कैसे होता है YouTube Channel Hack? जानें बचाव के टिप्स!

0

यूट्यूब हैक करने के बहुत से तरीके हो सकते हैं जैसे किसी ने Youtube के server, database, network, code, API, security system में कमजोरी (vulnerability) ढूंढकर उसका फ़ायदा उठाया हो। और Youtube पर phishing, spamming, malware, bots, fake accounts बनाकर भी YouTube Channel Hack किए जाते हैं।

इसके अलावा keyword stuffing, misleading metadata, thumbnail spoofing जैसी techniques का उपयोग करके पेशेवर लोगों द्वारा Youtube चैनल हैक किए जाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।


यूट्यूब हैकिंग क्या होता है?

जब किसी व्यक्ति द्वारा यूट्यूब के किसी चैनल, वीडियो और कमेंट या यूट्यूब के एल्गोरिथम को हैक करने की कोशिश की जाती है तो यह प्रक्रिया यूट्यूब हैकिंग कहलाती है। 

यूट्यूब हैकिंग करने के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे कोई यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाना चाहता हो, साथ ही वीडियो पर व्यूज, लाइक्स, सब्सक्राइबर्स से पैसे कमाना चाहता हो।

Spyware Apps से YouTube Channel Hack कैसे किया जाता है?

1. सबसे पहले हैकर टारगेट व्यक्ति के फोन में धोखे से या किसी फ्रॉड लिंक के जरिए स्पाई एप्स को इंस्टॉल करवाता है। यह स्पाई एप्स mSpY, FexiSpy इत्यादि होते हैं।
2. इसके बाद अब यह एप आपके होमपेज पर दिखाई नहीं देती है अर्थात Hide हो जाती है। फिर अब जब आप YouTube Login इत्यादि करोगे तो उस इंफॉर्मेशन को यह SPY ऐप एक्सेस कर लेते हैं।
3. इस प्रकार टारगेट व्यक्ति ने जिस ईमेल आईडी से अपना यूट्यूब चैनल बनाया होगा। उस ईमेल आईडी की डिटेल्स आपको प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद आप उस ईमेल आईडी के द्वारा उसका यूट्यूब चैनल हैक कर सकते हैं।

Airdroid ऐप से भी हो सकता है आपका YouTube अकाउंट हैक!

Airdroid एक एंड्रॉयड ऐप है जो आपको अपने एंड्रॉयड फोन को रिमोटली एक्सेस करने में मदद करता है।

1. सबसे पहले हैकर Victim के मोबाइल में Airdroid ऐप को इंस्टॉल करवाता है।


2. एयरड्रॉयड ऐप को ओपन करने के बाद आपको इसमें साइन इन करना होता है।

3. साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर हैकर आपके यूट्यूब चैनल वाली ईमेल आईडी से signup करता है।

4. अब क्योंकि यह सब प्रक्रिया आपके फोन में हैकर करता है तो वह धोखे से आपके जीमेल के माध्यम से अब कुछ वेरीफाई कर लेता है।


5. फिर हैकर अपने फोन में Airdroid ऐप इंस्टॉल करके उसी जीमेल आईडी से साइन इन कर लेता है जिससे youtube अकाउंट बना है। ऐसा करने पर आपका फोन और दूसरे व्यक्ति का फोन कनेक्ट हो जाएगा। 

6. अब आप उसके फोन के सभी एप्स को हैकर अपने फोन में आसानी से चला सकते हैं। 

7. वहीं वह अब अपने फोन से ही आपके यूट्यूब स्टूडियो में जहां पर आप उसके लाइक्स, सब्सक्राइबर्स, वीडियो और कॉमेंट्स आदि को आसानी से मैनेज कर सकता है।

Note: आप जब भी किसी के फोन में एयरड्रॉयड ऐप को डाउनलोड करें तो आप ध्यान रखें की उस व्यक्ति को उस ऐप के बारे में कोई भी जानकारी हो और आपने उस एप को फोन में ऐसी जगह छुपाया हो जहा उसको पता लग सके। 

इसी तरह से हैकर Airdroid ऐप की मदद से किसी का यूट्यूब अकाउंट हैक और मैनेज कर सकते हैं।


YouTube Channel Hack होने से कैसे बचाए?

  • आपको हमेशा अपने सिस्टम को अपडेटेड रखना चाहिए।
  •  साथ ही एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना चाहिए। इसकी मदद से आप अपने सिस्टम को हैकिंग से बचा सकते हैं।
  • आप अपने यूट्यूब अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखे और अपना पासवर्ड कभी भी किसी के साथ भी शेयर करे।
  • आप गूगल पासवर्ड मैनेजर का प्रयोग कर सकते है ताकि आपका पासवर्ड सिक्योर रहे।
  • आप अपने यूट्यूब चैनल में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें।
  • आप कभी भी किसी भी अनजान लिंक या अटैचमेंट को ओपन नहीं करना है। यह आपके फोन में वायरस को इंजेक्ट कर सकता है।
  • आप कभी भी किसी फेक या फिशिंग वेबसाइट पे अपना यूट्यूब अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड डालें।

यह भी पढ़ें:

Previous articleकंप्यूटर हैक है कैसे पता करें और हैक हो जाये तो क्या करें?
Next articleबिना ATM के PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं?
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here