मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये? (7 असरदार तरीक़े)

0

दोस्तों जब भी हम कोई नया फोन लेते है, चाहे वह किसी भी रेंज का फ़ोन क्यों न हो वो कुछ दिन तक सही चलता है लेकिन करीब पांच छः महीने के बाद उसकी परफॉरमेंस या यु कहे मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है। आजके इस पोस्ट में हम आपको किसी भी मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये के 7 असरदार तरीको के बारे में बतायेंगे।

मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये?

अगर आपके फोन की गैलरी में फालतू के videos, photos हैं, तो उसे आप खुद ही delete कर दे। उसके बाद कुछ settings जो कि यहाँ बताई गई है उन settings को on कर ले। आपके फोन में ऐसे कई सारे apps आपके फोन में होते हैं, जो आप रोजाना 15 बार यूज करते हैं। 

बाकी साल में एक बार तो जो साल में एक बार यूज करते हैं उन apps को uninstall कर दे। आपके फ़ोन में ऐसे कई सारे वीडियो होते हैं जो कि व्हाट्सएप से आते हैं और आपके काम के नहीं होते उन्हें भी डिलीट कर दें ताकि फोन में स्टोरेज बचा रहे। और फोन हैंग ना करें। 

    1. Auto Update Apps को ऑफ कर दें

    अगर आपने अपने फ़ोन में प्ले स्टोर पर ऑटो अपडेट फीचर को ऑन कर रखा है तो उसको बंद कर दें। क्यूकी इस फीचर से आपके फ़ोन में बैकग्राउंड में ऐप्स ऑटोमैटिक ही अपडेट होते रहेते हैं जिससे आपका रैम, बैटरी वगेरा यूज़ होता है और आपका फ़ोन थोड़ा स्लो हो जाता है।

    • इस फीचर को बंद करने के लिए playstore में जाए, प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके सेटिंग में जाये।


    • अब यहाँ पर Network Preferences पर क्लिक करके Auto Updates App वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    • उसके बाद आपको अंतिम ऑप्शन Don’t auto update apps को select करना है।

    2. Window Animation Scale को भी Off रखें

    अगर आपने अपने फ़ोन में किसी भी तरह का एनीमेशन का इस्तेमाल करते हो तो आपको उसको बंद कर देना चाइए क्यूकी यह एनीमेशन भी आपके फ़ोन की स्पीड को कम कर देते हैं। Window Animation Scale को ऑफ करने के लिए आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।


    • सबसे पहले Mobile कि सेटिंग में जाएं।
    • उसके बाद about setting में जाएँ।
    • उसके बाद वहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा सॉफ्टवेयर इंफोर्मेशन उसमें जाएंगे।
    • उसके बाद build number पे 7 बार क्लिक करेंगे। वहां से फोन में Developer option की एक नई सेटिंग ऑन हो जाती है। उसके बाद back करे।
    • अब developer वाले option में जाएं और सबसे पहले developer option को ऑन करें।

    • उसको ऑन करने के बाद एक setting करनी है। window animation scale पर टैप करके Animation Off के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इससे आपकी फोन की speed काफी ज्यादा boost हो जाएगी।

    3. Background Process Limit कर दें

    आप बैकग्राउंड प्रोसेस को लिमिट करके भी अपने फ़ोन की स्पीड को काफ़ी हद तक बढ़ा सकते हो।


    • फिर से developer option में जाए। वहां एक ऑप्शन मिलेगी background process limit में जाए और atmost 2 Processes कर दे।

    • इससे दोस्तों आपके मोबाइल की जो स्पीड होगी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

    4. Default Storage Location Change कर दें

    जब भी हम कोई ऐप डाउनलोड करते है या फिर इंटरनेट से कही से भी कोई फाइल डाउनलोड करते है तो वह फाइल सीधी तौर पर हमारे इंटर्नल स्टोरेज में चली जाती है इससे हमारे phone पर लोड पड़ता है इसलिए speed भी कम हो जाती है। 

    लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योकि अब मैं आपको स्टोरेज change करने का तरीका बताऊंगा जिससे आप कोई भी ऐप डाउनलोड करे वह आपके इंटर्नल मेमोरी को प्रभाव नहीं करेगा। इस सेटिंग को करने के लिए निम्न बताये गए बिन्दुओ को फॉलो करे।


    • सबसे पहले आपको आपके phone के सेटिंग में जाना है। 
    • इसके बाद search पर क्लिक करके स्टोरेज को search करे या फिर स्टोरेज को ढूंढे फिर उसपर क्लिक करके आगे बढे।
    • स्टोरेज में आने के बाद Default Storage Setting पर क्लिक करे।
    • अब यहाँ आपके phone स्क्रीन पर दो ऑप्शन मिलेंगे Phone Storage और SD Card Storage यहाँ आपको Sd Card Storage पर क्लिक करना है।
    • Sd card को select करने पर अब आपके फ़ोन में जो कुछ भी आप डाउनलोड करेंगे सब SD कार्ड में मूव हो जायेगा।

    5. Cache Junk Clear कर दें

    दोस्तों Cache data आपके phone को बहुत ही slow कर देता है अगर आपके phone बहुत अधिक cache files बन गया है और आपने अभी तक इसे clear नहीं किया है तो निश्चित ही आपके phone को ये cache files slow कर देगी है।

    पहले थोडा समझते है Cache files होती क्या है- जब भी हम कोई एप्लीकेशन को ओपन करते है तो हमारी मोबाइल डिवाइस बहुत तेजी से उस एप्लीकेशन को ओपन करने की कोशिश करती है और बहुत तेजी से cache files बनती है।

    और यह ज्यादा इकठ्ठा होने की वजह से phone की स्पीड को कम कर देती है तो आइये अब बात करते है आप cache files को अपने phone से कैसे clear कर सकते है। इसे समझने के लिए निम्न बिन्दुओ को फॉलो करे।

    Step 1. आप जिन apps का भी ज्यादा इस्तेमाल करते है आप उन ऐप्स पर क्लिक करके होल्ड कीजिये। 

    Step 2. होल्ड करने पर आपको तीन options दिखाई देगा। जिनमे से आपको App Info पर क्लिक करना है।

    Step 3. अब निचे के तरफ Clear Data का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर ले।

    Step 4. इसके बाद आपको Clear All Data और Clear Cache का विकल्प दिखाई देगा।

    Step 5. आपको यहाँ Clear Cache के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। 

    क्लिक करने पर उस एप्लीकेशन द्वारा बना गया cache files clear हो जायेगा निश्चिंत रहे इससे आपके ऐप का data डिलीट नहीं होगा। इसी तरह से आपको हर एप्लीकेशन के डिटेल सेक्शन में जाकर मैन्युअली एक एक करके cache files को डिलीट करना है। 

    Cache files को एक साथ डिलीट करने के लिए ढेर सारे Third Party एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन मेरी सलाह यही होगी की हो सके तो आप मैन्युअली ही cache files को clear करे क्योकि third party cache files clear कर देती है लेकिन उतना safe नहीं होती है। उम्मीद है यह तरीका भी आपको अच्छा लगा होगा। 

    6. मोबाइल अपडेट रखें

    दोस्तों अक्सर हम मोबाइल में आये हुए update को इग्नोर कर देते है लेकिन एक्सपर्ट्स बताते है की यदि मोबाइल को update करते है तो उससे हमारी मोबाइल डिवाइस में बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है। पुराना software जहाँ रुक रुक के चलता है वही update करने से smoothly काम करने लगता है। 

    mobile software update करने से आपका mobile में नए features update होते है साथ ही software से सम्बंधित समस्या भी ठीक हो जाती है। कई बार कंपनियां phone के साथ ही वो update नहीं देती लेकिन बताती है 6 महीने बाद अपडेट आयेगा।

    कोई भी मोबाइल अपडेट कैसे करे? उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।

    software update करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे की आपका phone में कम से कम 20% charge हो अगर आपके फ़ोन की बैटरी ख़राब है तो इसे पूरा charge करने के बाद ही सॉफ्टवेयर को update करे क्योकि सॉफ्टवेयर अपडेट में समय लगता है एवं मोबाइल का charge बहुत तेजी से खत्म होता है।

    7. फ़ोन को रिसेट करके देखें

    ऊपर बताये सभी तरीको को फॉलो करने के बाद यदि अभी भी आपका फ़ोन slow काम कर रहा है आपके पास एक और ऑप्शन है। मोबाइल में ज्यादा cache files के होने से या फिर ज्यादा दिन से मोबाइल को रिसेट न करने की वजह से मोबाइल काफी slow हो जाती है इसके लिए हमे कम से कम चार पांच महीने में एक बार phone को रिसेट करना चाहिए ताकि फोन की speed बनी रहे और साथ ही फ़ोन की स्टोरेज भी मेन्टेन रहे। 

    अपने mobile को रिसेट करने से पहले अपने मोबाइल उपस्थित सभी महत्वपूर्ण डेटा को किसी दुसरे डिवाइस में transfer कर ले। mobile को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए अब आप निम्न स्टेप्स को फोलो कर सकते है।

    Step 1. सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंग में जाए। अब search box पर “factory data reset “ सर्च करे या फिर About Phone में जाकर Factory Reset वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। 

    Step 2. इसके बाद आपके फोन स्क्रीन पर निचे Erase All Data का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।

    Step 3. अब आपसे Screen lock पासवर्ड एंटर करने को कहेगा यहाँ आप स्क्रीन लॉक पासवर्ड डाले और ok पर क्लिक करे।

    इसके बाद phone format होना शुरू हो जायेगा और कुछ देर बाद रीस्टार्ट हो जायेगा फिर बिलकुल नए मोबाइल की तरह इंटरफ़ेस आएगा। इसके बाद अपने phone को सेटअप कर ले।

    ध्यान दे – इस तरीके का इस्तेमाल से आपका फोन का सभी डेटा डिलीट हो जायेगा इसलिए पहले ही किसी दुसरे डिवाइस में ट्रान्सफर कर ले और फैक्ट्री रिसेट तभी करे जब आपके फोन में कम से कम 20% चार्ज हो। यदि फोन की बैटरी ख़राब हो तो फुल चार्ज करने के बाद फैक्ट्री रिसेट करे।

    दोस्तों उम्मीद है ऊपर बताये गए तरीके आपको पसंद आया होगा और आपके फोन की speed भी बढ़ गयी होगी। 

    यह भी पढ़े – 

    आशा करते हैं की फ़ोन की स्पीड बढ़ाने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल चुकी गई होगी।

    अगर आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट करे और इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे। 

    Previous articleकिसी भी मोबाइल की आवाज़ कैसे बढ़ाये? (4 गुना तक)
    Next articleइंस्टाग्राम अकाउंट हैक कैसे होता है और कैसे बचाये?
    नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here