ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे (Amazon, Flipkart, Myntra से)

1

आज हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे? इसके बारे मे बताने वाले हैं। देखा जाए तो इस डिजिटल दुनिया में हमारी जिंदगी पहले के मुकाबले काफी बदल गई हैं। और हमारा शॉपिंग यानी किसी भी चीज को खरीदने का तरीका भी बदल गया है।

ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे (Amazon, Flipkart, Myntra से)


ऐसे में हमे भी समय के साथ साथ डिजिटल दुनियां को अपनाते हुए ऑनलाइन शॉपिंग करना सीखना चाहिए तो बस आपकी इसी समस्या का हल हम आपको इस आर्टिकल मे बताएंगे ताकि आप इंटरनेट के माध्यम से स्मार्ट तरीके से ऑनलाइन शॉपिंग करके अच्छे प्रोडेक्ट सस्ते दामों पर बिना किसी झंझट के खरीद सकें।

Digital world ने हमारी नार्मल जिंदगी को पहले के मुकाबले काफी आसान बना दिया जहां हमे पहले मूवी टिकट, ट्रेन टिकट, बस टिकट, फ्लाइट टिकट, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रीचार्ज, किराना का सामना लाने के लिए, कुछ भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने के लिए या फीर कपड़े खरीदने के लिए अपने लोकल मार्केट जाना पड़ता था।

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

अगर आप ऑनलाईन शोपिंग करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि internet पर हजारो ऐसी Websites है जिन्होंने हजारों लोगो को अभी तक बेवकूफ बनाया है ऐसे में ऑनलाइन शापिंग करते वक्त आपको काफी सतर्कता बरतनी चाहिए।

हालांकि अगर आप हमारे द्वारा नीचे बताई हुई कुछ बातो का ध्यान रखेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की जालसाजी या फिर परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।


Trusted Shopping platform

कई बार हम इंटरनेट पर सस्ते प्राइस के चक्कर मे किसी भी वेबसाइट से प्रॉडक्ट ऑर्डर कर देते है है जिसके कारण हमारा पैसा या तो फस जाता है या फिर  हमे घटिया प्रोडक्ट डिलीवर होता है। ऐसे में इन चीजों से बचने के लिए हमे हमेशा पुरानी और trusted e-commerce प्लेटफॉर्म से Online Shopping करनी चाहिए।

जैसे की अगर आपको खाना ऑर्डर करना है तो आप Zomato या swiggy का इस्तेमाल कर सकते है। ठीक इसी तरह मोबाईल टीवी फ्रिज, जैसे अप्लायंसेज खरीदना चाहते है।

तो आप फ्लिपकार्ट और अमेजन का इस्तेमाल कर सकते है और क्लोथिंग, पर्सनल केयर के सामानों को खरीदने के लिए Myntra का इस्तेमाल कर सकते है ये सारी कंपनिया रजिस्टर्ड और ट्रस्टेड है।


Product Review

इंटरनेट पर आपको हमेशा ट्रस्टेड साइट से प्रोडक्ट खरीदना चाहिए साथ ही कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो ऑनलाइन खरीदने से पहले आपकों उस प्रोडेक्ट की रिव्यू जरूर देखना चाहिए।

एमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर हर प्रोडेक्ट की रेटिंग होती है अगर रेटिंग 4 से ज्यादा हो तो ऐसे प्रोडक्ट को आप खरीद सकते हैं, साथ ही प्रोडेक्ट रिव्यू के लिए यूट्यूब और गूगल ब्लॉग का सहारा भी ले सकतें है।

Shopping platform Review

अगर आप पुरानी और रजिस्टर्ड कंपनी से प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो आपको उस शोपिंग प्लेटफॉर्म की रिव्यू देखने की कोई जरूरत नही है वहीं अगर आप किसी नई साइट या कंपनी से प्रोडेक्ट ऑर्डर कर रह है।


तो एक बार उसके रिव्यू आप गूगल, सोशल मीडिया साइट्स और यूट्यूब पर देख सकते है वहां पर आपको बहुत हद तक ये पता चल जाएगा कि उस Shopping platform से प्रोडक्ट खरीदना सही रहेगा या नही।

Customer Support

किसी भी ऑनलाइन शोपिंग प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट खरीदने से पहले आप उसका कस्टमर एक बार जरूर चैक कर लें, क्योंकि कस्टमर सपोर्ट के रिस्पॉन्स से ही आपको बहुत हद तक उस कंपनी और वेबसाईट की ट्रस्टनेस का अंदाजा लग जायेगा।

