बढाने के कई सारे तरीके है लेकिन उससे पहले यह समझते है की मोबाइल की स्पीड कम क्यों हो जाती है। ऐसे कौन से कारण है जिसके वजह से phone की speed कम होती है और उसे कैसे ठीक कर सकते है हर चीज़ को पुरे विस्तार से समझेंगे इसलिए इस आर्टिकल में बताये गए हर तरीको को फॉलो करे तभी आप अपने phone की speed को बढ़ा पाएंगे।
मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये?
फ़ोन की स्पीड को बढाने आपको अपने फोन के अंदर कुछ सेटिंग करनी होगी। इससे आपका जो पुराना फोन है वह बिल्कुल नया है और अच्छी तरह से काम करने लगेगा। इस सेटिंग से निश्चित ही आप का फोन hang होने से बच जाएगा। ये सेटिंग करने के बाद आपका फोन automatic ही स्पीड पकड़ लेगा।
आपके फोन की जो हैंगिंग वाली प्रॉब्लम है वह भी दूर हो जाएगी। आप कोई गेम भी play करेंगे, तो smoothly चलेगा । तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और आपको सारे ट्रिक के बारे में बताते हैं।
अगर आपके फोन की गैलरी में फालतू के videos, photos हैं, तो उसे आप खुद ही delete कर दे। ताकि फोन में वायरस ना आ पाए। उसके बाद कुछ settings जो कि यहाँ बताई गई हैं। उन settings को on कर ले। अपने फोन की storage को फ्री कीजिए। फ्री करने के भी यही तरीका हैं।
आपके फोन में ऐसे कई सारे apps आपके फोन में होते हैं, जो आप रोजाना 15 बार यूज करते हैं। बाकी साल में एक बार तो जो साल में एक बार यूज करते हैं उन apps को uninstall कर दे। आपके फ़ोन में ऐसे कई सारे वीडियो होते हैं जो कि व्हाट्सएप से आते हैं और आपके काम के नहीं होते उन्हें भी डिलीट कर दें ताकि फोन में स्टोरेज बचा रहे। और फोन हैंग ना करें। तो आइए अब कुछ steps को फॉलो करते हुए आगे बढ़ते हैं।
#1 Step
- सबसे पहले आप मोबाइल के सेटिंग में चले जाइए, और वंहा एक फोन manager का option आएगा।
- उसके बाद आपको advance के option में जाना है। उसके बाद वंहा आपको automitastion का option मिलेगा । तो आपको उस option को on कर लेना है। और auto restart का भी option on कर लेना है।
- ये on करने से फोन आपका अच्छा performance देने लगेगा । और फिर file manager में जाए, और जो database काम का नही हैं, उसे भी delete कर दे ।
- अब आप की जो फोटो है वीडियो है जो आपको चाहिए वो google के साथ back up करा दीजिए। cloud पे रख दीजिए।
- आपके फ़ोन कि internal storage से निकाल दीजिए, ताकि आपका फ़ोन का internal storage भी फ्री हो जाए । और आपका फ़ोन fast हो जाए ।
#2 Step
- Google Playstore में जाए, और advance game booster download कर boost कर ले । और जो जो application आप चाहते हैं, कि hang नही करे, उनका नोटिफिकेशं भी on कर ले।
- इससे पहले के comparision में आपका फोन काफी ज्यादा सही हो जाएगा । और तो और आप SD card का भी use कर सकते हैं । इसके use से भी आपका फ़ोन fast काम करने लगेगा ।
- जैसा कि आप जानते है, animations ये क्यों जरूरी है इसके वजह से भी फोन slow काम करता है। तो animations के भी options off कर दीजिए।
- ताकि उससे भी आपकी फ़ोन कि speed increase हो जाए ।
#3 Step
- Playstore में जाए, और फिर स्क्रीन के दाहिने ओर आपको आपका ईमेल प्रोफाइल दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- अब कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा यहाँ निचे setting पर क्लिक करे।
- अब नया page खुलेगा जैसे निचे चित्र में है यहाँ आपको Network Prefences पर क्लिक करना है।
- अब Auto Updates App पर क्ल्सिक करना है उसके बाद कुछ इस तरह का पॉपअप आयेगा इस आपको अंतिम ऑप्शन Don’t auto update apps पर select कर दे।
- इससे आपकी RAM नही भरेगी ना फोन hang करेगा। और तो और फ़ोन use करने के बाद जो background में apps रेह जाते हैं, उन्हें भी clear करके रखे। ताकि उससे भी आपका फ़ोन का speed maintain रहे।
- एक advantage आप social media use करते हों, उसमे भी light apps वगेरा use करो।
- उससे आपका battery backup भी बचा रहे । launchers भी use करना चाहते हैं, तो light weight launchers ही use करें । ताकि उससे भी फ़ोन की speed or Resource दोनों में अच्छे से काम करे ।
- जरूरत पड़ने पर फ़ोन को update करते रहे । security updates तो जरूर ही करे । इससे फ़ोन में space बना रहेगा, और काफी बढ़िया से काम करेगा ।
यह भी पढ़े- Battery Charge kaise kare? Mobile ko fast charge kaise kare?
