बिना ATM के Paytm कैसे चलाएं? (नया तरीक़ा)

0

आपने कई वेबसाइट में यह जानकारी पढी होगी कि अगर आपको अपने पेटीएम अकाउंट को चलाना है, तो इसके लिए आपको एटीएम की आवश्यकता होती है, वहीं कई वेबसाइट में यह भी बताया गया होता है कि आप बिना एटीएम के भी अपना पेटीएम अकाउंट चला सकते हैं। आज हम जानिंगे की बिना ATM के Paytm कैसे चलाएं?

बिना ATM के Paytm कैसे चलाएं? (नया तरीक़ा)


ऐसे में आप इस बात को लेकर के कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है? सच जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा, क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको उपरोक्त बातों की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करने वाले हैं।

आइए आर्टिकल में आगे बढ़ते हुए विस्तार से जानकारी पाने का प्रयास करते हैं कि “बिना ATM के Paytm कैसे चलाएं” अथवा “बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाते हैं।”


बिना ATM के Paytm कैसे चलाएं?

यदि आपके पास अपने बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड नहीं है और इसके बावजूद भी आप बिना ATM के Paytm कैसे चलाएं के बारे में जानना चाहते है तो बता दे हैं कि आप बिना एटीएम कार्ड के पेटीएम नहीं चला सकते हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं होता है कि, आप अपना पेटीएम अकाउंट नहीं बना सकते हैं। पेटीएम अकाउंट बिना एटीएम के भी बनाया जा सकता है।

परंतु अगर आपकी यह इच्छा है कि, आपके बैंक अकाउंट में जो बैलेंस मौजूद है, उसे आप पेटीएम के माध्यम से किसी को ट्रांसफर कर सके, तो ऐसा आप नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आपके पेटीएम फोन नंबर के साथ आपको बैंक अकाउंट लिंक करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि जब कोई आपके पेटीएम फोन नंबर पर पैसा ट्रांसफर करता है तो वह आपके पेटीएम नंबर से लिंक बैंक अकाउंट में ही आता है।


यही वजह है कि, पेटीएम चलाने के लिए एटीएम की आवश्यकता होती है। हालांकि आप चाहे तो पेटीएम फुल केवाईसी करवाकर पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल पैसा भेजने के लिए अथवा पैसा ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं। हालांकि ऐसी अवस्था में आपको अपने पेटीएम वॉलेट में ही पैसा प्राप्त होगा।

पेटीएम वॉलेट क्या है?


पेटीएम वॉलेट की सुविधा आपको पेटीएम एप्लीकेशन में मिलती है, जोकि डिजिटल वॉलेट या फिर मनी वॉलेट होता है। इसे ऑनलाइन सुरक्षित वॉलेट में भी गिना जाता है, जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता दी गई है। पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल पैसे के ट्रांजैक्शन के लिए किया जा सकता है।

पेटीएम वॉलेट में मौजूद बैलेंस को जब चाहे तब आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर किसी भी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं तथा कोई भी व्यक्ति आपके पेटीएम वॉलेट में घर बैठे बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकता है।


पेटीएम वॉलेट में आप जब चाहे तब अपनी आवश्यकता के अनुसार यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं। पेटीएम वॉलेट से दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी होती है। क्यूआर कोड स्कैन करके भी आप पेटीएम वॉलेट के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

पेटीएम वॉलेट में बिना एटीएम के पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिसके माध्यम से आप अपने पेटीएम वॉलेट में बिना एटीएम का इस्तेमाल किए हुए पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं। नीचे हम आपको कुछ प्रमुख ऑप्शन और स्टेप की जानकारी दे रहे हैं, जिसे फॉलो करके आसानी से पेटीएम वॉलेट में बिना एटीएम कार्ड के पैसा शामिल किया जा सकता है।

1: पेटीएम वॉलेट में नेट बैंकिंग से पैसा डिपॉजिट करने का तरीका

आप अपने पेटीएम वॉलेट में नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं। नेट बैंकिंग की सहायता से पैसा डिपॉजिट करने के लिए पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करने के बाद पेटीएम में आपको लॉगिन हो जाना है और फिर आपको पेटीएम वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है।

अब आपको ऐड मनी वाला ऑप्शन हासिल हो जाता है, इस पर क्लिक करके आपको नेट बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको बैंक अकाउंट का सिलेक्शन करना होता है और फिर पे बटन पर क्लिक कर देना होता है। 

इसके बाद आपको नेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड को निश्चित जगह में डालना होता है और लॉगिन कर लेना होता है और फिर आगे की प्रक्रिया आपको करनी होती है। ऐसा करके आप पेटीएम वॉलेट में नेट बैंकिंग के द्वारा पैसा शामिल कर सकते हैं।

2: पेटीएम वॉलेट में बैंक अकाउंट से पैसा डिपॉजिट करने का तरीका

अपने बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट में पैसा डिपॉजिट करने के लिए यह आवश्यक है कि, आपके पेटीएम अकाउंट के साथ बैंक अकाउंट लिंक हो। इसके बाद आपको करना यह होता है कि, आपको अपने डिवाइस में पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना होता है और फिर आपको माय पेटीएम वाले सेक्शन में जाकर के पेटीएम वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। 