यहां से करें ऑनलाइन शॉपिंग – India’s Best Online Shopping Websites

आज हम आपको इंडिया की best Shopping Website के बारे मे बताने वाले है जो कंपनिया हम आपको बताने वाले है वो सिर्फ India में ही नही बल्कि पूरे विश्व मे सबसे बढ़िया शोपिंग प्लेटफॉर्म मे से एक है।


इन websites के करोड़ों Satisfied Customer है और रोजाना लाखो ऑर्डर इनकी साइट्स पर प्लेस्ड होती है। हम आपको हर कैटेगरी के बेस्ट शोपिंग प्लेटफॉर्म के बारे मे बताने वाले है तो चलिए जानते है भारत के Best Online Shopping Website के बारे मे जानते है।

  • Amazon
  • Flipkart
  • Myntra
  • Ajio
  • Big basket

Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

अमेज़न भारत का ही नही बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स वेबसाइट है इस कंपनी पर लोग आँख बंद करके भरोशा करते हैं। हर रोज करोड़ों लोग Amazon से खरीदारी करते हैं यहां पर आपको हर category के प्रोडक्ट देखने को मिल जायेंगे जैसे की किताबें, इलेक्ट्रॉनिक सामान,मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, किराने का सामान, पर्सनेल केयर प्रोडक्ट आदि।

Amazon पर Online Shopping करने से पहले आपको amazon पर अपनी email id और मोबाइल नंबर के जरिए एक account बनाना होगा। उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर से अमेजन डाउनलोड करना है.

1. अमेजन डाउनलोड करने के बाद आपको app ओपन करना है। इसके बाद फिर create a new account पर क्लिक करे

2. इसके बाद फिर अपना First और last name डाले फिर अपना मोबाइल नंबर डाले इसके बाद पासवर्ड Set करके वेरीफाई मोबाइल नंबर पर क्लीक कर दे। इसके बाद फिर आपके नंबर पर OTP आयेगा वो दर्ज करके verify कर ले। इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा अकांउट मे लॉगिन आप ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनो के जरिए कर सकते है।

Amazon से प्रोडक्ट कैसे खरीदें?

अमेजन से shopping करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें, आप बहुत ही आसानी से शोपिंग कर पाएंगे इन तरीकों से।

1. सबसे पहले Amazon पर चले जाएं इसके बाद अपने अकांउट मे लॉगिन करे जो भी प्रोडक्ट आपको खरीदना है, उस product का नाम Search बॉक्स में search करे जैसे- OnePlus Smartphone

2. अब आपको यहां OnePlus ki बहुत सारी फोन की रिजल्ट आ जायेगी जो भी आपको फोन लेना है उस पर क्लिक करके फोन के स्पेसिफिकेशन पढ़ लें इसके बाद जो भी वेरिएंट लेना चाहते हैं वो सलेक्ट करके Buy Now” पर क्लिक कर दे

3. इसके बाद आपको डिलिवरी एड्रेस डालना है जैसे पिनकोड नाम पूरा एड्रेस डिटेल मे। एडड्रेस डॉलर के बाद आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा नॉर्मली ऑफर सेक्शन मे आपको कुछ बैंक के क्रेडिट से पेमेंट करने पर कुछ डिस्काउंट मिल जाता है। अगर आपके पास वो क्रेडिट कार्ड है तो उसे पेमेंट कर सकते हैं नही तो आपको और भी कई ऑप्शन मिल जायेंगी जेसे की

  • Debit card
  • Net banking
  • EMI
  • Cash on delivery.

इनमे से कोई भी payment options choose करके आप प्रोडक्ट का पेमेंट कर सकते हो आप चाहें तो Cash on delivery का ऑप्शन सेलेक्ट करके प्रोडक्ट रिसीव होने के बाद भी पेमेंट कर सकते है।

और पेमेंट ऑप्शन सलेक्ट करके प्रोसीड करने के बाद आपका ऑर्डर कंप्लीट हों जायेगा इसके बाद आपको ऑर्डर आईडी नंबर मिल जायेगा आप my order सेक्शन मे जाकर प्रोडक्ट की डिलिवरी चेक कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।

Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

Flipkart एक इंडियन कंपनी थी जिसको Sachin और Binny Bansal ने बनाया था लेकिन फिलहाल इसका मर्जर वालमार्ट के साथ हो गया है। ये App भी काफी ट्रस्टेड है भारत के करोड़ लोग इस App पर रोजाना कुछ न कुछ ऑर्डर करते रहते है।

जहां फ्लिपकार्ट पहले सिर्फ कपड़े और Fashion Accessories ही Online Sell करता था वही अब personal care, home, furniture, grocery जैसे सभी कैटेगरी के product यहां लिस्टेड है।

Flipkart से प्रोडक्ट कैसे खरीदें?