#4 Step
- सबसे पहले Mobile कि सेटिंग में जाएंगे।
- उसके बाद जाएंगे about setting में जायेंगे।
- उसके बाद वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा सॉफ्टवेयर इंफोर्मेशन उसमें जाएंगे।
- उसके बाद build number पे 7 बार क्लिक करेंगे । वहां से फोन में एक नई सेटिंग ऑन हो जाती है।
- Developer option उसके बाद back जाएंगे।
- developer वाले option में जाएंगे वहां पर जाने के बाद सबसे पहले developer option उसे ऑन करेंगे।
- उसको ऑन करने के बाद एक setting करनी है। window animation scale इस ऑप्शन को बंद करना है। इससे आपकी फोन की speed काफी ज्यादा boost हो जाएगी।
- डाटा saver का use भी ज्यादा ना करे। fast browser इस्तेमाल करे। data managenent का खास करके इस्तेमाल करे। network provider बदले।
- Unwanted apps को default करके भी उसकी speed बढ़ाए।
#5 Step
- फिर से developer option में जाए । वहां एक ऑप्शन मिलेगी background process limit में जाए और atmost 2 limit कर दे।
- इससे दोस्तों आपके मोबाइल की जो स्पीड होगी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
- आखिरी तरीका अगर इतना के बाद भी फ़ोन सही से काम नही कर रहा, तो फ़ोन को ही reset मार दे।
- इससे तो फ़ोन कि स्पीड खास करके बढ़ ही जाएगी। और सारे फ़ोन कि virus भी clean हो जाएगी।
यह भी पढ़े- PPT kaise banaye Mobile se? मोबाइल फोन से PPT कैसे बनाये?
Default Storage Location change करके मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये?
दोस्तों आइये अब जानते है की अपने की स्टोरेज लोकेशन को बदलकर कैसे आप mobile की speed को बढ़ा सकते है यकीं मानिए यह बहुत ही शानदार तरीका है किसी भी phone में स्टोरेज बढाने का। लेकिन बात आती है कैसे हम स्टोरेज बदलकर फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते है तो दरअसल जब भी हम कोई ऐप डाउनलोड करते है या फिर इंटरनेट से कही से भी कोई फाइल डाउनलोड करते है तो वह फाइल सीधी तौर पर हमारे इंटर्नल स्टोरेज में चली जाती है इससे हमारे phone पर लोड पड़ता है इसलिए speed भी कम हो जाती है।
लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योकि अब मैं आपको स्टोरेज change करने का तरीका बताऊंगा जिससे आप कोई भी ऐप डाउनलोड करे वह आपके इंटर्नल मेमोरी को प्रभाव नहीं करेगा। इस सेटिंग को करने के लिए निम्न बताये गए बिन्दुओ को फॉलो करे।
Go to Setting> Storage >Default Storage Location
- सबसे पहले आपको आपके phone के सेटिंग में जाना है।
- इसके बाद search पर क्लिक करके स्टोरेज को search करे या फिर स्टोरेज को ढूंढे फिर उसपर क्लिक करके आगे बढे।
- स्टोरेज में आने के बाद Default Storage Setting पर क्लिक करे।
- अब यहाँ आपके phone स्क्रीन पर दो ऑप्शन मिलेंगे Phone Storage और SD Card Storage यहाँ आपको Sd Card Storage पर क्लिक करना है।
- Sd card को select करने पर अब आपके फ़ोन में जो कुछ भी आप डाउनलोड करेंगे सब SD कार्ड में मूव हो जायेगा।
दोस्तों यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है इससे आपके phone पर डायरेक्ट प्रभाव नहीं पड़ेगा और speed भी बनी रहेगी तो चलिए अब बात करते है दुसरे सेटिंग्स की या दुसरे तरीके की जो आपकी phone की speed बढाने में मदद करेगी।
Cache Junk Clear करके मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये?