इसके बाद इंटर अमाउंट वाले बॉक्स में जितना पैसा आप डिपाजिट करना चाहते हैं, उतना पैसा इंटर करके आपको ऐड अमाउंट वाले ऑप्शन पर अथवा प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।

 इसके बाद आप जिस बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट में पैसा लेना चाहते हैं, आपको उस बैंक अकाउंट का सिलेक्शन करना होता है और उसके बाद आपको पिन अथवा पासवर्ड एंटर करना होता है और फिर आपको ट्रांजैक्शन को कंफर्म कर देना होता है। ऐसा करने से आपके पेटीएम वॉलेट में बैंक अकाउंट से पैसा डिपॉजिट हो जाता है।

3: पेटीएम वॉलेट में पेटीएम पेमेंट बैंक से पैसा डिपॉजिट करने का तरीका

अगर आपने पेटीएम सेविंग अकाउंट ओपन करवाया हुआ है, तो आप अपने पेटीएम सेविंग अकाउंट के माध्यम से भी अपने पेटीएम वॉलेट में पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए आपको पेटीएम एप ओपन कर लेना है और पेटीएम वॉलेट वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।

अब आपको ऐड मनी वाला जो बॉक्स है, उस पर क्लिक करके जितने पैसे आप ऐड करना चाहते हैं उसमें उतना पैसे एंटर करना है और फिर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है। 

अब अगले स्टेप में आपको पेटीएम पेमेंट बैंक के नाम के ऊपर क्लिक कर देना है और फिर आपको पासकोड को इंटर करके ट्रांजैक्शन को कंफर्म कर देना है। ट्रांजैक्शन कंफर्म होते ही आपके पेटीएम पेमेंट बैंक से पैसा आपके पेटीएम वॉलेट में शामिल हो जाता है।

4: पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा डिपॉजिट कैसे करें

क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेटीएम वॉलेट में पैसा शामिल करने के लिए आपको पेटीएम एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेना है और पेटीएम वॉलेट ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद इंटर अमाउंट बॉक्स में जितना पैसा ऐड करना चाहते हैं, उतने पैसे ऐड करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आपको पेमेंट ऐड करने के लिए अलग-अलग प्रकार के पेमेंट मेथड मिलते हैं। जिनमें से आपको डेबिट/क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारियों को दर्ज करना होता है।

इसके तहत क्रेडिट कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर दर्ज करना होता है और फिर आखरी में आपको प्रोसीड या पे वाली बटन पर क्लिक करके ट्रांजैक्शन को पूरा कर लेना होता है। ट्रांजैक्शन पूरा होते ही आपके पेटीएम वॉलेट में पैसा क्रेडिट कार्ड से डिपाजिट हो जाता है।

पेटीएम से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?

पेटीएम से बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए अपने डिवाइस में पेटीएम ऐप ओपन कर ले और उसके बाद आपको सबसे ऊपर जो यूपीआई वाली बटन दिखाई पड़ रही है, उस पर क्लिक कर देना है। अब आपको यह ऑप्शन मिलेगा कि, आप बैंक अकाउंट पर क्लिक कर सकें।

आपको दिए हुए ऑप्शन में से बैंक अकाउंट का सिलेक्शन कर लेना है। जब आपके द्वारा दी हुई लिस्ट में से बैंक अकाउंट का सिलेक्शन कर लिया जाता है, तो पेटीएम एप्लीकेशन आपके बैंक अकाउंट की जानकारियों को ऑटोमेटिक प्राप्त करना शुरू कर देती है।

पेटीएम एप्लीकेशन तभी आपके बैंक अकाउंट को प्राप्त कर सकेगी, जब आपका बैंक अकाउंट उसी फोन नंबर के साथ लिंक होगा, जिस फोन नंबर पर आपने अपना पेटीएम अकाउंट बनाया हुआ है। अगर पेटीएम एप्लीकेशन को बैंक अकाउंट प्राप्त हो जाता है, तो ऑटोमेटिक पेटीएम एप्लीकेशन उस बैंक अकाउंट की यूपीआई आईडी को लिंक कर लेती है।

अगर सिचुएशन ऐसी है कि, आपके पास पहले से ही एमपिन मौजूद है तो एप्लीकेशन आपको 4 अंकों का यूपीआई पिन मौजूद है, इसकी जानकारी देती है और अगर ऐसा नहीं है तो आप सेट यूपीआई पिन ऑप्शन का इस्तेमाल करके आसानी से नया यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं।

बिना एटीएम के पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप चाहे तो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड है, तो आप नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए बस सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट की जानकारियों को दर्ज करें और फिर नेट बैंकिंग ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालकर के पेमेंट कर दें।

यदि आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं और पेटीएम के माध्यम से बिना एटीएम के द्वारा आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति को अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहना है। 

आपके पेटीएम वॉलेट में जब पैसा आ जाए, तो उसके बाद आपको जिस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा भेजना है उस व्यक्ति को बेनेफिशरी के तौर पर शामिल कर लेना है और फिर उसे पैसा सेंड कर देना है।

अगर आप उसके पेटीएम वॉलेट में पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको पेटीएम वॉलेट के फोन नंबर को इंटर करके पैसा सेंड कर देना है। हालांकि यहां पर बताना चाहते हैं कि, पेटीएम वॉलेट से पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपके पेटीएम अकाउंट का केवाईसी होना अनिवार्य है।

केवाईसी होने पर आप अपने पेटीएम वॉलेट के द्वारा 1 दिन में कम से कम ₹20 और अधिक से अधिक ₹50000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं। पेटीएम वॉलेट से किसी के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम आपसे अब कोई भी चार्ज नहीं लेता है। हालांकि पहले पेटीएम के द्वारा चार्ज वसूल किया जाता था।

बिना एटीएम के पेटीएम से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

यदि आपको ऑनलाइन किसी जगह पर पेमेंट करनी है और आपके पास एटीएम कार्ड मौजूद नहीं है, तो ऐसी अवस्था में आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड मौजूद नहीं है तो फिर आपको पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसके लिए नेट बैंकिंग में लॉगिन होने के बाद आपको पेमेंट डिटेल भरकर पेमेंट कर देनी होती है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, परंतु आपके पास एटीएम कार्ड मौजूद नहीं है तो सबसे पहले आपको अपने पेटीएम वॉलेट में नेट बैंकिंग के माध्यम से या फिर पेटीएम पेमेंट बैंक के माध्यम से पैसा डिपॉजिट कर लेना है। 

पैसा सक्सेसफुल डिपॉजिट हो जाने के बाद आपको पेटीएम वॉलेट के द्वारा पैसा भेजने के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं। आप चाहे तो सामने वाले व्यक्ति के क्यूआर कोड को स्कैन करके भी पैसा भेज सकते हैं या फिर आप सामने वाले व्यक्ति के पेटीएम नंबर पर भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

बिना एटीएम के पेटीएम से पैसे कैसे निकाले?

एटीएम कार्ड के बिना पैसा निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना आवश्यक है और आपके स्मार्टफोन में कोई यूपीआई इनेबल एप्लीकेशन जैसे कि भीम, पेटीएम, गूगल पे इत्यादि होनी चाहिए। बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी एटीएम पर चले जाना है और उसमें आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने वाला जो ऑप्शन है, उसका चुनाव कर लेना है। इसके बाद आपको यूपीआई के माध्यम से पहचान देने का ऑप्शन दिखाई देता है। 

इसके पश्चात आपको अपने मोबाइल में आप जिस यूपीआई एप्लीकेशन को चलाते हैं, उसे ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको सामने जो qr-code दिखाई दे रहा है उसे स्कैन का लेना है। इसके बाद यूपीआई के माध्यम से आपका ऑथेंटिकेशन होता है। इसके बाद आप पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको जितना पैसा निकालना है, उतना पैसा एटीएम मशीन की स्क्रीन पर इंटर करना है और Withdraw बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से पैसा निकल आता है।

FAQs

क्या बिना एटीएम कार्ड के पेटीएम अकाउंट बनाया जा सकता है?

यदि आप बिना एटीएम कार्ड के पेटीएम अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं परंतु जब आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करने की आवश्यकता होगी तो आपको बैंक अकाउंट को पेटीएम अकाउंट से लिंक करने के लिए एटीएम कार्ड की आवश्यकता होगी।

बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?

बिना बैंक अकाउंट के भी आप पेटीएम पर अपना अकाउंट बना सकते हैं, परंतु ट्रांजैक्शन से संबंधित एक्टिविटी को करने के लिए बैंक अकाउंट लिंक करना आवश्यक होता है। हालांकि आप चाहें तो पेटीएम वॉलेट में भी पैसा डिपॉजिट करके ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

बिना एटीएम फोन पे कैसे चलाएं?

बिना एटीएम आप फोन पे पर अकाउंट बना सकते हैं और फोन पे वॉलेट में पैसा भी डिपॉजिट कर सकते हैं, परंतु आप अगर अपने फोन नंबर से लिंक बैंक अकाउंट को फोन पे से लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एटीएम की आवश्यकता होती है। एटीएम की जानकारियों को दर्ज करने के बाद ही आपका बैंक अकाउंट फोन पे एप्लीकेशन से लिंक होता है।

बिना एटीएम के गूगल पे कैसे चलाएं?

इससे संबंधित ट्यूटोरियल वीडियो आपको यूट्यूब पर प्राप्त हो जाएगा या फिर आप गाइड आर्टिकल इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं।

क्या पेटीएम वॉलेट से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है?

जी हां! पेटीएम वॉलेट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े :-

उम्मीद है, इस पोस्ट में आपको बिना ATM के Paytm कैसे चलाएं? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हुआ होगा। 

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपके मन में बिना ATM के Paytm कैसे चलाएं से जुड़े कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में बताएं साथ ही अगर पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर करें।

Previous articleपेटीएम अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से 1 मिनट में
Next article[NEW*] BGMI TIPS & TRICKS IN HINDI (2023)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here