सबसे पहले Flipkart App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे इसके बाद अगर आप नए कस्टमर है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आप Phone Number और Email Id का इस्तेमाल करके Registration Process complete कर सकते है। इसके बाद आपको फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी के जरिए login करना हैं।

1. Product खरीदने के लिए पहले आपको प्रोडक्ट को search box मे डालकर सर्च करना है।

2. इसके बाद आपको उस Product का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। अब आपको जो भी प्रोडक्ट पसंद है उसको सलेक्ट करके Product की details chaek करें।

3. इसके बाद Product कि सारी जानकारी नीचे मिल जाएगी। इसके बाद add to cart या buy now पर क्लिक करके प्रोसीड करे। इसके बार अपना डिलीवरी Address को डालें जेसे name, house no, pincode, state, मोबाइल नंबर आदि अगर अपने रजिस्ट्रेशन के बाद adreess एड कर दिया होगा तो बाय डिफॉल्ट Delivery Address सलेक्ट करने के लिए आ जायेगा।

4. डिलिवरी ऑप्शन सलेक्ट करके प्रोडक्ट का payment ऑप्शन चूस करे पेमेंट करने के लिए आपको UPI, Wallet/postpaid, Credit/ Debit card, Net Banking, EMI, Cash on delivery जैसे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे।

5. Payment करने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर, एमिल आईडी और फोन के स्क्रीन पर Message आएगा कि आपका Product Pack हो चुका है।

अब आपको Product कि पूरी जानकारी my order सेक्शन मे मिल जाएंगी।

Myntra से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

Myntra एक Online Shopping प्लेटफॉर्म है जहां पर Lifestyle और Fashion से रिलेटेड सारे प्रोडक्ट मिल जाते है जेसे की Topwear, Footwear, Watches,Shirt, Casual Shirt, Formal Shirt , Jacket , Coats , Personal Care,skincare आदि कैटेगरी मिल जाती है।

इस ऐप मे लगभग हर ब्रांड के ओरिजनल प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे फिर चाहे वो Nike, Puma, Addidas, Van hussen, Black beey जैसी ही कंपनी क्यों न हो साथ ही आपको यहां प्रोडक्ट पर बहुत सारे डिस्काउंट ऑफर भी मिलते है इसके अलावा आप प्रोडक्ट को EMI पर भी खरीद सकते है।

Myntra से शॉपिंग कैसे करते है?

Myntra शॉपिंग App से खरीदारी करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाऊनलोड करना होगा इसके बाद अपना Account बनाना होगा।

इसके लिए आपको फ़ोन नंबर से रजिस्टर करके नंबर को वेरीफाई करना होता है अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको Myntra अप्लीकेशन मे login कर लेना है।

1. इसके बाद फिर आपको होमेपेज पर बहुत सारे प्रोडक्ट और उनकी कैटेगरी भी दिखेगी या तो आप उन में से प्रोडक्ट देख सकते हैं। नही तो डायरेक्ट उपर दिए गए सर्च बार में जाकर प्रोडक्ट सर्च कर सकते है जिसके बाद आपके सामने रिजल्ट आ जायेंगी।

2. आपको जो भी प्रोडक्ट लेना है उस पर क्लिक करके साइज सेलेक्ट कर लें इसके बाद फिर Add to Bag पर क्लिक कर दे।

3. Add to Bag पर क्लिक करने के बाद आप Shopping Bag वाले पेज पर चले जायेंगी अब आपको नीचे Apply coupon का ऑपशन दिखेगा। अगर कोई ऑफर होगा यो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा coupon Apply करने के बाद फिर आप नीचे Place Order पर क्लिक कर सकते है।

4. इसके बाद आपको अपना Delivery Address डाल लेना है फिर आपको Continue पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद आप Payment वाले पेज पर आ जायेंगी यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की Cash on delivery, UPI, Credit/Debit card, Paytm/wallet, EMI pay letter आदि।

5. अपने अनुसार कोई भी पेमेंट ऑप्शन चुनकर place order पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपका order confirm हो जायेगा और सारी डिटेल आपको My order सेक्शन मे मील जाएंगी।

Ajio से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

Ajio भी myntra की तरह एक shppping प्लेटफॉर्म है यहां पर भी आपको Lifestyle और Fashion से रिलेटेड सारे प्रोडक्ट हर कंपनी की मिल जायेंगी। एजीओ कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंदर आती है ये भी काफी ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है। इसका कस्टमर रिस्पॉन्स भी काफी स्ट्रॉन्ग है अगर आप यहां से शॉपिंग करना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रॉसेस को फॉलो करे।

Ajio से शोपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा, एजियो का एकाउंट आप इमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए बना सकते है अकाउंट बनाने के बाद आपको एप्लीकेशन मे लॉगिन करना है।

1. Ajio से शोपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप खोकर कर login कर लेना है। होम पेज पर आपको बहुत सारी कैटेगरी और उनके प्रोडक्ट देखने को मिल जाएंगे या तो वहां से प्रोडक्ट देख सकते है नही तो सर्च बॉक्स मे जो भी लेना चाहते है वो सर्च कर सकते है।

2. सर्च बॉक्स में सर्च करने के बाद या फिर केटेगरी से प्रोडक्ट चुनने के बाद आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट सामने आ जायेंगे। अपने अनुसार प्रोडक्ट को पसंद करके उसपर क्लिक करें, इसके बाद फिर आपके सामने उस प्रोडक्ट का डिटेल आ जायेगा अगर प्रोडक्ट पसंद है तो Add to Bag पर क्लिक करके size सलेक्ट कर ले।

3. इसके बाद शॉपिंग bag वाले सेक्शन पर जाए अगर कोई coupon Available है तो वो add कर दे इसके बाद फिर proceed to payment पर क्लिक कर दे।

4. इसके बाद आपको अपना एड्रेस एड करना है जहां आपको प्रोडक्ट की डिलीवर लेनी है एड्रेस एड करने के बाद आपको payment करना है। एड्रेस एड करने के बाद अपने अनुसार payment का ऑप्शन सलेक्ट करें, पेमेंट हों जाने के बाद आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जाएगा।

5. इसका कंफर्मेशन आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आ जाएगा प्रोडक्ट डिलीवरी को लेकर सारी डिटेल आपके मोबाइल नंबर और ajio के my order सेक्शन मे मिल जायेगी।

Tata CliQ से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

TataCliQ हाल ही में लॉन्च हुई एक e-commerce platform गूगल प्ले स्टोर, मोबाइल ऐप तथा एक वेब पोर्टल के रूप में उपल्ब्ध है। ये शॉपिंग प्लेटफॉर्म Tata ग्रुप का ही एक प्रोडक्ट है आप तो जानते ही होगे जहां tata का नाम शामिल हो वो प्लेटफॉर्म कितना विश्वसनीय और genuine होगा।

TataCliQ men और women के कपड़े, बच्चों के कपड़े, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक समान, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हार्डवेयर, घर सजावट के सामान, किचन के संबंधित,खेलों के सामान, इत्यादि, प्रोडक्ट मिलते है साथ ही यहां पर हर कैटिगरी मे टॉप ब्रांड के प्रोडक्ट लिस्टेड है।

अगर आपको TataCliQ से कोई भी प्रोडक्ट लेना है तो सबसे पहले आपको इसका ऐप डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको अपना अकाउंट ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए बनाना होगा इसके बाद आप login कर ले।

1. TataCliQ से प्रोडक्ट खरीदने के लिए होम पेज पर जाए या तो सर्च बॉक्स का प्रयोग करे नही तो केटेगरी सेक्शन मे जाकर प्रोड्क्ट category सेलेक्ट करे।

2. प्रोड्क्ट सर्च करके के बाद आपको उस रिजल्ट के रिलेटेड काफी सारी रिजल्ट show होने लगेंगी जो भी प्रोडक्ट आपको लेना है उस पर क्लिक कर दें।

3. इसके बाद प्रोडक्ट की डिटेल चेक करके इसके बाद size सलेक्ट करके डायरेक्ट Buy now पर क्लिक कर दे। इसके बाद addres add कर दें जैसे name, pincode, house no आदि। एड्रेस एड करने के बाद आप पेमेंट वाले पेज पर आ जायेंगे यहां आपको UPI, credit card, debit card, cash on delivery, जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे अपने अनुसार कोई भी ऑप्शन सलेक्ट करके पेमेंट कर दे।

पेमैंट करने के बाद आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जायेगा जिसकी डिटेल आपके ईमेल और फोन नंबर पर मिल जायेगी। बाकी प्रोडक्ट डिलीवरी की डिटेल आप my order सेक्शन मे भी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद पसंद नही आता है तो एप्लीकेशन आपको easy रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी प्रदान करती है।

ऑनलाइन शॉपिंग करने के क्या फायदे हैं?

ऑनलाईन शापिंग करने के आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाएंगे जैसे की

समय बचेगा

ऑनलाइन शापिंग करने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की इसमें आपका बहुत सारा समय बच जाता है क्युकी जब हम कोई भी प्रोडक्ट लेने के लिए मार्केट जाते है तो हमे उसमे काफी समय लग जाता है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग आप कभी भी कही से भी कर सकते है।

इसके लिए आपको कोई भी अलग से time निकाल के मार्केट जाने की भी जरूरत नही होगी। आप खाना खाते वक्त, Travel करते वक्त भी अपने मन पसन्द प्रोडक्ट का Order Place कर सकते है।

ट्रैवलिंग कॉस्ट बचेगा

ऑनलाइन शॉपिंग करने से आपका मार्केट जाने आने का खर्च भी बच जाता है क्युकी आपको इसमें मार्केट जाने की जरूरत नही होती साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपका प्रोडक्ट भी मोस्ट ऑफ द टाइम फ्री मे ही डिलीवर होता है।

प्रोडक्ट वैरायटी

ऑफलाइन मार्केट में हमे एक Product की पूरी Variety या उसके रिलेटेड मन पसंदीदा ब्रांड नही मिल पाता है। ऐसे में ऑनलाईन शोपिंग करने पर आपको एक प्रोडक्ट की कई सारे वैरायटी और उसके फेमस ब्रांड देखने को मिल जाते है।

जिसके कारण आप अपनी मन पसंद चीज को अपने Sizes और Colors के अनुसार भी खरीद सकते है।

सस्ता सामान

आपने कभी न कभी ये चीज नोटिस की होगी की कई प्रोडक्ट आपको दूसरे शहरों में सस्ते दामों पर मिल जाते है लेकिन वही प्रोडक्ट आपके शहर में महंगे होते हैं। इसके पीछे कई सारे कारण होते है जैसे की ट्रेवलिंग कॉस्ट बढ़ जाता है, Shopkeeper अपना मुनाफा भी एड करता है साथ ही product के tax मे भी चेंजेज होते हैं।

इसी कारण से एक प्रोडक्ट की प्राइस हर तरह से different होती है लेकिन ऑनलाईन मे आपको ये फायदा होता की अगर आप कोई भी ब्रांड का प्रोडक्ट ऑर्डर करते है तो Product सीधे Company की Throw आपके पास पहुँचता है।

जिसके कारण डिस्ट्रिब्यूटर और रिटेलर का जो प्रॉफिट होता था वो भी आपको देना नही पड़ता। इसी कारण से आपको Online buy किये हुए Product और Market Product के Price में बहुत अंतर देखने को मिलता है।

कैशबैक ऑफर & कार्ड डिस्काउंट

ऑनलाईन शोपिंग मे अगर आप रीचार्ज या टिकट बुकिंग जैसे काम करेगें तो आपको बहुत ही अच्छा कैशबैक ऑफर मिलता है यानी की आपके द्वारा pay किए हुए प्राइस पर आपको कैशबैक या कुछ रूपये वापस मिल जाते हैं।

ठीक इसी तरह अगर ऑनलाइन क्लॉथ, appliances, इलेक्ट्रोनी प्रोडक्ट, ग्रॉसरी, फर्नीचर आदि खरीदते है तो आपको अलग अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आपको 5 से 15% तक का डिस्काउंट मिल जाता है।

Home Delivery

Online Shopping करने का यह सबसे बड़ा फायदा है की आपको घर घर बैठे-बैठे आपका मन पसंदीदा समान मिल जाता है बस आप ऑनलाइन प्रोडक्ट की Order place कीजिये और आपका पसंदीदा Product कुछ ही घंटे या दिनों में आपके पास आ जायेगा।

Product Return Policy

फ्लिपकार्ट, अमेजन, Myntra जैसी ईकॉमर्स कंपनिया आपको आपके द्वारा Buy किए हुए Product में 7, 10,15 और 30 दिन तक easy एक्सचेंज पॉलिसी और रिफंड पॉलिसी देती है।

यानी की अगर आपको प्रोडक्ट का साइज फिट नहीं आता है कलर पसंद नही आता है तो आप प्रोडक्ट को बदल कर दूसरा मंगवा सकते हैं या फिर प्रोडक्ट को वापस करके अपना पैसा भी रिफंड ले सकते हैं। वहीं अगर आप कोई प्रोडक्ट Market से buy करते है तो आपको रिफंड तो नही मिलता लेकीन 2 से 3 दिन के लिए exchange पॉलिसी देखने को मिल जाता है।

Cash On delivery

अगर आप फर्स्ट टाइम किसी साइट से प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो Online Payment करते वक्त पैसे डूब जाने का डर आपके मन मे जरूर लगा होगा इस प्रोब्लम  से बचने के लिए आप आप पेमेंट वाले ऑप्शन पर Cash On delivery का विकल्प चुन सकते हैं।

इंडिया की लगभग सभी बड़ी ईकॉमर्स कंपनियां देश भर के लगभग सभी पिनकोड पर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन प्रदान करती हैं, जिससे आप खरीदे गए product के पैसे समान मिल जाने पर दे सकते हैं।

अब तो आप समझ गए होंगे कि हमारी डे टू डे busy life में Online Shopping करने से हमारा कितना समय बच जाता है।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

Frequently Asked Questions

1. Online Shopping करने के लिए बेस्ट App कोन सा है?

ऑनलाईन शोपिंग करने के सबसे बेस्ट एप्लीकेशन या प्लेटफॉर्म है Amazon,Flipkart,Myntra, Ajio, Big basket या फिर किसी भी ब्रांड की खुद की पर्सनल वेबसाइट जहां से आप सस्ते दामों पर ओरिजनल ब्रांड प्रोडक्ट खरीद सकते है।

2.सबसे सस्ते कपड़े कौन से ऐप में मिलते हैं?

वैसे तो ब्रांडेड और जेनुइन प्रोडक्ट आपको Myntra पर मिल जायेंगे ऑनलाइन इसके अलावा आप Ajio, Flipkart और अमेजन से भी कपड़े खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आपको थोड़े प्रिंटेड कपड़े पहनना पसंद है तो एक बार Bewakoof app भी ट्राई कर सकते है कपड़े खरीदने के लिए।

3.ऑनलाइन सस्ता क्यों मिलता है?

जब हम कोई भी ब्रांड का प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो इसलिए हमे वो सस्ता मिलता है क्युकी वो प्रोडक्ट हमें सीधे कंपनी के वेयरहाउस से मिलता है। ऐसी स्तिथि में डिस्ट्रिब्यूटर, रिटेलर, का कमीशन एड नहीं होता है साथ ही कंपनी जो कमीशन ऑफलाइन बेचने वाले को देती है उसे कम करके अपने ग्राहकों को कम कीमत पर वही समान उपल्ब्ध करवाती है।

4.ऑनलाइन शोपिंग करना क्या सही है?

ऑनलाईन खरीदारी करना आने वाले समय मे लोगो के लिए एक आदत बन जायेंगी जहां पहले ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित था वो अब हर छोटे शहरों तक पहुंच गया है ऑनलाइन शॉपिंग में फायदा ये भी होता है की एक तो प्रोडक्ट सस्ता मिलता है दूसरा अगर आपके एरिया मे कोई ब्रांड मौजूद नही है तो उसका भी प्रोडक्ट आप ऑनलाईन मंगवा सकते है।

5. स्मार्टफोन ऑनलाइन खरीदने के लिए सबसे अच्छा शॉपिंग वेबसाइट कोन सा है?

अगर आप कोई भीं स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो चाहे वो किसी भी ब्रांड का हो आप amazon या flipkart से आंख बंद करके खरीद सकते हैं। इन दोनो प्लेटफॉर्म पर कोई भी कंपनिया नई फोन लॉन्च करती है तो पहली sale हमेशा इन्ही साइट पर चालू करती है।

Amazon, Flipkart, Myntra और Ajio के अलावा और बहुत सारी Famous Online Shopping Websites है जैसे की Paytm Mall, big basket, Bewookuf, Nykaa, H&M, Tata Clique, jio Mart आदि इन सभी वेबसाइट्स पर आपको Product की Quality और Variety भरपूर मिल जायेगी।

वैसे हमने आपको बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स के बारे मे बता दिया है साथ ही उन प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे? इसके बारे मे भी बताया है?

अगर आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदेने से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है या कुछ भी इसके रिलेटेड पूछना है तो नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Previous articleVI का नंबर कैसे निकाले? (आसान तरीक़ा)
Next articleLOGO कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here