दोस्तों Cache data आपके phone को बहुत ही slow कर देता है अगर आपके phone बहुत अधिक cache files बन गया है और आपने अभी तक इसे clear नहीं किया है तो निश्चित ही आपके phone को ये cache files slow कर देगी है।
पहले थोडा समझते है Cache files होती क्या है- जब भी हम कोई एप्लीकेशन को ओपन करते है तो हमारी मोबाइल डिवाइस बहुत तेजी से उस एप्लीकेशन को ओपन करने की कोशिश करती है और बहुत तेजी से cache files बनती है। और यह ज्यादा इकठ्ठा होने की वजह से phone की स्पीड को कम कर देती है तो आइये अब बात करते है आप cache files को अपने phone से कैसे clear कर सकते है। इसे समझने के लिए निम्न बिन्दुओ को फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting पर जाये।
- अब निचे scroll करके Apps Manager को ढूंढे या फिर search करे Application Manager
- अब आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा जिसमे दो ऑप्शन होंगे पहला Application Manager और Default Applications यहाँ आप Application Manager पर क्लिक करे।
- यहाँ आपको आपके phone में उपस्थ्ति सभी Apps की लिस्ट मिल जाएगी इसमें से किसी एक app पर क्लिक करे इसके बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिल सकता है।
- यहाँ अब उस ऐप की साडी डिटेल शो होगी जिसको आपने सेलेक्ट किया है यहाँ आप स्टोरेज पर क्लिक करे जैसा की निचे चित्र में भी दर्शाया गया है।
- अब आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलेगा जहाँ आप देख सकते है इस एप्लीकेशन का साइज़ कितना है इसने कितना डाटा स्टोरेज लिया है और साथ ही Cache files का स्टोरेज कितना है
- यहाँ आपको सिर्फ clear cache पर क्लिक करना है clear करने पर उस एप्लीकेशन द्वारा बना गया cache files clear हो जायेगा निश्चिंत रहे इससे आपके ऐप का data डिलीट नहीं होगा।
- इसी तरह से आपको हर एप्लीकेशन के डिटेल सेक्शन में जाकर मैन्युअली एक एक करके cache files को डिलीट करना है।
Cache files को एक साथ डिलीट करने के लिए ढेर सारे Third Party एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन मेरी सलाह यही होगी की हो सके तो आप मैन्युअली ही cache files को clear करे क्योकि third party cache files clear कर देती है लेकिन उतना safe नहीं होती है। उम्मीद है यह तरीका भी आपको अच्छा लगा होगा।
मोबाइल अपडेट करके स्पीड कैसे करे?
दोस्तों अक्सर हम मोबाइल में आये हुए update को इग्नोर कर देते है लेकिन एक्सपर्ट्स बताते है की यदि मोबाइल को update करते है तो उससे हमारी मोबाइल डिवाइस में बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है। पुराना software जहाँ रुक रुक के चलता है वही update करने से smoothly काम करने लगता है।
mobile software update करने से आपका mobile में नए features update होते है साथ ही software से सम्बंधित समस्या भी ठीक हो जाती है। कई बार कंपनियां में phone के साथ ही वो update नहीं देती लेकिन बताती है 6 महीने बाद अपडेट आयेगा। mobile को update करने का बहुत ही सधाहरण तरीका है इन स्टेप्स को फॉलो करे
- पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाये।
- फिर search box में software update search करे
- इसके बाद check software update का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके फ़ोन में अगर कोई software update आया होगा तो निचे download software update का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
- successfully डाउनलोड होने के बाद update software पर क्लिक करे फिर आपका फोन update mode में चला जायेगा और फिर update होकर रीस्टार्ट भी हो जायेगा।
software update करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे की आपका phone में कम से कम 20% charge हो अगर आपके फ़ोन की बैटरी ख़राब है तो इसे पूरा charge करने के बाद ही सॉफ्टवेयर को update करे क्योकि सॉफ्टवेयर अपडेट में समय लगता है एवं मोबाइल का charge बहुत तेजी से खत्म होता है।
फ़ोन को रिसेट करके मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये?
