बिना ATM के PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं?

0

आज के इस डिजिटल युग में हर चीज स्मार्टफोन के ऊपर होने लगी है। अब सभी प्रकार की पेमेंट्स को आप आसानी से अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। आजकल हर व्यक्ति PhonePe का इस्तेमाल करके अपनी पेमेंट्स को आसान बना चुका है। 

यदि आपके पास एटीएम (Debit) कार्ड अवेलेबल नहीं है, परंतु फिर भी आप फोनपे एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाकर अपनी पेमेंट्स को आसान बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बिना ATM के PhonePe अकाउंट बनाने की पूरी प्रोसेस स्टेप by स्टेप बतायी गई है।


ध्यान रहे: अपने उसी मोबाइल नंबर से फ़ोनेपे अकाउंट बनाये जो आपके आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट से लिंक हो।

बिना ATM या डेबिट कार्ड के PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe एप्लीकेशन इंस्टाल करके ओपन करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। 2: यदि आपको अपना PhonePe पासवर्ड याद है तो एंटर करें। अन्यथा Forgot Password? Try Another Way बटन के ऊपर क्लिक करें। 3: इसके बाद Log In With OTP बटन के ऊपर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को यहां दर्ज करें।4: इसके बाद ADD BANK ACCOUNT बटन के ऊपर क्लिक करें।5: अब आपका बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें। यदि आपका अकाउंट नही दिख रहा है तो सर्च बार पर टैप करके अपना बैंक अकाउंट नेम एंटर करें। इसके बाद अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।6: अब PhonePe आपके बैंक अकाउंट को मैसेज सेंड कर रहा है। प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा की आपके PhonePe अकाउंट पर आपका बैंक अकाउंट ऐड हो चुका है।

7: अब आपको अपने अकाउंट के लिए UPI PIN जनरेट करना है। इसके लिए Set UPI Pin बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप नीचे दिख रहे Authentication with Aadhar Card बटन के ऊपर क्लिक करें।

8: अब आपको यहां पर अपने आधार नंबर के पहले के 6 अंक डालने हैं। इसके बाद प्रोसीड बटन के ऊपर क्लिक करें। अब आप अपने अकाउंट के लिए UPI PIN सेट करें।


अब आपका Upi Pin जनरेट हो चुका है। इसी पिन की सहायता से आप आसानी से पेमेंट्स कर पाएंगे। और बिना ATM के फ़ोनेपे का इस्तेमाल भी कर पाइंगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकैसे होता है YouTube Channel Hack? जानें बचाव के टिप्स!
Next articleबिना ATM के गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं?
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here