How to create paytm account in hindi? Paytm Account Kaise Banaye? ID Banane Ka Tarika अगर आपने अभी तक अपना paytm account नही बनाया है ओर आप paytm id बनाने का तरीक़ा धूँड रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने किसी भी मोबाइल ओर कम्प्यूटर से अपना पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से 2 मिनट में?
Paytm क्या है? यह तो आप जानते ही होगे, अगर नही जानते तो in-short में मैं आपको बता दूँ की paytm एक Indian e-commerce payment system and digital wallet company है। ओर paytm के ज़रिए आप आसानी से अपने बहुत से online payments कर सकते हो। ओर इसके एलवा आप online booking भी कर सकते हो।
वेसे तो paytm account बनाना बहुत ही आसान है, आप आसानी से अपने mobile में paytm app download करके sign up करके आसानी से अपना account create कर सकते हो, लेकिन फिर भी अगर आपको paytm account बनाना नही आता है, ओर आप paytm id banane ka tarika धूँड रहे हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको detail से बताऊँगा की अपने कम्प्यूटर ओर मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?
Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका क्या है? इसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम paytm अकाउंट बनाने का तरीक़ा समझिंगे।
कंप्यूटर से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?
अगर आपके पास smartphone नही है, ओर आप computer , laptop या अपने mobile browser से paytm अकाउंट बनाना चाहते हो तो नीचे बताए गये steps को follow करे।
1. अपना paytm account create करने के लिए सबसे पहेले आपको paytm.com पर जाना है ओर log in & sign up वाले option पर क्लिक करना है।
2. अब आपके सामने login करने के लिए एक pop up window open होगा, जिसमें आपको फिर से sign up पर क्लिक करना है।
3. then आपको अपना मोबाइल नम्बर, password ओर email id डालकर procced पर क्लिक करना है। (अगर आपके पास ईमेल नही है, तो आप उस option को खली छोड़ सकते हो।)
4. अब आपके मोबाइल number पर एक otp आएगा, जिसको आपको paytm की site में डालकर create my account पर क्लिक करे।
Now you are done!
अब आपका paytm account successfully create हो जाएगा। ओर आप paytm services को use कर सकोगे।
अब अगर आपको paytm की site पर से account बनाने में कोई problem हो रही है, तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में paytm app download & install करके अपना paytm account create कर सकते हो।
- Unlimited Gmail Account Kaise Banaye (Bina Number Ke)
- Unlimited Facebook Account Kaise Banaye (Without Number/Email)
मोबाइल से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?
1. सबसे पहेले आपको simply अपने android ओर iphone में google play store या app store से paytm app download करके install कर लेना है।
2. अब आपको login to paytm में जाकर sign up पर क्लिक करना है।
3. अब आपको अपना mobile number, email ओर password डालकर sign up पर क्लिक करना है। (अगर आपके पास ईमेल नही है, तो आप उस option को खली छोड़ सकते हो।)
4. अब आपने जो number डाला है उसपर एक otp आएगा, आपको उसको enter करना है।
5. फिर आपको account create हो जाएगा, अब आपको kyc complete करने के लिए कहा जाएगा।
अब आप उस list में दिए गये किसी भी id proof को submit कर सकते हो। आप चाहो तो इसको skip भी कर सकते हो। अब आपका successfully paytm account बन चुका है। तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपना paytm account create कर सकते हो।
Hope अब आपको paytm id बनाना आ गया होगा, ओर आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी मोबाइल ओर कम्प्यूटर से अपना पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?
उम्मीद है आपको पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से 2 मिनट में! का यह पोस्ट पसंद आया होगा। और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
gud post sir.
thanks & keep visit.
आपके यह जानकारी मुझे बोहुत ही पसंद आया है,आपने बोहुत अच्छे से सब कुछ बिस्तर से बताया है,
cheers,
Nice post ..great information .
Sir bank me konsa number link h kaise ota kare
Sir bank me konsa number link h kaise pata kare pls tell me