Paytm History Delete कैसे करें? (2 नये तरीक़े)

0

रोजाना पेटीएम के माध्यम से देश भर में करोड़ों की संख्या में ट्रांजैक्शन होते हैं और करोड़ों रुपए ट्रांसफर भी होते हैं। जब भी हम Paytm से कोई भी ट्रांजेक्शन करते हैं तो वो सब Paytm App में History में सेव हो जाते हैं। जिसको डिलीट करने का कोई भी ऑप्शन हमे नहीं दिया जाता है।

अगर आपने भी पेटीएम पर कोई एसा ट्रांजेक्शन कर दिया है जिसको अब आप डिलीट करना चाहते हो तो इस पोस्ट में मैं आपको 2 तरीक़े बता रहा हूँ Paytm History Delete करने के।


Paytm History क्या होती है?

पेटीएम हिस्ट्री को “पेटीएम ट्रांजैक्शन हिस्ट्री” भी कहा जाता है। हमारे द्वारा पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से जब किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन किया जाता है। जैसे की मोबाइल रिचार्ज, किसी शॉपिंग बिल की पेमेंट करना या फिर अपने किसी फ्रेंड को पेटीएम वॉलेट या फिर बैंक अकाउंट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना। तो पेटीएम एप्लीकेशन में उसका रिकॉर्ड दर्ज हो जाता है, जिसे पेटीएम ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कहा जाता है।

Paytm History Delete कैसे करें?

1. सबसे पहले Paytm ऐप को ओपन करें।

2. अब फिर Login हो जाने के बाद राइट साइड में दिए गए Profile Icon पर टैप करें। फिर इसके बाद Help & Support पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद आप Profile पर टैप करें।


4. फिर आप डायरेक्ट पेटीएम के 24×7 चैट ऑप्शन में Redirect हो जाओगे। इसके बाद “I Wan’t to Close/delete my account” पर क्लिक करें।

5. अब फिर Close Account पर टैप करें।

6. फिर इसके बाद Proceed to Close My Account पर क्लिक करें। अब इसके बाद फिर अकाउंट बंद करने का कोई कारण चुनें और फिर Close My Account पर टैप करें।


नोट: आप डायरेक्ट Paytm History को डिलीट नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगर आप अपना Paytm अकाउंट डिलीट करते हैं तो आपकी पेटीएम हिस्ट्री भी डिलीट हो जायेगी। फिर उसके बाद आप दोबारा उसी नंबर से अकाउंट बना सकते हैं।

संबंधित: Paytm Account Delete कैसे करे?

पेटीएम हिस्ट्री डिलीट करने का दूसरा तरीका

1. सबसे पहले फोन डायलर ओपन करें।


2. अब इसके बाद पेटीएम कस्टमर केयर 0120-4456-456 पर कॉल करें।

3. अब इसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें।

4. फिर अब पेटीएम कस्टमर केयर से बात करने के लिए बताए गए नंबर को दबाएं।


5. अब इसके बाद अपनी वेरिफिकेशन कंप्लीट करने के लिए अपने आधार कार्ड, फोन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि इनफॉर्मेशन प्रोवाइड करें।

6. वेरिफिकेशन होने के बाद अब कस्टमर केयर से पेटीएम हिस्ट्री को डिलीट करने का आग्रह करें।

7. फिर उनको कोई Valid कारण दें और उसके बाद उनकी तरफ से आपकी Paytm History डिलीट की जा सकती है।

Paytm History Delete क्यों करें?

ऐसे बहुत सारे कारण हैं, जिसकी वजह से लोग अपने पेटीएम अकाउंट की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने के बारे में सोचते हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण यह हो सकता है कि, कोई पेटीएम यूजर अपने पेटीएम अकाउंट को अपने ही किसी पहचान के व्यक्ति को या फिर घर के लोगों को चलाने के लिए देना चाहता हो। साथ ही व्यक्ति इसलिए भी अपनी पेटीएम हिस्ट्री को मिटाना चाहता है, क्योंकि वह दूसरे लोगों से अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को छुपाना चाहता हो।

Paytm History कैसे देखें?

1. पेटीएम ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल में इंटरनेट चालू करें और उसके बाद पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन कर ले।

2. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद स्क्रीन पर आपको Balance & History क्लिक कर देना है। इसके पश्चात आप स्क्रीन पर पेटीएम Transaction History पर क्लिक करें। 

आप यहां पर अपनी सभी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को देख सकते हैं। अगर आपको कोई कैशबैक मिला हुआ है, तो वह भी आपको यहां पर दिखाई देता है। साथ थी आपने किसे पैसा ट्रांसफर किया है और कौन से व्यक्ति ने आपको पैसा ट्रांसफर किया है! वह सब इंफॉर्मेशन आपको दिखेगी।

क्या मैं सच में अपनी पेटीएम हिस्ट्री डिलीट कर सकता हूं?

बहुत से लोगों का यह सवाल है कि, क्या हम पेटीएम हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं, तो में आपको यहां पर बताना चाहूँगा की, अपने पेटीएम अकाउंट से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना पॉसिबल नहीं है।

आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट में Paytm History Delete करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिली होगी।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकंप्यूटर में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे? (2 आसान तरीक़े)
Next articleकिसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें? (4 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here