ऊपर बताये सभी तरीको को फॉलो करने के बाद यदि अभी भी आपका फ़ोन slow काम कर रहा है आपके पास एक और ऑप्शन है। मोबाइल में ज्यादा cache files के होने से या फिर ज्यादा दिन से मोबाइल को रिसेट न करने की वजह से मोबाइल काफी slow हो जाती है इसके लिए हमे कम से कम चार पांच महीने में एक बार phone को रिसेट करना चाहिए ताकि फोन की speed बनी रहे और साथ ही फ़ोन की स्टोरेज भी मेन्टेन रहे।
अपने mobile को रिसेट करने से पहले अपने मोबाइल उपस्थित सभी महत्वपूर्ण डेटा को किसी दुसरे डिवाइस में transfer कर ले। mobile को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए अब आप निम्न स्टेप्स को फोलो कर सकते है।
- अपने फ़ोन के सेटिंग में जाए।
- अब search box पर “factory data reset “ सर्च करे या फिर निचे स्क्रॉल करके Backup and Reset वाले page पर जाए यहाँ आपको factory data reset पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके फोन स्क्रीन पर निचे Reset Device का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपसे Screen lock पासवर्ड एंटर करने को कहेगा यहाँ आप स्क्रीन लॉक पासवर्ड डाले और ok पर क्लिक करे।
- इसके बाद phone format होना शुरू हो जायेगा और कुछ देर बाद रीस्टार्ट हो जायेगा फिर बिलकुल नए मोबाइल की तरह इंटरफ़ेस आएगा। इसके बाद अपने phone को सेटअप कर ले।
ध्यान दे- इस तरीके का इस्तेमाल से आपका फोन का सभी डेटा डिलीट हो जायेगा इसलिए पहले ही किसी दुसरे डिवाइस में ट्रान्सफर कर ले और फैक्ट्री रिसेट तभी करे जब आपके फोन में कम से कम 20% चार्ज हो। यदि फोन की बैटरी ख़राब हो तो फुल चार्ज करने के बाद फैक्ट्री रिसेट करे।
दोस्तों उम्मीद है ऊपर बताये गए तरीके आपको पसंद आया होगा और आपके फोन की speed भी बढ़ गयी होगी।
FAQs
आईफोन >setting >general >आईफोन में कौन एप्लीकेशन ने कितना space लिया है उस हिसाब से डिलीट करे और साथ में cache files को सभी एप्लीकेशन से clear कर दे। ज्यादा जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पढ़े
हाँ, आप अपने phone में स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
अपने फोन में फालतू एप्लीकेशन को uninstall करे साथ ही सभी एप्लीकेशन डिटेल में जाकर cache files को डिलीट कर दे।
फोन मेमोरी फुल होने पर unwanted files को डिलीट कर देना चाहिए और डुप्लीकेट मीडिया को भी डिलीट कर देना चाहिए ज्यादा जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़े
यह भी पढ़े –
- Whatsapp Chat Kaise Dekhte Hai Kisi Dusre Ka Apne Phone Me
- Jio Phone Me Game Kaise Khele? कैसे खेले जिओ फ़ोन में गेम
- UPI Pin change kaise kare? (Google Pay, Phonepe, PayTM)
- Online Result kaise Dekhe? Koi Bhi Result
- Mobile Tricks in Hindi एंड्राइड की 10+ जबरदस्त टिप्स और ट्रिक्स
hope की आपको मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये?, phone की स्टोरेज को कैसे बढ़ा सकते है? पसंद होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट करे और इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे।