ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए? (घर बैठे मोबाइल से)

0

ऑनलाइन मेडिसिन बुक करने के लिए हर व्यक्ति को आज के समय में घर बैठेदवा बुक करने का तरीका पता होना चाहिए‌। हम इस पेज में आपको जानकारी देंगे कि “ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए” अथवा “घर बैठे दवा कैसे बुक करें।”

ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए? (घर बैठे मोबाइल से)


आज से लगभग 3 से 4 साल पहले तक हमें स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की दवा को अगर प्राप्त करना होता था, तो हमें नजदीकी मेडिकल स्टोर या फिर फार्मेसी स्टोर अथवा प्राइवेट या गवर्नमेंट मेडिकल स्टोर जाने की आवश्यकता होती थी।

परंतु अब मेडिसिन कंपनियों के द्वारा ऑनलाइन दवा बुक करने की सुविधा खासतौर पर ऐसे लोगों को देखते हुए शुरू की गई है। जो दूरदराज के इलाके में रहते हैं और जिनके आसपास मेडिकल स्टोर मौजूद नहीं है या फिर उन्हें जिन दवाइयों की डिमांड है वह उनके आसपास के मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल पा रही है। 

ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए?

ऑनलाइन दवाई बुक करने के लिए अधिकतर लोगों के द्वारा दो ही तरीके अपनाए जाते हैं। पहले तरीके में वह ऑनलाइन दवाई बुक करने वाली वेबसाइट के द्वारा अपनी मनपसंद दवाई सर्च करते हैं और निश्चित प्रक्रिया को फॉलो करते हुए उसकी बुकिंग करते हैं।


और दूसरे तरीके में अपनी सहूलियत के लिए लोगों के द्वारा गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से मेडिसिन बुकिंग एप अर्थात दवा बुक करने वाला ऐप को इंस्टॉल किया जाता है और ऐसी मेडिसिन बुकिंग एप्लीकेशन के माध्यम से दवाई बुक की जाती है। आप दोनों ही तरीके में से किसी भी तरीके पर अमल करके मेडिकल टेबलेट, सिरप या दूसरे हेल्थ से संबंधित टोनीक की बुकिंग कर सकते है।

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए?

ऑनलाइन दवा बुक करके घर बैठे मेडिसिन मंगाने के लिए बहुत सारी मेडिसिन वाली वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है। आप किसी भी वेबसाइट पर अपनी मनपसंद दवा को सर्च कर सकते हैं और उसकी बुकिंग करके अपने घर पर उसे प्राप्त कर सकते हैं। हम नीचे आपको 1mg वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे दवाई बुक कैसे करते हैं, की जानकारी स्टेप बाय स्टेप दे रहे हैं।

1: मोबाइल से मेडिसिन बुक करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू कर ले और उसके बाद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें। यह लिंक आपको सीधा वन एमजी वेबसाइट के होम पेज पर ले कर के चला जाएगा।


विजिट 1mg वेबसाइट: 1mg

Step2: वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद मेडिसिन बुक करने की प्रक्रिया चालू करने से पहले हमें इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिखाई दे रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर देना है।

Step3: अब आपको साइन इन बटन पर क्लिक करना है।


sign in

Step4: अब अगले पेज पर इंटर फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करके गेट वेरिफिकेशन कोड बटन को दबाना है।sign in your account

Step5: अब 1mg वेबसाइट के द्वारा आपके द्वारा जो फोन नंबर इंटर किया गया है उस पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाता है, उसे मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर के कॉपी कर ले और फिर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डालकर कंटिन्यू बटन दबाएं।


verify mobile number

Step6: अब स्क्रीन पर जो खाली बॉक्स आया है, उसमें अपनी ईमेल आईडी डाल कर कंटिन्यू बटन दबाना है। इतनी प्रक्रिया करने के बाद वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन जाता है। अब आपको स्क्रीन पर जो होम वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।enter email id

Step7: अब आपको ऊपर जो सर्च मेडिसिन एंड हेल्थ प्रोडक्ट वाला खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है और उसके बाद उस मेडिसिन का नाम लिखना है जिसे आप बुक करके मंगाना चाहते हैं। जैसे कि हमें यहां पर पेरासिटामोल टेबलेट मंगानी है तो हम पेरासिटामोल का नाम लिख रहे हैं और सर्च कर रहे हैं।

search medicine

Step8: अब अगले पेज पर आपको अवेलेबल मेडिसिन वाले सेक्शन के नीचे पेरासिटामोल टेबलेट से संबंधित विभिन्न टेबलेट ब्रांड के नाम दिखाई देंगे। आप जिस टैबलेट ब्रांड की टेबलेट को बुक करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।

see details

Step9: अब अगले पेज पर आपको अलग-अलग एमजी की पेरासिटामोल टेबलेट दिखाई देंगी। आप जितने एमजी की टेबलेट मंगाना चाहते हैं, उसके नीचे दिखाई दे रहे एड कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।choose medicine

Step10: एड कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको आर्डर की कीमत दिखाई पड़ती है। अगर आप आर्डर को बढ़ाना चाहते हैं तो प्लस वाले निशान पर क्लिक करके आर्डर को बढ़ा सकते हैं। अब आपको नीचे गो टू कार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। go to cart

Step11: अब सबसे ऊपर आपको एड एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

see product details

Step12: अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज आता है। इस पेज में आपको उस एड्रेस को डालना है जहां पर आप मेडिसिन की डिलीवरी पाना चाहते हैं।

Pin Code: यहां पर आपको जिस जगह पर मेडिसिन प्राप्त करनी है उस जगह का पिन कोड डालना है।

House no/ Floor/ Building Name/ Locality: यहां पर आपको मकान नंबर, बिल्डिंग का नाम और आसपास के लोकल इलाके का नाम डालना है।

Recipent Name: मेडिसिन की डिलीवरी किस व्यक्ति को दी जाएगी, उसके नाम को यहां पर डालें।

Phone No: यहां पर आपको अपना फोन नंबर डालना है या फिर जिसे मेडिसिन प्राप्त करना है, उसके फोन नंबर को यहां पर दर्ज करना है।

Step13: अब नीचे दिखाई दे रहे सेव एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।

fill address

Step14: सेव एंड कंटिन्यू बटन दबाने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहा पेज ऑटोमेटिक रिफ्रेश होता है और फिर अगला पेज स्क्रीन पर आता है, जिसमें नीचे कंटिन्यू बटन होती है, इस पर क्लिक करें।

continue

Step15: अब आपकी स्क्रीन पर बिल समरी वाला पेज आता है, इसमें भी कंटिन्यू बटन दबाएं।tap on continue

Step16: अब आपकी स्क्रीन पर बुक की गई मेडिसिन की पेमेंट करने वाला पेज आ जाता है, जहां पर आपको पेमेंट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं। जैसे कि नेट बैंकिंग, यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड इत्यादि। हम सबसे नीचे आएंगे और कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद पे ऑन डिलीवरी बटन पर क्लिक कर देंगे।

make payment

जब इतनी प्रक्रिया आपके द्वारा कर ली जाती है तो 1mg वेबसाइट पर दवाई बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपकी स्क्रीन पर आर्डर प्लेस वाला मैसेज भी आ जाता है।

payment successful

इसके अलावा आपके फोन नंबर पर एसएमएस बॉक्स में वेबसाइट के माध्यम से ऑर्डर कंफर्मेशन मैसेज सेंड कर दिया जाता है। अब आपको निश्चित दिनों में अपने द्वारा बुक की गई मेडिसिन दिए हुए डिलीवरी एड्रेस पर मिल जाती है। order confirmed

ऑनलाइन दवाई मंगाने के लिए बेस्ट ऐप

यदि कोई व्यक्ति एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके दवा मंगाने की सहूलियत चाहता है, तो उसे निम्न बेस्ट ऑनलाइन मेडिसिन बुकिंग ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।

1: Truemeds

Truemeds इंडिया का लीडिंग और तेजी से तरक्की करने वाली मेडिसिन डिलीवरी एप्लीकेशन है। दवाई बुक करने के लिए इस एप्लीकेशन पर 1 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा भरोसा किया जाता है, क्योंकि एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

आपको यहां पर लगभग सभी ब्रांड की दवाइयां अलग-अलग फॉर्मेट में मिल जाती है। एप्लीकेशन के द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा दी जाती है अर्थात आप अपने घर बैठे मेडिसिन मंगा सकते हैं। दवाई बुक करने के अलावा एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन की सुविधा देती है। इसके अलावा दवाई की सही जानकारी देती है। एप्लीकेशन आपको मासिक मेडिसिन का रिमाइंडर भी प्रदान करती है और आपको यहां पर हेल्थ से संबंधित टिप्स और आर्टिकल भी पढ़ने को मिलते हैं।

2: Pharmeasy

Axelia Solution Private Limited नाम के डेवलपर के द्वारा उपरोक्त मेडिसिन बुकिंग एप्लीकेशन को प्रस्तुत किया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड कर लिया गया है। यह एप्लीकेशन मेडिसिन बुक करने के लिए कितनी अच्छी एप्लीकेशन है, यह इसके डाउनलोडिंग का आंकड़ा ही बता रहा है। 

Pharmeasy एप्लीकेशन के द्वारा यह दावा किया जाता है कि कुछ चुनिंदा शहरों में यह मेडिसिन बुक करने के बाद सिर्फ 2 दिन के अंदर ही आपको मेडिसिन की डिलीवरी कर देता है। आप इस एप्लीकेशन से जब मेडिसिन की बुकिंग करते हैं तो आपको मेडिसिन पर डिस्काउंट भी मिल जाता है। 

लगभग सभी ब्रांड की दवाइयां यहां पर बुक करने के लिए उपलब्ध है। उपरोक्त एप्लीकेशन के माध्यम से हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप ओटीसी प्रोडक्ट और मेडिकल साधनों की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपको यहां पर तकरीबन 60% का डिस्काउंट हेल्थ केयर प्रोडक्ट ओर सर्विस पर प्राप्त हो सकता है‌।

3: Apollo 247

अपोलो 247 भरोसेमंद और रियल मेडिसिन बुक करने वाला एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अलग-अलग सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलता है। आप यहां से दवाइयां तो बुक कर ही सकते हैं, इसके अलावा अगर आप अपोलो डॉक्टर से कंसल्टेशन करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी एप्लीकेशन आपको देती है।

अगर आप घर बैठे लैब टेस्ट करना चाहते हैं तो आप लैब टेस्ट की बुकिंग भी इसी एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं। अपोलो 247 एप्लीकेशन के द्वारा अलग-अलग प्रकार की मेडिकल और हेल्थ केयर सर्विस ऑफर की जाती है। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से 24 घंटे में जब चाहे तब ऑनलाइन या ऑफलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन की बुकिंग कर सकते हैं।

इसके अलावा डायग्नोस्टिक लैब टेस्ट की बुकिंग भी कर सकते हैं और मेडिसिन की बुकिंग भी कर सकते हैं और घर बैठे ही मेडिसिन प्राप्त कर सकते हैं। अपोलो 247 मेडिसिन का बड़ा स्टोरेज है, इसलिए आपको सभी दवाइयां यहां पर मिल जाती है।

4: Flipkart health Plus

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के द्वारा अपनी खुद की मेडिसिन बुकिंग एप्लीकेशन फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस को लॉन्च कर दिया गया है और अभी तक अच्छे खासे डाउनलोड इसे गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त हो चुके हैं। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जहां पर आप मेडिसिन को बहुत ही कम कीमत में प्राप्त कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा यह भी दावा किया जाता है कि यह जल्द से जल्द मेडिसिन को पहुंचाने का काम करती है। फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस को सस्तासुंदर के नाम से भी जाना जाता है, जोकि इंडियास मोस्ट ट्रस्टेड ऑनलाइन मेडिसिन एप है।

जहां पर आप उचित कीमत में मेडिसिन बुक कर सकते हैं और फ्री होम डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको जो भी मेडिसिन मिलती है, वह 100 परसेंट जेन्युइन मेडिसिन मिलती है। आप यहां से हेल्थ केयर प्रोडक्ट की खरीदारी भी कर सकते हैं और वैलनेस प्रोडक्ट को भी ले सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन के द्वारा भारत देश के तकरीबन 20000 से भी अधिक पिनकोड वाले एरिया में मेडिसिन की सप्लाई की जाती है। अगर आप भारत के बेंगलुरु कोलकाता चेन्नई हैदराबाद लखनऊ भुवनेश्वर गुवाहाटी पटना पुणे इंदौर सिलीगुड़ी नोएडा अहमदाबाद नागपुर मुंबई गाजियाबाद जैसे शहरों में रहते हैं तो आपको बहुत ही कम समय में इस एप्लीकेशन के द्वारा मेडिसिन की बुकिंग कर दी जाती है।

5: Medibuddy

मेडिसिन बुक करने के लिए बहुत से लोग इस एप्लीकेशन पर भी भरोसा करते हैं। यह एप्लीकेशन आपको डॉक्टर के साथ कंसल्टेशन बुक करने की सुविधा भी देती है। अगर आप लैब टेस्ट की बुकिंग करना चाहते हैं तो ऐसा भी आप इस एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं।

अपनी आवश्यकता की दवाइयां अगर आपको अपने आसपास के मेडिकल स्टोर में नहीं मिल रही है या फिर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर मेडिकल स्टोर नहीं है, तो आप ऑनलाइन दवाई मंगाने के लिए उपरोक्त एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और एप्लीकेशन के द्वारा मेडिसिन की बुकिंग करके उसे होम डिलीवरी के माध्यम से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।

उपरोक्त एप्लीकेशन आपको सर्जरी अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा भी देती है। एप्लीकेशन पर अलग-अलग फील्ड में एक्सपर्ट डॉक्टर मौजूद है, जो मुख्य तौर पर आपको हिंदी या अंग्रेजी भाषा में कंसल्टेशन दे सकते हैं। इसके अलावा एप्लीकेशन 16 भारतीय भाषाओं में भी कंसल्टेशन प्रदान करती है। एप्लीकेशन पर उपलब्ध डॉक्टर से प्राइवेट वीडियो, वॉइस कॉल या फिर चैटिंग कर सकते हैं और उनसे अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

क्या ऑनलाइन दवाई मिल सकती है?

जी हां! अगर आपको मेडिसिन की आवश्यकता है और मेडिसिन लेने के लिए आप मेडिकल स्टोर नहीं जाना चाहते हैं और घर बैठे बैठे ही आप मेडिसिन पाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन दवाइयों की बुकिंग कर सकते हैं। ऐसा करना बहुत ही सरल है। ऑनलाइन दवाई की बुकिंग करने के लिए आपको मेडिसिन बुकिंग एप्लीकेशन या मेडिसिन बुकिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करना होता है।

हालांकि हम आपको यहां पर इस बात से भी अवगत करवाना चाहते हैं कि, कुछ ऐसी मेडिसिन भी है जिसे आप ऑनलाइन बुक नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आप यह जानते ही होंगे कि, कुछ दवाइयां डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर ही मिलती है, वहीं कुछ दवाइयां ऐसी भी होती है जो लिमिटेड स्टॉक में होती है। इसलिए आप उनकी बुकिंग ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं। हालांकि कुछ ऐसी भी वेबसाइट और अप्लीकेशन है जो डॉक्टर का पर्चा अपलोड करने के बाद दवाई बुक करने की सुविधा प्रदान करती हैं।

ऑनलाइन दवाई मंगाने के लिए क्या करें?

ऑनलाइन दवाई मंगाने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना है कि आप कौन से प्लेटफार्म से ऑनलाइन दवाई मंगाना चाहते हैं, क्योंकि ऐसे कई प्लेटफार्म होते हैं जो सिर्फ अंग्रेजी दवाइयां बेचने का काम करते हैं, वही ऐसे कई प्लेटफार्म है जो सिर्फ आयुर्वेदिक दवाइयों की बिक्री करते हैं। हालांकि ऐसे भी कई प्लेटफार्म है जो किसी भी प्रकार की दवाइयों की बिक्री करने का काम करते हैं।

अपने पसंदीदा मेडिसिन बुकिंग प्लेटफार्म का सिलेक्शन करने के बाद आपको उस मेडिसिन बुकिंग वेबसाइट पर चले जाना है और जो दवाई आप बुक करना चाहते हैं उसे सर्च करना है और उसके बाद उसे कार्ट में शामिल कर लेना है। इसके बाद आपको दवाई कितनी क्वांटिटी में चाहिए इसका सिलेक्शन करना है और फिर आपको अपना डिलीवरी एड्रेस डाल देना है और फिर आपको दवाई की पेमेंट ऑनलाइन कर देनी है।

अगर आप दवाई मिलने के बाद पेमेंट करना चाहते हैं, तो कैश ऑन डिलीवरी वाले ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। अगर मेडिसिन बुकिंग वेबसाइट पर आपका अकाउंट नहीं है, तो पहले आपको अकाउंट बनाने की आवश्यकता होगी। इसके लिए फोन नंबर या ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। मेडिसिन बुकिंग प्रक्रिया में आपको जिस जगह पर दवाई प्राप्त करनी है उस जगह का डिलीवरी एड्रेस भी डालना होता है।

मैं दवाओं की सूची कैसे प्राप्त करूं?

दवा अर्थात मेडिसिन की लिस्ट पाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। यदि आप दवा की लिस्ट पाना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर ले, परंतु इसके पहले इंटरनेट डाटा अवश्य ही चालू कर लें।

ब्राउज़र ओपन करने के बाद ब्राउज़र के सर्च बॉक्स पर आपको क्लिक करने की आवश्यकता होती है और फिर आपको अगर अंग्रेजी भाषा में दवा की लिस्ट चाहिए तो ऑल मेडिसिन लिस्ट इन इंग्लिश लिखना होता है और अगर हिंदी भाषा में दवा की लिस्ट चाहिए तो आपको ऑल मेडिसिन लिस्ट इन हिंदी लिखकर सर्च करना होता है।

इसके बाद आपको सर्च रिजल्ट में बहुत सारी वेबसाइट दिखाई पड़ती है, जिनमें से किसी भी वेबसाइट पर आपके द्वारा जब क्लिक किया जाता है, तो वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वहां पर दवा की लिस्ट शब्दों के प्रारूप में या फिर पीडीएफ फॉर्मेट में मिल जाती है। अगर दवा की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में है, तो उसे डाउनलोड कर के आप दवा की लिस्ट देख सकते हैं।

दवाएं कहां से आती हैं?

प्राचीन काल से ही दवाई अलग-अलग जरिए से प्राप्त हो रही है। कई दवाओं की सामग्री ऐसी है जो प्रकृति में पाए जाने वाले पदार्थों से मिलती हैं। इसके अलावा आज भी दवा की कई सामग्री है, जो विभिन्न पेड़ से प्राप्त होती है। जैसे कि जो आयुर्वेदिक दवाएं बनाई जाती है उसमें अधिकतर फूल, पत्ती और पेड़ की चीजों का ही इस्तेमाल किया जाता है।

वही जो अंग्रेजी दवाई होती है, उसमें अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि हम और आप जिन अंग्रेजी दवाओं का सेवन करते हैं उसे सही फॉर्मेट में लाने का काम मेडिसिन कंपनियों के द्वारा ही किया जाता है। मेडिसिन कंपनियां दवाओं को एक आकार प्रदान करती हैं और उसे और भी अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए उसमें विभिन्न प्रकार के केमिकल को मिलाती है।

मेडिकल कंपनियों के द्वारा बीमारियों के ट्रीटमेंट के लिए लगातार दवा पर रिसर्च किया जाता रहता है। जैसे कि अभी आपने देखा होगा कि, कोरोनावायरस के द्वारा काफी तबाही मचाई गई थी। मेडिकल कंपनियों के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम करने के लिए भी एंटीडोट दवाई बनाई गई। इसके लिए बहुत से वैज्ञानिकों ने मिलकर के एक साथ मेडिसिन डेवलपमेंट पर एक्सपेरिमेंट किया।

FAQs

मेडिसिन ऐप डाउनलोड कैसे करें?

एंड्रॉयड स्मार्टफोन धारक गूगल प्ले स्टोर से मेडिसिन ऐप सर्च करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और आईफोन वाले एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से मेडिसिन एप्लीकेशन को सर्च करके तथा गेट बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

जेनेरिक दवा कौन सी कंपनी बनाती है?

जेनेरिक दवा एक ही नहीं बल्कि बहुत सारी कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है। जेनेरिक दवा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिस्ट आप इंटरनेट से सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।

मैं जेनेरिक दवा कैसे ढूंढूं?

जेनेरिक दवा ढूंढने के लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं या फिर दवाई बुक करने वाली एप्लीकेशन अथवा दवाई बुक करने वाली वेबसाइट के द्वारा भी जेनेरिक दवाई को आप ढूंढ सकते हैं।

कौन सा ऐप सबसे तेज दवा देता है?

आर्टिकल में हमने आपको जिन पांच दवाई बुकिंग करने वाले एप्लीकेशन के नाम बताए हुए हैं उन सभी के द्वारा जल्द से जल्द दवा दी जाती है। मेट्रो शहर में रहने पर आपको बहुत ही कम समय में दवा मिल जाती है।

दवाई खरीदने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?

दवाई खरीदने के लिए ऐसी एप्लीकेशन बेस्ट मानी जाती है जिसे अधिक से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया होता है और जिसके बारे में लोगों के द्वारा पॉजिटिव रिव्यू दिया गया होता है। 

यह भी पढ़े:

Hope की आपको “ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए” अथवा “घर बैठे दवा कैसे बुक करें।”, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleऑनलाइन सामान कैसे बेचे? (कोई भी प्रोडक्ट)
Next articleकिसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? (1 सेकंड में)
मेरा नाम अरुण कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला हूँ। मैंने हाल ही में अपनी हिंदी स्नातक डिग्री कंप्लीट की है। मैं मुख्य रूप से एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट तथा लाइफस्टाइल से संबंधित लेख लिखता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here