अपने नाम का मतलब कैसे जाने? (सरल तरीक़ा)

0

आपके आस-पास के लोग हर रोज़ आपको नाम से पुकारते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके नाम का आखिर मतलब क्या है? आपके नाम के पीछे कोई गहराई छिपी है या फिर ये किसी ऐतिहासिक शख्सियत के साथ जुड़ा हुआ है?

 जी हाँ इस लेख में आप गूगल से अपने नाम का मतलब जानने की प्रक्रिया को समझेंगे! और फिर इसी प्रक्रिया को जब आप अपने मोबाइल में दोहराएंगे तो आपको अपने नाम का मतलब मालूम हो जायेगा!


Google से अपने नाम का मतलब कैसे जानें?

1. सबसे पहले गूगल के सर्च बार में अपना नाम के आगे ‘नाम का मतलब क्या है?’ लिखकर सर्च करें। जैसे कि अगर मेरा नाम महिपाल है तो मैं गूगल पर ‘Mahipal Name Ka Matlab Kya Hai?’ लिखकर सर्च करूँगा।

2. यह लिखकर आप जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके नाम का पूरा मतलब आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा।

3. आप Confirmation के लिए सर्च रिजल्ट में उपलब्ध दूसरी वेबसाइट्स को भी विजिट कर सकते हैं।


4. इस तरीके के साथ आप बहुत ही आसानी से अपने नाम का मतलब जान सकते हैं।

किसी Third Party App से अपने नाम का मतलब कैसे जानें?

1. आपको सबसे पहले Google Play Store से Best Indian Baby Names नामक इस एप को मोबाइल में इनस्टॉल करना है!


2. अब जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपसे Religion और Gender पूछा जाएगा। आप चाहे तो इसे Skip भी कर सकते हैं।

3. इस एप्लीकेशन के होमपेज पर Search के विकल्प पर क्लिक कीजिये।


4. आपको यहां पर अपना नाम लिखना है। इसके आगे आपके नाम का विकल्प आएगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

5. बस क्लिक करते ही आपका नाम उसके मतलब के साथ आपके सामने आ जाएगा।


6. अपने नाम के बारे में ज़्यादा Information प्राप्त करने के लिए आप Arrow के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Google Assistant से अपने नाम का मतलब कैसे जानें?

1. अपने मोबाईल की होमस्क्रीन पर से Home के बटन पर Long Press करें।

2. इसके बाद Google Assistant ओपन हो जाएगा और आपको इसके Mic के आइकॉन पर क्लिक करना है।

3. अब अपने माइक में अपना नाम और नाम का मतलब क्या है बोलें। जैसे महिपाल नाम का मतलब क्या है।

4. इतना करते ही आपके नाम का मतलब, आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा।

Previous articleमेरी लोकेशन क्या है? अपना Live Location कैसे पता करे?
Next articleएसे होती है Mobile Call Hack! जाने प्रोसेस एवं बचाव के टिप्स
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here